iQoo ने लॉन्च किया भारत का सबसे अच्छा और सस्ता 5G स्मार्टफोन, Z6 Lite हैं नाम - News Summed Up

iQoo ने लॉन्च किया भारत का सबसे अच्छा और सस्ता 5G स्मार्टफोन, Z6 Lite हैं नाम


iQoo Z6 Lite: कम बजट में शानदार फीचर्स वाला फोन लेने वाले के लिए सुनहरा मौका जो की जबरदस्त ऑफर्स के साथ iQoo Z6 lite फोन लेने का मौका मिला है,यह फोन ई कॉमर्स प्लेटफार्म एमेजॉन में बेहद ही डिस्काउट ऑफर्स के साथ यह फोन नजर आ जाता है जाने iQoo Z6 Lite फोन के डिस्काउंट ऑफर और अन्य जानकारी के बारे में।iQoo Z6 Lite कीमत और ऑफर्सiQoo Z6 Lite 5G फोन की कीमत 18,999 रूपए बताई जाती है,जो यह फोन को अमेजन से खरीदने पर 26% छूट के बाद यह फोन को 13,999 रुपए में खरीद सकते है,वही इस फोन को एचडीएफसी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1250 रुपए की अतरिक्त छूट ले सकते है,साथ ही इस फोन को काफी कम किस्त 679 रुपए के ईएमआई के साथ भी इस फोन की खरीदी की जा सकती है।iQoo Z6 Lite 5G phone फीचर्सiQoo Z6 Lite 5G फोन में 6.58 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले नजर आ सकती है,और फोन में स्नैपड्रेगन 4 Gen 1 का प्रोसेसर और फोन में स्टोरेज के लिए 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ iQoo का यह फोन नजर आ सकता है।iQoo Z6 Lite पॉवरiQoo Z6 Lite 5G phone में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 18w का फास्ट सपोर्ट चार्जर नजर आ सकता है।


Source: Dainik Bhaskar May 23, 2024 23:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */