Bareilly News योजना के तहत पीडब्ल्यूडी ने शाहजहांपुर में सबसे अधिक 15 और पीलीभीत में एक सड़क बनाने की तैयारी की है। सभी 16 सड़कों की कुल लंबाई 11.80 किमी. है। जिसे 1089 लाख से बनाई जाएगी। लोगों को अभी तक शहर जाने या गांव में ही अन्य स्थानों पर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।जागरण संवाददाता, बरेली। आजादी के बाद से भी अब तक सड़क से वंचित मुहल्लों-मजरों के दिन जल्द ही बहुरने वाले हैं। पीडल्यूडी ने मंडल के 16 मजरों का चयन किया है, जहां सड़क निर्माण किया जाएगा। इसमें शाहजहांपुर में 15 और पीलीभीत के एक मुहल्ले को चिह्रिंत कर कार्ययोजना शासन को प्रेषित कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या नवंबर में स्वीकृति मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा। संपर्क मार्ग से जोड़ने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश शासन ने पं. दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 250 से अधिक आबादी के असंतृप्त मजरों-बसावट को संपर्क मार्ग से जोड़ने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने शाहजहांपुर में सबसे अधिक 15 और पीलीभीत में एक सड़क बनाने की तैयारी की है। सभी 16 सड़कों की कुल लंबाई 11.80 किमी. है। जिसे 1089 लाख से बनाई जाएगी।पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता अजय कुमार के अनुसार शाहजहांपुर के कटरा विधानसभा के दोषपुर, गिरधपुर व जौरा पट्टी आंचल गांव के मजरे का चयन किया गया है। जलालाबाद विधानसभा के साहबगंज, हरेली नेकपुर, अल्लाहादाद पुर बैहारी, गुलड़िया, डोलापुर, हरिहरपुर, अस्तौली, हबीबुल्लापुर उर्फ अमरतापुर, विक्रमपुर, जहानाबाद खमरिया, फिरोजपुर के मजरे का लिया गया है। वहीं तिलहर विधानसभा के चांदापुर, मोहनपुर गांव के मजरों को लिया गया है। पीलीभीत के पूरनपुर विधानसभा के परनापुर गांव में सड़क बनाई जाएगी। बच्चों को स्कूल जाने में होती थी मुश्किल अधिकारियों ने बताया कि 250 की जनगणना के अनुसार 250 से अधिक आबादी के 16 असंतृप्त मजरों व बसावटों को चिह्रिंत किया गया है। यहां संपर्क मार्ग से जोड़ने की कार्ययोजना तैयार कर शासन को प्रेषित कर दी गई है, जल्दी ही निर्माण शुरु किया जाएगा। वहीं गांव में सड़क बनने के बाद अब गांव के लोगों को काफी राहत मिलेगी। बता दें कि इन क्षेत्रों में आज भी कई ऐसे गांव हैं जो संपर्क मार्ग से कटे हुए हैं।
Source:NDTV
October 10, 2024 13:24 UTC
While not too many details about the GST case are currently available in the public forum, here is what we know till now. Bogus firms accusationLanga has been accused of floating bogus firms in the name of his father and wife to avail input tax credit (ITC) benefits, according to Gujarat police. Also Read: Gujarat: Journalist Mahesh Langa arrested in GST 'scam'The four accused were arrested by the Ahmedabad Crime Branch on Tuesday (October 8) based on a complaint filed by the Directorate General of GST Intelligence (DGGI). Also Read: Bengal: Amit Mitra urges Sitharaman to call council meet on GST fraud“The journalist Mahesh Langa was arrested after being questioned for several hours. Langa not named in FIRWhile Langa is not named in the FIR, his father is named in it as an accused in suspicious financial transactions connected to multiple fake firms.
Source:The Hindu
October 10, 2024 13:23 UTC
चमोली जिले के थराली में सैलून का काम करने वाले मुस्लिम समुदाय के युवक ने नाबालिग हिन्दू लड़की से इंस्टाग्राम पर की दोस्ती। लड़की से दुष्कर्म किया और बाद में इसकी वीडियो वायरल कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Crime: उत्तराखंड में सामने आए महिला अपराध के तीन ताजे मामले चौंकाने वाले हैं। पहले मामले में सैलून का काम करने वाले मुस्लिम युवक ने नाबालिग हिन्दू लड़की से दोस्ती कर उससे दुष्कर्म किया और वीडियो वायरल कर दी। दूसरे मामले में पिथौरागढ़ की एक नाबालिग बालिका को मुजफ्फरनगर का एक युवक भगा ले गया। तीसरे मामले में हल्द्वानी में यासीन ने हिंदू युवती पर मतांतरण का दबाव बनाया।घटना की सूचना मिलने के बाद से हिन्दू संगठनों समेत लोगों में आक्रोश है। गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने ग्वालदम थराली देवाल तिराहे से विशाल जनजागरण रैली निकाली। थराली में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस ,एलआइयू अलर्ट मोड पर हैं और भारी पुलिस बल तैनात है।पिथौरागढ़ की एक 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने मुजफ्फरनगर के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ रोज पूर्व नगर निवासी एक व्यक्ति ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री बिना बताये कहीं चली गई थी। खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं लग रहा है।पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लापता बालिका का अविलंब पता लगवाने के निर्देश दिये। उपनिरीक्षक मीनाक्षी मनराल ने बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। बालिका और माता-पिता से हुई पूछताछ में पता चला कि बालिका को उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर का रहने वाला 21 वर्षीय मो.कैफ बहलाफुसलाकर भगा ले गया था।इस आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 132 दो के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल ललित मोहन ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है।यासीन ने लामाचौड़ की युवती पर बनाया मतांतरण का दबावहल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में यासीन नाम के युवक ने हिंदू युवती पर मतांतरण का दबाव बनाया। युवती ने उसकी बात नहीं मानी तो यासीन मोबाइल पर मैसेज भेजकर धमकी देने लगा। गुरुवार को हिंदूवादी संगठनों ने आरोपित की दुकान पर पहुंचकर हंगामा किया और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।यह भी पढ़ें- उत्तराखंड आने वाले सैलानियों के लिए विदेश की तर्ज पर घूमने का नया ठिकाना, तारों की छांव में उठाएंगे पहाड़ी खाने का लुत्फपुलिस आरोपित पर केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। लामाचौड़ में रहने वाली एक युवती ने हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों को बताया कि उसकी शादी उत्तर प्रदेश के एक जिले में तय हो चुकी है। फतेहपुर लामाचौड़ में फर्नीचर की दुकान चलाने वाला यासीन खान उसे फोन व मैसेज कर जबरन शादी करने व मतांतरण का दबाव बना रहा है।शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आरोप है कि उसने यासीन का मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिया था। आरोपित उसे दूसरे नंबर से फोन कर धमका रहा है। गुरुवार को हिंदूवादी संगठन के लोगों ने यासीन की दुकान में पहुंचकर हंगामा किया। साथ ही आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि युवती की ओर से आरोपित के विरुद्ध तहरीर दे दी गई है। इस मामले में केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही आरोपित के मोबाइल को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है।
Source:Dainik Jagran
October 10, 2024 12:57 UTC
Reuters spoke to nearly 20 specialists in the field, including forest rangers, ecologists, demining experts and government officials, who provided a detailed picture of the ruin wrought on Ukraine's forests by the 31-month-old war. Tending to forests is now a perilous occupation, with mines and unexploded shells hidden in the ground posing the biggest threat. The war has torn through the habitats of some unique flora such as the chalk pine, a rare subspecies of Scots pine, according to ecologists and park officials. He estimated about 80% of the pine forests in the eastern region of Luhansk had been destroyed. The World Bank estimated in February that the damage wrought by the war on forests and other protected natural areas including marshes and wetlands exceeded $30 billion.
Source:The Hindu
October 10, 2024 12:40 UTC
Putin Shocks USA, Confirms Trump Secretly Sent Him Machines For… | Election | Covid | RussiaThe Kremlin has confirmed that Donald Trump had sent COVID test machines to Putin. Machines sent to Putin for personal use while Trump was U.S. President, says a report. Earlier, a book claimed “a bunch of Abbott point of care COVID test machines” were sent. Watch this video for all the details.
Source:Hindustan Times
October 10, 2024 12:18 UTC
हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है लेकिन पांच सीटें ऐसी हैं जिन पर बीजेपी प्रत्याशियों को बहुत कम अंतर से हार मिली है। लोहारू आदमपुर रोहतक सधौरा और पंचकूला सीट पर बीजेपी उम्मीदवारों को 2 हजार से भी कम वोटों से हार मिली है। बीजेपी प्रत्याशी अभी तक इस हार को भुला नहीं पा रहे हैं।डिजिटल डेस्क, पंचकूला। हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आ गया है। कोई जश्न में तो कोई गम में डूबे हैं। जिन प्रत्याशियों को जीत मिली, उनके बल्ले-बल्ले हो गए। जिन उम्मीदवारों को हार मिली, वो अब तक अपनी हार को नहीं भूला रहे हैं। हालांकि, हरियाणा में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है। लेकिन पांच सीटें ऐसी हैं, जिन पर बीजेपी प्रत्याशियों को बहुत कम अंतर से हार मिली।लोहारू, आदमपुर, रोहतक, सधौरा और पंचकूला सीट पर बीजेपी उम्मीदवारों को 2 हजार से भी कम वोटों से हार मिली है। इतने कम वोटों से हारने के बाद बीजेपी प्रत्याशी हार को भुला नहीं पा रहे हैं। उनके मन में यही आता होगा कि काश! इतने वोट मिल जाते, वहीं जिन प्रत्याशियों को जीत मिली, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। लोहरू सीट लोहारू सीट से बीजेपी उम्मीदवार जय प्रकाश दलाल की हार हुई है। वे सिर्फ 792 वोट से हार गए। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर फरतिया ने बाजी मार ली। इनेलो के भूप सिंह श्योरन तीसरे नंबर पर रहे।आदमपुर सीट आदमपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की बुरी हार हुई है। उन्हें सिर्फ 1268 वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा। कांग्रेस के चंद्र प्रकाश ने उन्हें पटखनी दे दी। इनेलो के रणदीप चौधरीवास तीसरे नंबर पर रहे। भव्य बिश्नोई की हार के बाद उनके पिता कुलदीप बिश्नोई फूट-फूट कर रोने लगे। रोहतक सीट रोहतक सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनीष कुमार ग्रोवर को केवल 1341 वोटों से हार मिली। कांग्रेस के भारत भूषण बत्रा ने उन्हें धूल चटा दी। वहीं, तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी की बिजेंद्र हुड्डा रहे। इस सीट का फैसला सबसे आखिरी में हुआ। कांग्रेस उम्मीदवार ने बाजी मारी।सधौरा सीट सधौरा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बलवंत सिंह को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें इस सीट पर 1699 वोटों से हार मिली। कांग्रेस की रेनू बाला ने उन्हें चित कर दिया। पंचकूला सीट पंचकूल सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता को 1997 वोटों से हार मिली। उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन ने 1997 वोटों से हरा दिया। बता दें कि बीजेपी ने इस बार 90 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस को सिर्फ 37 सीटें मिली हैं। इनेलो के खाते में इस बार सिर्फ दो सीटें आई हैं। निर्दलीय ने तीन सीटों पर कब्जा जमाया। बाद में तीनों निर्दलीय विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। अब बीजेपी की संख्या 51 हो गई। यह भी पढ़ें- Haryana Result 2024: BJP सरकार में मंत्री बनने की लॉबिंग, इन समीकरणों से मिलेगी कुर्सी, इस बार नहीं होंगे डिप्टी CM
Source:Dainik Jagran
October 10, 2024 12:14 UTC
Taking exception to Chief Minister Siddaramaiah describing the RSS and the BJP as being opposed to social justice, Leader of the Opposition in the Assembly R. Ashok on Wednesday posed a set of queries to him, including whether he was aware that the party had made a person from the OBC community the Prime Minister. Referring to the Chief Minister referring to the Congress and himself as harbingers of social justice, he wondered why the Congress did not project a Dalit leader like Mallikarjun Kharge as the prime ministerial candidate and why they opposed the candidature of Dalit leader Droupadi Murmu in the presidential elections. Also, it was well-known that the possibility of a Dalit becoming Chief Minister was prevented in Karnataka, he alleged. He questioned the claims of commitment to social justice of the Congress by pointing out that it was not the Congress, but the BJP-backed government that implemented Mandal Commission’s recommendations.
Source:The Hindu
October 10, 2024 12:02 UTC
2 6 A palm tree stands as wind blows near a building with broken windows, while Hurricane Milton approaches Sarasota, in Florida, U.S., October 9, 2024. 3 6 A woman holds an umbrella while arriving at a shelter as Hurricane Milton approaches, in Lakeland, Florida, U.S., October 9, 2024. 5 6 A man records the storm as Hurricane Milton makes landfall, in Sarasota, Florida, U.S., October 9, 2024. 6 6 Buildings and trees stand, as Hurricane Milton approaches Sarasota, Florida, U.S., October 9, 2024. RELATED TOPICS Hurricane Milton Florida
Source:The Telegraph
October 10, 2024 12:02 UTC
Indian business tycoon and philanthropist Ratan Tata, a man whose name is synonymous with the Tata Group, passed away at Breach Candy Hospital in Mumbai on October 9, 2024. His death marks the end of an era for not only the Tata Group but also for the entire nation. Over time, he took on leadership roles at Tata Steel, Tata Consultancy Services, and other major Tata Group companies. Champion of Global ExpansionRatan Tata’s business vision took Tata Group to the global stage. Legacy of PhilanthropyBeyond business, Ratan Tata’s contributions to society remain unparalleled.
Source:The Hindu
October 10, 2024 10:58 UTC
In a moment of great sadness for the nation, the Maharashtra government has proposed to the Centre that the Bharat Ratna, India’s highest civilian award, be conferred upon the late Ratan Tata. Interestingly, at the time, Ratan Tata humbly requested that people refrain from such demands. Ratan Tata’s Impact: A Life Beyond BusinessRatan Tata wasn’t just a successful businessman; he was a visionary and a humanist. A Call for Bharat RatnaThough Ratan Tata never sought the Bharat Ratna, the Maharashtra government’s proposal feels like a national consensus. His passing has reignited conversations about the immense contributions he made—not just in the corporate world but also through his philanthropic work with the Ratan Tata Trust and Dorabji Tata Trust.
Source:The Hindu
October 10, 2024 10:58 UTC
गोरखपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां सोने के नाम पर तांबा देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के 12 बदमाशों पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया है। गिरोह में सरगना उसकी बहन और मां समेत 12 जालसाज शामिल हैं। जनवरी में पुलिस ने सभी जालसाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बुधवार को जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।जागरण संवाददाता, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सोने के नाम पर तांबा देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के 12 बदमाशों पर कैंट पुलिस ने गैंगस्टर का केस दर्ज किया। गिरोह में सरगना, उसकी बहन और मां समेत 12 जालसाज शामिल है। जनवरी में पुलिस ने सभी जालसाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बुधवार को जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। बता दें कि ये गिराह आए दिन किसी न किसी को अपने ठगी का शिकार बना लेता था।इसके बाद महिला ने रवि के जरिये घनश्याम को कुछ पीले दाने दिलाए। घनश्याम ने अपने दोस्त स्वर्ण व्यापारी संजय उर्फ पप्पू को दाना दिया तो संजय ने असली सोना बताया। लालच में दोनों ने रवि से फिर संपर्क किया तो उसने 400 ग्राम सोना छह लाख रुपये में देने की बात कही। घनश्याम ने घर में शादी के लिए रखे तीन लाख रुपये दिए और तीन लाख संजय ने भी। दोनों ने रवि से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह मजदूरी करता है। सुबह नौ बजे से पहले मिलेगा या भोजनावकाश के समय एक से दो के बीच। 27 दिसंबर को घनश्याम और संजय रवि के बुलाने पर गोरखपुर पहुंचे।
Source:Dainik Jagran
October 10, 2024 10:17 UTC
Hurricane Milton, which intensified from a tropical storm on Sunday to a Category 5 hurricane by Monday, is a prime example of how quickly hurricanes can escalate. This leads to the question: just how powerful can hurricanes get? There is a theoretical upper limit to hurricane strength, known as maximum potential intensity. The higher the sea temperature, the more fuel a storm has to intensify. For example, too much wind shear can disrupt a hurricane's structure, weakening it.
Source:NDTV
October 10, 2024 10:04 UTC
इजरायल के पीएम ने लेबनान की सरकार से कहा है कि अगर वह आम लोगों की सलामती चाहता है तो हिजबुल्लाह को अपने देश से बाहर का रास्ता दिखा दे. एक साथ 7 लाख लोगों ने खाली किया इलाकामोहम्मद गजाली ने बताया कि बेरूत और आसपास के शहरों में इजरायल के हमले जारी है. लेकिन इन शहरों पर होने वाली बमबारी को देखकर लगता है कि हमलों के लिए एक पैटर्न सेट किया गया है. उनका मानना है कि हिजबुल्लाह भले कुछ दिनों के लिए चुप है लेकिन वो इजरायल को जवाब देने की ताकत रखता है. आपको बता दें कि इजरायल ने कुछ दिन पहले समुद्र के रास्ते से भी लेबनान में हमले की चेतावनी जारी की थी.
Source:NDTV
October 10, 2024 09:49 UTC
The theme this year is ' Mental Health at Work '.India has recently seen a spate of deaths due to overwhelming pressure and harassment by toxic bosses at the workplace. A healthy work environment helps in nurturing a healthier mindset and helps boost the productivity of the individual. "An empathic approach at the workplace, positive reinforcement of good work, healthy team dynamics, rational expectations -- all help boost one's confidence and professional trust. It helps foster a good feeling at work and helps boost the overall productivity of the individual and the organisation. It can affect anyone and there is a need to understand the individual with mental health concerns with empathy and learn not to be over-judgmental.
Source:Economic Times
October 10, 2024 09:49 UTC
Gurgaon Chunav Results गुरुग्राम की चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा को प्रचंड जीत मिली। अब सबसे बड़ा सवाल या है कि यहां से सभी सीटें गंवाने वाली कांग्रेस क्यों हारी? जबकि वोटिंग से पहले तक कांग्रेस लहर की बात कही जा रही थी। एक्जिट पोल भी कांग्रेस के पक्ष में आए। आज इस लेख के माध्यम से पढ़ें बीजेपी की जीत और इनकी (कांग्रेस) हार का कारण।विनय त्रिवेदी, गुरुग्राम। कांग्रेस पार्टी गुड़गांव सीट पर 15 साल का सूखा खत्म करने में नाकाम साबित हुई। अपने पुराने गढ़ पर कब्जे के लिए पार्टी ने जातीय समीकरण साध कर पंजाबी समाज से मोहित ग्रोवर को टिकट दिया था। लेकिन इस बार भी भाजपा अंदर ही अंदर रणनीति तैयार कर पंजाबी समाज को अपने साथ लाने में कामयाब हुई। इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने भी अहम भूमिका निभाई। गुड़गांव सीट पंजाबी बहुल मानी जाती है। 1967 से 2019 तक हुए चुनावों में चार बार जाट, चार बार पंजाबी, तीन बार बनिया और दो बार यादव बिरादरी से विधायक जीते। छह बार कांग्रेस तो तीन बार भाजपा का कब्जा रहा। पंजाबी समाज से आने वाले अकेले धर्मबीर गाबा ही कांग्रेस से चार बार विधायक रहे।मोहित ग्रोवर पिछले चुनाव में निर्दलीय मैदान में थे और 48 हजार वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे।इन्हीं जातिगत समीकरणों को देखते हुए कांग्रेस ने इस बार पंजाबी उम्मीदवार पर दांव लगाया था। इसके लिए मोहित ग्रोवर को विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले पार्टी में शामिल कराया गया और टिकट दिया गया लेकिन मोहित ग्रोवर पंजाबी वोटरों में पैठ बनाने नाकामयाब हुए।भाजपा में ब्राह्मण को टिकट देने से नाराज था पंजाबी समाज दूसरी ओर भाजपा ने जातिगत समीकरणों को दरकिनार कर ब्राह्मण समाज से मुकेश शर्मा को टिकट दिया था। इस पर पंजाबी समाज से आने वाले अधिकतर भाजपा नेता नाराज हो गए थे। कइयों ने पार्टी छोड़कर निर्दलीय और दूसरे प्रत्याशियों को समर्थन दिया। इस रुख को देखते हुए भाजपा ने भी अंदर ही अंदर रणनीति बनाई। पंजाबी समाज से आने वाले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पंजाबी समाज को एकजुट करने के लिए मैदान में उतार दिया। उन्होंने चुनाव से करीब एक सप्ताह पहले ब्लिस बैंक्वेट हॉल में पंजाबी समाज के अधिकतर पार्टी नेताओं के साथ बैठक की।
Source:NDTV
October 10, 2024 08:01 UTC