पुणे पोर्श एक्सीडेंट केस: दावा- जमानत मिलने के बाद नाबालिग आरोपी ने रैप सॉन्ग बनाया, न्यायपालिका का मजाक उड़ाया; जानिए वायरल वीडियो का सच

Hindi NewsNo fake newsPune Porsche Car Accident; Vedant Agarwal Rap Song Viral Video Controversyपुणे पोर्श एक्सीडेंट केस: दावा- जमानत मिलने के बाद नाबालिग आरोपी ने रैप सॉन्ग बनाया, न्यायपालिका का मजाक उड़ाया; जानिए वायरल वीडियो का सच1 दिन पहलेकॉपी लिंकपुणे का पोर्श एक्सीडेंट केस सुर्खियों में बना हुआ है। जुवेनाइल बोर्ड ने बुधवार 22 मई को नाबालिग आरोपी की जमानत रद्द कर उसे 5 जून तक के लिए बाल सुधार गृह भेजा है। अब इस बहुचर्चित केस से जुड़े नए-नए दावे सामने आ रहे हैं।ऐसा ही एक दावा है कि नाबालिग आरोपी ने पुणे में अपनी पोर्श कार से दो मासूम लोगों को कुचलने के बाद एक रैप सॉन्ग बनाया था।इस दावे से जुड़े ट्वीट्स कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स ने शेयर किए हैं।द जयपुर डायलॉग नाम के वेरिफाइड एक्स अकाउंट ने अपने ट्वीट में लिखा- पुणे पोर्श एक्सीडेंट के नाबालिग आरोपी को न्यायपालिका ने एक निबंध लिखने के लिए कहा। यह वो रैप है, जो नाबालिग ने लिखा। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये वीडियो उसी का है या नहीं। हालांकि, जिसने भी इसे बनाया है, उसका अहंकार देखिए। (ट्वीट का आर्काइव लिंक)देखें ट्वीट:खबर लिखे जाने तक द जयपुर डायलॉग के इस ट्वीट को 11 हजार लोग लाइक कर चुके थे। वहीं, 4 हजार से ज्यादा लोगों ने इस रीट्वीट किया। द जयपुर डायलॉग को एक्स पर 3.39 लाख यूजर्स फॉलो करते हैं।Naks नाम के वेरिफाइड यूजर ने अपने ट्वीट में TV9 मराठी का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा- जमानत मिलने के बाद वेदांत अग्रवाल ने बनाया रैप सॉन्ग। (ट्वीट का आर्काइव लिंक)देखें ट्वीट:वहीं, विजय नाम के एक्स यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा - नाबालिग आरोपी ने पुणे में अपनी पोर्श कार से दो मासूम लोगों की हत्या के बाद एक रैप सॉन्ग बनाया था ! दरअसल, वह भारतीय न्यायपालिका का मजाक उड़ा रहे हैं, जिसने 300 शब्दों का निबंध लिखने के बाद उन्हें जमानत दे दी थी। (देखें आर्काइव ट्वीट)देखें ट्वीट:क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई ? वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर ओपन सर्च की मदद ली। जांच के दौरान हमें अंग्रेजी अखबार फ्री प्रेस जर्नल की एक खबर मिली। इस खबर की हेडलाइन थी- 'फिर से दिखाऊंगा सड़क पे खेल..': पुणे पोर्श एक्सीडेंट के आरोपी का कथित रैप वीडियो वायरल, पुलिस ने बताया फेक।देखें स्क्रीनशॉट:फ्री प्रेस ने अपनी खबर में लिखा था-क्राइम ब्रांच, जोन 1 के एसीपी सुनील तांबे ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पोर्श एक्सीडेंट के आरोपी नाबालिग लड़के ने बनाया है। यह दावा फेक है। हम इसकी जांच के साथ ही टेक्निकल एनालिसिस भी कर रहे हैं।फ्री प्रेस की खबर का आर्काइव लिंक पढ़ें।पड़ताल के दौरान हमें सुनैना होले नाम की यूजर का एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने लिखा था-पुणे हिट एंड रन केस फेक न्यूज वीडियो अलर्ट: TV9मराठी और abpmajhtv पर चल रही खबर फेक है। यह रैप सॉन्ग नाबालिग ने नहीं बनाया है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर किसी आर्यन क्रिंजिस्तान 2 ने शेयर किया था। स्क्रीनशॉट और वीडियो संलग्न। (ट्वीट का अर्काइव लिंक)देखें ट्वीट:एक्स यूजर सुनैना ने जिस आर्यन क्रिंजिस्तान 2 का जिक्र अपने ट्वीट में किया था, जांच के दौरान वो हमें इंस्टाग्राम पर मिला। यूजर के इंस्टा पर 66 हजार फॉलोअर्स हैं और वो एक क्रिएटर है।देखें स्क्रीनशॉट्स:स्पष्ट है वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है। रैप सॉन्ग में दिख रहा शख़्स पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट का नाबालिग आरोपी नहीं, बल्कि एक इंस्टाग्राम क्रिएटर है।फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050

May 24, 2024 12:38 UTC


Weather Update: उत्तर भारत में लू का दौर जारी, केरल-तमिलनाडु में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर का मौसम

वहीं, मौसम विभाग ने केरल-तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 25 मई को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में भीषण लू का दौर जारी रहेगा. वहीं केरल में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है और तमिलनाडु व पुडुचेरी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में लू चल सकती है.

May 24, 2024 11:30 UTC


तेज स्पीड कार टोल प्लाजा के डिवाइडर से भिड़ी, VIDEO: एक जने की मौत, दूसरा गंभीर घायल; शादी समारोह से लौट रहे थे - Dausa News

दौसा में टीटोली टोल प्लाजा पर एक्सीडेंट में एक जने की मौत हो गई।दौसा में शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों की कार गुरुवार की रात टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक जने की मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसा गुरुवार की रात नांगल राजावतान थाना क्षेत्र में लालस. यहां बोलेरो सवार लोग दौसा से लालसोट की तरफ जा रहे थे। इस दौरान टीटोली टोल प्लाजा पर बोलेरो की रफ्तार अधिक होने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ गई। हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार बोलेरो टोल बूथ के बने डिवाइडर से भिड़ती हुई दिखाई दे रही है।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टोल कर्मियों की मदद से कार सवार दोनों लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने गोपालपुरा निवासी रामधन मीणा को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल रणजीत मीणा को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया।बताया जा रहा है कि कार सवार दोनों लोग हलवाई का काम करते हैं, जो देर रात शादी समारोह से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया।

May 24, 2024 11:24 UTC


Vivo Y58 बनी लोगों की पहली पसंद, 8GB रैम कीमत 20 हजार से कम

Vivo Y58 5G Phone: विवो का ग्लोबल बाजार के साथ ही भारतीय बाजार में एक नया स्मार्ट फोन पेश करने की तैयारियो में लगा हुआ है,जो यह स्मार्टफोन vivo Y58 5G फोन के नाम से जाना जाता है,यह फोन बेहद ही शानदार और बेहतरीन फीचर्स के साथ यह फोन नजर आ जाता है और इस फोन का डिजाइन लुक भी बेहद अच्छा होता है,जाने Vivo Y58 5G फोन के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में।Vivo Y58 5G Phone specificationsVivo Y58 5G Phone में 6.58 इंच की FHD प्लस LCD डिस्प्ले देखने को नजर आ जाती है,और यह फोन में परफॉमेंस के लिए मीडिया टेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ यह vivo Y58 5G फोन नजर आ सकेगा।Vivo Y58 5G Phone कैमरा क्वालिटीVivo Y58 5G Phone में कैमरा क्वालिटी के बारे में बात की जाए तो इसमें 50एमपी तक का सैमसंग JN1 2एमपी तक का सेकंडरी कैमरा के साथ फोन के फ्रंट में 16एमपी तक का सेल्फी कैमरा देखने को इस फोन में नजर आ सकता है।Vivo Y58 5G Phone पॉवरVivo Y58 5G Phone में पावर के बारे में बात की जाए तो इस फोन में 5000mAh तक की बैटरी और फोन में 18w का फास्ट चार्जर देखने को नजर आ सकता है।Vivo Y58 5G Phone कीमतVivo Y58 5G Phone ko कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की अनुमानित कीमत लगभग 17,500 रुपए के आस पास हो सकती है।

May 24, 2024 08:39 UTC


लुधियाना में मनचले की जूतों से पिटाई: लड़की से की छेड़छाड़, रोकने गए युवकों से की मारपीट, खुद को किया कमरे में बंद - Ludhiana News

लड़की से छेड़छाड़ करने वाले को पीटते लोग।लुधियाना के वार्ड नंबर 2 गोबिंदपुरी बहादुरके रोड पर युवती से छेड़छाड़ करने पर एक युवक की जूतों से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। युवक की पिटाई किए जाने का एक वीडियो भी सामने आया है।. जानकारी मिलने पर थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। इस इलाके में लड़कियों से छेड़छाड़ का ये कोई नया पहला मामला नहीं। अक्सर इस इलाकों में महिलाओं और लड़कियों से मनचले छेड़छाड़ या कमेंट्सबाजी करते है।इलाके के युवकों ने रोका तो की मारपीटजानकारी के अनुसार, इलाका निवासी दीपक ने बताया कि उक्त युवक ने लड़की से बदतमीजी और छेड़छाड़ की। कुछ युवकों ने आरोपी को रोका, लेकिन उक्त युवक ने इलाके के उन लड़कों से भी झड़प की। एक युवक के सिर में बाल्टी मारी। आरोपी उक्त युवक लड़की से छेड़छाड़ कर युवकों से झड़प कर अपने कमरे भाग गया। उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया।सख्ती से पूछताछ की तो छेड़छाड़ करना स्वीकार कियाकिसी तरह उसे बातों में उलझा कर कमरे से बाहर निकाला। उससे जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि उसने लड़की से छेड़छाड़ की है। युवक ने खुद का नाम राहुल बताया। युवक ने कहा कि वह मूलरुप से बिहार के कटिहार का रहने वाला है और पिछले 8 साल से लुधियाना में रह रहा है।इलाका निवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर पहुंच पीसीआर दस्ते ने उक्त युवक को काबू किया। फिलहाल थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस दोनों पक्षों को थाना में बुलाकर बातचीत कर रही है।

May 24, 2024 07:20 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */