Delhi News: दुकान जा रहा था बच्चा, रास्ते में रोका फिर जेब में रख दिया जलता हुआ पटाखा और फिर...

घायल को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी। घायल की शिकायत पर मयूर विहार थाना ने प्राथमिकी कर ली है।जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के चिल्ला गांव में बृहस्पतिवार देर शाम दो अज्ञात युवकों ने 11 वर्षीय बच्चे की पैंट की जेब में पटाखा फोड़ दिया। पटाखे से बच्चा घायल हो गया।बच्चा अपने परिवार के साथ चिल्ला गांव में रहता है। वह एक स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ाई करता है। पुलिस को दिए गई शिकायत में परिवार ने बताया कि बच्चा गुरुवार शाम को पास की दुकान से कैंडी लेने के लिए जा रहा था।शुक्रवार को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो बच्चे की बताई हुई जगह पर युवक दिखाई नहीं दिए।पुलिस ने बच्चे की शिकायत पर प्राथमिकी की। पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। उसमें कोई भी संदिग्ध युवक व बच्चा नजर नहीं आ रहा है। बच्चे के अभिभावकों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।दो अज्ञात युवकों ने उसे रोका और उसकी जेब में 50 रुपये, नींबू व एक पटाखा जलाकर रख दिया। पटाखा फूटने से बच्चे का पैर जख्मी हो गया। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गए।विद्यार्थियों को पटाखों के उपयोग न करने को लेकर किया जाएगा जागरुकशिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन कार्ययोजना 2024 तैयार की है। ताकि हर बार की तरह इस बार भी विद्यार्थियों को स्मॉग की समस्या से परेशान न होना पड़े।निदेशालय ने कहा कि प्रधानाचार्य विद्यार्थियों को प्रदूषण से निपटने के लिए अभी से जागरुक करें। उन्हें बताएं कि धूल नियंत्रण के लिए विद्यालय के खुले क्षेत्र में पानी का छिड़काव करें।इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। शिक्षा निदेशालय के अधिकारी ने कहा कि दशहरा और दिपावली आ रही है लेकिन दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए पटाखों के उपयोग से बचें।जरूरत न हो तो बिजली के उपकरणों को भी बंद कर दें, इससे बिजली की बचत होगी। वहीं, रसायन युक्त उत्पादों के उपयोग से बचें।ऐसे किए जाएंगे जागरुककार्बन आधारित ईंधन यानि कोयला, तेल, प्राकृतिक गैस का उपयोग कम करें। इसके साथ ही निर्माण कार्य के दौरान धूल से बचें। पूरे विद्यालय में उचित कुशल वेंटिलेशन सिस्टम स्थापित करें ताकि हवा शुद्ध और स्वच्छ रहे।वहीं, जहरीले रसायनों न मेडिकल कचरे का उचित तरीके से निपटान करें। नाली में वसा और तेल न डालें और स्वच्छ और हरित वातावरण को बढ़ावा दें।निदेशालय ने स्कूलों को इस संबंध में पटाखों पर प्रतिबंध, वायु प्रदूषण व धूल नियंत्रण पर जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है। अभियान के तहत स्कूलों में क्वीज, पेंटिंग, निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग की प्रतियोगिता कराई जा सकती है।

October 12, 2024 11:23 UTC


Dussehra 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने दी दशहरा की बधाई, कहा- यह अन्याय पर न्याय के विजय का पर्व

पूरा देश आज धूमधाम से दशहरा का पर्व मना रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूचे राष्ट्र को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को बधाई दी। आज शाम को देश के अलग-अलग हिस्सों में रावण दहन का कार्यक्रम होगा। दशहरा पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है।डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूरा देश आज धूमधाम से दशहरा का पर्व मना रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूचे राष्ट्र को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को बधाई दी। आज शाम को देश के अलग-अलग हिस्सों में रावण दहन का कार्यक्रम होगा। दशहरा पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। विकास पथ पर अग्रसर रहे हमारा देश राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि विजयादशमी के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं। यह अन्याय पर न्याय की विजय का पर्व है। यह त्योहार सत्य और सदाचार के मूल्यों पर हमारे विश्वास का प्रतीक है। इस शुभ अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हम न्याय का पक्ष लेंगे। मेरी मंगल कामना है कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करे और हमारा देश सदा विकास के पथ पर अग्रसर रहे।

October 12, 2024 10:34 UTC


Shahjahanpur News: मुस्लिम युवतियों ने अपना लिया सनातन धर्म, सात फेरे लेकर किया विवाह, साध्वी प्राची ने दिया आशीर्वाद

Shahjahanpur Muslim Girls Sanatan Dharma Marriage: बीते सालों में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सनातन धर्म में वापसी की है। इसे हिंदू संगठनों की ओर से घर वापसी का नाम भी दिया जाता है। ऐसा ही कुछ शाहजहांपुर में शुक्रवार को हुआ जहां पर दो मुस्लिम युवतियों ने सनातन धर्म अपना लिया। उन्होंने सनातन धर्म में वापसी करने के साथ ही पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी भी रचाई।इसके अलावा धर्म परिवर्तन करने वाली एक युवती और एक अन्य युवक ने भी सनातन धर्म में घर वापसी की है। इन सभी का गंगाजल से शुद्धिकरण करवाया गया। इस मौके पर फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची भी मौजूद रहीं। साध्वी प्राची मुस्लिम लड़कियों को हिंदू युवकों से शादी करने की सलाह दे चुकी हैं।कुछ दिन पहले शाहजहांपुर की जेल में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली थी। यहां पर मुस्लिम कैदियों ने व्रत रखा और पूजा की थी।यूपी की इस जेल में मुस्लिम कैदियों ने नवरात्र में रखा व्रत, ब्रिटिश महिला ने भी की अष्टमी के दिन पूजामेहर और तबस्सुम था नामशाहजहांपुर के खिरनीबाग स्थित रामजानकी मंदिर में हिंदू संगठनों की मौजूदगी में मुस्लिम युवतियों का घर वापसी का कार्यक्रम रखा गया। इसमें मुस्लिम समुदाय की दो युवतियां अपने हिंदू दोस्तों से शादी करने के लिए मंदिर में पहुंचीं। एक युवती का नाम मेहर और दूसरी का नाम तबस्सुम है। मेहर और तबस्सुम के परिजन विवाह के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में दोनों ने ही सनातन धर्म अपना लिया। मेहर का नया नाम महक रखा गया। उसने अपने दोस्त प्रिंस के साथ सात फेरे लिए। हिंदू संगठनों के लोगों का दावा है कि मेहर ने कहा है कि सनातन धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है।तबस्सुम की खुटार इलाके के राजू नामक युवक से दोस्ती थी। यह दोनों भी शादी करना चाहते थे लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। हिंदू संगठनों के इस कार्यक्रम में तबस्सुम को यहां पर नया नाम रानी दिया गया। रानी और राजू ने भी खुटार क्षेत्र के एक मंदिर में जाकर शादी कर ली। इसके अलावा बलजीत कौर नाम की एक महिला का धर्म परिवर्तन करा दिया गया था। बलजीत कौर ने मंदिर में आकर सनातन धर्म अपना लिया। एक अन्य युवक अतुल शर्मा का भी मतांतरण कर दिया गया था और उसकी भी घर वापसी कराई गई।कार्यक्रम में पहुंचीं साध्वी प्राची ने इन सभी को आशीर्वाद दिया। मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए यहां पर पुलिस भी तैनात रही। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि मुस्लिम युवतियों ने स्वेच्छा से शादी की है।आफरीन बनी थी निशा, गुलनाज बना था विराटबीते साल उत्तर प्रदेश के ही सीतापुर जिले में एक मुस्लिम युवती ने भी घर सनातन धर्म अपना लिया था। मुस्लिम युवती आफरीन को निशा नाम दिया गया था। निशा ने अपने दोस्त प्रिंस गुप्ता के साथ वेदमंत्रों के बीच हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी। 2022 में गुलनाज ने इस्लाम छोड़कर हिन्दू धर्म में घर वापसी की थी। गुलनाज का नाम विराट कुमार रखा गया था। गुलनाज का कहना था कि उनके पूर्वज सनातनी थे।नवरात्रि पर योगी सरकार का तोहफा, इफ्तार की तरह इन लोगों को मिलेगा फलाहारकौन हैं साध्वी प्राची? साध्वी प्राची भगवा क्रांति सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय सेविका समिति की सदस्य हैं। वह विश्व हिंदू परिषद से भी जुड़ी हुई हैं और हिंदुत्व से जुड़े मुद्दों पर अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। बीते साल साध्वी प्राची ने मुस्लिम लड़कियों को सलाह दी थी कि वे हिंदू युवकों से शादी करें। उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म में सात फेरों के साथ-साथ सात जन्मों का बंधन होता है।मुस्लिम कैदियों ने नवरात्र में रखा व्रतकुछ दिनों पहले शाहजहांपुर की जेल में मुस्लिम कैदियों ने व्रत रखा और पूजा की थी। शाहजहांपुर जिले के जिला कारागार में 27 मुस्लिम कैदियों के अलावा फांसी की सजा का सामना कर रही एक ब्रिटिश महिला ने भी नवरात्र के दौरान सभी दिन व्रत रखकर पूजा की थी। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया था कि मुस्लिम कैदियो ने व्रत रखकर एक मिसाल कायम की है। नवरात्र के दिनों में जेल में हर तरफ भक्ति और कीर्तन का माहौल रहा।

