लुधियाना में कार ने मारी थी एक्टिवा को टक्कर: दंपती की हुई थी मौत, परिजनों का आरोप- पुलिस ने बरती लापरवाही, खुद ही निकाली फुटेज - Ludhiana News - News Summed Up

लुधियाना में कार ने मारी थी एक्टिवा को टक्कर: दंपती की हुई थी मौत, परिजनों का आरोप- पुलिस ने बरती लापरवाही, खुद ही निकाली फुटेज - Ludhiana News


लुधियाना में 19 मई की रात सड़क हादसे में जान गंवाने वाले धर्मवीर सिंह जग्गी और उनकी पत्नी संदीप कौर के परिजनों ने इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने बेहद मामूली धाराएं लगाई, जिस कारण. मृतक धर्मवीर की मां वीना रानी ने कहा कि वह छावनी मोहल्ला के रहने वाले हैं। 19 मई की रात उसका बेटा धर्मवीर अपनी पत्नी संदीप कौर के साथ शिमला पुरी अपने ससुराल गया था। अचानक एक तेज रफ्तार कार चालक ने उन्हें फेट मारी। दोनों पति पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी तक नहीं निकलवाई।मृतक धर्मवीर और संदीप कौर की फाइल फोटो।सही साइड पर जा रहे थे एक्टीवा सवार दंपतीपरिवार ने खुद दुकानों सड़कों पर घूमकर सीसीटीवी फूटेज एकत्र की है। पीड़ित परिवार मुताबिक कार चलाने वाले युवक लविश ने पुलिस को झूठ बोला कि वह 2 लोग कार में सवार थे। सीसीटीवी में सामने आया कि 4 से 5 युवक कार में सवार थे। वहीं धर्मवीर और संदीप भी रांग साइड से नहीं बल्कि अपनी साइड से जाते दिखे।पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने गाड़ी ड्राइव कर रहे युवकों का मेडिकल भी नहीं करवाया। विना ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों पर हलकी धाराएं लगाई है जिस कारण उनकी तुरंत जमानत हो गई है। इस मामले में परिवार उच्च स्तरीय जांच की सीसीटीवी के आधार पर मांग करता है ताकि लापरवाही से ड्राइवर करने वाले युवकों पर सख्त धाराएं लगाई जाए।परिवार के सदस्य जानकारी देते।क्य़ा था पूरा मामला पढ़े19 मई की रात प्रीत पैलेस रोड पर धर्मवीर और उसकी पत्नी संदीप कौर को कार चालक ने टक्कर मार दी। परिवार के सदस्यों ने 11.25 पर फोन किया लेकिन वह फोन नहीं उठाया। संदीप के देवर ने गुस्सा भी किया कि भाभी फोन क्यों नहीं उठा रही। कुछ देर बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने मोबाइल में उनका सिम डालकर उन्हें हादसे की सूचना दी। दोनों को सिविल अस्पताल लेकर गए जहां उनकी मौत हो गई।


Source: Dainik Bhaskar May 24, 2024 14:51 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */