If he has any respect left for me, he has to return immediately: Deve Gowda to Prajwal RevannaFormer Prime Minister and JD(S) supremo H.D. Deve Gowda issued a warning to his grandson Prajwal Revanna, asking him to return to India, surrender to the police, or face his anger and that of all family members. The prosecutor’s office noted that the probe was handed over to a special police unit combating trafficking in cultural property. IPL 2024: Will Royals rule the roost or Sunrisers shimmer? Sunrisers Hyderabad and Rajasthan Royals, who meet in Qualifier 2 at the M.A.
Source:The Hindu
May 24, 2024 02:30 UTC
Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Swati Maliwal Arvind Kejriwal | Kyrgyzstan Indians Attack | Rajasthan Heat Waveमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: स्वाति बोलीं- राज्यसभा सीट नहीं छोड़ूंगी; राजस्थान में लू से 8 मौतें; पोते से बोले देवगौड़ा- भारत लौटकर जांच का सामना करो13 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर AAP सांसद स्वाति मालीवाल की रही, उन्होंने मारपीट केस में पहली बार इंटरव्यू दिया। एक खबर हीटवेव से जुड़ी रही, जिसकी चपेट में आने से राजस्थान में 8 लोगों की मौत हुई है।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश के शिमला और मंडी में जनसभाएं करेंगे। इसके बाद पंजाब के गुरदासपुर और जालंधर में जनसभाएं करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह बिहार के आरा और जहानाबाद में जनसभा करेंगे। BRS नेता के कविता की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई। 16 मई को कोर्ट ने CBI से जवाब मांगा था। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL में क्वालिफायर-2 का मैच खेला जाएगा। इटली में G7 देशों के वित्त मंत्रियों के बैठक होगी। रूस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों और चीन पर अमेरिका के लगाए टैरिफ से दुनिया पर असर को लेकर चर्चा होगी।अब कल की बड़ी खबरें...1. राजस्थान के बाड़मेर में तापमान 48.8° सेल्सियस, 8 की मौत; केरल में बारिश से 4 की मौतराजस्थान में हीटवेव से 8 लोगों की मौत हो गई। बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और UP में 4 दिन के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में भी लू का अलर्ट है। केरल में भारी बारिश के चलते 4 मौत हुई हैं। यहां 9 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।16 जगहों पर पारा 45 पार: पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में कम से कम 16 जगहों पर गुरुवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा दर्ज किया गया। राजस्थान में, चूरू में अधिकतम तापमान 47.4, फलोदी में 47.8 और जैसलमेर में 47.2 डिग्री दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश के गुना में अधिकतम तापमान 46.6, गुजरात के अहमदाबाद में 45.9, उत्तर प्रदेश के उरई में 45, पंजाब के बठिंडा और हरियाणा के सिरसा में 45.4 डिग्री दर्ज किया गया।पूरी खबर यहां पढ़ें...3. ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 8 की मौत, धमाके 3 किमी दूर तक सुनाई दिएमहाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, 60 घायल हैं। हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार तीन छोटे-छोटे धमाके हुए। इनकी आवाज 3 किमी दूर तक सुनाई दी।बंद फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ: राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने बताया कि, जिस फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ वह बंद थी। मरने वालों में ज्यादातर लोग पास की फैक्ट्री के हैं। कारखाना बॉयलर इंडियन बॉयलर एक्ट 1950 के तहत रजिस्टर्ड नहीं था। CM एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा, 'ऐसी घटनाएं रोकने के लिए हम अगले 6 महीने में केमिकल फैक्ट्रियों को रहवासी इलाके से बाहर शिफ्ट करेंगे।'पूरी खबर यहां पढ़ें...5. रिकी पोंटिंग बोले- BCCI से हेड कोच का ऑफर मिला, पर मैं परिवार को वक्त देना चाहता हूंरिकी पोटिंग IPL में दिल्ली कैपिटल्स से पहले मुंबई इंडियंस के कोच रह चुके हैं।दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने बताया कि BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने उनसे टीम इंडिया का हेड बनने के लिए संपर्क किया था। पोंटिंग ने कहा, 'मेरा बेटा चाहता है कि मैं यह जिम्मेदारी लूं। पर मैं अपना समय परिवार को देना चाहता हूं।' हेड कोच पद के लिए अप्लाय करने की आखिरी तारीख 27 मई शाम 6 बजे तक है। नए हेड कोच का कार्यकाल जुलाई 2024 से दिसंबर 2027 तक साढ़े तीन साल की अवधि के लिए तीनों फॉर्मेट के लिए होगा।नवंबर 2021 में हेड कोच बने थे द्रविड़: राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारत का हेड कोच बनाया गया, तब टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम ने फिर सेमीफाइनल खेला। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के कारण उनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया।पूरी खबर यहां पढ़ें...6. किर्गिस्तान में भारतीयों पर हमले, स्टूडेंट बोली- हमें बचाओ, विदेश मंत्री बोले- वहां सब कुछ सामान्यबिश्केक में विदेशियों के साथ सड़कों पर मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में 13 मई को मिस्र और अरबों के बीच लड़ाई के बाद हिंसा जारी है। किर्गिज लोग भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के छात्रों को निशाना बना रहे हैं। हालांकि विदेश मंत्री एस जयशंकर का कहना है कि वहां सब कुछ सामान्य हो गया है। किर्गिस्तान के अलग-अलग शहरों में करीब 17 भारतीय छात्र हैं। अधिकांश छात्र बिश्केक में रहते हैं।सूरत की स्टूडेंट ने सुनाई आपबीती: दैनिक भास्कर ने बिश्केक में रहने वाली सूरत की स्टूडेंट रिया लाठिया से बातचीत की। रिया ने कहा, 'यहां की स्थिति के बारे में हम भारत सरकार और दूतावास को लगातार ट्वीट कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। हमारे विदेश मंत्री ने कहा कि स्थिति अब सामान्य हो रही है, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है। बाहर निकलना मुश्किल है, क्योंकि हिंसा जारी है।'पूरी खबर यहां पढ़ें...7.
Source:Dainik Bhaskar
May 24, 2024 01:22 UTC
European Space Agency launched this high-powered telescope into space last summer to take images of the deeper corner of the space. These images showcase the space telescope’s ability to explore two large-scale cosmic mysteries: dark matter and dark energy . It also said that dark matter is an invisible substance five times more common in the universe than “regular” matter but with an unknown composition. "Space scientists have said that dark matter is a mysterious substance that can bend and distort light. In extreme cases, the gravitational lensing may cause galaxies to appear warped, and can even produce mirror images of a single source.
Source:Economic Times
May 23, 2024 23:38 UTC
Biden, Ruto build on partnershipGreeting Mr. Ruto earlier in front of a colourful honour guard on the White House South Lawn,Mr. Biden emphasized that the two countries are “united by the same democratic values.”“We are stronger and the world is safer when Kenya and the United States work together,” he said. The leaders, in a joint statement, said that Mr. Biden "announced his intent to designate Kenya as a major non-NATO ally." Russia has established new footholds, most recently in Niger, where the United States has agreed to withdraw its 1,000 troops, while Russian troops come in. The United States also faces competition from China, which has pumped billions in infrastructure money into Africa for the past two decades.
Source:The Hindu
May 23, 2024 23:37 UTC
OpenAI signs content deal with News CorpSam Altman’s OpenAI has signed a content agreement with News Corp to bring their content on to their artificial intelligence platform, the companies said on Wednesday. The deal allows the AI firm to access current and archived news content of all of News Corp’s publications like Wall Street Journal, MarketWatch, the Times, and others. OpenAI did not disclose the financial details of its latest deal, but the Wall Street Journal, which is owned by News Corp, reported that it could be worth more than $250 million over five years. While neither of the two parties has given out the details of the deal, a report by the Wall Street Journal has shared that it could be worth $250 million over five years. Meta’s tech advisory group criticised for lack of diversityMark Zuckerberg’s Meta has been criticised for the lack of diversity in its newly formed advisory board which comprises external members who will consult the tech giant on AI products.
