RBI ने लगातार आठवीं बार रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा, तीव्र विकास के बावजूद किश्ते नहीं होंगी कम

भारतीय रिजर्व बैंक ने आर्थिक गतिविधियों में जारी तेजी एवं आगे महंगाई बढ़ने के जोखिम का हवाला देते हुये आज लगातार आठवीं बार नीतिगत दरों को यथावत रखने का फैसला किया है जिससे ब्याज दरों में कमी की उम्मीद लगाये आम लोगों को निराशा हाथ लगी है।वित्त वर्ष 2023-24 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 8.2 प्रतिशत कर दर ये बढ़ने के बाद लोगों को उम्मीद जगी थी कि इस बार रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कुछ राहत देगा जिससे होम लोन, कार लोन और अन्य तरह के ऋणों पर ब्याज दरें कम हो सके। हालांकि रिजर्व बैंक के इस निर्णय से लोगों को निराशा हाथ लगी है। मई 2022 से 250 आधार अंकों तक लगातार छह बार की वृद्धि के बाद पिछले वर्ष अप्रैल में दर वृद्धि चक्र को रोक दिया गया और यह अभी भी इसी स्तर पर है।आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए कहा कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने मौद्रिक नीति को यथावत बनाए रखने का फैसला किया है। समिति के छह में से चार सदस्यों ने इस निर्णय का समर्थन किया है। इसके मद्देनजर रेपो दर के साथ ही सभी प्रमुख नीतिगत दरें यथावत हैं और समायोजन के रूख को वापस लेने का निर्णय लिया है।समिति के इस निर्णय के बाद फिलहाल नीतिगत दरों में बढोतरी नहीं होगी। रेपो दर 6.5 प्रतिशत, स्टैंडर्ड जमा सुविधा दर (एसडीएफआर) 6.25 प्रतिशत, मार्जिनल स्टैंडिंग सुविधा दर (एमएसएफआर) 6.75 प्रतिशत, बैंक दर 6.75 प्रतिशत, फिक्स्ड रिजर्व रेपो दर 3.35 प्रतिशत, नकद आरक्षित अनुपात 4.50 प्रतिशत, वैधानिक तरलता अनुपात 18 प्रतिशत पर यथावत है।

June 07, 2024 12:12 UTC


Monsoon Update 2024: अगले 5 दिन इन 10 राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

IMD Alert: मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, आज से लेकर अगले तीन दिनों तक देश के कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. Weather Update: देश के विभिन्न इलाकों में बीते कुछ दिनों से दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मौसम का मिजाज बदल सा गया है. IMD का कहना है कि अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण,गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र, कच्छ और तटीय आंध्र प्रदेश के कई इलाकों पर मानसून की बारिश हो सकती है. अनुमान है कि आज पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी भारी बारिश हो सकती है.

June 07, 2024 12:05 UTC


फसलों को कीट और बीमारी से बचाने के लिए धनेशा ने लॉन्च किए नए अत्याधुनिक प्रोडक्ट्स

भारत में कृषि पद्धतियों में क्रांति लाने के लिए कंपनी की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कार्यक्रम के दौरान नए उत्पादों का अनावरण किया गया. उन्होंने नवीन तकनीकों के प्रभावी उपयोग से किसानों को समृद्धि लाने के लिए कंपनी की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया. ये दोनों ही कंपनियों के बीच मजबूत बंधन का प्रतीक हैं, जो कि कंपनियों के साझा दृष्टिकोण का उदाहरण है. धनेशा के बारे में...आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धनेशा क्रॉप साइंस की स्थापना वर्ष 2022 में आधुनिक कृषि के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने के उद्देश्य से की गई थी. कंपनी पहले से ही सौ से अधिक कर्मचारियों का परिवार है और पूरे देश में 2000 से अधिक चैनल भागीदारों के साथ साझेदारी की है और यह संख्या तेजी से बढ़ रही है.

June 07, 2024 10:37 UTC


लुधियाना में रेडीमेड गारमेंट्स दुकानदारों में मारपीट, VIDEO: ग्राहकों को बुलाने को लेकर झड़प, घर जाते समय घेरा, पुलिस में शिकायत दर्ज - Ludhiana News

लुधियाना में कच्ची गली में दुकानदारों के बीच हो रही झड़प।लुधियाना में लालू मल गली के पास कच्ची गली में दो रेडीमेड गारमेंट दुकानदार आपस में भिड़ गए। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। मारपीट की वजह ग्राहकों को आवाज देकर दुकान पर बुलाना था। दुकान पर काम करने वाले एक युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, इसके बाव. पड़ोसी दुकानदार के लड़कों ने पीटाजानकारी देते हुए राजू ने बताया कि उसकी दुकान बंद थी। उसकी दुकान के सामने वाली दुकान के दो लड़के बाहर बैठे थे। काफी अंधेरा था। दुकान के मालिक ने कहा कि 10 मिनट रुको फिर चले जाएंगे। राजू के मुताबिक वह दुकान के ताले चेक कर रहा था। इसी दौरान पड़ोस की दुकान के दो-तीन युवक उसकी दुकान के बाहर आ गए। उन युवकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया।दुकान पर ग्राहकों को आवाज लगाने के कारण हुई मारपीटआस-पास के दुकानदारों ने भी काफी छुड़वाने की कोशिश की लेकिन उन युवकों ने बेवजह जमकर मारपीट की। राजू ने कहा कि लड़ाई का कारण सिर्फ यह है कि दुकाने बिल्कुल साथ-साथ है। इस कारण ग्राहक को यदि वह आवाज लगाकर दुकान में बुला लेते है तो पड़ोसी दुकानदार गुस्सा करते है। इसी बात की रंजिश रख उन लोगों ने देर रात हंगामा किया।उसने थाना डिवीजन नंबर 4 में शिकायत दर्ज करवाई है। थाना से जब वह शिकायत दर्ज करवाकर घर लौट रहा था तो उसे रास्ते में फिर से उन युवकों ने घेर कर पीटा। पुलिस प्रशासन से मांग है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

June 07, 2024 10:11 UTC


'...इसलिए बिगड़ा 'भगवा' गणित', भाजपाइयों ने यूपी में खराब प्रदर्शन को नकारा, बताई कम वोट मिलने की असल वजह

संगठन को अपना प्रदर्शन खराब नहीं दिखाई देता है। हालांकि संगठन ने यह स्वीकारा है कि वह जातिगत समीकरण साधने में अधिक सफल नहीं रहे। बसपा का वोट बैंक सपा की तरफ खिसक गया। यह एक अवसर था जिसे साधने में असफल रहे, यदि उस वोट को ला पाते तो लीड शानदार हो सकती थी। अरुण गोविल के लिए चुनावी प्रबंधन संभाल रही टीम और नेताओं से इस संबंध में बातचीत की गई।जागरण संवाददाता, मेरठ। भाजपा संगठन मेरठ समेत पूरे उप्र में खराब प्रदर्शन के कारण सवालों से घिरी हुई है। मोदी का विराट व्यक्तित्व, रामायण के राम की छवि और चारों तरफ विकास परियोजनाओं का जाल, बेहतर कानून व्यवस्था यानी बताने को बहुत कुछ था फिर भी मेरठ की भाजपा इस बात से ही खुश है कि वह सीट बचाने और 10 हजार से अधिक की लीड दिलाने में सफल रहे।प्रस्तुत है बातचीत के अंशलोकसभा संयोजक व शहर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके कमल दत्त शर्मा कहना है कि प्रदर्शन किसी भी स्तर पर खराब नहीं रहा। चुनाव प्रचार और संपर्क में कोई कमी नहीं छोड़ी गई। वह कहते हैं कि यदि बसपा का वोटबैंक सपा की तरफ नहीं खिसकता तो सपा हमारी लीड कम नहीं कर पाती। उनका कहना है कि इस वोट को साधने के लिए कई रणनीति तैयार की गई थी। फिर भी कम वोट ला सके।विपक्ष ने झूठ फैलाया, गलत माहौल बनाया इसलिए भाजपा को उम्मीद के अनुसार वोट नहीं मिल सके। ऊर्जा राज्यमंत्री व दक्षिण विधायक डा. सोमेंद्र तोमर का कहना है कि यह चुनाव 2019 से अलग था। इस बार सपा का जातिगत समीकरण ऐसा था जो भाजपा के लिए चुनौती बन गया फिर भी सभी के संयुक्त प्रयास और मेहनत के कारण जीत हुई। बसपा के वोटबैंक में से 15 हजार वोट लाने में सफल रहे। इसलिए प्रदर्शन खराब नहीं कहा जा सकता।कैंट विधायक अमित अग्रवाल कहते हैं कि जिस तरह से विपक्ष ने प्रोपेगंडा फैलाया। संविधान पर गुमराह किया, आरक्षण पर गुमराह किया और सपा प्रत्याशी का जातिगत समीकरण चुनौती था उसके बाद भी जीत हुई इसलिए इसे खराब प्रदर्शन नहीं माना जाना चाहिए। यह सब संयुक्त प्रयास से ही संभव था। महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज कहते हैं कि मेरठ की सीट का जातिगत समीकरण ऐसा है कि जो हमेशा चुनौती बनता रहा है। इसको साधने का प्रयास किया जा रहा है कभी न कभी सफलता अवश्य मिलेगी।निवर्तमान सांसद राजेंद्र अग्रवाल कहते हैं कि जातिगत चुनौती को नहीं नकार सकते। कुछ वर्ग ऐसा है जिसके लिए भाजपा हमेशा बेहतर करती रही है लेकिन वोट नहीं मिल पाता। क्या संवादहीनता है या फासला क्यों बना हुआ इस पर आगे प्रयास किया जाएगा। विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज कहते हैं कि मुस्लिम, जाटव, यादव समीकरण से सपा उतरी थी, इससे उसे लाभ मिला।बसपा का वोट उधर खिसका। यह हम सबका ऐसा प्रबंधन था कि जीतने के साथ ही लीड भी 10 हजार से पाने में सफल रहे क्योंकि दलित मतदाता निर्णायक होते हैं जिन्हें विपक्ष ने गुमराह करने का प्रयास किया था। इसलिए प्रदर्शन खराब नहीं कहा जाना चाहिए। कोर टीम के ही सदस्य क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज पोसवाल व महानगर उपाध्यक्ष विवेक रस्तोगी कहते हैं कि संयुक्त टीम थी। सभी मिलकर निर्णय लेते थे इसलिए कहीं कमी नहीं रही।

June 07, 2024 07:07 UTC


हर साल 7 जून को ही क्यों माना जाता है World Food Safety Day 2024?, जानिए इसका इतिहास और महत्व?

World Food Safety Day 2024: इस दिन को मनाने का मुख्य लक्ष्य खाद्य सुरक्षा और लोगों के लिए पौष्टिक भोजन को सुनिश्चित करना है, जिससे सभी स्वस्थ रहें. World Food Safety Day 2024: हर साल पूरी दुनिया में 'वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे' 7 जून को मनाया जाता है. 'वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे’ के तहत खाद्य उत्पादकों, आपूर्तिकर्ताओं और उपभोक्ताओं को खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाता है. असुरक्षित भोजन को खाने से कई बीमारियों हो सकती है, जो बच्चें, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और कमजोर श्रेणी वाले लोगों के लिए बेहद खतरनाक हो सकती हैं. यदि खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित होती है, तो इससे इन लागतों को कम किया जा सकता है और आर्थिक स्थिरता आ सकता है.

June 07, 2024 06:09 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */