Mustard Variety: पूसा डबल जीरो सरसों 31 की खेती कर पाएं 28 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पैदावार, जानें अन्य विशेषताएं

पूसा डबल जीरो सरसों 31 की औसत उपज लगभग 23.3 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है, जबकि अधिकतम उपज 27.7 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक हो सकती है. पूसा डबल जीरो सरसों 31 (Pusa Double Zero Mustard 31) की विशेषताएंपूसा डबल जीरो सरसों 31 की सबसे खास बात यह है कि यह देश की पहली कैनोला गुणवत्ता वाली भारतीय सरसों की किस्म है. इस किस्म के पौधे की औसत ऊंचाई 198 सेमी होती है, जिसमें मुख्य शाखा की लंबाई 56 सेमी तक होती है. पूसा डबल जीरो सरसों 31 (Pusa Double Zero Mustard 31) की उपज और परिपक्वतापूसा डबल जीरो सरसों 31 की औसत उपज लगभग 23.3 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है, जबकि अधिकतम उपज 27.7 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक हो सकती है. बुवाई का समय: समय पर बुवाई के लिए 15-20 अक्टूबर और देर से बुवाई के लिए 1-20 नवंबर का समय उपयुक्त होता है.

October 07, 2024 12:47 UTC


Bhopal Crime News: नौवीं की छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर की मारपीट

Bhopal Crime News: नौवीं की छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर की मारपीटछोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में परिवार के साथ रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी नौवीं की छात्रा है। उसके मकान में सादाब नाम का युवक ऊपर की मंजिल पर किराए से रहता है।HighLights पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। छेड़छाड़,पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आराेपित किराएदार है, पहले भी परेशान करता था।नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। छोला मंदिर थाना पुलिस ने एक किशोरी की शिकायत पर उसके मकान में किराए से रहने वाले युवक के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट एवं पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। छोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में परिवार के साथ रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी नौवीं की छात्रा है। उसके मकान में सादाब नाम का युवक ऊपर की मंजिल पर किराए से रहता है। छात्रा ने स्वजन के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।उसमें बताया कि सादाब अक्सर उसे बुरी नीयत से घूरता रहता था। 23 सितंबर को सुबह नौ बजे सादाब ने किशोरी पर अश्लील कमेंट्स भी किया था, लेकिन उसने घर में किसी को कुछ नहीं बताया था। शुक्रवार को सादाब ने फिर किशोरी से अश्लील बात की, तो उसने विरोध किया। इस पर गाली गलौज करते हुए सादाब ने उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

October 07, 2024 12:33 UTC


Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे सबसे पहले यहां देखें, हर पल की मिलेगी अपडेट

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 (Jammu Kashmir Election Result 2024) के नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे। जम्मू-कश्मीर में 10 सालों बाद विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Chunav Result 2024) हुए हैं। ऐसे में चुनाव परिणाम को लेकर हर कोई एक्साइटेड नजर आ रहा है। मंगलवार को वोटों की गिनती कब से शुरू होगी और लाइव चुनाव परिणाम कहां देखे जा सकते हैं? आइए जानते हैं।डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Election 2024) हुए हैं। यहां तीन चरणों में मतदान कराए गए हैं। पहले चरण के लिए 18 सिंतबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और आखिरी चरण के लिए एक अक्टूबर को वोट डाले गए थे। 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं और अब हर कोई परिणाम का इंतजार कर रहा है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार यानी आठ अक्टूबर को सामने आएंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी, पीडीपी और कांग्रेस-एनसी गठबंधन में कौन बाजी मारेगा। आइए जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती कब से शुरू होगी और लाइव चुनाव परिणाम सबसे पहले कहां और कैसे देखे जा सकते हैं।कहां देखें जम्मू-कश्मीर लाइव मतगणना? जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती पल-पल की लाइव जानकारी आप हमारी वेबसाइट जागरण.कॉम (Jagran.Com) और यू-ट्यूब चैनल (Dainik Jagran) पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (ECI Result results) पर भी मतगणना से जुड़ी लाइव जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर मतगणना से जुड़ी पल-पल के अपडेट के लिए जागरण जम्मू-कश्मीर पर क्लिक करें। इन सीटों पर रोचक मुकाबला जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 (Jammu Kashmir Election Result 2024) में कई सीटों पर रोचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है। जम्मू-कश्मीर की हॉट सीटो में पुलवामा, श्रीगुफवारा बिजवाड़ा, गांदरबल और श्री माता वैष्णो विधानसभा शामिल है। पुलवामा विधानसभा सीट पर पीडीपी के वहीद उर रहमान पारा और नेशनल कॉन्फ्रेंस मोहम्मद खलील बंद के बीच टक्कर है।

October 07, 2024 11:33 UTC


'चाहे जो हो जीतेंगे हम...' 7 अक्‍टूबर के जख्‍म पर इजरायल की ललकार

हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर पिछले साल आज ही के दिन यानि 7 अक्‍टूबर को हमला किया था. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने इसके बाद हमास को पूरी तरह से खत्‍म करने की कसम खाई थी. साथ ही उन्‍होंने कहा कि उनके देश की सेना ने 7 अक्टूबर के हमास के हमले के बाद से एक साल में "वास्तविकता को पूरी तरह से बदल दिया", जिससे देश दो युद्ध लड़ रहा है. वहीं, हमास ने रविवार को 7 अक्टूबर के हमले को "गौरवशाली" बताया और कहा कि फिलिस्तीनी इस दिन अपने प्रतिरोध के साथ एक नया इतिहास लिख रहे थे. नेतन्याहू ने शनिवार को एक वीडियो संदेश में कहा, 'मैक्रॉन और अन्य पश्चिमी नेता अब इजरायल के खिलाफ हथियार प्रतिबंध की मांग कर रहे हैं, और जोर देकर कहा कि इजरायल उनके समर्थन के साथ या उसके बिना जीतेगा.'

Source:NDTV

October 07, 2024 11:06 UTC


बड़ी खबर(उत्तराखंड)DM की छापेमारी के बाद भी नहीं सुधार,आज की छापेमारी में एक ही कार्यालय के अधिशासी अभियंता सहित 16 अधिकारी कर्मचारी मिले गायब,डीएम ने लिया एक्शन।।

Uttarakhand city news जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर विभिन्न कार्यालयों में छापेमारी से मचा हड़कम्प।हरिद्वार सोमवार को जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह ने निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौैहान ने 10ः05 बजे कार्यालय उप निबन्धक प्रथम में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उप निबन्ध प्रथम तथा दो निबन्धन लिपिक अनुपस्थित मिले, जबकि कार्यालय उप निबन्धक द्वितीय में छापेमारी के दौरान उप निबन्धक द्वितीय व निबन्धन लिपिक अनुपस्थित पाये गये। जिला निबन्धक कार्यालय में छापेमारी के दौरान सीआरसी अनुपस्थित मिली। कार्यालय अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड हरिद्वार में प्रातः 10ः31 बजे सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा की गई छापेमारी के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई, सहायक अभियन्ता प्रथम, सहायक अभियन्ता द्वितीय, सहायक अभियन्ता तृतीय, सहायक अभियन्ता चतुर्थ, सहायक अभियन्ता पंचम सहित 4 अवर अभियन्ता, 2 प्रशासनिक अधिकारी, एक प्रधान सहायक, 2 अनुसेवक तथा एक बेलदार अर्थात कार्यालय अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड हरिद्वार में अधिशासी अभियन्ता सहित कुल 16 कार्मिक अनुपस्थित मिले।उप जिलाधिकारी लक्सर गोपाल सिंह चौहान द्वारा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में की गई छापेमारी के दौरान सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रधान सहायक सहित कुल 10 कार्मिक अनुपस्थित मिले, तहसील कार्यालय रूड़की में कराई गई छापेमारी के दौरान सभी कार्मिक उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने जनपद में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आदेश दिये कि कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अवकाश स्वीकृत कराये बिना कार्यालय से अनुपस्थित नहीं रहेगा। जनता के कार्यालय पहुॅचने से पहले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुॅचना होगा।जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने हेतु भविष्य में भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जायेगा तथा अनुपस्थित पाये जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Source:NDTV

October 07, 2024 10:44 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...