बड़ी खबर(उत्तराखंड) कामकाजी महिलाओं के लिए बड़ी खबर, करें नौकरी तो बच्चों को छोड़ें सह क्रेच केंद्र, देखभाल करेगी यह संस्था।।

Uttarakhand city news.com Haridwar कामकाजी महिलाओं को बिना किसी परेशानियों का सामना करे बगैर अपने 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्र “पालना” में छोड़कर अपना कार्य कर करने को लेकर स्थापित केंद्र का आज राज्य की बाल विकास एवं कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने शुभारंभ करते हुए कहा कि इस सुविधा से कामकाजी महिलाओं को बड़ा फायदा होगा । आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्र “पालना” की मॉनिटरिंग सीधा भारत सरकार कर रही है जिससे यह प्रमाणित होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच हर गरीब तबके के लिए है तथा वे देश के अंतिम व्यक्ति को मजबूत करने का काम कर रहे हैं और जो सुविधा एक समर्थ परिवार के बच्चे को बचपन में मिलती है वही सुविधा मजदूरी करने वाले मजदूर के बच्चों को भी मिले ।महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्र “पालना” में कामकाजी महिलाएं अपने 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को सुबह 8 बजे से लेकर 5 तक छोड़ सकते हैं जहां बच्चों को 3 टाइम पौष्टिक भोजन , खेलने के लिये खिलौने समेत सभी सुविधाएं मिलेंगी इसके साथ ही हमारा कुपोषण मुक्त भारत का सपना भी पूरा होगा और कुपोषण से लड़ाई लड़ने में यह कारगर कदम साबित होगा।उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्र “पालना” मुख्य तौर पर औद्योगिक जगह पर स्थापित किए गए हैं जो कि कामकाजी महिलाओं की सहूलियत की दृष्टि से स्थापित किए गए हैं और निकट भविष्य में पहाड़ी जनपदों में भी आंगनवाड़ी सह क्रेच केंद्र “पालना” स्थापित किए जाएंगे ।

Source:NDTV

October 08, 2024 00:20 UTC


Papaya Farming: पपीते की फसल में बोरोन की कमी से घट सकती है पैदावार, जानें लक्षण और प्रबंधन!

Papaya Farming: पपीते की फसल में बोरोन की कमी से फूल और फल लगने में बाधा आती है. ऐसे में आप कुछ प्रबंधन के तरीकों को अपनाकर उत्पादक बोरोन की कमी के प्रभावों को रोक सकते हैं और कम कर सकते हैं. पपीते में बोरोन की कमी से पपीता में कई तरह के लक्षण प्रदर्शित हो सकते हैं, जो पौधे के समग्र स्वास्थ्य और फल उत्पादन को बुरी तरह से प्रभावित करते हैं जैसे....पपीते की खेती में बोरोन की कमी के प्रमुख लक्षणविकृत पत्तियां: पपीते में बोरोन की कमी के शुरुआती लक्षणों में से एक युवा पत्तियों का विकृत होना है. पत्तियां भंगुर हो सकती है, ऊपर या नीचे की ओर मुड़ सकती है और नसों के साथ मोटी हो सकती है. टहनियों के सिरे परिगलित हो सकते हैं और वापस मर सकते हैं, जिससे पौधे की कुल ऊंचाई और शक्ति कम हो जाती है.

October 07, 2024 18:28 UTC


होटल में लड़की संग पटना इस्कॉन के अध्यक्ष का VIDEO: भागलपुर मंदिर के अध्यक्ष ने जारी किया, बोले- घोटाला कर रहे, बुलाकर बाउंसर से पिटवाया - Patna News

रविवार की रात पटना इस्कॉन मंदिर अखाड़ा बन गया। साधुओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। एक गुट इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास उर्फ कन्हैया सिंह का है और दूसरा भागलपुर इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष रक्षक गिरिधारी दास का।. भागलपुर इस्कॉन के अध्यक्ष ने पटना अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक शख्स अर्धनग्न हालत में है और पास खड़ी एक युवती चिल्ला रही है। वहीं ऑडियो में एक युवती और एक पुरुष की बातचीत है। दावा है कि पटना इस्कॉन अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने लड़की से छेड़खानी की है। मंदिर के पीआरओ नंद गोपाल दास ने कहा कि जिस वीडियो को जारी किया गया है वह सात साल पुराना है।पूरे मामले को लेकर दोनों गुट आमने-सामने आ गए। रविवार को मंदिर परिसर में ही कैंपस और मुख्य गेट के बाहर पुजारियों में जमकर मारपीट हुई। पूरा परिसर रणक्षेत्र बन गया। खूब लाठी-डंडे चले। बाल पुजारियों तक को निजी सुरक्षा गार्ड बाउंसरों ने बेरहमी से बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटा है। इस दौरान 12 से ज्यादा पुजारियों को चोट लगी। पुजारियों को मारपीट करता देख दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु भी दहशत में नजर आए।मारपीट की सूचना पर बीच-बचाव करने आई कोतवाली थाने की पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा। थाने पर शिकायत और इंसाफ की गुहार लगाने पहुंचे भागलपुर इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष रक्षक गिरिधारी दास और प्रेसिडेंट पटना इस्कॉन मंदिर कृष्ण कृपा दास से DSP लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने पूछताछ की। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं।सुलह के लिए पटना बुलाया, फिर पीटाभागलपुर इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष रक्षक गिरिधारी दास के पक्ष का कहना है कि उन्होंने पटना इस्कॉन मंदिर में हो रही गड़बड़ी, पैसों के गबन और महिला श्रद्धालुओं से अश्लील हरकत और छेड़खानी, ब्रह्मचारियों के साथ हो रही मारपीट के खिलाफ आवाज उठाई। मामलों की शिकायत इस्कॉन के गवर्निंग बॉडी कमीशन (जीबीसी) कोलकाता से की थी। इसके बाद से यह गुट हमलोगों पर भड़का हुआ था। काफी समय से मंदिर में गलत चीजें हो रही थी। इसी सिलसिले में आज पटना सुलह के लिए बुलाया गया था। सुलह करने गए तो इसी दौरान मारपीट की गई। दौड़ा-दौड़ाकर बाउंसरों के द्वारा पीटा गया।वहीं पटना इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास का कहना है कि मंदिर अथॉरिटी में गिरिधारी दास अपनी भागीदारी चाहते हैं। भागलपुर ट्रांसफर होने के बाद भी यहां रह रहे थे। इसी को लेकर झड़प हुई है।अश्लील वीडियो आया सामनेपटना के प्रेसिडेंट कृष्ण कृपा दास का एक अश्लील वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो एक युवती के साथ नग्न अवस्था में दिख रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि हम नहीं करते हैं। इस वीडियो को लेकर गिरिधारी दास के पक्ष ने रेप का गंभीर आरोप लगाया है। गिरिधारी दास का कहना है कि वीडियो मंदिर परिसर का नहीं है। किसी निजी होटल का है।क्या कहती है पुलिसडीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मंदिर जैसे सार्वजनिक स्थल पर इस तरह की घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। किस स्तर पर कमी रही, इस सिलसिले में हाइयर ऑथरिटी से भी बातचीत की जाएगी। प्रथम पक्ष के द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है, उसकी भी जांच की जाएगी। दोनों पक्षों से पूछताछ की गई है।पुलिस ने बताया कि रक्षक गिरिधारी दास की ओर से अभी आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस आवदेन के इंतजार में है। जबकि दूसरे पक्ष कृष्ण कृपा दास की ओर से कुंदन कुमार उर्फ प्रेम दास ने आवेदन दिया है। जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस्कॉन मंदिर की सुरक्षा में तैनात प्रवीण कुमार भारती को भी चोट लगी है। उन्होंने भी थाने में शिकायत की है। एक पुलिस कॉन्स्टेबल प्रवीण के हाथ में भी चोट लगी है।अब पटना इस्कॉन मंदिर में हुई मारपीट की कुछ तस्वीरें देखिए....बाउंसर के हमले में गिरिधारी दास के समर्थक को लगी चोट।इसे भी पढ़िए...पटना इस्कॉन मंदिर में दो पक्षों में मारपीट:प्रेसिडेंट कृष्ण कृपा दास पर लगाया रेप का आरोप, पीड़ित बोला-बाउंसर और पुजारियों से पिटवायापटना इस्कॉन मंदिर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। भागलपुर इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष रक्षक गिरिधारी दास ने प्रेसिडेंट कृष्ण कृपा दास पर लड़की से छेड़खानी और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, बजरंग सेना ने इस घटना पर विरोध जताया है। बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे। पटना मंदिर प्रेसिडेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें।

October 07, 2024 18:21 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */