रेट में भारी गिरावट: गोल्ड ₹75000 के नीचे, एक ही दिन में 2122 रुपये सस्ती हुई चांदी - News Summed Up

रेट में भारी गिरावट: गोल्ड ₹75000 के नीचे, एक ही दिन में 2122 रुपये सस्ती हुई चांदी


Gold Silver Price 9 October: सोने-चांदी के रेट में आज यानी बुधवार 9 अक्टूबर को भारी गिरावट है। एक ही दिन में चांदी 2122 रुपये सस्ती होकर 88290 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। आईबीजेए के रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 892 रुपये गिरकर 74834 रुपये पर आ गई है। बता दें सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। बहुत हद तक संभव है कि आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट 888 रुपये सस्ता होकर ₹74534 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड 817 रुपये की गिरावट के साथ 68548 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। दूसरी ओर गहनो में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 669 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट है और यह ₹56126 प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 5521 रुपये कम होकर 43778 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।धातु आज के रेट कल के रेट अंतर 24 कैरेट गोल्ड 74834 75726 -89223 कैरेट गोल्ड 74534 75422 -88822 कैरेट गोल्ड 68548 69365 -81718 कैरेट गोल्ड 56126 56795 -66914 कैरेट गोल्ड 43778 44300 -522चांदी 88290 90412 -2122स्रोत: IBJA


Source: NDTV October 09, 2024 07:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...