Source:The Hindu
May 23, 2024 23:18 UTC
iQoo Z6 Lite: कम बजट में शानदार फीचर्स वाला फोन लेने वाले के लिए सुनहरा मौका जो की जबरदस्त ऑफर्स के साथ iQoo Z6 lite फोन लेने का मौका मिला है,यह फोन ई कॉमर्स प्लेटफार्म एमेजॉन में बेहद ही डिस्काउट ऑफर्स के साथ यह फोन नजर आ जाता है जाने iQoo Z6 Lite फोन के डिस्काउंट ऑफर और अन्य जानकारी के बारे में।iQoo Z6 Lite कीमत और ऑफर्सiQoo Z6 Lite 5G फोन की कीमत 18,999 रूपए बताई जाती है,जो यह फोन को अमेजन से खरीदने पर 26% छूट के बाद यह फोन को 13,999 रुपए में खरीद सकते है,वही इस फोन को एचडीएफसी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1250 रुपए की अतरिक्त छूट ले सकते है,साथ ही इस फोन को काफी कम किस्त 679 रुपए के ईएमआई के साथ भी इस फोन की खरीदी की जा सकती है।iQoo Z6 Lite 5G phone फीचर्सiQoo Z6 Lite 5G फोन में 6.58 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले नजर आ सकती है,और फोन में स्नैपड्रेगन 4 Gen 1 का प्रोसेसर और फोन में स्टोरेज के लिए 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ iQoo का यह फोन नजर आ सकता है।iQoo Z6 Lite पॉवरiQoo Z6 Lite 5G phone में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 18w का फास्ट सपोर्ट चार्जर नजर आ सकता है।
Source:Dainik Bhaskar
May 23, 2024 23:05 UTC
‘Bhabi Ji Ghar Par Hai’ actor Feroz Khan died on May 23 in Badaun, Uttar Pradesh due to a heart attack. “Aaj hamare beech Feroz Khan bhaijaan (Jr. Amitabh Bachchan) nahi rahe. (Feroz Khan is no longer with us),” he wrote. Firoz Khan’s Bhabi Ji Ghar Pe Hai's co-star Charrul Malik remembered him fondly. Check out some of his videos here:Previously, in 2022, another actor from the show ‘Bhabhiji Ghar Par Hai’, Deepesh Bhan, died at the age of 41.
Source:Indian Express
May 23, 2024 22:11 UTC
New research indicates the sun’s magnetic field originates much closer to the surface than previously thought, a finding that could help predict periods of extreme solar storms like the ones that slammed Earth earlier this month. The magnetic field appears to generate 20,000 miles (32,000 kilometers) beneath the sun’s surface. The sun’s intense magnetic energy is the source of solar flares and eruptions of plasma known as coronal mass ejections. Vasil and his team developed new models of the interaction between the sun’s magnetic field and the flow of plasma, which varies at different latitudes during an 11-year cycle. The results suggested a shallow magnetic field and additional research is needed to confirm this.
Source:The Hindu
May 23, 2024 21:39 UTC
The world champion is now set to face an extremely strong field, including Magnus Carlsen, at the Norway Chess super-tournament. After the world championship, it was very difficult (time) for me, at first I was exhausted (by the rigours of competing at the World Championship). On the possibility of the World Championship match taking place in India. I don’t think there’s an advantage to playing the World Chess Championship at home. Read the full interview on The Indian Express website...Ding Liren had a tough time at the Freestyle G.O.A.T.
Source:Indian Express
May 23, 2024 20:39 UTC
रबी सीजन खत्म होने के बाद भी देशभर की मंडियों में नए चने की आवक जारी है और अच्छी बात ये है की चने की फसल को अभी भी काफी अच्छा दाम मिल रहा है. वहीं, बाजार जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी चने की कीमतों में और तेजी आ सकती है. 5 फीसदी तक बढ़े चने के थोक भावइन दिनों चने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. देशभर की मंडियों का हालकेंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, बुधवार (22 मई) को महाराष्ट्र की नंदगांव मंडी में चने को सबसे अच्छा दाम मिला. उतपादन में 15 फीसदी की गिरावट का अनुमानचने की कीमतों में आ रही इस तेजी की प्रमुख वजह चने के रकबा में गिरावट आना है.
Source:Dainik Jagran
May 23, 2024 18:52 UTC
In just four months, Bengalureans lost a whopping Rs 197 crore to fraudulent investment schemes. A total of 735 cases have been registered with zero recovery, while only 10% of bank accounts have been frozen. In the 237 cases registered, people lost Rs 88 crore. An officer said that in some cases, victims are lured to send money directly to the fraudster’s account. In many other cases, victims receive a link to apps, which are simulation (fake) apps of well-known stock trading apps.
Source:Indian Express
May 23, 2024 18:44 UTC
1 5 PTIADVERTISEMENTAt least four persons were killed and 56 injured following an explosion and major fire at a chemical factory in Maharashtra's Thane district. A major fire broke out after a boiler exploded at Amudan Chemical Company located in Phase 2 of Dombivli MIDC area around 1.40 pm. The impact of the explosion and resultant fire affected at least five companies in the area. Chief Minister Eknath Shinde has announced that the government will bear the expenses of the treatment of the injured persons, Samant said. 4 5 X / @volcaholic1The blast was so loud that it was heard a kilometre away, an eyewitness said.
Source:The Telegraph
May 23, 2024 18:26 UTC
Hindi NewsInternationalIran President Ebrahim Raisi Funeral LIVE Video Update | Jagdeep Dhankhar Hamas Talibanईरान के मशहद में राष्ट्रपति रईसी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया: अंतिम विदाई में 30 लाख लोगों की भीड़ उमड़ी, 68 देशों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दीतेहरान 23 घंटे पहलेकॉपी लिंकईरान के मशहद शहर में राष्ट्रपति रईसी को नूरानी दरगाह के पास दफनाया गया।ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का मशहद शहर में अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें समन अल-हज्जाज अली बिन मूसा अल-रजा की शरीफ दरगाह के पास दफनाया गया। मशहद वही शहर है, जहां रईसी का जन्म हुआ था।रईसी के शव को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने से पहले उनकी अंतिम यात्रा में करीब 30 लाख लोग शामिल हुए। उनके हाथ में ईरान का झंडा और रईसी की तस्वीरें थीं। तुर्किये की न्यूज एजेंसी अनादोलु के मुताबिक, दुनिया भर से करीब 68 देशों के नेता-डिप्लोमैट्स ने भी रईसी को श्रद्धांजलि दी।इनमें भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल रहे। उनके अलावा कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी, इराकी पीएम मोहम्मद शिया अल सुडानी और पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के अलावा कई देशों के नेता-अधिकारी ईरान पहुंचे थे।रईसी को आखिरी विदाई देने के लिए तालिबान के डिप्टी पीएम मुल्ला बरादर, हमास के पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिए और हूती विद्रोहियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।रईसी की अंतिम यात्रा में जुटे लोगों का एरियल व्यू।ईरान के मशहद शहर में रईसी की अंतिम यात्रा।लाखों की संख्या में लोग काले कपड़े पहनकर रईसी को अंतिम विदाई देने के लिए सड़कों पर उतरे।मशहद की सड़कों पर केवल लोग ही लोग नजर आए।रईसी के पार्थिव शरीर को ईरान के मशहद शहर लाया गया। यहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।मशहद शहर के एयरपोर्ट पर रईसी के पार्थिव शरीर के साथ ईरानी सैनिक। ताबूत के ऊपर रईसी की काले रंग की पगड़ी रखी हुई है।रईसी के परिजन भी अंतिम संस्कार के लिए मशहद शहर पहुंचे।खामेनेई ने तेहरान में दी अंतिम विदाई, काले कपड़े पहनकर पहुंचे हजारों नागरिकइससे पहले बुधवार को इब्राहिम रईसी सहित अन्य अधिकारियों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामनेई की अगुआई में शुरू हुई। उन्होंने रईसी के लिए प्रार्थना की। इसे देखने के लिए देशभर के विभिन्न जगहों से हजारों लोग तेहरान पहुंचे।पार्थिव शरीर के साथ निकाले गए जुलूस में ईरानी नागरिक काले कपड़े पहनकर शामिल हुए। इसके बाद तेहरान विश्वविद्यालय में मृतकों के ताबूत रखे गए। इन ताबूतों को ईरानी ध्वज में लपेटा गया। इन पर मृतकों की तस्वीरें लगाई गई थीं। तेहरान में अंतिम विदाई के कार्यक्रम को लेकर इब्राहिम रईसी के बड़े-बड़े बैनर लगाए गए, जिनमें दिवंगत राष्ट्रपति को शहीद बताया गया।रईसी समेत हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए सभी लोगों को अंतिम विदाई देने के लिए उनके शवों को एक गाड़ी में रखकर शहर में घुमाया गया। इस दौरान लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।महिलाएं नम आंखों के साथ हाथ में रईसी की तस्वीर लेकर उन्हें विदाई देने पहुंचीं।रईसी को श्रद्धांजलि देने के दौरान उनके ताबूत को चूमते ईरानी नेता।रईसी की मौत के बाद कुर्द इलाकों में जश्न मना रहे लोगरईसी की मौत से ईरान और दुनियाभर के देश सदमे में हैं। वहीं ईरान में एक हिस्सा ऐसा भी है जो उनकी मौत का जश्न मना रहा है। TIME की रिपोर्ट के मुताबिक, कुर्द इलाकों में रहने वाले लोग और रईसी के कार्यकाल में हुए आंदोलनों में घायल और जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वाले उनकी मौत का जश्न मना रहे हैं।2022 में विरोध प्रदर्शन के दौरान मारी गईं 62 साल की मीनू मजीदी की बेटियों ने रईसी की मौत का जश्न मनाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया। उनके अलावा दो और ईरानी महिलाओं मसरादेह शाहीनकर और सिमा मुरादबेगी ने डांस कर रईसी की मौत का जश्न मनाते हुए वीडियो साझा किए।अजरबैजान की सीमा के पास पहाड़ियों में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टररईसी का हेलिकॉप्टर रविवार (19 मई) को अजरबैजान की सीमा के करीब ईरान के वरजेघन शहर के पास क्रैश हो गया था। यह पहाड़ी इलाका है। रेस्क्यू एजेंसियों ने भारी बारिश, कोहरे और तेज सर्दी के बीच रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया। सोमवार सुबह अजरबैजान की पहाड़ियों में हेलिकॉप्टर का मलबा मिला।ईरानी स्टेट मीडिया IRNA के मुताबिक रईसी 19 मई की सुबह अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने गए थे। इसे ईरान और अजरबैजान ने मिलकर बनाया है।लौटते समय उनके हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती, तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम समेत कुल 9 लोग सवार थे। इनमें हेलिकॉप्टर के पायलट और को-पायलट के साथ क्रू चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड भी मौजूद थे। हादसे में सभी की जान चली गई।उपराष्ट्रपति मुखबेर ने संभाला राष्ट्रपति पदराष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद डिप्टी प्रेसीडेंट मोहम्मद मुखबेर (68) को अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया है। मुखबेर 2021 में इब्राहिम रईसी के पद संभालने के बाद उपराष्ट्रपति चुने गए थे। मुखबेर को संविधान के आर्टिकल 131 के अनुसार दो और जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।मुखबेर न्यायपालिका के प्रमुख और संसद के स्पीकर भी होंगे। इन दो पोस्ट पर रहते हुए वे संविधान के मुताबिक अगले 50 दिन में राष्ट्रपति का चुनाव कराने की तैयारी कराएंगे।
Source:Dainik Bhaskar
May 23, 2024 18:22 UTC
Meet first Gen Z Indian-American candidate, who won Democratic primary in Georgia, he is only...Ramaswami graduated from Georgetown University over the weekend Ramaswami's parents immigrated to the US from Tamil Nadu in 1990. Ashwin Ramaswami, the first Gen Z Indian-American candidate running for a US state legislature, has won the Democratic primary in the state of Georgia. Susheela Jayapal, the sister of Indian-American Congresswoman Pramila Jayapal, however, lost her Congressional primary bid in the state of Oregon. If elected, he would be the youngest ever elected representative in the State of Georgia and the first Indian-American to win this position in Georgia. “I am so, so proud of my incredible sister Susheela Jayapal.
Source:dna
May 23, 2024 17:53 UTC