Jharkhand Election 2024: महागठबंधन के नए फॉर्मूले में अपनेआप घट जाएंगीं कांग्रेस की सीटें, चुनाव से पहले घमासान

Jharkhand Assembly Election 2024 झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में खटपट की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस को मनचाही सीटों पर झटका लग सकता है। फॉर्मूला कुछ ऐसा बन रहा है कि कांग्रेस की सीटें अपने आप घट जाएंगे। वहीं आरजेडी भी बढ़ चढ़कर कई सीटों पर दावे ठोक रही है। अब देखने वाली बात होगी कि मामला कैसे सुलझता है।राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand News: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कुछ ही दिनों में खटपट शुरू होनेवाली है। खटपट का कारण सीटों का बंटवारा ही होगा। कांग्रेस 31 सीटों से बढ़कर 33 अथवा 35 सीटों पर दावा कर रही है लेकिन अपनी सीटें कटने से बचाने का रास्ता भी खोजना होगा। फिलहाल जो फॉर्मूला बनाने की कोशिश की जा रही है, उसके अनुसार वामपंथी दलों को सीटें तो मिलेंगी लेकिन इसके एवज में कांग्रेस और राजद की सीटें खुद-ब-खुद कट जाएंगी, झामुमो का कोई नुकसान नहीं होगा।पढ़ें कैसे बिगड़ रहा कांग्रेस का फॉर्मूला फॉर्मूला के अनुसार पिछले चुनाव में जिस पार्टी ने जहां बेहतर प्रदर्शन किया था और जहां संघर्ष देने में कामयाब हुई थी उन्हें उस सीट से चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा। इस फॉर्मूले से वामपंथी दलों को छह-सात सीटें मिलने का रास्ता खुल रहा है। बदले में नुकसान राजद और कांग्रेस का हो रहा है। पिछले चुनाव को आधार मानकर अगले चुनाव में टिकट की दावेदारी का फॉर्मूला वास्तविकता में कांग्रेस की ही सोच है। इसी आधार पर कांग्रेस ने झामुमो के साथ चुनावी गठबंधन कर अपनी सीटें बढ़ाने में सफलता पाई थी। झामुमो को 31 सीटें देने के लिए सहमत कर लिया था। मसौदा यही बना था कि जहां पार्टी पहले स्थान पर रही हो और जहां दूसरे स्थान पर मजबूती से मुकाबला किया हो वह सीटें उस पार्टी को मिलेंगी।इस फॉर्मूले का इस्तेमाल किया गया तो राजद बरकट्ठा और छतरपुर जैसी सीटें गंवा देगा। बरकट्ठा राजद के खाते में गई थी लेकिन उन्हें चुनाव में जनता धकेलकर सातवें स्थान पर पहुंचा दिया था। जाहिर सी बात है राजद के खाते से यह सीट कट जाएगी। वामपंथी पार्टियों (माले और मासस) के हिस्से में आसानी से सिंदरी, निरसा, बगोदर और राजधनवार जैसी सीटें आ जाएंगी तो कांग्रेस को कई सीटों से हाथ धोना पड़ेगा जहां पिछले चुनाव में पार्टी की स्थिति बहुत ही नाजुक रही थी। इन सीटों में भवनाथपुर, विश्रामपुर, तीन सीटों पर दावा ठोकने की तैयारी में झामुमो सिमरिया, बगोदर और जमशेदपुर जैसी सीटें हैं। इन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे या चौथे स्थान पर रहे थे तो कहीं जमानत भी गंवा बैठे थे। ऐसी तमाम सीटों पर झामुमो अपना दावा ठोकने की तैयारी में है। ज्ञात हो कि चुनाव में झामुमो के हिस्से में 43 सीटें आई थीं, कांग्रेस के हिस्से में 31 और राजद को सात सीटें मिली थीं। चुनाव परिणाम के आधार पर महागठबंधन में सबसे खराब प्रदर्शन राजद का था जिसे सात में से महज एक सीट पर जीत मिली थी। कांग्रेस ने 31 सीटों में से 16 पर जीत दर्ज की थी जबकि झामुमो को 30 सीटों पर जीत मिली थी।

October 08, 2024 04:50 UTC


Stocks in News : आज Nykaa, Tata Motors, Ashok Leyland, HDFC Bank सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today : आज यानी 8 अक्‍टूबर 2024 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज इनके आएंगे नतीजेआज 8 अक्‍टूबर 2024 को सितंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन में कुछ कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी. वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की एक संबंधित पार्टी है, जो एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी है. संपत्ति का प्रबंधन कंपनी की सहायक कंपनी कार्नेशन होटल्स द्वारा किया जाएगा और वित्त वर्ष 2027 में इसके खुलने की उम्मीद है.

Source:NDTV

October 08, 2024 03:52 UTC


कंगना रनौत की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, आजादी भीख में मिली वाले बयान पर कोर्ट का नोटिस ... अब सुनवाई 5 नवंबर को

कंगना रनौत की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, आजादी भीख में मिली वाले बयान पर कोर्ट का नोटिस ... अब सुनवाई 5 नवंबर कोविशेष न्यायाधीश विश्वेश्वरी मिश्रा की एमपी-एमएलए कोर्ट ने कंगना रनौत को नोटिस जारी किया है। मामला उनके 1947 में आजादी को भीख में मिलने के बयान को लेकर है। परिवादी अमित कुमार साहू ने कहा कि यह बयान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का अपमान है, इसलिए कार्रवाई की मांग की गई है।भाजपा सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत। (फाइल फोटो)नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। विशेष न्यायाधीश विश्वेश्वरी मिश्रा की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामला देश को आजादी भीख में मिलने के बयान को चुनौती से संबंधित है।परिवादी जबलपुर निवासी अधिवक्ता अमित कुमार साहू ने अपना पक्ष स्वयं रखा। उन्होंने दलील दी कि यह परिवाद 2021 में दायर किया गया था। इससे पूर्व अधारताल थाने में लिखित शिकायत दी गई थी। कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपा गया। इसका भी नतीजा न निकलने पर परिवाद दायर कर दिया गया।

October 08, 2024 03:22 UTC


Meerut News : साइंस ओलंपियाड अव्वल रहीं सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल की इनाया

मेरठ (ब्यूरो)। स्टूडेंट्स की प्रतिभा को प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के लिए करियर लांचर ने राष्ट्रीय स्तर पर साइंस ओलंपियाड आयोजित हुआ। इसका आयोजन दो चरणों में हुआ।26 स्टूडेंट्स को चुना गयाप्रथम चरण में 50 हजार स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इसमें दो हजार को द्वितीय चरण के लिए चयनित किया गया। फाइनल राउंड के लिए 26 स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय स्तर पर चुना गया।छात्रा को सम्मानित कियाइसमें सफलता प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स में सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल की कक्षा ग्यारह की छात्रा इनाया जाहिद को करियर लांचर शास्त्री नगर के मार्केटिंग हेड राजीव भारद्वाज और सेंटर हेड मयंक शर्मा ने 25 हजार रुपए का चेक, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस सफलता के लिए स्कूल डायरेक्टर डॉ। हिमानी अग्रवाल, प्रिंसिपल एनपी सिंह एवं सीनियर कोऑर्डिनेटर मीनू कपूर ने शुभकामनाएं दी।

October 08, 2024 00:42 UTC


Meerut News : शूटिंग प्रतियोगिता में लगाया मेडल पर निशाना

मेरठ (ब्यूरो)। आरकेजी ग्लोबल स्कूल गाजियाबाद में 4 से 6 अक्टूबर तक राष्ट्रीय एयर गन शूटिंग चैंपियनशिप और राष्ट्रीय क्रॉसबो शूटिंग प्रतियोगिता हुई। इसका शुभारंभ स्कूल के वाइस चेयरमैन आंचल गोयल ने किया। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में सनी कश्यप, दीप शिखा कश्यप, सतेंदर कुमार आदि मौजूद रहे।कई प्रदेशों के आए खिलाड़ीआयोजन अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 18 राज्यों के करीब 357 प्लेयर्स ने पार्टिसिपेट किया। इसमें असाम, बंगाल, कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों के खिलाड़ी आए। वहीं, इस चैंपियनशिप में कनिका सिसोदिया को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। विजेता खिलाडिय़ों का चयन आईजीएफ वर्ल्ड गेम्स श्रीलंका के लिए हुआ। यह प्रतियोगिता 17,18 और 19 जनवरी को श्रीलंका में होगी।ये रहे मौजूदप्रतियोगिता में अंश अनिल कौशिक, भागवत प्रसाद गुप्ता, भारत तोमर, चेतन तोमर, सचिन त्यागी, विजय ठाकुर, जुगल किशोर, राजू केशवन, प्रवीण रेड्डी, परवेज जोशी आदि रहे।

October 08, 2024 00:32 UTC


बड़ी खबर(उत्तराखंड) कामकाजी महिलाओं के लिए बड़ी खबर, करें नौकरी तो बच्चों को छोड़ें सह क्रेच केंद्र, देखभाल करेगी यह संस्था।।

Uttarakhand city news.com Haridwar कामकाजी महिलाओं को बिना किसी परेशानियों का सामना करे बगैर अपने 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्र “पालना” में छोड़कर अपना कार्य कर करने को लेकर स्थापित केंद्र का आज राज्य की बाल विकास एवं कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने शुभारंभ करते हुए कहा कि इस सुविधा से कामकाजी महिलाओं को बड़ा फायदा होगा । आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्र “पालना” की मॉनिटरिंग सीधा भारत सरकार कर रही है जिससे यह प्रमाणित होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच हर गरीब तबके के लिए है तथा वे देश के अंतिम व्यक्ति को मजबूत करने का काम कर रहे हैं और जो सुविधा एक समर्थ परिवार के बच्चे को बचपन में मिलती है वही सुविधा मजदूरी करने वाले मजदूर के बच्चों को भी मिले ।महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्र “पालना” में कामकाजी महिलाएं अपने 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को सुबह 8 बजे से लेकर 5 तक छोड़ सकते हैं जहां बच्चों को 3 टाइम पौष्टिक भोजन , खेलने के लिये खिलौने समेत सभी सुविधाएं मिलेंगी इसके साथ ही हमारा कुपोषण मुक्त भारत का सपना भी पूरा होगा और कुपोषण से लड़ाई लड़ने में यह कारगर कदम साबित होगा।उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्र “पालना” मुख्य तौर पर औद्योगिक जगह पर स्थापित किए गए हैं जो कि कामकाजी महिलाओं की सहूलियत की दृष्टि से स्थापित किए गए हैं और निकट भविष्य में पहाड़ी जनपदों में भी आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्र “पालना” स्थापित किए जाएंगे ।

Source:NDTV

October 08, 2024 00:20 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...