Chief Minister N. Chandrababu Naidu. Chief Minister and YSRCP chief Y.S. Mr. Reddy had to cancel his visit to Tirupati in September after protests by cadres of the ruling TDP and its allies, the BJP and Deputy Chief Minister Pawan Kalyan’s JSP. They have blamed the erstwhile Jagan Mohan Reddy administration of complicity in the alleged adulteration. The Naidu government buttressed Ms. Purandeswari’s demand by releasing “declaration of faith” documents signed purportedly by Bollywood actors and even former Jammu and Kashmir Chief Minister Farooq Abdullah.
Source:The Hindu
October 10, 2024 07:48 UTC
Dhaan ki Fasal: धान की फसल में लगने वाले कीट और रोगों की पहचान को लेकर किसान कई बार दुविधा में रहते हैं कि यह कौन-सा कीट है और इसका उपचार क्या होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम धान की फसल में लगने वाले कीटों की पहचान और प्रबंधन की जानकारी लेकर आए हैं, जो कम लागत में बेहद मददगार साबित होंगे. Paddy Crop: भारत के ज्यादातर किसान अपने खेतों में धान की फसल को लगाते हैं. लेकिन इस फसल से अच्छी पैदावार पाने के लिए किसान को फसल की शुरुआत से लेकर कटाई तक हर कार्य सावधानी से करना होता है. वही, कुछ ऐसे भी किसान हैं, जो धान की फसल में लगाने वाले कीट व रोगों की पहचान/ Identification of pests and diseases in rice crops नहीं कर पाते हैं और समय रहते भी उनका प्रबंधन नहीं कर पाते हैं, तो ऐसे किसानों के लिए आज हम धान की फसल में लगने वाले कीटों से जुड़ी जरूरी जानकारी लेकर आए है.
Source:Dainik Jagran
October 10, 2024 07:00 UTC
Ratan Tata News: अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी ने भी रतन टाटा को याद किया, जहां से उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी. बता दें कि रतन टाटा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के स्कूलों से की, लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए वे अमेरिका चले गए. यूनिवर्सिटी को दिया करोड़ों का दानरतन टाटा ने बाद में न्यूयॉर्क की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी (Cornell University) को करोड़ों का दान भी दिया. वर्ष 2008 में, टाटा ट्रस्ट की ओर से यूनिवर्सिटी को 50 मिलियन डॉलर का दान दिया गया. रतन टाटा ने अपनी कई व्यावसायिक सफलताओं का श्रेय कॉर्नेल में मिली आर्किटेक्चर की शिक्षा को भी दिया.
Source:NDTV
October 10, 2024 06:38 UTC
उत्तर प्रदेश सरकार ने सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए समेकित प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इस योजना में नए और पुराने सिनेमाघरों को फिर से खोलने और मल्टीप्लेक्स बनाने पर 100% तक का अनुदान दिया जाएगा। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सिनेमाघरों में सोलर सिस्टम लगाने पर 50% तक का अनुदान मिलेगा। इससे प्रदेश में सिनेमा उद्योग का विकास होगा।राज्य ब्यूरो, लखनऊ। धड़ाधड़ बंद होते सिनेमाघरों के अब न केवल ताले खुलेंगे बल्कि महानगरों की तरह छोटे शहरों में भी मल्टीप्लेक्स बनेंगे। सिनेमाघर व मल्टीप्लेक्स के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने समेकित प्रोत्साहन योजना लागू कर दी है। लगभग साढ़े चार वर्ष बाद नए सिरे से लागू की गई योजना के तहत न केवल पुराने सिनेमाघरों को फिर चालू करने पर बल्कि नए सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर या मल्टीप्लेक्स के निर्माण पर भी 100 प्रतिशत तक का अनुदान मिलेगा।सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार सिनेमाघर या मल्टीप्लेक्स में सोलर सिस्टम लगाने के कुल खर्चे का भी अब 50 प्रतिशत धनराशि उपलब्ध कराएगी। प्रोत्साहन न मिलने से बंद हुए सिनेमाघर दरअसल, पूर्व में सिनेमा व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2017 से लागू प्रोत्साहन योजना मार्च 2020 में खत्म हो गई थी। उसके बाद प्रोत्साहन न मिलने से अब तक प्रदेशभर में 800 एकल सिनेमाघर बंद हो चुके हैं। वर्तमान में 28 जिलों में एक भी सिनेमाघर संचालित नहीं है।39 जिलों में एक भी मल्टीप्लेक्स नहीं हैं। ऐसे में सरकार द्वारा नए सिरे से पांच वर्ष के लिए प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। राज्य कर के प्रमुख सचिव एम देवराज की ओर से इस संबंध में जारी शासनादेश के अनुसार सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स के निर्माण, पुनर्निर्माण और उच्चीकरण के लिए सात प्रकार के अनुदान दिए जाएंगे। ऐसे जिले जहां एक भी मल्टीप्लेक्स नहीं है वहां मल्टीप्लेक्स खोलने के लिए पांच वर्ष तक टिकट से मिलने वाले एसजीएसटी का 100 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। जिन जिलों में मल्टीप्लेक्स हैं वहां नया मल्टीप्लेक्स बनाने पर पहले तीन वर्ष तक एसजीएसटी का 100 प्रतिशत और फिर दो वर्ष एसजीएसटी का 50 प्रतिशत बतौर अनुदान दिया जाएगा।एसजीएसटी में मिलेगा अनुदान मौजूदा सिनेमाघर तोड़कर व्यावसायिक काम्प्लेक्स व आधुनिक सिनेमाघर बनाने पर तीन वर्ष एसजीएसटी का 100 प्रतिशत और फिर दो वर्ष में जमा होने वाले एसजीएसटी का 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। सिनेमा हाल की आंतरिक संरचना में परिवर्तन कर पुनः संचालित करने या स्क्रीन की संख्या बढ़ाने पर तीन वर्ष एसजीएसटी का 75 प्रतिशत और अगले दो वर्ष 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। कम से कम 75 सीटों की क्षमता के एकल स्क्रीन सिनेमाघर के निर्माण के लिए तीन वर्ष के एसजीएसटी का 100 प्रतिशत और दो वर्ष के एसजीएसटी का 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। बंद एकल सिनेमाघरों में अगले वर्ष 31 मार्च तक जिला मजिस्ट्रेट से लाइसेंस लेकर फिल्म दिखाने पर तीन वर्ष के एसजीएसटी का 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। फेडरेशन व एसोसिएशन ने जताया आभार सिनेमाघर/मल्टीप्लेक्स के उच्चीकरण में खर्च वास्तविक धनराशि के 50 प्रतिशत की सीमा तक एसजीएसटी के समतुल्य धनराशि अनुमन्य होगी। उत्तर प्रदेश सिनेमा एक्सीबिटर फेडरेशन के अध्यक्ष एवं माल व मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन के महामंत्री आशीष अग्रवाल ने योजना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे प्रदेश में फिर से सिनेमा उद्योग का विकास होगा। यह भी पढ़ें: जनप्रतिनिधियों के सामने सोफा या ऊंची कुर्सी पर नहीं बैठ सकेंगे, यू्पी में सरकारी अफसरों के लिए आ गया नया आदेश
Source:Dainik Jagran
October 10, 2024 05:54 UTC
Here’s an interesting stock idea: The stock that we have today is KPR Mill.The recent drop in price is likely to be just a corrective decline. The stock has rebounded from a support before a couple of sessions, and we expect the rally to extend. Check out the latest episode of bl.Today’s Pick to learn more. SHARE Copy linkEmailFacebookTwitterTelegramLinkedInWhatsAppReddit
Source:The Hindu
October 10, 2024 05:38 UTC
देहरादून -: uttarakhand city news Dehradun उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर हल्का परिवर्तित हुआ है मौसम विज्ञान विभाग मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के देहरादून .टिहरी. रुद्रप्रयाग. चमोली.तथा बागेश्वर जनपदों के उच्च हिमालय क्षेत्र में कहीं-कहीं गरज वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना अगले 3 घंटे के दौरान व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा राज्य के शेष जनपदों में मौसम 9:00 बजे तक शुष्क रहेगा साथ ही मौसम विभाग ने 15 अक्टूबर तक मौसम पूर्वानुमान भी जारी किया है जिसके तहत राज्य में 10 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।सम्पूर्ण भारत का अक्टूबर 10, अक्टूबर का मौसम पूर्वानुमानदेश भर में मौसम प्रणाली:दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा अक्षांश 29° उत्तरी देशांतर 84 डिग्री पूर्व नौतनवा, सुल्तानपुर, पन्ना, नर्मदापुरम, खरगोन, नंदुरबार, नवसारी, अक्षांश 20° उत्तर और देशांतर 70 डिग्री पूर्व से होकर गुजर रही है।अगले 48 घंटों के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों और महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों से मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं।लक्षद्वीप और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। चक्रवाती परिसंचरण से एक ट्रफ रेखा लक्षद्वीप और आसपास के क्षेत्रों पर बनी हुई है, जो केरल से होते हुए तमिलनाडु के उत्तरी तट तक फैली हुई है।लक्षद्वीप पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान लक्षद्वीप और आसपास के दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्व मध्य अरब सागर पर एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है। अगले 3 दिनों में एक अवसाद में तीव्र होने की संभावना है।पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 से 7.6 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में है।पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचलपिछले 24 घंटों के दौरान, गोवा, उत्तरी तटीय कर्नाटक, असम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।पश्चिम बंगाल के पूर्वोत्तर भारत के हिस्सों, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप और उत्तराखंड में 1 या 2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।रायलसीमा, तेलंगाना, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधिअगले 24 घंटे को दौरान, कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।पश्चिमी हिमालय, बिहार, दक्षिणी गुजरात और ओडिशा में हल्की बारिश संभव है।
Source:NDTV
October 10, 2024 05:31 UTC
दिन की ऊंचाई से फिसला बाजार, हल्की बढ़त पर बंद; फार्मा, IT और FMCG पर दबाव रहा ज्यादा गुरुवार को बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं निफ्टी 0.07% या 17 अंक चढ़कर 24,998 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही. ADVERTISEMENT10:04 AM रुपया कमजोरी के साथ बंद गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर 83.98 पर बंद हुआबुधवार को ये 83.
Source:NDTV
October 10, 2024 05:09 UTC
Following a brief rally, Chinese stocks stumbled, while European markets traded slightly higher. With the RBI meeting over, the focus has now shifted to corporate results that will start trickling in from now on. Internationally, markets are watching the US CPI data on October 10 and PPI on October 11. US stocks closed higher on Wednesday; equities across the Asia-Pacific region are also up in early deals on Thursday, tracking the US stock markets. Open Interest (OI) data revealed the highest OI on the call side at the 25,200 and 25,300 strike prices, while on the put side, it was concentrated at the 24,800 and 24,700 strike prices.
Source:The Hindu
October 10, 2024 05:07 UTC
आज नवरात्रि के आठवें दिन करें मां महागौरी की पूजा, जानिए पूजन का महत्व और सही विधिआज का दिन को अष्टमी पूजा के रुप में जाना जाता है जिस मौके पर सुबह के समय में विधि-विधान से पूजा करने का नियम होता है। कहा जाता हैं कि, आठवें दिन माता का पूजन करने के साथ कन्याओं को देवी के रूप में पूजकर भोजन कराया जाता है।मां महागौरी की आज करें पूजा (सौ.सोशल मीडिया)Follow usFollow Us On:Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि के दिन आज माता दुर्गा के आठवें स्वरूप यानि मां महागौरी की पूजा की जाती है। आज का दिन को अष्टमी पूजा के रुप में जाना जाता है जिस मौके पर सुबह के समय में विधि-विधान से पूजा करने का नियम होता है। कहा जाता हैं कि, आठवें दिन माता का पूजन करने के साथ कन्याओं को देवी के रूप में पूजकर भोजन कराया जाता है। जानते हैं माता दुर्गा की इस आठवीं शक्ति के बारे में और पूजा करने की विधि के बारे में।जानिए माता का स्वरूपयहां पर माता दुर्गा की आठवीं शक्ति मां महागौरी को माना गया हैं जिसे मां पार्वती(अन्नपूर्णा) के रूप में पूजा जाता है। यहां पर वर्णन करें तो, इनका वर्ण पूर्ण रूप से गौर है,इसलिए इन्हें महागौरी कहा जाता है। इसके अलावा यहां पर महागौरी मां की गौरता की उपमा शंख,चंद्र और कुंद के फूल से की गई है साथ ही वे आठ वर्ष के रूप में जानी जाती है। खास बात है कि, माता महागौरी के वस्त्र और आभूषण श्वेत रंग के होते हैं औऱ उन्हें उज्जवला स्वरूपा महागौरी, धन ऐश्वर्य प्रदायिनी, चैतन्यमयी त्रैलोक्य पूज्य मंगला, शारीरिक मानसिक और सांसारिक ताप का हरण करने वाली महागौरी के नाम से जाना जाता है।जानिए क्या है पूजन विधियहां पर माता महागौरी की पूजा करने की विधि काफी सरल है चलिए जानते हैं इसके बारे में1- आठवे दिन आप महागौरी की पूजा करने के लिए प्रात: काल उठकर स्नान कर लें और साफ कपड़ें पहन लें।2-इसके साथ ही व्रत में आप आज के दिन मां को सफेद पुष्प अर्पित करें, मां की वंदना मंत्र का उच्चारण करें।3-इस दिन पूजन करने के बाद भोग के रूप में हलुआ,पूरी,सब्जी,काले चने एवं नारियल का भोग लगाएं।4- पूजा के दौरान आप माता को चुनरी अर्पित कर सकते हैं।5- आज के दिन पूजा करने के बाद आप कन्याओं को भोजन भी करा सकते हैं ये शुभ फल देने वाला माना गया है।जानिए पूजा का महत्व और कथायहां पर माता की आठवीं शक्ति महागौरी को लेकर एक कथा प्रचलित हैं इसके अनुसार कहा जाता है कि, भगवान शिव को पति के रूप में पाने हेतु देवी ने कठिन तपस्या की थी जिससे देवी का शरीर काला पड़ गया था। भगवान शंकर देवी की साधना से प्रसन्न होकर मां के शरीर को गंगा-जल से स्वच्छ किया था। तब माता का स्वरूप अत्यंत सुंदर और गौर वर्ण का हो गया और तभी से इनका नाम गौरी पड़ा। कहते हैं जो भी भक्त माता दुर्गा के इस स्वरूप की पूजा करते हैं उनके सभी पाप धुल जाते हैं और उपासक सभी प्रकार से पवित्र और अक्षय पुण्यों का अधिकारी हो जाता है। उसके पूर्व संचित पाप भी नष्ट हो जाते हैं और भविष्य में पाप-संताप, दैन्य-दुःख उसके पास कभी नहीं रहते। कहा जाता है कि, माता के इस रूप की पूजा करने से धन-धन्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
Source:NDTV
October 10, 2024 05:03 UTC
A year on from Hamas’s October 7 attacks on Israel that killed about 1,200 people, the Middle East continues to remain mired in an ever-widening conflict with no de-escalation in sight. This was a reminder, if at all it was needed, that in the dreary world of the Middle East, battlefield realities would continue to shape political realities. But the Middle East has been the graveyard of such grandiose political projects. Israel has certainly succeeded in changing the balance of power in the Middle East for now but the strategic shift remains far from clear. Tel Aviv doesn’t seem to have any political endgame beyond the destruction of its adversaries.
Source:The Telegraph
October 10, 2024 04:27 UTC
“The Reserve Bank is closely monitoring these areas and will not hesitate to take appropriate action, if necessary,” RBI Governor Shaktikanta Das said on Wednesday. The consequent high-cost and high indebtedness could pose financial stability risks, if not addressed by these NBFCs,” Governor said. AdvertisementTalking to reporters in the post policy conference, Das said that the push effect is confined to certain NBFCs only. RBI Deputy Governor Swaminathan J said the advisory is for those NBFCs that are pursuing a high risk high growth strategy and also to certain segments which were likely to get into stress. Das also asked NBFCs to review their prevailing compensation practices, variable pay and incentive structures, some of which appear to be purely target driven in certain NBFCs.
Source:Indian Express
October 10, 2024 03:26 UTC
The strongest criticism came from Shiv Sena (UBT), which indicates trouble ahead during the negotiations within the Maha Vikas Aghadi (MVA) in Maharashtra . Haryana Assembly election: Congress analysing ‘unexpected’ results, says RahulCongress leader Rahul Gandhi on Wednesday (October 9, 2024) said the party was analysing the “unexpected” results in Haryana and will apprise the Election Commission about complaints received from various constituencies of the State. In his first reaction after the shock defeat in Haryana, the former Congress president also thanked the people of Haryana and Jammu and Kashmir for their support. With Q2 at 7 per cent, Q3 at 7.4 per cent and Q4 7.4 per cent. Real GDP growth for Q1 of next financial year that is 2025-26 is projected at 7.3 per cent and the risks are evenly balanced.
Source:The Hindu
October 10, 2024 01:55 UTC
THIRUVANANTHAPURAM: Mango export in India has made huge strides by utilising radiation processing to meet international phytosanitary standards, particularly for markets like the USA. After resuming exports in 2007, India has seen steady growth with shipments reaching 2,500 tonnes in 2023 and 3,000 tonnes in 2024. India resumed mango exports in 2007 after an 18-year break, following the commissioning of the KRUSHAK irradiation facility. According to data from BARC, India’s mango exports have shown steady growth since 2007 when 157 tonnes were exported to the US. The numbers climbed consistently, with 1,150 tonnes exported by 2017, 2,500 tons in 2023, and projections reaching 3,000 tonnes by 2024.
Source:Indian Express
October 10, 2024 01:21 UTC
It is that time of year in Karnataka when tourists rush to Mysuru to witness the vibrant Dasara festival. If you are planning a trip to Mysuru for Dasara, be sure to also explore a few legendary dining spots. Badam halwa at Ramyaa RestaurantBeyond the iconic Mysore pak at Guru Sweets, the city boasts another gem. Cost: ₹45 for 25gmsLocation: SaraswathipuramMylari dosa at Hotel Original Vinayaka MylariFor 86 years, Hotel Original Vinayaka Mylari has been a beloved spot for both locals and tourists. Beware of the dupes; make sure to visit the original Vinayaka Mylari to experience the authentic taste.
Source:The Hindu
October 10, 2024 01:06 UTC
पूर्णिया के आईजी शिवदीप वामन राव लांडे ने गंगा नदी में जहाज डूबने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने मनिहारी थाना में दर्ज मामले की जांच में कई अहम बिंदुओं को उजागर किया है। आईजी ने इस मामले की समीक्षा के बाद कई अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है। इस मामले में आईजी ने अनुसंधानकर्ता से 11 बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट देने को कहा है।राजीव कुमार, पूर्णिया। मनिहारी-साहिबगंज फेरी सेवा के दौरान 26 मार्च, 2022 को गंगा नदी की धारा में एक जहाज डूब गया था। अब इस मामले में कइयों की कश्ती डूबने वाली है। पूर्णिया के आईजी शिवदीप वामन राव लांडे ने इस मामले को लेकर मनिहारी थाना में दर्ज थाना कांड संख्या 64/2022 की जांच में कई अहम बिंदुओं को उजागर किया है। आईजी ने इस मामले की समीक्षा के बाद कई अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है। इस मामले में आईजी ने अनुसंधानकर्ता से 11 बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट देने को कहा है। आईजी ने इस मामले में कटिहार के तत्कालीन खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई कटिहार, मनिहारी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मनिहारी के अनुमंडल पदाधिकारी, मनिहारी थाना के थाना अध्यक्ष सहित मनिहारी के अंचल अधिकारी की भूमिका की जांच करने का भी निर्देश दिया है।इस मामले की समीक्षा के दौरान आईजी ने यह पाया कि गंगा में पत्थर लदे वाहनों के डूबने की घटना एक संगठित आर्थिक अपराध है। मगर जहाज डूबने की घटना के बाद महज जहाज संचालक एवं उससे जुड़े लोगों तक ही अनुसंधान को सीमित रखा गया है। इस मामले में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता के संबंध में ना कोई जांच की गई और ना ही अग्रेतर कार्रवाई की गई।आईजी के अनुसार, इस मामले में कटिहार के तत्कालीन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एमवीआई, डीटीओ एवं खनन विभाग की भूमिका की जांच की जानी चाहिए, लेकिन अनुसंधान में इसका किसी तरह का उल्लेख नहीं किया गया है। आईजी ने दाहु यादव की गिरफ्तारी का दिया निर्देश इस मामले की समीक्षा के बाद आईजी ने इस मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त रमेश कुमार यादव उर्फ दाहु यादव की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठन कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, मनिहारी थाना क्षेत्र में चल रहे जहाज ट्रक के लाइसेंस परमिट जांच के संबंध में एमवीआई एवं डीटीओ की भूमिका की जांच कराने को कहा है।
Source:Dainik Jagran
October 10, 2024 00:40 UTC