वहीं, मौसम विभाग ने केरल-तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 25 मई को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में भीषण लू का दौर जारी रहेगा. वहीं केरल में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है और तमिलनाडु व पुडुचेरी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में लू चल सकती है.
Source: Dainik Jagran May 24, 2024 11:30 UTC