Jabalpur news । हाथों में त्रिशूल और चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लेकर माँ दुर्गा ने गरबा खेला, तो वहीं माँ काली के रौद्र रूप, राधा-कृष्ण, भगवान शंकर और माता पार्वती की वेशभूषा में भी प्रतिभागी नजर आए। सितारों सी जगमगाती रोशनी के बीच गुजराती गीतों पर ताल से ताल मिलाकर संस्कारधानी वासी खूब झूमे। जी हाँ, एमएलबी ग्राउंड में दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव के दूसरे दिन प्रतिभागियों का उत्साह भी दोगुना दिखाई दिया। लाइव म्यूजिक पर आयो-आयो नवरात्र त्योहार अम्बे मैया तेरी जय जयकार.., रात श्याम सपने में आए.., पंखिड़ा ओ पंखिड़ा.., काली-काली अमावस की रात में...। जैसे गीतों पर गरबा, सिंगल रास, कपल रास और फोक डांस भी किया।आकर्षित करते डिफरेंट गेटअपप्रतिभागियों ने ना सिर्फ गरबा सीखने में मेहनत की है, बल्कि परिधानों में की गई कलाकारी भी उनकी मेहनत बयाँ करती है। महोत्सव में शामिल प्रतिभागियों प्रियेश और रिया ने बताया कि करीब दो महीने पहले से वे गरबा कॉस्ट्यूम तैयार करने लगते हैं। इसमें मोरपंख, एलईडी, झिलमिलाती लाइट्स, कलरफुल फैब्रिक, कौड़ी और स्टोन का यूज करते हैं। पगड़ी, डांडिया और एसेसरीज़ में भी खास सजावट देखने मिली।एक नजर में...- प्रतिभागियों के साथ गरबा देखने पहुँचे लोग भी पारंपरिक गुजराती पोशाक में दिखाई दिए। गर्ल्स लहंगा-चोली, साड़ी, सूट में तो बाॅयज केड़िया, कुर्ता-पजामा और धोती-कुर्ते में नजर आए।- दर्शकों के लिए बनाए गए ओपन सर्किल में भी लोगों ने गरबा खेला। सुंदर सजावट के साथ पिक्चर्स क्लिक किए और वीडियोज़ बनाकर डे को मेमोरेबल बनाया।मुकुट में माँ का चेहराबड़े साइज की पगड़ी में माँ दुर्गा का चेहरा भी नजर आया, जोकि परिसर में आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके साथ ही केड़िया में मिनी साइज की टोकरी और उसमें छोटे-छोटे गुड्डा-गुड़िया भी देखने मिले। इसके साथ ही कपल ड्रेस, माँ और बेटी की मैचिंग ड्रेस, राजपुताना लुक भी खास रहा। मराठी लुक में तैयार संचिता, शिवानी, नयन और कामिनी ने बताया िक उन्होंने पहले ही डिसाइड किया था कि सेकेंड डे पर महाराष्ट्रियन लुक क्रिएट करेंगी। नौवारी साड़ी, मराठी नथ और चन्द्रमा स्टाइल बिन्दी से लुक कंप्लीट किया।ये रहे विजेतागरबा महोत्सव में बेस्ट्र ड्रेस मेल प्रियेश शर्मा, बेस्ट ड्रेस फीमेल प्रियंका कुकरेजा और साधना सोनी, बेस्ट गरबा मेल प्रिंस सोनी, बेस्ट गरबा फीमेल पूजा वीरा, बेस्ट ड्रेस किड्स भूमि यादव और बेस्ट गरबा किड्स प्रकृति वर्मा को चुना गया। जजमेंट सोनिया बड़ेरिया ने किया। इस अवसर पर संगीत संचालन वीनू जोसफ, रिद्म डायरेक्टर उमेश सोनी, ड्रमर मनोज चौधरी, ढोल योगेश, जयेश और रवि, बेस गिटार हरीश, गायक प्रसन्न श्रीवास्तव और प्रिया श्रीवास्तव रहे। संचालन राजेश मिश्रा ने किया।
Source:Dainik Bhaskar
October 07, 2024 06:32 UTC
वोटिंग में आई कमी से मंत्री और कांग्रेस-भाजपा के निवर्तमान विधायकों की सीटें भी दूर नहीं रहीं। दोंनों इस घटे मतदान के संभावित नतीजों से डरें हैं। लेकिन दोनों के इसे अपने हक में बताने के तर्क भी हैं।राज्य ब्यूरो, जागरण, चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों पर शनिवार को 67.90 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जो कि साल 2019 में हुई 67.92% वोटिंग के मुकाबले 0.02 प्रतिशत कम है।कांग्रेस के 31 निवर्तमान विधायकों की सीटों में से 22 पर वोटिंग प्रतिशत कम रहा है। सिर्फ नौ सीटों पर ही ये बढ़ा है। राज्य मंत्री रहे भाजपा के महिपाल ढांडा की पानीपत ग्रामीण सीट पर सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत गिरा है।भाजपा की सीएम नायब सैनी की अगुवाई वाली सरकार में मंत्री रहे 11 नेताओं की सीटों पर कम वोटिंग हुई है। भाजपा के ही 20 विधायकों की सीटों में से आठ सीटों पर भी वोटिंग का प्रतिशत कम रहा है।यहां 2019 में 67.87% वोटिंग हुई थी, जबकि इस बार 60.87% मतदान हुआ है। निवर्तमान राज्य मंत्री संजय सिंह की सीट सोहना पर सबसे कम 0.46 प्रतिशत वोटिंग गिरी है।यहां 2024 में 70.6% और 2019 में 71.06% मतदान हुआ था। हालांकि इस बार संजय सिंह ने नूंह सीट से चुनाव लड़ा था। आरंभ में उनकी सोहना से टिकट काट दी गई थी, लेकिन राजपूत समाज के लोगों द्वारा भाजपा पर दबाव बनाने के बाद संजय सिंह को नूंह भेज दिया गया था।शहरी निकाय राज्य मंत्री रहे सुभाष सुधा की थानेसर सीट पर 2.13% वोटिंग कम हुई। वोटिंग कम होने का ट्रेंड निवर्तमान कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर की सीट जगाधरी, पूर्व वित मंत्री जेपी दलाल की सीट लोहारू पर भी देखने को मिला। लोहारू, पिहोवा, कलायत और जगाधरी सीटें ऐसी हैं, जहां भाजपा लोकसभा चुनाव में पिछड़ गई थी।निवर्तमान मंत्रियों की जिन सीटों पर मतदान घटा है, उनमें पानीपत ग्रामीण, बावल, थानेसर, लोहारू, बड़खल, पिहोवा, नारनौल, सोहना, पंचकूला, जगाधरी और कलायत सीटें शामिल हैं।मंत्रियों को छोड़ बाकी विधायकों के लिहाज से देखें तो सबसे ज्यादा 5.26% वोटिंग रतिया में गिरी है। दूसरे नंबर पर 3.79% के साथ तिगांव विधानसभा क्षेत्र है।सबसे कम हांसी में हुआ मतदानसबसे कम 0.14% मतदान हांसी और उसके बाद पटौदी में 0.56% कम मतदान हुआ है। जिन 12 सीटों पर वोटिंग बढ़ी है, उनमें पहले नंबर पर 13.82 प्रतिशत के साथ वाली पानीपत शहरी सीट है।सबसे कम 0.02 प्रतिशत बढ़ोतरी यमुनानगर सीट पर हुई है। कांग्रेस विधायकों वाली 31 सीटों में से नौ पर वोटिंग बढ़ी है, लेकिन इनमें झज्जर, बादली, पुन्हाना, रोहतक और कालांवाली सीटों पर वोटिंग एक प्रतिशत से भी कम बढ़ी है। इसके उलट कांग्रेस की जिन 22 सीटों पर वोटिंग घटी है, वहां सबसे ज्यादा 14.5% की कमी कालका सीट पर दर्ज की गई है। दूसरे नंबर पर 8.36% की कमी खरखौदा सीट पर हुई है। तीसरे नंबर पर 5.34 % कमी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की गढ़ी सांपला किलोई सीट है।भाजपा के लिहाज सेजिन सीटों पर वोटिंग घटी, वहां भाजपा का वोटर पार्टी, उम्मीदवार या सरकार से नाराज था। वह किसी दूसरी पार्टी को भी वोट नहीं देना चाहता था, इस वजह से वोटिंग ही नहीं की।जिन सीटों पर वोटिंग बढ़ी, वहां लोग और पार्टी के समर्थक मंत्री के कामकाज से खुश थे। वह नहीं चाहते थे कि उनके यहां विधायक या पार्टी को लेकर कोई बदलाव हो।कांग्रेस के लिहाज सेजिन सीटों पर वोटिंग बढ़ी, वहां एंटी इन्कंबेंसी की वजह से लोगों ने वोटिंग की। वह भाजपा सरकार में बदलाव कर कांग्रेस को लाना चाहते थे, इसलिए कैंडिडेट को ज्यादा वोट दिए।जिन सीटों पर वोटिंग घटी, वहां विधायक के कामकाज को लेकर लोग नाराज थे। लोग न तो उसे वोट देना चाहते थे और न ही विरोध में किसी को वोटिंग की।यह भी पढ़ें- हरियाणा में कैसे बनेगी BJP की सरकार? नायब सैनी ने बताया आगे का प्लान, बोले- खुले हैं कई विकल्प
Source:Dainik Jagran
October 07, 2024 06:27 UTC
CHENNAI: When India took the field against Bangladesh in the first T20I on Sunday, it was always going to be about one player — Mayank Yadav. The pacer who rose to fame in the IPL made his debut along with all-rounder Nitish Kumar Reddy. Both bowled, Yadav even took his first wicket for India, but in the end, it was Varun Chakravarthy and Arshdeep Singh who stole show the as India beat Bangladesh by seven wickets. Arshdeep, India’s premier white-ball pacer at this point, does what he always do and gave early breakthroughs in the powerplay. He removed both the openers before Varun took over.
Source:Indian Express
October 07, 2024 06:18 UTC
India and the United States (US) are realigning their respective foreign policies to prioritise stronger ties in counterterrorism cooperation. This brief examines the evolving US-India partnership in counterterrorism, seeking a nuanced understanding of plausible solutions to regional challenges. It is counterterrorism cooperation, however, that has been the linchpin of the relationship since 9/11 in the US and the November 2008 attacks in Mumbai. Addressing the lack of policy congruence is imperative to enhance India-US counterterrorism cooperation. Even as established consultative platforms have managed to function in a largely efficient manner, there are challenges in insulating counterterrorism cooperation from divergences in other issues.
Source:Indian Express
October 07, 2024 06:18 UTC
ABP News के अनुसार, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू दिल्ली में पांच दिन की यात्रा पर हैं। उनकी यात्रा की शुरुआत विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात से हुई। आज सुबह, मुइज्जू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। मालदीव की सत्ता संभालने के बाद, मुइज्जू ने भारत के प्रति पहले काफी विरोधी रुख अपनाया था, लेकिन अब उनके तेवर नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं। यह बदलाव भारत और मालदीव के बीच संबंधों में सुधार का संकेत हो सकता है। बातचीत में द्विपक्षीय मुद्दों, व्यापार, और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की उम्मीद है। मालदीव की नई सरकार की नीतियों से क्षेत्रीय स्थिरता पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जो दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है।
Source:NDTV
October 07, 2024 06:03 UTC
Bigg Boss season 18 just started and host Salman Khan spilled his magic with his charming personality. In an interview with Indianexpress.com, Muskan spoke about her admiration for Salman which was the major factor in her decision to participate in Bigg Boss 18. Bigg Boss 18 is the most talked about in Entertainment News. Also Read - Anupamaa post leap story: Anuj-Anu to stay together, Aadhya blamed for Dimpy's death? Moreover, Muskan said that in Bigg Boss 18 she aims to remain as genuine and authentic as she can.
Source:Indian Express
October 07, 2024 05:56 UTC
वह सबसे पहले राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे और अब पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति का हैदराबाद हाउस में स्वागत किया. लगातार एक साल ताबड़तोड़ हमलों से बदहाल गाजा में इज़रायल की सेना ने अपनी घेराबंदी और कस दी है. बता दें कि बीते करीब 20 दिनों से लगातार इजरायल के हमले जारी हैं. वहीं पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में भीड़ ने एक रेप और मर्डर के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. उधर, उत्तर प्रदेश के रायबरेली से खबर आई है कि वहां ट्रेन डिरेल करने की कोशिश की गई, ट्रैक पर मिट्टी का ढेर मिला है.
Source:NDTV
October 07, 2024 05:51 UTC
Iran Dealt Body Blow By Israeli Forces? Soleimani’s Successor ‘Missing’ After IDF’s Beirut StrikeIran's Quds Force commander, Esmail Qaani, has reportedly gone missing in Lebanon. The top Iranian commander reportedly travelled to Lebanon after Hezbollah Chief Nasrallah's killing. Qaani has been missing since an Israeli airstrike on the Lebanese capital last week. Watch this video for all the details.
Source:Hindustan Times
October 07, 2024 05:35 UTC
Iran Openly Mocks Israel As Khamenei Honours IRGC Aerospace Commander For Oct 1 Missile AttackIranian Supreme Leader Ali Khamenei bestowed IRGC commander for missile attack on Israel. Khamenei awarded Amir Ali Hajizadeh with the 'FATH' medal on Oct 6. Hajizadeh is the commander of the aerospace division of the Islamic Revolutionary Guard Corps. Watch for more.
Source:Hindustan Times
October 07, 2024 04:54 UTC
ABP News के अनुसार, पटना के इस्कॉन मंदिर में देर रात एक बड़ा हंगामा हुआ। प्रबंध समिति के दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। दोनों गुट एक-दूसरे पर हमला करने लगे और स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि बैठक एक अखाड़े में बदल गई। इस संघर्ष में कई लोग घायल हो गए। बताया गया कि यह झगड़ा किसी पुरानी विवाद के कारण हुआ था, जो पहले से ही चल रहा था। घटना ने मंदिर परिसर में तनाव और अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है, और वह जांच शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस प्रकार की घटनाओं से धार्मिक स्थलों की शांति भंग होने का खतरा बढ़ता है।
Source:NDTV
October 07, 2024 04:37 UTC
All Exit Polls Compared: Haryana, J&K Election Result Prediction Decoded | BJP, Congress, NC, PDPExit polls for the Haryana and Jammu & Kashmir elections indicate significant shifts in political power. In Haryana, the Congress party is projected to secure a clear majority, with estimates ranging from 44 to 64 seats, potentially ending the BJP's decade-long rule. Meanwhile, in Jammu & Kashmir, the alliance between the National Conference and Congress is expected to emerge as the largest bloc. Watch the full video for details.
Source:Hindustan Times
October 07, 2024 04:27 UTC
अतिक्रमण अभियान से बेघर हुए इस्लामनगर के लोगों के लिए नगर निगम द्वारा इस्लाम नगर परिसर में ही फ्लैट का निर्माण कराया गया है. उसके बाद लाभुकों को फ्लैट की चाबी सौंप दी जायेगी. ज्ञात हो कि अतिक्रमण अभियान से बेघर हुए लोगों के लिए यहां 291 फ्लैट का निर्माण किया गया है. वन बीएचके का फ्लैट मिलेगाबेघरों के लिए वन बीएचके का फ्लैट बनाया गया है. यहां फ्लैट का उदघाटन होने के बाद लाभुकों को सिटी बस से ही इस्लाम नगर में लाकर ड्रॉप कर दिया जायेगा.
Source:NDTV
October 07, 2024 04:02 UTC
watchThe 2024 Rock & Roll Hall of Fame Induction Ceremony to stream on Disney+Celebrate music’s greatest icons with unforgettable performances and heartfelt tributes on October 19Image courtesy: @Disney Plus/YouTubeThe 2024 Rock & Roll Hall of Fame Induction Ceremony, scheduled for October 19 at Cleveland’s Rocket Mortgage FieldHouse, will celebrate some of the most influential artistes in the history of rock music. This year’s star-studded group of inductees includes Ozzy Osbourne, Mary J. Blige, Cher, Foreigner, Peter Frampton, Dave Matthews Band, and Kool & The Gang, reflecting a diverse range of musical genres and decades. With renowned artistes like Roger Daltrey, Slash, Demi Lovato, and Keith Urban set to induct and perform, the event promises to deliver an unforgettable evening filled with live performances and heartfelt tributes. Fans can watch the live stream on Disney+ or catch the special airing on ABC in January 2025 (not in India). Names like Demi Lovato, Kelly Clasrkson and Jelly Roll will also be gracing the stage with their performances.
Source:The Telegraph
October 07, 2024 03:52 UTC
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार (7 अक्टूबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद इस हफ्ते बाजार को कुछ राहत मिलती है या नहीं, ये देखना होगा. Gift Nifty 84 अंकों की तेजी के साथ 25,270 के करीब चल रहा था. आज बाजार में खबरों के दम पर जहां हलचल रहेगी, उन ट्रिगर्स पर नजर डालना भी जरूरी है. खबरों, बिजनेस अपडेट ब्लॉक डील जैसे कई अपडेट्स के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
Source:NDTV
October 07, 2024 03:44 UTC