बांदा में स्कूटी चोरी करने का VIDEO: पीठ पर बैग लटकाकर आए थे चोर, लॉक तोड़कर ढकलते हुए ले गए - Banda News - News Summed Up

बांदा में स्कूटी चोरी करने का VIDEO: पीठ पर बैग लटकाकर आए थे चोर, लॉक तोड़कर ढकलते हुए ले गए - Banda News


बांदा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्कूल के बच्चों की तरह पीठ पर बैग लटकाकर आया चोर स्कूटी का लॉक तोड़ा। इसके बाद स्कूटी ढकलते हुए फरार हो गया।स्कूटी मालिक ने कोतवाली नगर में सीसीटीवी की फुटेज और तहरीर दी है। मामला नगर कोतवाली. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो देखा जा रहा है कि चोर स्कूल के बच्चों के तरह दिख रहा है। पीठ पर स्कूल बैग लटका रहा है। पहले दो लोग स्कूटी के पास आकर खड़े हो जाते हैं फिर चुपके से स्कूटी का लॉक तोड़ कर पैरों से स्कूटी को ढकलते हुए वहां से गायब हो गए। स्कूटी चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। स्कूटी मालिक ने कोतवाली नगर तहरीर दी है।पुलिस ने दर्ज किया मुकदमाकोतवाली प्रभारी ने अनूप कुमार दुबे ने बताया की स्कूटी चोरी का मामला सामने आया है। मुकदमा लिख लिया गया है और सीसीटीवी की फुटेज ले ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Source: Dainik Bhaskar May 24, 2024 14:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */