जालौन में शुक्रवार को शराब के नशे में दो शराबियों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां उनके बीच शराब पीने के बाद जमकर मारपीट होती रही। इस मारपीट को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसमें एक युवक ने दोनों को अलग कराने के लिए हस्तक्षेप भी किया, म. मारपीट का वायरल वीडियो कोंच कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तहसील के पास स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन के पास का है। यहां बनी पानी टंकी के पास शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है।गुरुवार दोपहर को यहां पर शराब पी रहे दो युवकों के बीच आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें अचानक मारपीट होने लगी। इस दौरान उनमें लात घूसे चले और एक दूसरे को बेरहमी से मारते रहे।इस मारपीट को देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसमें एक व्यक्ति दोनों को अलग करते हुए दिखाई दिया, मगर मारपीट करने वाले शराबी ने उनकी भी नहीं सुनी और आपस में जमकर मारपीट करते रहे और एक दूसरे पर लात घूसे बरसाते रहे। मारपीट को देखते हुए लोगों ने दोनों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।बड़ी देर तक दोनों के बीच मारपीट और हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। मारपीट की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने शराब पीकर लड़ने वाले दोनों युवकों को हटाया और उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले आई, जिन पर कार्रवाई शुरू कर दी।
Source:Dainik Bhaskar
May 24, 2024 16:12 UTC
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के गुरसिया जटगा मार्ग पर शुक्रवार की सुबह 6 से अधिक हाथी बेबी एलीफेंट के साथ सड़क पर भ्रमण करते दिखाई दिए। हाथियों के झुंड देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इसकी सूचना पर वन विभाग के अधिकारी की टीम मौके पर पहुंच. स्थानीय लोगों की मानें तो तड़के सुबह हाथियों का झुंड सड़क पार करते हुए देखा गया, जिसमें बेबी एलिफेंट भी शामिल हैं। इस नजारे को देखने ग्रामीणों के भीड़ इकट्ठा हो गई और सड़क पार करते समय सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। हाथियों को सड़क पार करते देख कई ग्रामीण जान जोखिम में डालकर मोबाइल में वीडियो बनाते नजर आए।किसानों के फसल और मकान कर चुके हैं बर्बादहाथियों की दहाड़ सुनकर कुछ ग्रामीण डरे सहमे भी नजर आए। बताया जा रहा है कि हाथियों का दो झुंड अलग-अलग इलाके में विचरण कर रहा है जिस पर वन विभाग लगातार नजर रखे हुए है। ग्रामीणों के माने तो काफी लंबे समय से हाथियों का झुंड इस इलाके में विचरण कर रहा है। वे इस इलाके को छोड़कर जाते ही नहीं है। कई किसानों के फसल और मकान को भी बर्बाद कर चुके हैं।हाथियों की ट्रैकिंग कर रहा वन विभागवन विभाग की टीम मौके पर पहुंच हाथियों के झुंड से प्रभावित आसपास के गांव में मुनादी कराई और ग्रामीणों को जंगल ना जाने कहा गया। इसके अलावा देर शाम होते ही आसपास जंगल में विचरण करने से मना किया गया। हाथियों का झुंड गांव के आसपास विचरण कर रहा है, इसे लेकर वन विभाग ट्रैकिंग भी कर रहा है और उसे जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास में जुटी हुई है।
Source:Dainik Bhaskar
May 24, 2024 15:55 UTC
Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurMake Obscene Photo Videos Of The Girlयुवती को ब्लैकमेल कर गहने और रुपए हड़पे: युवक ने अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर दी धमकीजोधपुर 1 दिन पहलेकॉपी लिंकपुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।युवती को ब्लैकमेल कर रुपए और लाखों रुपए के गहने हड़पने का मामला सामने आया है। युवती के फोटो व वीडियो बनाकर युवक ने धमकी दी और ब्लैकमेल किया। युवती ने हिम्मत जुटाकर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के देव नगर थाने में मामला दर्ज करवाया।
Source:Dainik Bhaskar
May 24, 2024 15:55 UTC
It retained large patches of beautifully preserved skin, down to its cellular structure, providing new insight into skin evolution in feathered dinosaurs. The fossil points to "zoned development" in the skin of these dinosaurs, researchers said, with Psittacosaurus and probably other feathered dinosaurs possessing scaly, reptile-like skin on body regions without feathers, with soft, bird-like skin on areas with feathers. The fossil skin looked really exquisite, covered by tiny, rounded scales of about one millimeter wide," Yang said. The fossil did not have skin from the dinosaur's feathered regions, but the researchers think these areas had bird-like skin. The dinosaur's scaly skin closely resembled the skin of today's reptiles.
Source:The Hindu
May 24, 2024 15:44 UTC
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुसलमानों का एक बहुत बड़ा हिस्सा देश की विकास यात्रा में भागीदार नहीं है. उनका कहना था कि पसमांदा मुसलमानों को देश के विकास में भागीदार बनाना ही उनका विषय है. बिहार की राजधानी पटना में आयोजित रोड शो के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीटीवी की मारिया शकील के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की थी. आपने बेंगलुरु में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा था कि बीजेपी के नेताओं को पसमांदा समाज तक अपनी बात पहुंचानी चाहिए.वहीं आपकी सरकार ने तीन तलाक को खत्म किया. आपका एक तरफ मुसलमानों का आरक्षण न देने की बात करना और दूसरी तरफ ये कदम उठाना, क्या आपको यह लगता है कि इससे मुसलमानों को बीजेपी की तरफ लाने के लिए संतुलन बनेगा?''
Source:NDTV
May 24, 2024 15:21 UTC
watchMiley Cyrus will be the new guest on David Letterman’s show! The singer shared a poster from the Netflix show on InstagramImage courtesy: @mileycyrus/InstagramDavid Letterman has a knack for interviewing guests with unmatched vulnerability, bringing out their most unfiltered selves. Miley Cyrus is known to personify authenticity in every interview of hers. The next episode of My Next Guest Needs No Introduction with David Letterman will feature the two together, as revealed by Miley on Instagram. The musician shared a poster of the Netflix show with her fans, revealing a June 12 release date.
Source:The Telegraph
May 24, 2024 14:52 UTC
लुधियाना में 19 मई की रात सड़क हादसे में जान गंवाने वाले धर्मवीर सिंह जग्गी और उनकी पत्नी संदीप कौर के परिजनों ने इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने बेहद मामूली धाराएं लगाई, जिस कारण. मृतक धर्मवीर की मां वीना रानी ने कहा कि वह छावनी मोहल्ला के रहने वाले हैं। 19 मई की रात उसका बेटा धर्मवीर अपनी पत्नी संदीप कौर के साथ शिमला पुरी अपने ससुराल गया था। अचानक एक तेज रफ्तार कार चालक ने उन्हें फेट मारी। दोनों पति पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी तक नहीं निकलवाई।मृतक धर्मवीर और संदीप कौर की फाइल फोटो।सही साइड पर जा रहे थे एक्टीवा सवार दंपतीपरिवार ने खुद दुकानों सड़कों पर घूमकर सीसीटीवी फूटेज एकत्र की है। पीड़ित परिवार मुताबिक कार चलाने वाले युवक लविश ने पुलिस को झूठ बोला कि वह 2 लोग कार में सवार थे। सीसीटीवी में सामने आया कि 4 से 5 युवक कार में सवार थे। वहीं धर्मवीर और संदीप भी रांग साइड से नहीं बल्कि अपनी साइड से जाते दिखे।पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने गाड़ी ड्राइव कर रहे युवकों का मेडिकल भी नहीं करवाया। विना ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों पर हलकी धाराएं लगाई है जिस कारण उनकी तुरंत जमानत हो गई है। इस मामले में परिवार उच्च स्तरीय जांच की सीसीटीवी के आधार पर मांग करता है ताकि लापरवाही से ड्राइवर करने वाले युवकों पर सख्त धाराएं लगाई जाए।परिवार के सदस्य जानकारी देते।क्य़ा था पूरा मामला पढ़े19 मई की रात प्रीत पैलेस रोड पर धर्मवीर और उसकी पत्नी संदीप कौर को कार चालक ने टक्कर मार दी। परिवार के सदस्यों ने 11.25 पर फोन किया लेकिन वह फोन नहीं उठाया। संदीप के देवर ने गुस्सा भी किया कि भाभी फोन क्यों नहीं उठा रही। कुछ देर बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने मोबाइल में उनका सिम डालकर उन्हें हादसे की सूचना दी। दोनों को सिविल अस्पताल लेकर गए जहां उनकी मौत हो गई।
Source:Dainik Bhaskar
May 24, 2024 14:51 UTC
बांदा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्कूल के बच्चों की तरह पीठ पर बैग लटकाकर आया चोर स्कूटी का लॉक तोड़ा। इसके बाद स्कूटी ढकलते हुए फरार हो गया।स्कूटी मालिक ने कोतवाली नगर में सीसीटीवी की फुटेज और तहरीर दी है। मामला नगर कोतवाली. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो देखा जा रहा है कि चोर स्कूल के बच्चों के तरह दिख रहा है। पीठ पर स्कूल बैग लटका रहा है। पहले दो लोग स्कूटी के पास आकर खड़े हो जाते हैं फिर चुपके से स्कूटी का लॉक तोड़ कर पैरों से स्कूटी को ढकलते हुए वहां से गायब हो गए। स्कूटी चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। स्कूटी मालिक ने कोतवाली नगर तहरीर दी है।पुलिस ने दर्ज किया मुकदमाकोतवाली प्रभारी ने अनूप कुमार दुबे ने बताया की स्कूटी चोरी का मामला सामने आया है। मुकदमा लिख लिया गया है और सीसीटीवी की फुटेज ले ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Source:Dainik Bhaskar
May 24, 2024 14:41 UTC
कंपनी का यह ट्रैक्टर 2000 आरपीएम के साथ 33 एचपी पावर जनरेट करने वाले पावरफुल इंजन के आता है. Mahindra XP PLUS 265 Orchard Tractor: भारत के किसान खेती या व्यावसायिक कार्यों के लिए महिंद्रा ट्रैक्टरों का ही उपयोग करना पंसद करते हैं. कंपनी के ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन के साथ आते हैं, जो कम से कम ईंधन खपत के साथ खेती के सभी काम पूरा करते हैं. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2000 आरपीएम के साथ 33 एचपी पावर जनरेट करने वाले पावरफुल इंजन के आता है. महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Source:Dainik Jagran
May 24, 2024 14:32 UTC
Delhi Lok Sabha Elections 2024: Check what's open, what's closed on May 25All liquor shops in Delhi will remain closed from May 23, 6 PM onwards till May 25, 6 PM. All seven Lok Sabha constituencies in Delhi will vote tomorrow on, May 25, in the Lok Sabha elections 2024 that are currently ongoing in the country. After Phase 6, polling for the seventh and last phase of general elections for the 18th Lok Sabha will take place on June 1. Ahead of the polling day in the national capital, check what services, and establishments will remain open and closed for ensuring smooth polling. All liquor shops in Delhi will remain closed from May 23, 6 PM onwards till May 25, 6 PM.
Source:dna
May 24, 2024 14:32 UTC
उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर पुरोहित समिति के अध्यक्ष अशोक शर्मा का गुरुवार को 63 साल की आयु में निधन हो गया। वे महाकाल मंदिर जाने के लिए सुबह 9 बजे घर से निकले थे। उनके निधन से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।. शिशिर पंडित ने बताया, 'इंदौर में उनका इलाज चलता था। वे मेडिकल चेकअप के लिए इंदौर गई थीं। भोपाल लौटते समय मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर...ये भी पढ़ें...इंदौर में स्टूडेंट की कार्डियक अरेस्ट से मौत:कोचिंग क्लास में बैठे-बैठे गिराइंदौर की कोचिंग में क्लास के दौरान एक स्टूडेंट की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह प्रोटीन डाइट लेता था। कोचिंग आने से पहले नियमित रूप से जिम भी जाता था। उसके सिर के बाल कम हो रहे थे, इसका भी इलाज चल रहा था। पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. भरत वाजपेयी के मुताबिक शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में कार्डियक अरेस्ट के लक्षण पाए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....नौजवानों को साइलेंट अटैक क्यों? :MP में 40 से कम उम्र वाले 13 हजार लोगों को दिल का दौरानेशनल हेल्थ मिशन की रिपोर्ट के मुताबिक मप्र में 2023 में 36 हजार से ज्यादा हार्ट अटैक के मामले सामने आए हैं, जिनमें 13 हजार पेशेंट्स की उम्र 40 साल से कम है। दैनिक भास्कर ने राजधानी के 5 हार्ट स्पेशलिस्ट से जाना कि 18 से 30 साल के युवाओं में हार्ट अटैक के मामले क्यों बढ़ रहे हैं? इसकी वजह क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
Source:Dainik Bhaskar
May 24, 2024 14:26 UTC
Katni News: बिना अनुमति नेपाल घूमने गए बरही सीएमओ समेत तीन निलंबितकटनी समाचार : सीएमओ और दोनों बाबू बिना अनुमति नेपाल घूमने के लिए चले गए थे।कटनी कलेक्टर कार्यालय।HighLights कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने तीनों के निलंबन का प्रस्ताव आयुक्त को भेजा था। शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए गए। इंटरनेट मीडिया पर तस्वीरें सामने आने के बाद मामला सामने आया था।Katni News: नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। बिना अनुमति अवकाश पर जाने और मुख्यालय छोड़ने के मामले में नगरीय प्रशासन आयुक्त भरत यादव ने नगर परिषद बरही के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राम शिरोमणि त्रिपाठी समेत बरही नगर परिषद के बाबू रमेश कुमार तोमर और तीरथ प्रसाद चतुर्वेदी को निलंबित कर दिया है।कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने तीनों के निलंबन का प्रस्ताव आयुक्त को भेजा था। इसके बाद शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए गए। सीएमओ को संयुक्त संचालक कार्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग जबलपुर अटैच किया गया है।बता दें कि सीएमओ और दोनों बाबू बिना अनुमति नेपाल घूमने के लिए चले गए थे। इंटरनेट मीडिया पर तस्वीरें सामने आने के बाद मामला सामने आया था।भरत यादव ने आदेश में उल्लेख किया कि वर्तमान में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। अवकाश के लिए कलेक्टर की अनुमति आवश्यक है। अवकाश स्वीकृति के संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं पाए गए।
Source:Dainik Jagran
May 24, 2024 13:46 UTC
Biden’s Bid To Check Russia & China In Africa? U.S. Moves To Designate Kenya Major Non-NATO AllyU.S. President Joe Biden welcomed Kenyan President William Ruto at the White House in Washington on May 23. Biden made a big commitment in favour of Kenya amid the instability in Africa. Kenya is an important security partner for Washington in the East African Region. Watch the full video to know more.
Source:Hindustan Times
May 24, 2024 13:20 UTC
In India, 15% of fruits and vegetables are lost post-harvest, contributing to ongoing malnutrition and hunger issues. The primary cause is inadequate infrastructure, with small-scale farmers unable to afford necessary cooling and refrigeration within the supply chain. Furthermore, India faces significant food waste at the retail and consumer levels, with nearly 80 million tons wasted, ranking second globally after China. India's cold storage capacity, exceeding 30 million tons, is predominantly utilized for potatoes. Rising temperatures and extreme weather events, such as those experienced in Andhra Pradesh, exacerbate crop losses, further straining farmers' finances.
Source:Economic Times
May 24, 2024 12:58 UTC
You are using software which is blocking our advertisements (adblocker). As we provide the news for free, we are relying on revenues from our banners. So please disable your adblocker and reload the page to continue using this site. Click here for a guide on disabling your adblocker.
Source:Economic Times
May 24, 2024 12:57 UTC