बरेली: लापता सात शिक्षक-शिक्षिकाओं को नोटिस

बरेली (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा विभाग के सात शिक्षक और शिक्षिकाएं कई साल से लापता हैं। अधिकारियों ने वर्षों से लापता इन शिक्षक-शिक्षिकाओं की तलाश करना शुरू कर दी है। सभी के पते पर नोटिस भेजकर अंतिम मौका दिया गया है.समय अवधि के अंदर जवाब नहीं मिलने पर सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी।शासन को भेजी जाएगी रिपोर्टविभाग ने प्राथमिक स्कूल लालपुर में सहायक अध्यापक मधु शर्मा, प्राथमिक स्कूल अधकटा में सहायक अध्यापक अमित कुमार, प्राथमिक स्कूल मझौआ गंगापुर में सहायक अध्यापिका सुषमा ङ्क्षसह, प्राथमिक स्कूल बरगवां में सहायक अध्यापक अशोक कुमार औरच् उच्च प्राथमिक स्कूल इटौरा धुरा में सहायक अध्यापिका करिश्मा गुप्ता को नोटिस जारी किया है। यह सातों शिक्षक-शिक्षिकाएं वर्षों से स्कूल से गायब चल रहे हैं। इन शिक्षकों ने एक बार छुट्टी लेने के बाद दोबारा स्कूल में वापसी ही नहीं की। विभाग को अधिकांश शिक्षकों के बारे में सही जानकारी नहीं मिल रही है। कई बार विभाग ने सेवा पुस्तिका में दर्शाए गए पते पर पत्र भेजे हैं। वे भी रिसीव नहीं हो रहे हैं। पत्र वापस लौटकर आ रहे हैं। गैरहाजिर रहे वाले सातों शिक्षक-शिक्षिकाओं को विभाग ने नोटिस भी जारी किए हैं। इसके बाद भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय ङ्क्षसह ने बताया कि लापता सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को नोटिस जारी किया गया है। यह भी देखा जा रहा है कि इनका वेतन कब तक आहरित हुआ है। पूरी जांच कराने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई होगी। इन शिक्षक-शिक्षिकाओं की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर बर्खास्तगी कराने के लिए शासन को भेजी जाएगी।

October 07, 2024 16:37 UTC


Dehradun News: प्रमुख विभागों की वेबसाइट हुई सुचारू

देहरादून,(ब्यूरो): स्टेट डाटा सेंटर में आए मालवेयर के कारण अस्थायी रूप से बंद की गई प्रमुख विभागों की वेबसाइटों को रविवार को सुचारू कर दिया गया है। इसके तहत अपनी सरकार, ई-ऑफिस, ई-रवन्ना पोर्टल, चारधाम रजिस्ट्रेशन जैसी मुख्य साइट को सुचारू कर दिया गया है। इससे पहले शनिवार को सीएम हेल्पलाइन को सुचारू कर दिया गया था।सीएम ने दिए थे निर्देशदरअसल, 2 अक्टूबर को स्टेट डाटा सेंटर में आए मालवेयर के कारण उत्तराखंड शासन की कई महत्वपूर्ण साइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। शनिवार को राजस्थान से दून लौटने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एनआईसी, आईटीडीए, पुलिस विभाग आदि के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी। सीएम ने सोमवार तक सभी साइट्स के सुचारू संचालन के निर्देश दिए थे।आईटीडीए डायरेक्टर ने दी जानकारीआईटीडीए की डायरेक्टर निकिता खंडेलवाल ने जानकारी दी कि सीएम के के निर्देशों के क्रम में सभी प्रमुख साइट्स को सुचारू कर दिया गया है। बताया, 5 अक्टूबर को सीएम हेल्पलाइन व स्टेट पोर्टल जैसी सुविधाएं सुचारू कर दी गयी थी। जबकि, रविवार को सभी सेवाएं जैसे अपनी सरकार, ई-ऑफिस, ई-रवन्ना पोर्टल, चारधाम रजिस्ट्रेशन सभी को सुचारू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में कोई भी डाटा लॉस का कोई भी मामला संज्ञान में नहीं आया। सभी डेटा सुरक्षित है।2034 कॉल्स में से 1879 दर्जबताया, सीएम हेल्पलाइन में पिछले दो दिन में करीब 2034 कॉल्स में से 1879 को वापस दर्ज कर लिया गया है। जिसमें लोगों को कॉल बैक किया गया और इसमें से 600 से अधिक शिकायतें दर्ज कर दी गई हैं।dehradun@inext.co.in

October 07, 2024 14:32 UTC


Mustard Variety: पूसा डबल जीरो सरसों 31 की खेती कर पाएं 28 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पैदावार, जानें अन्य विशेषताएं

पूसा डबल जीरो सरसों 31 की औसत उपज लगभग 23.3 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है, जबकि अधिकतम उपज 27.7 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक हो सकती है. पूसा डबल जीरो सरसों 31 (Pusa Double Zero Mustard 31) की विशेषताएंपूसा डबल जीरो सरसों 31 की सबसे खास बात यह है कि यह देश की पहली कैनोला गुणवत्ता वाली भारतीय सरसों की किस्म है. इस किस्म के पौधे की औसत ऊंचाई 198 सेमी होती है, जिसमें मुख्य शाखा की लंबाई 56 सेमी तक होती है. पूसा डबल जीरो सरसों 31 (Pusa Double Zero Mustard 31) की उपज और परिपक्वतापूसा डबल जीरो सरसों 31 की औसत उपज लगभग 23.3 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है, जबकि अधिकतम उपज 27.7 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक हो सकती है. बुवाई का समय: समय पर बुवाई के लिए 15-20 अक्टूबर और देर से बुवाई के लिए 1-20 नवंबर का समय उपयुक्त होता है.

October 07, 2024 12:47 UTC


Bhopal Crime News: नौवीं की छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर की मारपीट

Bhopal Crime News: नौवीं की छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर की मारपीटछोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में परिवार के साथ रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी नौवीं की छात्रा है। उसके मकान में सादाब नाम का युवक ऊपर की मंजिल पर किराए से रहता है।HighLights पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। छेड़छाड़,पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आराेपित किराएदार है, पहले भी परेशान करता था।नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। छोला मंदिर थाना पुलिस ने एक किशोरी की शिकायत पर उसके मकान में किराए से रहने वाले युवक के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट एवं पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। छोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में परिवार के साथ रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी नौवीं की छात्रा है। उसके मकान में सादाब नाम का युवक ऊपर की मंजिल पर किराए से रहता है। छात्रा ने स्वजन के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।उसमें बताया कि सादाब अक्सर उसे बुरी नीयत से घूरता रहता था। 23 सितंबर को सुबह नौ बजे सादाब ने किशोरी पर अश्लील कमेंट्स भी किया था, लेकिन उसने घर में किसी को कुछ नहीं बताया था। शुक्रवार को सादाब ने फिर किशोरी से अश्लील बात की, तो उसने विरोध किया। इस पर गाली गलौज करते हुए सादाब ने उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

October 07, 2024 12:33 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...