सीकर में निर्माणाधीन बिल्डिंग से मटेरियल चोरी, VIDEO: बाइक पर रखकर लोहे का सामान ले जाते दिखे; CCTV के जरिए जांच में जुटी पुलिस - Sikar News - News Summed Up

सीकर में निर्माणाधीन बिल्डिंग से मटेरियल चोरी, VIDEO: बाइक पर रखकर लोहे का सामान ले जाते दिखे; CCTV के जरिए जांच में जुटी पुलिस - Sikar News


निर्माणाधीन बिल्डिंग से शटरिंग का सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। चोर रात को बिल्डिंग में घुसे और सामान चोरी कर भाग गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। मामला सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र का है।. पुलिस को दी रिपोर्ट में रामनिवास (35) निवासी चौधरी चरण सिंह नगर सीकर ने बताया कि वह शटरिंग का काम करता है। रामनिवास का चरण सिंह गेट के अंदर दुर्गा महिला विकास संस्थान के पास निर्माणाधीन है। मकान में उसने शटरिंग का सामान व लोहे की प्लेट्स इकट्ठी कर रखी हैं। देर रात को करीब एक 1 बजे दो बाइक सवार चोर बाइक लेकर मकान में घुसे और मकान से लोहे की प्लेट्स व अन्य सामान चोरी कर ले गए।चोरी की वारदात मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिसमें दो चोर चोरी करते हुए दिख रहे हैं। सुबह रामनिवास जब मकान में आया तो वारदात का पता चला। लोहे की प्लेटों का कीमत 10 हजार से अधिक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश कर रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।


Source: Dainik Bhaskar May 22, 2024 14:42 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...