October 12, 2024 10:05 UTC


Rajkummar Rao को बचपन में मार खाना था मंजूर, लेकिन बस 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' एक्टर रखता था एक शर्त

ऐसा ही कुछ ‘स्त्री 2’ फिल्म के अभिनेता राजकुमार राव ने किया है। स्कूल में दोस्तों के साथ हाथापाई के बीच उन्होंने कह दिया था कि चेहरे पर मत मारना। चेहरे पर एक भी निशान आने से क्यों घबरा जाते थे 'विकी विद्या का वो वाला' अभिनेता हाल ही में उन्होंने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए बताया।स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई। बचपन में माता-पिता से मार पड़ना या फिर दोस्तों के बीच मार-पिटाई आम बात हुआ करती थी, लेकिन सोचिए अगर कोई बच्चा मार-पिटाई के बीच में कह दे कि चेहरे पर मत मारना, तो अंदाजा लग जाता है कि भविष्य में उसे कलाकार बनना है।स्त्री 2 के बाद राजकुमार राव एक बार फिर से विकी बनके बड़े पर्दे पर लौटे हैं। उनकी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'जिगरा' से टक्कर ली है।हाल ही में जब उनसे ये पूछा गया कि जब वह अभिनेता बन चुके हैं, तो उन्हें अब उनके लिए अपने चेहरे का ध्यान रखना कितना जरूरी हो गया है? तो उन्होंने बताया कि उनके या किसी भी अभिनेता के लिए चेहरा कितना जरूरी है।पहले जिंदगी बहुत अलग थी- राजकुमार रावराजकुमार राव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,"जब मैं अभिनेता नहीं था, ऐसी कई जरूरी बातों की जानकारी नहीं थी, तब तो कुछ भी खा लेते थे। अब पता है कि मीठा खाने का मन भी है, तो ज्यादा नहीं खाना है। थोड़ा सा ही खाकर काम चलाना है। पेट भरने के लिए कुछ भी नहीं खाना है। जब अभिनेता नहीं बना था, तो जिंदगी वाकई बहुत अलग थी। चेहरा जरूर बचाना था, लेकिन खाने पर किसी तरह की रोक-टोक नही थी"।आपको बता दें कि राजकुमार राव के लिए साल 2024 की शुरुआत काफी अच्छी हुई है। उनकी पहली फिल्म 'श्रीकांत' को जहां दर्शकों का बेहद प्यार मिला, वहीं 'स्त्री-2' ने भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया।विकी विद्या का वो वाला वीडियो- Youtubeइसके अलावा उनकी तीसरी फिल्म 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' जो बीते दिन रिलीज हुई है, उसने भी पहले दिन तकरीबन 5 करोड़ से ओपनिंग की है। फिल्म का पहला दिन तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बीता, अब देखना है कि आने वाले समय में मूवी क्या कमाल करेगी"। राजकुमार की इस साल बस एक ही फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी और वह थी जाह्नवी कपूर के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही'।यह भी पढ़ें: Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: थिएटर्स में 'विक्की विद्या' दिखा पाई कमाल या हो गई फुस्स, दर्शकों से जानें रिव्यू

October 12, 2024 09:25 UTC


बड़ी खबर श्री(बदरीनाथ धाम) इस दिन होंगे बदरीनाथ धाम के शीतकालीन कपाट बंद, दशहरा पर हुई घोषणा।

Uttarakhand city news Dehradun श्री बदरीनाथ धाम के कपाट नवंबर को 17 नवंबर रात्रि 9 बजकर 7 मिनट पर बंद होंगे।देहरादून : 12 अक्टूबर। इस यात्रा वर्ष विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 17 नवंबर रात्रि 9 बजकर 07 मिनट पर शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे।श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि कपाट बंद होने की तिथि आज विजय दशमी/ दशहरे के अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर में पंचाग गणना पश्चात समारोहपूर्वक तय की गयी।उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन को पहुंचे। सरकार एवं मंदिर समिति के प्रयासों से सभी यात्री सुविधाएं मुहैया हुई है।अभी तक 11 लाख से अधिक तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे है तथा साढ़े 13 लाख से अधिक तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे।इस तरह साढ़े 24 लाख तीर्थयात्रियों ने श्री बदरीनाथ -केदारनाथ के दर्शन कर लिए है एवं अड़तीस लाख तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर पहुंच गये है।

Source:NDTV

October 12, 2024 08:16 UTC


नहीं बदले इन गर्भनिरोधक दवाओं की बिक्री के नियम, मीडिया की खबरें गलत- CDSCO सूत्र

हार्मोनल गर्भनिरोधक दवाओं की बिक्री के नियमों (Contraceptive Pills) में किसी भी तरह के बदलाव नहीं किए जा रहे हैं, मीडिया में चल रही नियमों में बदलाव वाली खबरें गलत हैं. दरअसल खबरों में ये बताया जा रहा कि शेड्यूल H और K दवाओं के नियमों में बदलाव का प्रस्ताव है. गर्भनिरोधक दवाओं की बिक्री के नियमों में बदलाव नहींCDSCO के सूत्रों का कहना है कि इ-पिल या अनवांटेड-72 जैसी आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली (ईसीपी) ब्रांडों की बिक्री और वितरण के संबंध में वर्तमान स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा. जिसकामतलब है कि इन विशिष्ट दवाओं के लिए डॉक्टर के पर्चे की जरूरत नहीं है. ये भी कहा गया है कि बिना पर्चे से पर्चे श्रेणी में दवाओं को लाने का भी कोई प्रस्ताव नहीं है.

Source:NDTV

October 12, 2024 07:39 UTC


Himachal Pradesh News Today Live: हिमाचल प्रदेश शिमला ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 12 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार

05:30 PM, 12-Oct-2024 Himachal: एचआरटीसी कर्मियों को 28 को मिल जाएगी सैलरी, क्लीयर होंगे मेडिकल बिल, जानें सीएम सुक्खू के सभी एलान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि दिवाली पर एचआरटीसी के कर्मियों को इस बार 28 अक्तूबर को सैलरी जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा 9 करोड़ के मेडिकल बिल आने वाले दो महीनों में क्लीयर कर दिए जाएंगे। और पढ़ें02:09 PM, 12-Oct-2024 Himachal Governor: हिमाचल के राज्यपाल भड़के, जगत सिंह नेगी के चीन के ड्रोन दिखने वाले बयान पर की तल्ख टिप्पणी 'किन्नौर जिले में इंडो-चीन बॉर्डर पर चीन के ड्रोन बार-बार भारत की सीमा में मंडरा रहे हैं' वाले कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी के बयान पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने तल्ख टिप्पणी की है। और पढ़ें01:13 PM, 12-Oct-2024 Shimla News: ऑनलाइन खरीदारी पर छूट से ग्राहक मौज में, शहर के कारोबारी मायूस, कारोबारियों ने भी निकाले हैं ऑफरऔर पढ़ें ऑनलाइन शॉपिंग में मिल रही भारी छूट ने खरीदारों को दुकानों से दूर कर दिया है। कारोबारियों को चिंता सता रही है कि दिवाली तक सामान बिक पाएगा या नहीं। ग्राहकों को लुभाने और ऑनलाइन शॉपिंग को टक्कर देने के लिए शहर के कारोबारियों ने भी कई आकर्षक ऑफर निकाले हैं।12:56 PM, 12-Oct-2024 Rajnath Singh: रक्षा मंत्री ने 75 बुनियादी परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की, हिमाचल के पांच पुल भी शामिल शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन द्वारा 2236 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 74 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। इसमें हिमाचल प्रदेश में पांच पुलों का निर्माण और उद्घाटन किया गया है। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन12:37 PM, 12-Oct-2024 Chamba News: नप कार्यालय चंबा में विजिलेंस की रेड, 7 घंटे तक खंगाला रिकॉर्ड नगर परिषद पर विकासात्मक कार्यों को लेकर हुई टेंडरिंग प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगे हैं। एएसपी विजिलेंस अभिमन्यु वर्मा की अगुवाई में दबिश दी गई। और पढ़ें12:15 PM, 12-Oct-2024 CM Sukhu: 'वेतन देने के लिए पैसा न होने की भाजपा ने उड़ाईं अफवाहें, प्रदेश की वित्तीय स्थिति बिल्कुल ठीक' मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को राज्य सचिवालय में पत्रकार वार्ता कर विपक्ष पर निशाना साधा। सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास वेतन देने को पैसा नहीं होने की भाजपा ने अफवाहें उड़ाई हैं। और पढ़ें

Source:NDTV

October 12, 2024 07:32 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */