Hyundai की 5 Seater Car ने मार्केट में मारी एंट्री, छोटी फैमिली के लिए एकदम लग्जरी कार

Hyundai 5 Seater car: मार्केट में लंबी सफर के देखते हुए एक नई सेडान 5 सीटर कार को लॉच किया गया है,जो इसमें काफी शानदार और लग्जरी फीचर्स के साथ यह नजर आ सकती है,वही इस कार का डिजाइन लुक काफी प्रीमियम और धांसू नज़र आ जाता है,जो लोगो को काफी पसंद आ जाता है,वही हुंडई वरना में 528 लीटर की बूट स्पेस देखने को नजर आ जाता है,जाने इस नई सेडान कार के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे मेंHyundai 5 Seater car फीचर्सHyundai 5 Seater car के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस कार में क्रूज कंट्रोल के साथ आगे की सीट में वेंटीलेटेड सीट के साथ काफी लग्जरी फीचर्स नजर आ सकते है,जो इस कार में 10.25 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले और टच स्क्रीन इनफॉर्मनेंट सिस्टम के साथ एयर बैग और टच क्लाइमेंट कंट्रोल और ट्राम और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स इस सेडान कार ने नजर आ सकते है।Hyundai 5 Seater कार इंजन पॉवरइस कार में बेहद ही तगड़ा इंजन पावर भी देखने को नजर आ सकता है,जो इस सेडान कार ने 1482सीसी और 1497 सीसी के बीच तक का इंजन नजर आ सकता है,जो 113Hp तक की पावर और 144एनएम तक का टर्क जनरेट करने में यह सेडान कार का इंजन सक्षम हो सकता है और 6 से 7 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को नजर आ सकता है।Hyundai 5 Seater कार क़ीमतHyundai 5 Seater कार के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस सेडान कार मार्केट में कीमत लगभग 21.48लाख रुपए के आस पास बताई जाती है।

May 25, 2024 13:03 UTC


Samsung Galaxy A15 Details: 17,990 रुपए में मिल रहे गजब के फीचर्स, एंड्राइड V14 का ऑपरेटिंग सिस्टम

Samsung Galaxy A15 Specification and More Details: आज के समय में टेक्नोलॉजी सेक्टर की सबसे पॉपुलर और जानी-मानी कंपनी सैमसंग से हर कोई बकी है। सैमसंग कंपनी अपने नए-नए स्मार्टफोन को लेकर मार्केट में चर्चा में बनी रहती है। कुछ समय पहले ही सैमसंग कंपनी ने मार्केट में अपने अकाउंट में फोन का ऐलान किया है और जल्दी वह स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने वाला है। आने वाले कंपनी के इस स्मार्टफोन की बात की जाए तो इसका नाम Samsung Galaxy A15 है इस स्मार्टफोन में आपको एक से बढ़िया एक लाजवाब फीचर्स और बढ़िया प्राइसिंग के साथ सब कुछ मिलने वाला है।Samsung Galaxy A15 स्पेसिफिकेशनस्मार्टफोन के अगर डिटेल्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 6.5 इंच की अच्छी खासी बढ़िया फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन मिल जाती है। इसके अलावा आपको एंड्राइड V14 का ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलता है।Samsung Galaxy A15 Cameraइस स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक का प्रोसेसर मिल जाता है। जो कि मोबाइल को काफी बढ़िया स्पीड देता है। स्मार्टफोन के अगर कैमरे की बात की जाए तो इसमें आपको रियर साइड में 50 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे और मिल जाते हैं। इसके अलावा आपको 8GB की रैम और 128 बीबी का इंटरनल मेमोरी स्टोरेज मिल जाता है।Samsung Galaxy A15 Front Cameraस्मार्टफोन के घर सामने वाले कमरे की बात की जाए तो इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। इसके अलावा आपको बता दे की स्मार्टफोन जल्दी भारतीय मार्केट में एंट्री करने वाला है और बढ़िया तहलका मचाने की उम्मीद कंपनी ने रखी है।Samsung Galaxy A15 Priceस्मार्टफोन के घर कीमत की बात की जाए तो स्मार्टफोन को ₹20000 से काम में लिस्टेड किया जाएगा। वहीं उम्मीद है कि इसकी कीमत 17,990 रुपए के करीब रहने वाली है।

May 25, 2024 12:59 UTC


छत्तीसगढ़ में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट का CCTV वीडियो: मलबे में मिले बॉडी पार्ट्स, अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू बंद; अपनों को तलाशते रोते-बिलखते परिजन - Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट का CCTV वीडियो:छत्तीसगढ़ के बेमेतरा बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से 10 से 12 लोगों के दबे होने की आशंका है।छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार को एक बारूद फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ। इसका CCTV वीडियो भी सामने आया है जिसमें गुबार कई मीटर ऊपर तक दिख रहा है। रात को अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया है। 9-10 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. वहीं कई महिलाएं भी रात में अपनों की तलाश में पहुंची जो फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठ गई हैं। घटना बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री की है। सुबह करीब 8 बजे ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट से आसपास की बिल्डिंग तक हिल गई। जहां ब्लास्ट हुआ वहां 15-20 फीट का गड्ढा हो गया।इसके बाद आसपास काम कर रहे मजदूरों को तुरंत निकाला गया। इनमें से 7 घायलों को रायपुर लाया गया था जिसमें से एक ने दम तोड़ दिया है। वहीं दिन में मलबे को हटाने का काम किया गया। इस दौरान कई बॉडी पार्ट्स भी दिखे।4 टंकियों में एक्सप्लोसिव लिक्विड3 सेटअप के आसपास एक्सप्लोसिव लिक्विड भरे 4 टैंक थे। इसमें से एक टंकी ब्लास्ट में जमींदोज हो गई है। नष्ट हुई टंकी से लिक्विड ब्लास्ट हो रहा है जिसे ठंडा करने की कोशिश लगातार जारी है। बाकी 2 सेटअप और आसपास की 3 टंकियां अभी सुरक्षित है।यहां काम कर रहे मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है। लेकिन जिस सेटअप में ब्लास्ट हुआ वहां मलबे में दबे मजदूरों का रेस्क्यू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, करीब 7.45 बजे किसी मशीन में आग लगी जिसके बाद यह ब्लास्ट हुआ। यहां 8-10 मजदूर मौके पर थे। फैक्ट्री में 800 से ज्यादा लोग काम करते हैं।धमाके से जुड़ी तस्वीरेंतस्वीर सेवकराम साहू की है। 7 घायलों को रायपुर लाया गया था जिनमें से सेवकराम की मौत हुई। अब भी मलबे में कई लोग दबे हैं।धमाके से जुड़ा मिनट-टू-मिनट अपडेट्स नीचे पढ़ें

May 25, 2024 11:26 UTC


बिलासपुर में जुए की सजी महफिल VIDEO: मस्तूरी टीआई रविंद्र हटाए गए, 4 जुआरी अरेस्ट, 87 हजार कैश और धारदार हथियार जब्त - Bilaspur (Chhattisgarh) News

बिलासपुर में जुए की सजी महफिल VIDEO:बिलासपुर में जमी जुआरियों की महफिल।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पेशेवर जुआरियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यहां लोग खुलेआम 500-500 रुपए लेकर हार-जीत का दांव लगाते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद मस्तूरी पुलिस ने 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, मस्तूरी टीआई रविंद्र अनंत को हटाक. पुलिस ने आरोपी अनिल सिंह (42), अभिषेक सिंह (28), अरूण सिह (52) और धीरज सिंह (32) निवासी बिलासपुर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 87 हजार 590 रुपए, 6 मोबाइल और 4 लोहे के धारदार हथियार बरामद किया है।गिरफ्तार किए गए आरोपी।इस मामले पर जब पुलिस अफसरों से बात की गई तो शिकायत नहीं मिलने की बात कही थी। इससे पहले लोकसभा चुनाव ड्यूटी छोड़कर पुलिसकर्मी और ड्राइवरों ने स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर जुए का फड़ जमा लिया था, जिसका वीडियो दैनिक भास्कर ने बनाया था।पांच-पांच सौ रुपए के नोटों की गड्‌डी लेकर दांव लगा रहे जुआरी।मस्तूरी में ठेके पर चलता है जुआमस्तूरी और मल्हार क्षेत्र में लंबे समय से जुआरियों की भीड़ जुटती रही है। जुएं का फड़ अलग-अलग जगहों पर लगाया जाता है। जगह का चयन उसी दिन किया जाता है। यहां ठेके पर जुआ चलता है और जुआरियों को सुरक्षा देने के लिए मोटी रकम भी वसूलते हैं। पहले जुआ ठेकेदार सुरक्षा के लिहाज से जगह तय करते हैं और फिर जुआरियों को वहां बुलाया जाता है।ताश की पत्ती लेकर लगा रहे हार जीत का दांव।अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लगा पा रहेSP रजनेश सिंह के सख्त आदेश के बाद भी जिले के पुलिस अफसर और थानेदार जुआ-सट्‌टा और कबाड़ जैसे अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। हालांकि, पुलिस अफसर और थानेदार छोटे-मोटे जुआरियों और सटोरियों को पकड़कर अपना पीठ जरूर थपथपा रहे हैं। जुआ-सट्टा बंद होने के दावे पर पेशेवर जुआरियों के वीडियो ने पुलिस के दावों की पोल खोल दी है।चुनाव ड्यूटी छोड़कर जुआ खेलते रहे पुलिसकर्मीलोकसभा चुनाव ड्यूटी में मतदान दलों के साथ पुलिस जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों को सुरक्षा का जिम्मा दिया गया था। मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारी भीषण गर्मी में मतदान सामग्री लेने पसीना बहा रहे थे।वहीं स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर ड्यूटी छोड़कर पुलिसकर्मियों ने जुए का फड़ जमा लिया था। इस दौरान पुलिसकर्मी ताश की पत्ती पर खुलेआम हार जीत का दांव लगा रहे थे।जुआरी पुलिसकर्मियों की पहचान कर कार्रवाईदैनिक भास्कर ने पुलिसकर्मियों के जुआ खेलने का वीडियो भी बनाया था। पुलिस अफसरों ने जुआरी पुलिसकर्मियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का दावा भी किया था। जांच के लिए कमेटी भी बनाई थी।लेकिन, केवल दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर पुलिस अफसरों ने कार्रवाई की औपचारिकता निभाई। बाकी जुआरी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि, वहां कैमरे में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी जुआ खेलते नजर आ रहे थे।इससे संबंधित और भी खबरें...चुनाव ड्यूटी में पुलिसकर्मियों का जुए पर दांव: बिलासपुर में रिपोर्टर पर फेंके पत्थर; मतदान सामग्री लेने पहुंचे कर्मचारी तलाशते रहे पानी और छांवबिलासपुर में चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों जुआ खेलते नजर आए।​​​​छत्तीसगढ़ में कल (7मई) अंतिम चरण की वोटिंग होनी है। इसके लिए 7 सीटों पर सुरक्षाबल और मतदानकर्मी चुनावी ड्यूटी के लिए तैनात हो रहे हैं। बिलासपुर में जब दैनिक भास्कर की टीम रियलिटी चेक करने निकली तो ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी और कर्मचारी जुआ खेलते दिखे। कैमरा देखते ही पुलिसकर्मी भागने लगे। इस दौरान उन्होंने दैनिक भास्कर के रिपोर्टर पर पथराव भी किया। यहां पढ़िए पूरी खबर...

May 25, 2024 10:53 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */