Meerut News : साइंस ओलंपियाड अव्वल रहीं सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल की इनाया

मेरठ (ब्यूरो)। स्टूडेंट्स की प्रतिभा को प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के लिए करियर लांचर ने राष्ट्रीय स्तर पर साइंस ओलंपियाड आयोजित हुआ। इसका आयोजन दो चरणों में हुआ।26 स्टूडेंट्स को चुना गयाप्रथम चरण में 50 हजार स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इसमें दो हजार को द्वितीय चरण के लिए चयनित किया गया। फाइनल राउंड के लिए 26 स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय स्तर पर चुना गया।छात्रा को सम्मानित कियाइसमें सफलता प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स में सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल की कक्षा ग्यारह की छात्रा इनाया जाहिद को करियर लांचर शास्त्री नगर के मार्केटिंग हेड राजीव भारद्वाज और सेंटर हेड मयंक शर्मा ने 25 हजार रुपए का चेक, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस सफलता के लिए स्कूल डायरेक्टर डॉ। हिमानी अग्रवाल, प्रिंसिपल एनपी सिंह एवं सीनियर कोऑर्डिनेटर मीनू कपूर ने शुभकामनाएं दी।

October 08, 2024 00:42 UTC


Meerut News : शूटिंग प्रतियोगिता में लगाया मेडल पर निशाना

मेरठ (ब्यूरो)। आरकेजी ग्लोबल स्कूल गाजियाबाद में 4 से 6 अक्टूबर तक राष्ट्रीय एयर गन शूटिंग चैंपियनशिप और राष्ट्रीय क्रॉसबो शूटिंग प्रतियोगिता हुई। इसका शुभारंभ स्कूल के वाइस चेयरमैन आंचल गोयल ने किया। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में सनी कश्यप, दीप शिखा कश्यप, सतेंदर कुमार आदि मौजूद रहे।कई प्रदेशों के आए खिलाड़ीआयोजन अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 18 राज्यों के करीब 357 प्लेयर्स ने पार्टिसिपेट किया। इसमें असाम, बंगाल, कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों के खिलाड़ी आए। वहीं, इस चैंपियनशिप में कनिका सिसोदिया को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। विजेता खिलाडिय़ों का चयन आईजीएफ वर्ल्ड गेम्स श्रीलंका के लिए हुआ। यह प्रतियोगिता 17,18 और 19 जनवरी को श्रीलंका में होगी।ये रहे मौजूदप्रतियोगिता में अंश अनिल कौशिक, भागवत प्रसाद गुप्ता, भारत तोमर, चेतन तोमर, सचिन त्यागी, विजय ठाकुर, जुगल किशोर, राजू केशवन, प्रवीण रेड्डी, परवेज जोशी आदि रहे।

October 08, 2024 00:32 UTC


बड़ी खबर(उत्तराखंड) कामकाजी महिलाओं के लिए बड़ी खबर, करें नौकरी तो बच्चों को छोड़ें सह क्रेच केंद्र, देखभाल करेगी यह संस्था।।

Uttarakhand city news.com Haridwar कामकाजी महिलाओं को बिना किसी परेशानियों का सामना करे बगैर अपने 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्र “पालना” में छोड़कर अपना कार्य कर करने को लेकर स्थापित केंद्र का आज राज्य की बाल विकास एवं कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने शुभारंभ करते हुए कहा कि इस सुविधा से कामकाजी महिलाओं को बड़ा फायदा होगा । आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्र “पालना” की मॉनिटरिंग सीधा भारत सरकार कर रही है जिससे यह प्रमाणित होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच हर गरीब तबके के लिए है तथा वे देश के अंतिम व्यक्ति को मजबूत करने का काम कर रहे हैं और जो सुविधा एक समर्थ परिवार के बच्चे को बचपन में मिलती है वही सुविधा मजदूरी करने वाले मजदूर के बच्चों को भी मिले ।महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्र “पालना” में कामकाजी महिलाएं अपने 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को सुबह 8 बजे से लेकर 5 तक छोड़ सकते हैं जहां बच्चों को 3 टाइम पौष्टिक भोजन , खेलने के लिये खिलौने समेत सभी सुविधाएं मिलेंगी इसके साथ ही हमारा कुपोषण मुक्त भारत का सपना भी पूरा होगा और कुपोषण से लड़ाई लड़ने में यह कारगर कदम साबित होगा।उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्र “पालना” मुख्य तौर पर औद्योगिक जगह पर स्थापित किए गए हैं जो कि कामकाजी महिलाओं की सहूलियत की दृष्टि से स्थापित किए गए हैं और निकट भविष्य में पहाड़ी जनपदों में भी आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्र “पालना” स्थापित किए जाएंगे ।

Source:NDTV

October 08, 2024 00:20 UTC


Papaya Farming: पपीते की फसल में बोरोन की कमी से घट सकती है पैदावार, जानें लक्षण और प्रबंधन!

Papaya Farming: पपीते की फसल में बोरोन की कमी से फूल और फल लगने में बाधा आती है. ऐसे में आप कुछ प्रबंधन के तरीकों को अपनाकर उत्पादक बोरोन की कमी के प्रभावों को रोक सकते हैं और कम कर सकते हैं. पपीते में बोरोन की कमी से पपीता में कई तरह के लक्षण प्रदर्शित हो सकते हैं, जो पौधे के समग्र स्वास्थ्य और फल उत्पादन को बुरी तरह से प्रभावित करते हैं जैसे....पपीते की खेती में बोरोन की कमी के प्रमुख लक्षणविकृत पत्तियां: पपीते में बोरोन की कमी के शुरुआती लक्षणों में से एक युवा पत्तियों का विकृत होना है. पत्तियां भंगुर हो सकती है, ऊपर या नीचे की ओर मुड़ सकती है और नसों के साथ मोटी हो सकती है. टहनियों के सिरे परिगलित हो सकते हैं और वापस मर सकते हैं, जिससे पौधे की कुल ऊंचाई और शक्ति कम हो जाती है.

October 07, 2024 18:28 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...