Jharkhand Assembly Election 2024 झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में खटपट की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस को मनचाही सीटों पर झटका लग सकता है। फॉर्मूला कुछ ऐसा बन रहा है कि कांग्रेस की सीटें अपने आप घट जाएंगे। वहीं आरजेडी भी बढ़ चढ़कर कई सीटों पर दावे ठोक रही है। अब देखने वाली बात होगी कि मामला कैसे सुलझता है।राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand News: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कुछ ही दिनों में खटपट शुरू होनेवाली है। खटपट का कारण सीटों का बंटवारा ही होगा। कांग्रेस 31 सीटों से बढ़कर 33 अथवा 35 सीटों पर दावा कर रही है लेकिन अपनी सीटें कटने से बचाने का रास्ता भी खोजना होगा। फिलहाल जो फॉर्मूला बनाने की कोशिश की जा रही है, उसके अनुसार वामपंथी दलों को सीटें तो मिलेंगी लेकिन इसके एवज में कांग्रेस और राजद की सीटें खुद-ब-खुद कट जाएंगी, झामुमो का कोई नुकसान नहीं होगा।पढ़ें कैसे बिगड़ रहा कांग्रेस का फॉर्मूला फॉर्मूला के अनुसार पिछले चुनाव में जिस पार्टी ने जहां बेहतर प्रदर्शन किया था और जहां संघर्ष देने में कामयाब हुई थी उन्हें उस सीट से चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा। इस फॉर्मूले से वामपंथी दलों को छह-सात सीटें मिलने का रास्ता खुल रहा है। बदले में नुकसान राजद और कांग्रेस का हो रहा है। पिछले चुनाव को आधार मानकर अगले चुनाव में टिकट की दावेदारी का फॉर्मूला वास्तविकता में कांग्रेस की ही सोच है। इसी आधार पर कांग्रेस ने झामुमो के साथ चुनावी गठबंधन कर अपनी सीटें बढ़ाने में सफलता पाई थी। झामुमो को 31 सीटें देने के लिए सहमत कर लिया था। मसौदा यही बना था कि जहां पार्टी पहले स्थान पर रही हो और जहां दूसरे स्थान पर मजबूती से मुकाबला किया हो वह सीटें उस पार्टी को मिलेंगी।इस फॉर्मूले का इस्तेमाल किया गया तो राजद बरकट्ठा और छतरपुर जैसी सीटें गंवा देगा। बरकट्ठा राजद के खाते में गई थी लेकिन उन्हें चुनाव में जनता धकेलकर सातवें स्थान पर पहुंचा दिया था। जाहिर सी बात है राजद के खाते से यह सीट कट जाएगी। वामपंथी पार्टियों (माले और मासस) के हिस्से में आसानी से सिंदरी, निरसा, बगोदर और राजधनवार जैसी सीटें आ जाएंगी तो कांग्रेस को कई सीटों से हाथ धोना पड़ेगा जहां पिछले चुनाव में पार्टी की स्थिति बहुत ही नाजुक रही थी। इन सीटों में भवनाथपुर, विश्रामपुर, तीन सीटों पर दावा ठोकने की तैयारी में झामुमो सिमरिया, बगोदर और जमशेदपुर जैसी सीटें हैं। इन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे या चौथे स्थान पर रहे थे तो कहीं जमानत भी गंवा बैठे थे। ऐसी तमाम सीटों पर झामुमो अपना दावा ठोकने की तैयारी में है। ज्ञात हो कि चुनाव में झामुमो के हिस्से में 43 सीटें आई थीं, कांग्रेस के हिस्से में 31 और राजद को सात सीटें मिली थीं। चुनाव परिणाम के आधार पर महागठबंधन में सबसे खराब प्रदर्शन राजद का था जिसे सात में से महज एक सीट पर जीत मिली थी। कांग्रेस ने 31 सीटों में से 16 पर जीत दर्ज की थी जबकि झामुमो को 30 सीटों पर जीत मिली थी।
Source:Dainik Jagran
October 08, 2024 04:50 UTC
On TV, Hamas' Abu Obaida Mocks IDF With 'Best Commando Op' Jibe, Sends Message To Hezbollah | IsraelHamas issued a threatening message to Israel on 1st anniversary of its October 7 attack. Hamas spokesperson Abu Obaida vowed a 'long war of attrition' against Israel. Obaida also praised the group's attack in 2023, calling it the 'most professional and successful commando operation.' Watch for more.
Source:Hindustan Times
October 08, 2024 04:48 UTC
Fear, Chaos In Israel's Largest City As New Hamas Attack Hurts Many; IDF Fails Despite Alert? Oct 7IDF on Oct 7 said Hamas fired five rockets on central Israel from the Gaza Strip. The attack originating from Khan Yunis forced Israel to sound rocket sirens. Alerts were sounded in Tel Aviv, Kfar Chabad, and Rishon Lezion, among other areas. Watch this video for all the details.
Source:Hindustan Times
October 08, 2024 04:36 UTC
Stocks in Focus Today : आज यानी 8 अक्टूबर 2024 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज इनके आएंगे नतीजेआज 8 अक्टूबर 2024 को सितंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन में कुछ कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी. वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की एक संबंधित पार्टी है, जो एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी है. संपत्ति का प्रबंधन कंपनी की सहायक कंपनी कार्नेशन होटल्स द्वारा किया जाएगा और वित्त वर्ष 2027 में इसके खुलने की उम्मीद है.
Source:NDTV
October 08, 2024 03:52 UTC
कंगना रनौत की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, आजादी भीख में मिली वाले बयान पर कोर्ट का नोटिस ... अब सुनवाई 5 नवंबर कोविशेष न्यायाधीश विश्वेश्वरी मिश्रा की एमपी-एमएलए कोर्ट ने कंगना रनौत को नोटिस जारी किया है। मामला उनके 1947 में आजादी को भीख में मिलने के बयान को लेकर है। परिवादी अमित कुमार साहू ने कहा कि यह बयान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का अपमान है, इसलिए कार्रवाई की मांग की गई है।भाजपा सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत। (फाइल फोटो)नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। विशेष न्यायाधीश विश्वेश्वरी मिश्रा की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामला देश को आजादी भीख में मिलने के बयान को चुनौती से संबंधित है।परिवादी जबलपुर निवासी अधिवक्ता अमित कुमार साहू ने अपना पक्ष स्वयं रखा। उन्होंने दलील दी कि यह परिवाद 2021 में दायर किया गया था। इससे पूर्व अधारताल थाने में लिखित शिकायत दी गई थी। कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपा गया। इसका भी नतीजा न निकलने पर परिवाद दायर कर दिया गया।
Source:Dainik Jagran
October 08, 2024 03:22 UTC
Six killed in accidental blast in Birbhum coal mineSix persons were killed and three others sustained injuries in an accidental blast at a coal mine in West Bengal’s Birbhum district on Monday. The explosion occurred when explosives kept in a truck went off at Gangaramchak and Gangaramchak-Bhadulia coal mine in Khoyrasole block under Lokpur police station of Birbhum district. Coco Gauff wins China Open final in straight sets, Sinner and Alcaraz advance in ShanghaiCoco Gauff won her second title this season with a lopsided 6-1, 6-3 victory over Karolina Muchova in the final of the China Open on Sunday. Aged 20, the sixth-ranked U.S. player became the youngest China Open champion in 14 years. She is also the second American champion in Beijing, following Serena Williams’ title runs in 2004 and 2013.
Source:The Hindu
October 08, 2024 00:52 UTC
मेरठ (ब्यूरो)। स्टूडेंट्स की प्रतिभा को प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के लिए करियर लांचर ने राष्ट्रीय स्तर पर साइंस ओलंपियाड आयोजित हुआ। इसका आयोजन दो चरणों में हुआ।26 स्टूडेंट्स को चुना गयाप्रथम चरण में 50 हजार स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इसमें दो हजार को द्वितीय चरण के लिए चयनित किया गया। फाइनल राउंड के लिए 26 स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय स्तर पर चुना गया।छात्रा को सम्मानित कियाइसमें सफलता प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स में सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल की कक्षा ग्यारह की छात्रा इनाया जाहिद को करियर लांचर शास्त्री नगर के मार्केटिंग हेड राजीव भारद्वाज और सेंटर हेड मयंक शर्मा ने 25 हजार रुपए का चेक, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस सफलता के लिए स्कूल डायरेक्टर डॉ। हिमानी अग्रवाल, प्रिंसिपल एनपी सिंह एवं सीनियर कोऑर्डिनेटर मीनू कपूर ने शुभकामनाएं दी।
Source:Dainik Jagran
October 08, 2024 00:42 UTC
मेरठ (ब्यूरो)। आरकेजी ग्लोबल स्कूल गाजियाबाद में 4 से 6 अक्टूबर तक राष्ट्रीय एयर गन शूटिंग चैंपियनशिप और राष्ट्रीय क्रॉसबो शूटिंग प्रतियोगिता हुई। इसका शुभारंभ स्कूल के वाइस चेयरमैन आंचल गोयल ने किया। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में सनी कश्यप, दीप शिखा कश्यप, सतेंदर कुमार आदि मौजूद रहे।कई प्रदेशों के आए खिलाड़ीआयोजन अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 18 राज्यों के करीब 357 प्लेयर्स ने पार्टिसिपेट किया। इसमें असाम, बंगाल, कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों के खिलाड़ी आए। वहीं, इस चैंपियनशिप में कनिका सिसोदिया को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। विजेता खिलाडिय़ों का चयन आईजीएफ वर्ल्ड गेम्स श्रीलंका के लिए हुआ। यह प्रतियोगिता 17,18 और 19 जनवरी को श्रीलंका में होगी।ये रहे मौजूदप्रतियोगिता में अंश अनिल कौशिक, भागवत प्रसाद गुप्ता, भारत तोमर, चेतन तोमर, सचिन त्यागी, विजय ठाकुर, जुगल किशोर, राजू केशवन, प्रवीण रेड्डी, परवेज जोशी आदि रहे।
Source:Dainik Jagran
October 08, 2024 00:32 UTC
जिसमें सुपरवाइजरों को पूजा पंडालों के आसपास व पहुंच पथों में हर दिन रात में विशेष सफाई अभियान चलाने को कहा गया है. रात 12 बजे से होगा विशेष अभियान का शुभारंभ : इस अभियान का शुभारंभ रात्रि 12 बजे से होगा. रात 12 बजे के बाद यहां से ये निगमकर्मी नजदीकी पूजा पंडालों के लिए मूवमेंट करेंगे. 24 घंटे काम करेगा निगम का कंट्रोल रूम :पूजा के दौरान निगम का कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा. बड़े पूजा पंडालों के पास ट्रैफिक जवान लगे हुए हैं ही, उसके अलावा छोटे पूजा पंडालों व कम भीड़ वाले पंडालों के पास भी ट्रैफिक जवानों को तैनात किया गया है.
Source:NDTV
October 08, 2024 00:32 UTC
At least six persons were killed when a truck loaded with explosives blew up at an open-cast coal mine in Birbhum's Khoirasole on Monday morning. A senior official of WBPDCL said the explosion occurred when the vehicle was transporting explosives for regular blasts used to excavate coal. Usually, gelatin sticks and detonators are used to carry out explosions in opencast coal mines. However, in this case, the coal mine is legal, and no illegal explosives should have been used to excavate coal. Birbhum police chief Raj Narayan Mukherjee declined to comment on how the explosion occurred in a PDCL open-cast coal mine.
Source:The Telegraph
October 08, 2024 00:22 UTC
Uttarakhand city news.com Haridwar कामकाजी महिलाओं को बिना किसी परेशानियों का सामना करे बगैर अपने 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्र “पालना” में छोड़कर अपना कार्य कर करने को लेकर स्थापित केंद्र का आज राज्य की बाल विकास एवं कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने शुभारंभ करते हुए कहा कि इस सुविधा से कामकाजी महिलाओं को बड़ा फायदा होगा । आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्र “पालना” की मॉनिटरिंग सीधा भारत सरकार कर रही है जिससे यह प्रमाणित होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच हर गरीब तबके के लिए है तथा वे देश के अंतिम व्यक्ति को मजबूत करने का काम कर रहे हैं और जो सुविधा एक समर्थ परिवार के बच्चे को बचपन में मिलती है वही सुविधा मजदूरी करने वाले मजदूर के बच्चों को भी मिले ।महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्र “पालना” में कामकाजी महिलाएं अपने 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को सुबह 8 बजे से लेकर 5 तक छोड़ सकते हैं जहां बच्चों को 3 टाइम पौष्टिक भोजन , खेलने के लिये खिलौने समेत सभी सुविधाएं मिलेंगी इसके साथ ही हमारा कुपोषण मुक्त भारत का सपना भी पूरा होगा और कुपोषण से लड़ाई लड़ने में यह कारगर कदम साबित होगा।उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्र “पालना” मुख्य तौर पर औद्योगिक जगह पर स्थापित किए गए हैं जो कि कामकाजी महिलाओं की सहूलियत की दृष्टि से स्थापित किए गए हैं और निकट भविष्य में पहाड़ी जनपदों में भी आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्र “पालना” स्थापित किए जाएंगे ।
Source:NDTV
October 08, 2024 00:20 UTC
कई सेलेब्स के बीच नीता और रेखा के देसी लुक पर टिकी सबकी निगाहें। रिसेंटली जियो वर्ल्ड प्लाजा में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने लेबल का नया फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया। जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए। सभी स्टार्स यहां एक से बढ़कर एक स्टाइलिश कपड़ों में पहुंचे। जिनमें से ज्यादातर आउटफिट्स को खुद मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया। हालांकि, सबकी निगाहें नीता अंबानी और रेखा के देसी लुक पर टिक गईं...
Source:Dainik Jagran
October 08, 2024 00:11 UTC
Iran's First-Ever Nuclear Bomb Test Confirmed? Ultimate Response To Israel Ready? | EarthquakeDays after tremors were felt in Iran, speculation is growing of it being a possible nuclear event. A 4.5-magnitude seismic event was reported from Iran's Semnan province on Oct 5. The epicentre of the quake was reportedly around 10 kilometres beneath the surface and close to an Iranian nuclear power plant.
Source:Hindustan Times
October 07, 2024 23:41 UTC
Israel Using Banned Depleted Uranium Bombs In Lebanon? Netanyahu Faces Big Allegation | HezbollahIsraeli military faces accusations of using ‘banned bombs’ in its attacks on Lebanon. The Syndicate of Chemists in Lebanon issued a dire health warning amid Israeli attacks. SCL said the intensity of Israeli strikes in Lebanon suggest the use of banned bombs. Watch this video for all the details.
Source:Hindustan Times
October 07, 2024 21:45 UTC
The Tampa Bay Buccaneers are planning to relocate to the New Orleans area to prepare for Sunday’s game against the Saints with Hurricane Milton expected to make landfall along Florida’s west coast. Hurricane Milton forces NFL, NHL and other sporting events to adjust game plansThe Bucs intend to travel Tuesday and spend the rest of the week out of state instead of practicing as usual at the team’s training facility in Tampa. Milton strengthened into a Category 5 hurricane over the Gulf of Mexico on Monday and could make landfill in the Tampa Bay area Wednesday. The NHL’s Tampa Bay Lightning canceled Monday night’s scheduled preseason finale against the Nashville Predators. The game initially was rescheduled from Sept. 27 due to Hurricane Helene, which caused extensive damage in the region two weeks ago.
Source:Hindustan Times
October 07, 2024 21:40 UTC