लुधियाना में मनचले की जूतों से पिटाई: लड़की से की छेड़छाड़, रोकने गए युवकों से की मारपीट, खुद को किया कमरे में बंद - Ludhiana News - News Summed Up

लुधियाना में मनचले की जूतों से पिटाई: लड़की से की छेड़छाड़, रोकने गए युवकों से की मारपीट, खुद को किया कमरे में बंद - Ludhiana News


लड़की से छेड़छाड़ करने वाले को पीटते लोग।लुधियाना के वार्ड नंबर 2 गोबिंदपुरी बहादुरके रोड पर युवती से छेड़छाड़ करने पर एक युवक की जूतों से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। युवक की पिटाई किए जाने का एक वीडियो भी सामने आया है।. जानकारी मिलने पर थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। इस इलाके में लड़कियों से छेड़छाड़ का ये कोई नया पहला मामला नहीं। अक्सर इस इलाकों में महिलाओं और लड़कियों से मनचले छेड़छाड़ या कमेंट्सबाजी करते है।इलाके के युवकों ने रोका तो की मारपीटजानकारी के अनुसार, इलाका निवासी दीपक ने बताया कि उक्त युवक ने लड़की से बदतमीजी और छेड़छाड़ की। कुछ युवकों ने आरोपी को रोका, लेकिन उक्त युवक ने इलाके के उन लड़कों से भी झड़प की। एक युवक के सिर में बाल्टी मारी। आरोपी उक्त युवक लड़की से छेड़छाड़ कर युवकों से झड़प कर अपने कमरे भाग गया। उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया।सख्ती से पूछताछ की तो छेड़छाड़ करना स्वीकार कियाकिसी तरह उसे बातों में उलझा कर कमरे से बाहर निकाला। उससे जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि उसने लड़की से छेड़छाड़ की है। युवक ने खुद का नाम राहुल बताया। युवक ने कहा कि वह मूलरुप से बिहार के कटिहार का रहने वाला है और पिछले 8 साल से लुधियाना में रह रहा है।इलाका निवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर पहुंच पीसीआर दस्ते ने उक्त युवक को काबू किया। फिलहाल थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस दोनों पक्षों को थाना में बुलाकर बातचीत कर रही है।


Source: Dainik Bhaskar May 24, 2024 07:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */