जालौन में शराब के नशे में भिड़े दो युवक, VIDEO: जमकर हुई मारपीट, बड़ी देर तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा - Jalaun News

जालौन में शुक्रवार को शराब के नशे में दो शराबियों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां उनके बीच शराब पीने के बाद जमकर मारपीट होती रही। इस मारपीट को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसमें एक युवक ने दोनों को अलग कराने के लिए हस्तक्षेप भी किया, म. मारपीट का वायरल वीडियो कोंच कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तहसील के पास स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन के पास का है। यहां बनी पानी टंकी के पास शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है।गुरुवार दोपहर को यहां पर शराब पी रहे दो युवकों के बीच आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें अचानक मारपीट होने लगी। इस दौरान उनमें लात घूसे चले और एक दूसरे को बेरहमी से मारते रहे।इस मारपीट को देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसमें एक व्यक्ति दोनों को अलग करते हुए दिखाई दिया, मगर मारपीट करने वाले शराबी ने उनकी भी नहीं सुनी और आपस में जमकर मारपीट करते रहे और एक दूसरे पर लात घूसे बरसाते रहे। मारपीट को देखते हुए लोगों ने दोनों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।बड़ी देर तक दोनों के बीच मारपीट और हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। मारपीट की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने शराब पीकर लड़ने वाले दोनों युवकों को हटाया और उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले आई, जिन पर कार्रवाई शुरू कर दी।

May 24, 2024 16:12 UTC


कोरबा में सड़क पर टहल रहे हाथी, VIDEO: बेबी एलीफेंट के साथ हाथियों का झुंड कर रहा विचरण, ट्रैकिंग कर रहा वन विभाग - Korba News

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के गुरसिया जटगा मार्ग पर शुक्रवार की सुबह 6 से अधिक हाथी बेबी एलीफेंट के साथ सड़क पर भ्रमण करते दिखाई दिए। हाथियों के झुंड देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इसकी सूचना पर वन विभाग के अधिकारी की टीम मौके पर पहुंच. स्थानीय लोगों की मानें तो तड़के सुबह हाथियों का झुंड सड़क पार करते हुए देखा गया, जिसमें बेबी एलिफेंट भी शामिल हैं। इस नजारे को देखने ग्रामीणों के भीड़ इकट्ठा हो गई और सड़क पार करते समय सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। हाथियों को सड़क पार करते देख कई ग्रामीण जान जोखिम में डालकर मोबाइल में वीडियो बनाते नजर आए।किसानों के फसल और मकान कर चुके हैं बर्बादहाथियों की दहाड़ सुनकर कुछ ग्रामीण डरे सहमे भी नजर आए। बताया जा रहा है कि हाथियों का दो झुंड अलग-अलग इलाके में विचरण कर रहा है जिस पर वन विभाग लगातार नजर रखे हुए है। ग्रामीणों के माने तो काफी लंबे समय से हाथियों का झुंड इस इलाके में विचरण कर रहा है। वे इस इलाके को छोड़कर जाते ही नहीं है। कई किसानों के फसल और मकान को भी बर्बाद कर चुके हैं।हाथियों की ट्रैकिंग कर रहा वन विभागवन विभाग की टीम मौके पर पहुंच हाथियों के झुंड से प्रभावित आसपास के गांव में मुनादी कराई और ग्रामीणों को जंगल ना जाने कहा गया। इसके अलावा देर शाम होते ही आसपास जंगल में विचरण करने से मना किया गया। हाथियों का झुंड गांव के आसपास विचरण कर रहा है, इसे लेकर वन विभाग ट्रैकिंग भी कर रहा है और उसे जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास में जुटी हुई है।

May 24, 2024 15:55 UTC


NDTV से PM मोदी: 'मैं दोबारा सत्ता पाने के लिए सरकार नहीं चलाता', मुसलमान आरक्षण पर कही ये बात

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुसलमानों का एक बहुत बड़ा हिस्सा देश की विकास यात्रा में भागीदार नहीं है. उनका कहना था कि पसमांदा मुसलमानों को देश के विकास में भागीदार बनाना ही उनका विषय है. बिहार की राजधानी पटना में आयोजित रोड शो के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीटीवी की मारिया शकील के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की थी. आपने बेंगलुरु में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा था कि बीजेपी के नेताओं को पसमांदा समाज तक अपनी बात पहुंचानी चाहिए.वहीं आपकी सरकार ने तीन तलाक को खत्म किया. आपका एक तरफ मुसलमानों का आरक्षण न देने की बात करना और दूसरी तरफ ये कदम उठाना, क्या आपको यह लगता है कि इससे मुसलमानों को बीजेपी की तरफ लाने के लिए संतुलन बनेगा?''

Source:NDTV

May 24, 2024 15:21 UTC


लुधियाना में कार ने मारी थी एक्टिवा को टक्कर: दंपती की हुई थी मौत, परिजनों का आरोप- पुलिस ने बरती लापरवाही, खुद ही निकाली फुटेज - Ludhiana News

लुधियाना में 19 मई की रात सड़क हादसे में जान गंवाने वाले धर्मवीर सिंह जग्गी और उनकी पत्नी संदीप कौर के परिजनों ने इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने बेहद मामूली धाराएं लगाई, जिस कारण. मृतक धर्मवीर की मां वीना रानी ने कहा कि वह छावनी मोहल्ला के रहने वाले हैं। 19 मई की रात उसका बेटा धर्मवीर अपनी पत्नी संदीप कौर के साथ शिमला पुरी अपने ससुराल गया था। अचानक एक तेज रफ्तार कार चालक ने उन्हें फेट मारी। दोनों पति पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी तक नहीं निकलवाई।मृतक धर्मवीर और संदीप कौर की फाइल फोटो।सही साइड पर जा रहे थे एक्टीवा सवार दंपतीपरिवार ने खुद दुकानों सड़कों पर घूमकर सीसीटीवी फूटेज एकत्र की है। पीड़ित परिवार मुताबिक कार चलाने वाले युवक लविश ने पुलिस को झूठ बोला कि वह 2 लोग कार में सवार थे। सीसीटीवी में सामने आया कि 4 से 5 युवक कार में सवार थे। वहीं धर्मवीर और संदीप भी रांग साइड से नहीं बल्कि अपनी साइड से जाते दिखे।पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने गाड़ी ड्राइव कर रहे युवकों का मेडिकल भी नहीं करवाया। विना ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों पर हलकी धाराएं लगाई है जिस कारण उनकी तुरंत जमानत हो गई है। इस मामले में परिवार उच्च स्तरीय जांच की सीसीटीवी के आधार पर मांग करता है ताकि लापरवाही से ड्राइवर करने वाले युवकों पर सख्त धाराएं लगाई जाए।परिवार के सदस्य जानकारी देते।क्य़ा था पूरा मामला पढ़े19 मई की रात प्रीत पैलेस रोड पर धर्मवीर और उसकी पत्नी संदीप कौर को कार चालक ने टक्कर मार दी। परिवार के सदस्यों ने 11.25 पर फोन किया लेकिन वह फोन नहीं उठाया। संदीप के देवर ने गुस्सा भी किया कि भाभी फोन क्यों नहीं उठा रही। कुछ देर बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने मोबाइल में उनका सिम डालकर उन्हें हादसे की सूचना दी। दोनों को सिविल अस्पताल लेकर गए जहां उनकी मौत हो गई।

May 24, 2024 14:51 UTC


बांदा में स्कूटी चोरी करने का VIDEO: पीठ पर बैग लटकाकर आए थे चोर, लॉक तोड़कर ढकलते हुए ले गए - Banda News

बांदा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्कूल के बच्चों की तरह पीठ पर बैग लटकाकर आया चोर स्कूटी का लॉक तोड़ा। इसके बाद स्कूटी ढकलते हुए फरार हो गया।स्कूटी मालिक ने कोतवाली नगर में सीसीटीवी की फुटेज और तहरीर दी है। मामला नगर कोतवाली. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो देखा जा रहा है कि चोर स्कूल के बच्चों के तरह दिख रहा है। पीठ पर स्कूल बैग लटका रहा है। पहले दो लोग स्कूटी के पास आकर खड़े हो जाते हैं फिर चुपके से स्कूटी का लॉक तोड़ कर पैरों से स्कूटी को ढकलते हुए वहां से गायब हो गए। स्कूटी चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। स्कूटी मालिक ने कोतवाली नगर तहरीर दी है।पुलिस ने दर्ज किया मुकदमाकोतवाली प्रभारी ने अनूप कुमार दुबे ने बताया की स्कूटी चोरी का मामला सामने आया है। मुकदमा लिख लिया गया है और सीसीटीवी की फुटेज ले ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

May 24, 2024 14:41 UTC


पुरोहित समिति अध्यक्ष के निधन के पहले का VIDEO: महाकाल मंदिर जाते समय साइलेंट अटैक आया; दुकान पर बैठे, गश खाकर गिर पड़े - Ujjain News

उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर पुरोहित समिति के अध्यक्ष अशोक शर्मा का गुरुवार को 63 साल की आयु में निधन हो गया। वे महाकाल मंदिर जाने के लिए सुबह 9 बजे घर से निकले थे। उनके निधन से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।. शिशिर पंडित ने बताया, 'इंदौर में उनका इलाज चलता था। वे मेडिकल चेकअप के लिए इंदौर गई थीं। भोपाल लौटते समय मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर...ये भी पढ़ें...इंदौर में स्टूडेंट की कार्डियक अरेस्ट से मौत:कोचिंग क्लास में बैठे-बैठे गिराइंदौर की कोचिंग में क्लास के दौरान एक स्टूडेंट की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह प्रोटीन डाइट लेता था। कोचिंग आने से पहले नियमित रूप से जिम भी जाता था। उसके सिर के बाल कम हो रहे थे, इसका भी इलाज चल रहा था। पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. भरत वाजपेयी के मुताबिक शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में कार्डियक अरेस्ट के लक्षण पाए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....नौजवानों को साइलेंट अटैक क्यों? :MP में 40 से कम उम्र वाले 13 हजार लोगों को दिल का दौरानेशनल हेल्थ मिशन की रिपोर्ट के मुताबिक मप्र में 2023 में 36 हजार से ज्यादा हार्ट अटैक के मामले सामने आए हैं, जिनमें 13 हजार पेशेंट्स की उम्र 40 साल से कम है। दैनिक भास्कर ने राजधानी के 5 हार्ट स्पेशलिस्ट से जाना कि 18 से 30 साल के युवाओं में हार्ट अटैक के मामले क्यों बढ़ रहे हैं? इसकी वजह क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

May 24, 2024 14:26 UTC


Katni News: बिना अनुमति नेपाल घूमने गए बरही सीएमओ समेत तीन निलंबित

Katni News: बिना अनुमति नेपाल घूमने गए बरही सीएमओ समेत तीन निलंबितकटनी समाचार : सीएमओ और दोनों बाबू बिना अनुमति नेपाल घूमने के लिए चले गए थे।कटनी कलेक्टर कार्यालय।HighLights कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने तीनों के निलंबन का प्रस्ताव आयुक्त को भेजा था। शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए गए। इंटरनेट मीडिया पर तस्वीरें सामने आने के बाद मामला सामने आया था।Katni News: नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। बिना अनुमति अवकाश पर जाने और मुख्यालय छोड़ने के मामले में नगरीय प्रशासन आयुक्त भरत यादव ने नगर परिषद बरही के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राम शिरोमणि त्रिपाठी समेत बरही नगर परिषद के बाबू रमेश कुमार तोमर और तीरथ प्रसाद चतुर्वेदी को निलंबित कर दिया है।कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने तीनों के निलंबन का प्रस्ताव आयुक्त को भेजा था। इसके बाद शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए गए। सीएमओ को संयुक्त संचालक कार्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग जबलपुर अटैच किया गया है।बता दें कि सीएमओ और दोनों बाबू बिना अनुमति नेपाल घूमने के लिए चले गए थे। इंटरनेट मीडिया पर तस्वीरें सामने आने के बाद मामला सामने आया था।भरत यादव ने आदेश में उल्लेख किया कि वर्तमान में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। अवकाश के लिए कलेक्टर की अनुमति आवश्यक है। अवकाश स्वीकृति के संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं पाए गए।

May 24, 2024 13:46 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */