मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: राजकोट के गेम जोन में आग, 12 बच्चों समेत 28 की मौत; फेज-6 में 62% वोटिंग; हार्दिक पंड्या-नताशा के तलाक की अटकलें

Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Hardik Pandya Natasa Divorce | Rajkot Game Zone Fire| Hardik Pandya Natasa Stankovicमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: राजकोट के गेम जोन में आग, 12 बच्चों समेत 28 की मौत; फेज-6 में 62% वोटिंग; हार्दिक पंड्या-नताशा के तलाक की अटकलें2 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर गुजरात के राजकोट शहर की रही, यहां एक गेम जोन में आग लगने से 28 लोगों की मौत हो गई। एक खबर लोकसभा चुनाव के छठे फेज में हुई वोटिंग की रही।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के मिर्जापुर, घोसी और गोरखपुर में जनसभाएं करेंगे। राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश के ऊना और नाहन में जनसभा करेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें पहली बार खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी।अब कल की बड़ी खबरें...1. राजकोट के गेम जोन में आग, 28 की मौत; शवों को पहचानना मुश्किल, DNA टेस्ट होगागुजरात के राजकोट शहर के कालावड रोड पर स्थित TRP गेम जोन में भीषण आग लग गई। हादसे में 12 बच्चों समेत 28 लोगों की मौत हो गई। 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 25 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मृतकों के शव इतनी बुरी तरह झुलसे हैं कि उनकी पहचान नहीं हो सकी है। शिनाख्त के लिए DNA टेस्ट किया जाएगा।आग किस वजह से फैली: चश्मदीदों के मुताबिक, 'गेम जोन में कई जगह रिपेयरिंग और रेनोवेशन का काम भी चल रहा था। इसके चलते काफी संख्या में प्लाई के टुकड़े और लकड़ियां भी इधर-उधर फैली हुई थीं। यह भी आग की चपेट में आए और आग फैलती चली गई।' हालांकि यह पता नहीं चला है कि आग किस वजह से लगी। गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने हादसे की जांच के लिए SIT(स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित की है।बिना फायर NOC के चल रहा था गेम जोन: TRP गेम जोन के पास फायर NOC तक नहीं थी। गुजरात सरकार ने राज्य के उन सभी गेमजोन को बंद करने का निर्देश दिया है, जिनके पास फायर NOC नहीं है। पुलिस ने गेम जोन के मालिक और मैनेजर सहित दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।पूरी खबर यहां पढ़ें...2. राजस्थान में लू से 3 दिन में 19 मौतें, फलोदी में पारा 50° पहुंचा; 7 राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्टराजस्थान में हीटवेव से 5 लोगों की मौत हो गई। राज्य में 3 दिन में 19 लोगों की मौत हुई है। फलोदी में शनिवार को अधिकतम तापमान 50 डिग्री दर्ज किया गया। यह 3 साल में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 1 जून 2019 को राजस्थान में चुरू में 50.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था। वहीं फलोदी में 19 मई 2016 को पारा 51 डिग्री तक पहुंचा था।आज कहा लू चलेगी: मौसम विभाग ने आज राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 4 दिन के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं रेमल तूफान पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट पर दस्तक दे सकता है। इस दौरान करीब 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बंगाल और ओडिशा के तटीय शहरों में भारी बारिश होगी।17 जगहों पर पारा 45 पार: पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में कम से कम 17 स्थानों पर शनिवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा दर्ज किया गया। राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 48.8, जैसलमेर में 48 और बीकानेर में 47.2 डिग्री दर्ज किया गया। दिल्ली 6 जगहों पर तापमान 45 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया।पूरी खबर यहां पढ़ें...4. हार्दिक की पत्नी ने इंस्टा से पंड्या सरनेम हटाया, मीडिया रिपोर्ट में तलाक की अटकलेंटीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविच ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पंड्या सरनेम हटा दिया। जिसके बाद दोनों के बीच तलाक की अटकलें लगाई जा रही हैं। कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि दोनों का तलाक हो चुका है और नताशा ने हार्दिक की 70% प्रॉपर्टी अपने नाम करवा ली है। नताशा मुंबई इंडियंस के किसी भी मैच में स्टेडियम में चीयर करने नहीं पहुंचीं।2020 में शादी के बंधन में बंधे थे: एक्ट्रेस नताशा और हार्दिक 31 मई 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे। उसी साल 30 जुलाई को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ। दोनों ने पिछले साथ फरवरी में वैलेंटाइन डे के मौके पर पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ शादी की थी। राजस्थान के उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी रखी गई थी। हार्दिक और नताशा की मुलाकात मुंबई के क्लब में हुई थी। वहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई और आगे जाकर दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई।पूरी खबर यहां पढ़ें...5. कांस में पहली बार भारतीय को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, अनसुइया सेनगुप्ता को मिला सम्मानअनसुइया कोलकाता की रहने वाली हैं। उन्होंने साल 2009 में रॉक म्यूजिकल फिल्म ‘मैडली बंगाली’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। (फाइल फोटो)77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस अनसुइया सेनगुप्ता को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, वह यह सम्मान पाने वाली पहली भारतीय हैं। अनसुइया को यह अवॉर्ड अन सर्टेन रिगार्ड सेगमेंट में फिल्म ‘द शेमलेस’ में उनकी परफॉर्मेंस के लिए मिला। अनसुइया ने यह अवॉर्ड दुनियाभर में समलैंगिक समुदाय और हाशिए पर रहने वाले अन्य समुदायों को समर्पित किया है।दो सेक्स वर्कर्स के इर्द-गिर्द बुनी गई है कहानी: ‘द शेमलेस’ का निर्देशन बुल्गारियन फिल्ममेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने किया है। इसकी कहानी दो सेक्स वर्कर्स के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिनमें से एक के हाथों एक पुलिस वाले का खून हो जाता है। इस फिल्म में अनसुइया के अलावा एक्ट्रेस ओमारा शेट्‌टी भी अहम रोल में नजर आ रही हैं।पूरी खबर यहां पढ़ें...6.

May 25, 2024 23:39 UTC


कासगंज में युवक ने तमंचे से की फायरिंग, VIDEO: गांव में हुए भंडारे में हो गया था झगड़ा, गांव वालों ने कर दी थी पिटाई - Kasganj News

युवक के फायरिंग करने का वीडियो सामने आया है।कोतवाली कासगंज क्षेत्र के नौरथा गांव में भंडारे में हुए मामूली विवाद के बाद एक युवक ने तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी। वहीं जब युवक तमंचे से फायरिंग कर रहा था तभी स्थानीय लोगों ने युवक का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वीडियो का पुलिस ने भी संज्ञान ल. युवक का फायरिंग करने का यह वीडियो कासगंज जिले के नोरथा गांव का बताया जा रहा है, जो कि दो दिन पुराना है। 23 मई को गांव में भंडारे का आयोजन हुआ था। भंडारे में मामूली कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर एक युवक ने फायरिंग कर दी। स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में युवक एक हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग कर रहा है।गांव के लोगों ने कर दी थी पिटाईएक तमंचा उसने कमर पर लगा रखा है। हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग कर रहे युवक की पहचान सूरज नाम के शख्स के रूप में हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। प्रभारी निरीक्षक रामवकील ने बताया कि मामला संज्ञान में है। नोरथा गांव का वीडियो है। जो लड़का तमंचा लेकर फायरिंग कर रहा है उसकी गांव के कुछ लोगों ने पिटाई कर दी थी। वह मुकदमा लिखाकर गया था और गांव में जाकर फायरिंग कर दी। युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

May 25, 2024 19:04 UTC


घर के बाहर खड़ी ऑटो चोरी, Video: बिना स्टार्ट किए ही धक्का देकर ले गए; भिवाड़ी यूआईटी थाना में हुआ केस दर्ज - Bhiwadi News

भिवाड़ी में शनिवार सुबह राजस्थान हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 4 में एक मकान के बाहर खड़े एक ऑटो को बदमाश चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात गली में बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक बदमाश ऑटो को बिना स्टार्ट किए ही धक्का देकर ले जाते हुए दिखाई द. हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 4 में रहने वाले जीतू पुत्र रामबीर ने मामला दर्ज करवाया कि, शुक्रवार शाम 7 बजे उसने अपना ऑटो घर के बाहर खड़ा किया था। ऑटो को अच्छे से लॉक कर वह अपने घर में चला गया। अगले दिन शनिवार को सुबह करीब 6 बजे उसने देखा तो ऑटो चोरी हो चुका था। कोई अज्ञात चोर उसके ऑटो को चोरी कर ले गया।उसने ऑटो के बारे में आस पास में काफी लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। आसपास लगे सीसीटीवी चेक किया गया तो पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश ऑटो को बिना स्टार्ट किए ही धक्का देकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।इसके बाद जीतू ने तुरन्त ही पुलिस हेल्प लाइन पर फोन कर वाहन चोरी की शिकायत भी दर्ज करवा दी थी।

May 25, 2024 16:29 UTC


Thar का मार्केट खत्म करने आ रही नई Mahindra Bolero 2024, Classic के साथ मिलेंगे अब नए Modern फीचर्स

Mahindra Bolero 2024 vs Thar Details Avlaible Here: ऑटो सेक्टर मार्केट में कोई न कोई गाड़ी हमेशा ही पैसे होती रहती है। दिनों दिन नई-नई गाड़ियां मार्केट में उतर रही हैं और किसी न किसी का मार्केट ठप करके अपना मार्केट बना रही है। इसी तरह इन दोनों महिंद्रा कंपनी ने अपनी गाड़ी का मार्केट बर्बाद करने के लिए अपनी एक पुरानी गाड़ी का नया वेरिएंट लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर लिया है।दरअसल थार (Thar) को टक्कर देने के लिए आप महिंद्रा कंपनी अपने ही सेगमेंट में 7 सीटर महिंद्र बोलोरो का नया सेगमेंट लॉन्च करने के पूरे मोड में आ चुकी है। चलिए इस आर्टिकल में आगे जानते हैं कि आखिर इस आने वाली नई महिंद्रा बोलेरा में आपको कौन-कौन से नए-नए और बेहतरीन फीचर मिल जाएंगे और इसके सभी स्पेसिफिकेशन और सेगमेंट से जुड़ी सभी जानकारियां आपको मिल जाएंगी।जैसे इसका माइलेज पावर और भी कई सारी बेहतरीन चीज आपको यही आर्टिकल में जाने को मिलेंगी।Mahindra Bolero 2024 New Model Featuresआने वाली इस नई महिंद्रा बोलेरो में आपको एयर कंडीशनर, पावर स्टीयरिंग, ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और बैग फुल सिक्योरिटी जैसे ABS सिस्टम कई चीज मिलाने वाली है। फीचर्स के मामले में गाड़ी ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। अब चलिए आगे इसके माइलेज और पावर की बात कर लेते हैं।Mahindra Bolero 2024 Mileage Detailsअगर गाड़ी के माइलेज की बात की जाए तो इस गाड़ी में आपको 17 किलोमीटर का माइलेज मिलने वाला है। वही इसमें आपको एक अच्छा और पावरफुल इंजन देखने को मिल जाएगा।Mahindra Bolero 2024 Look Detailsगाड़ी लुक के मामले में भी सबको पीछे छोड़ रही है और अपने बेहतरीन लुक से सबको अपना दीवाना बना रही है।Mahindra Bolero 2024 Price Starting and On Road Top Modelमहिंद्रा बोलेरो की अगर कीमत की बात की जाए तो इसके अलग-अलग वेरिएंट की अलग-अलग कीमत है। अगर इसकी शुरुआती कीमत की बात की जाए तो 10 लाख शोरूम से शुरुआती कीमत है। जो की 20 लाख रुपए तक जाती है। जिसमें आपको गाड़ी ऑन रोड मिल जाती है और टॉप वैरियंट मिल जाता है।

May 25, 2024 15:12 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */