Ratan Tata's company teams up with Rs 47991 crore bank, set to boost... The agreement aimed at enhancing financing accessibility for commercial vehicle owners and fleet operators across the country. Tata Group, once led by Ratan Tata, has been expanding its business through new ventures and partnerships. One of its companies has now joined hands with Bank of India whose market is Rs 47991 crore, as of October 7. This will boost last-mile vehicle financing.
Source:dna
October 07, 2024 13:20 UTC
पूसा डबल जीरो सरसों 31 की औसत उपज लगभग 23.3 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है, जबकि अधिकतम उपज 27.7 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक हो सकती है. पूसा डबल जीरो सरसों 31 (Pusa Double Zero Mustard 31) की विशेषताएंपूसा डबल जीरो सरसों 31 की सबसे खास बात यह है कि यह देश की पहली कैनोला गुणवत्ता वाली भारतीय सरसों की किस्म है. इस किस्म के पौधे की औसत ऊंचाई 198 सेमी होती है, जिसमें मुख्य शाखा की लंबाई 56 सेमी तक होती है. पूसा डबल जीरो सरसों 31 (Pusa Double Zero Mustard 31) की उपज और परिपक्वतापूसा डबल जीरो सरसों 31 की औसत उपज लगभग 23.3 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है, जबकि अधिकतम उपज 27.7 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक हो सकती है. बुवाई का समय: समय पर बुवाई के लिए 15-20 अक्टूबर और देर से बुवाई के लिए 1-20 नवंबर का समय उपयुक्त होता है.
Source:Dainik Jagran
October 07, 2024 12:47 UTC
Bhopal Crime News: नौवीं की छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर की मारपीटछोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में परिवार के साथ रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी नौवीं की छात्रा है। उसके मकान में सादाब नाम का युवक ऊपर की मंजिल पर किराए से रहता है।HighLights पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। छेड़छाड़,पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आराेपित किराएदार है, पहले भी परेशान करता था।नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। छोला मंदिर थाना पुलिस ने एक किशोरी की शिकायत पर उसके मकान में किराए से रहने वाले युवक के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट एवं पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। छोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में परिवार के साथ रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी नौवीं की छात्रा है। उसके मकान में सादाब नाम का युवक ऊपर की मंजिल पर किराए से रहता है। छात्रा ने स्वजन के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।उसमें बताया कि सादाब अक्सर उसे बुरी नीयत से घूरता रहता था। 23 सितंबर को सुबह नौ बजे सादाब ने किशोरी पर अश्लील कमेंट्स भी किया था, लेकिन उसने घर में किसी को कुछ नहीं बताया था। शुक्रवार को सादाब ने फिर किशोरी से अश्लील बात की, तो उसने विरोध किया। इस पर गाली गलौज करते हुए सादाब ने उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
Source:Dainik Jagran
October 07, 2024 12:33 UTC
Sinwar’s Gambit: The untold story how Hamas geared up for October 7 war below GazaHamas’s network of tunnels in Gaza was part of their preparation for the October 7 attack on Israel. According to people who attended a meeting with Yahya Sinwar, Hamas had discussed this attack six months in advance. Manufacturing units were successfully built below the ground, Ghazi Hamad, a member of Hamas’s political bureau in Gaza, told the Post. IDF officials told the Post that they originally thought the Hamas bunker was about 30 feet (around 9 metres) deep. Anonymous officials told the Post that Hamas had gathered tens of millions of dollars, with only a portion of that money coming from Iran.
Source:dna
October 07, 2024 12:22 UTC
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 (Jammu Kashmir Election Result 2024) के नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे। जम्मू-कश्मीर में 10 सालों बाद विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Chunav Result 2024) हुए हैं। ऐसे में चुनाव परिणाम को लेकर हर कोई एक्साइटेड नजर आ रहा है। मंगलवार को वोटों की गिनती कब से शुरू होगी और लाइव चुनाव परिणाम कहां देखे जा सकते हैं? आइए जानते हैं।डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Election 2024) हुए हैं। यहां तीन चरणों में मतदान कराए गए हैं। पहले चरण के लिए 18 सिंतबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और आखिरी चरण के लिए एक अक्टूबर को वोट डाले गए थे। 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं और अब हर कोई परिणाम का इंतजार कर रहा है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार यानी आठ अक्टूबर को सामने आएंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी, पीडीपी और कांग्रेस-एनसी गठबंधन में कौन बाजी मारेगा। आइए जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती कब से शुरू होगी और लाइव चुनाव परिणाम सबसे पहले कहां और कैसे देखे जा सकते हैं।कहां देखें जम्मू-कश्मीर लाइव मतगणना? जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती पल-पल की लाइव जानकारी आप हमारी वेबसाइट जागरण.कॉम (Jagran.Com) और यू-ट्यूब चैनल (Dainik Jagran) पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (ECI Result results) पर भी मतगणना से जुड़ी लाइव जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर मतगणना से जुड़ी पल-पल के अपडेट के लिए जागरण जम्मू-कश्मीर पर क्लिक करें। इन सीटों पर रोचक मुकाबला जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 (Jammu Kashmir Election Result 2024) में कई सीटों पर रोचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है। जम्मू-कश्मीर की हॉट सीटो में पुलवामा, श्रीगुफवारा बिजवाड़ा, गांदरबल और श्री माता वैष्णो विधानसभा शामिल है। पुलवामा विधानसभा सीट पर पीडीपी के वहीद उर रहमान पारा और नेशनल कॉन्फ्रेंस मोहम्मद खलील बंद के बीच टक्कर है।
Source:Dainik Jagran
October 07, 2024 11:33 UTC
Social Sector Expenditures: Budget outlay for social sector ministries that directly benefit the people. ii) Reduction in Social Sector ExpenditureThere is no standard definition of the ‘social sector’. Table 2: Modi Government’s Social Sector Expenditures, 2019–20 to 2024–25 (Rs cr)[9]2019–20 A 2020–21 A 2021–22 A 2022–23 A 2023–24 RE 2024–25 BE Social Sector Exp. Social Sector Expenditure and EmploymentWe have pointed out above that within its stagnant budgetary outlay, the Modi Government has hugely increased its capital expenditure, and to compensate for this, has reduced its social sector expenditures. Our estimate of Modi Government’s social sector expenditures is made by adding up the budgetary outlay of the social sector related ministries.
Source:Hindustan Times
October 07, 2024 11:18 UTC
हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर पिछले साल आज ही के दिन यानि 7 अक्टूबर को हमला किया था. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसके बाद हमास को पूरी तरह से खत्म करने की कसम खाई थी. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके देश की सेना ने 7 अक्टूबर के हमास के हमले के बाद से एक साल में "वास्तविकता को पूरी तरह से बदल दिया", जिससे देश दो युद्ध लड़ रहा है. वहीं, हमास ने रविवार को 7 अक्टूबर के हमले को "गौरवशाली" बताया और कहा कि फिलिस्तीनी इस दिन अपने प्रतिरोध के साथ एक नया इतिहास लिख रहे थे. नेतन्याहू ने शनिवार को एक वीडियो संदेश में कहा, 'मैक्रॉन और अन्य पश्चिमी नेता अब इजरायल के खिलाफ हथियार प्रतिबंध की मांग कर रहे हैं, और जोर देकर कहा कि इजरायल उनके समर्थन के साथ या उसके बिना जीतेगा.'
Source:NDTV
October 07, 2024 11:06 UTC
Uttarakhand city news जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर विभिन्न कार्यालयों में छापेमारी से मचा हड़कम्प।हरिद्वार सोमवार को जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह ने निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौैहान ने 10ः05 बजे कार्यालय उप निबन्धक प्रथम में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उप निबन्ध प्रथम तथा दो निबन्धन लिपिक अनुपस्थित मिले, जबकि कार्यालय उप निबन्धक द्वितीय में छापेमारी के दौरान उप निबन्धक द्वितीय व निबन्धन लिपिक अनुपस्थित पाये गये। जिला निबन्धक कार्यालय में छापेमारी के दौरान सीआरसी अनुपस्थित मिली। कार्यालय अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड हरिद्वार में प्रातः 10ः31 बजे सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा की गई छापेमारी के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई, सहायक अभियन्ता प्रथम, सहायक अभियन्ता द्वितीय, सहायक अभियन्ता तृतीय, सहायक अभियन्ता चतुर्थ, सहायक अभियन्ता पंचम सहित 4 अवर अभियन्ता, 2 प्रशासनिक अधिकारी, एक प्रधान सहायक, 2 अनुसेवक तथा एक बेलदार अर्थात कार्यालय अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड हरिद्वार में अधिशासी अभियन्ता सहित कुल 16 कार्मिक अनुपस्थित मिले।उप जिलाधिकारी लक्सर गोपाल सिंह चौहान द्वारा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में की गई छापेमारी के दौरान सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रधान सहायक सहित कुल 10 कार्मिक अनुपस्थित मिले, तहसील कार्यालय रूड़की में कराई गई छापेमारी के दौरान सभी कार्मिक उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने जनपद में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आदेश दिये कि कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अवकाश स्वीकृत कराये बिना कार्यालय से अनुपस्थित नहीं रहेगा। जनता के कार्यालय पहुॅचने से पहले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुॅचना होगा।जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने हेतु भविष्य में भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जायेगा तथा अनुपस्थित पाये जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
Source:NDTV
October 07, 2024 10:44 UTC
Israel President Lashes Out At Iran On Anniversary Of Hamas’ Oct 7 Attack; ‘Jews Deserve To…’On the anniversary of the October 7 Hamas attack, Israeli President Isaac Herzog delivered a powerful message condemning Iran and its proxies, emphasizing that "Jews deserve to feel safe." In his address, Herzog reflected on the ongoing trauma and violence stemming from the attack, which claimed over 1,200 lives and left many families in mourning. He urged global Jewish communities to unite against rising antisemitism and reiterated Israel's commitment to resilience and rebuilding. Watch the full speech for details.
Source:Hindustan Times
October 07, 2024 10:28 UTC
Iran Armed Force Issues Warning To Israel Amid Likely ‘Revenge Strike’; ‘Can Raze Any Place To…’Iran’s plan for a response to the Israeli military’s potential strike is “fully ready”. Press TV cited a comment by an “informed source” in Iran’s armed forces on the issue. The source said that Iran’s plan will be “decisively implemented” in case of an attack. Watch this video for all the details.
Source:Hindustan Times
October 07, 2024 10:27 UTC
Hezbollah Fires 20 Rockets At IDF Base In Haifa; Missiles & Drones Bleed Israel Amid Beirut BlitzHezbollah struck Israel with rockets targeting the port city of Haifa overnight on Monday. Hezbollah said that it targeted an Israeli military base near the northern city of Haifa. This is reportedly the third attack on a military position in the Haifa region in 24 hours. Watch this video for all the details.
Source:Hindustan Times
October 07, 2024 10:24 UTC
One Year Of Hamas Attack On Israel | Gaza Onslaught, Iran Attacks & More | Timeline Of Key EventsIt has been a year since Hamas attacked Israel, killing over 1000 & abducting 251 people. The Israeli military responded with a devastating military offensive in the Gaza Strip. A year later, over 41,000 Palestinians have been killed in the Israeli onslaught on Gaza. Here’s a brief timeline of the key events since Hamas’ deadly October 7 assault on Israel.
Source:Hindustan Times
October 07, 2024 10:17 UTC
Actress Shilpa Shirodkar has been selected as a contestant for the 18th season of Bigg Boss. Shilpa has confessed that she is a “huge fan” of Bigg Boss. Shilpa Shirodkar, sister-in-law of South superstar Mahesh Babu, added, “I was trying to look for work and connect with people, but everybody kept telling me there was no work. I am an actor, I want to work, for me, Bigg Boss is also work. Bigg Boss 18 airs on the Colors TV channel and is available for streaming on Jio Cinema.
Source:Indian Express
October 07, 2024 10:04 UTC
Turkey To Join Hezbollah Blitz On Israel? Erdogan Aide’s Big Remark In Phone Call With Lebanon PMTurkish Foreign Minister on Oct 6 reportedly held a phone call with Lebanon Prime Minister. This phone call comes as Israeli forces continue bombarding Beirut & other Lebanese regions. Hakan Fidan told Najib Mikati that Turkey was ready to help Lebanon. Watch this video for all the details.
Source:Hindustan Times
October 07, 2024 09:58 UTC
On the last day of August, President Joe Biden was asked about his fall campaign plans. He promised a Labor Day appearance in Pittsburgh and said he would be “on the road from there on.”Biden did campaign with Vice President Kamala Harris on Labor Day, but he largely has been a campaign no-show since. “I think he's doing his job as president," White House press secretary Karine Jean-Pierre said Friday. The Harris team had no comment on its hopes for Biden's campaign role. “If you elect Kamala Harris as president it will be the best decision you will have ever made,” Biden told the crowd.
Source:The Telegraph
October 07, 2024 09:58 UTC