युवक के फायरिंग करने का वीडियो सामने आया है।कोतवाली कासगंज क्षेत्र के नौरथा गांव में भंडारे में हुए मामूली विवाद के बाद एक युवक ने तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी। वहीं जब युवक तमंचे से फायरिंग कर रहा था तभी स्थानीय लोगों ने युवक का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वीडियो का पुलिस ने भी संज्ञान ल. युवक का फायरिंग करने का यह वीडियो कासगंज जिले के नोरथा गांव का बताया जा रहा है, जो कि दो दिन पुराना है। 23 मई को गांव में भंडारे का आयोजन हुआ था। भंडारे में मामूली कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर एक युवक ने फायरिंग कर दी। स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में युवक एक हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग कर रहा है।गांव के लोगों ने कर दी थी पिटाईएक तमंचा उसने कमर पर लगा रखा है। हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग कर रहे युवक की पहचान सूरज नाम के शख्स के रूप में हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। प्रभारी निरीक्षक रामवकील ने बताया कि मामला संज्ञान में है। नोरथा गांव का वीडियो है। जो लड़का तमंचा लेकर फायरिंग कर रहा है उसकी गांव के कुछ लोगों ने पिटाई कर दी थी। वह मुकदमा लिखाकर गया था और गांव में जाकर फायरिंग कर दी। युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
Source: Dainik Bhaskar May 25, 2024 19:04 UTC