मेरठ (ब्यूरो)। स्टूडेंट्स की प्रतिभा को प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के लिए करियर लांचर ने राष्ट्रीय स्तर पर साइंस ओलंपियाड आयोजित हुआ। इसका आयोजन दो चरणों में हुआ।26 स्टूडेंट्स को चुना गयाप्रथम चरण में 50 हजार स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इसमें दो हजार को द्वितीय चरण के लिए चयनित किया गया। फाइनल राउंड के लिए 26 स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय स्तर पर चुना गया।छात्रा को सम्मानित कियाइसमें सफलता प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स में सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल की कक्षा ग्यारह की छात्रा इनाया जाहिद को करियर लांचर शास्त्री नगर के मार्केटिंग हेड राजीव भारद्वाज और सेंटर हेड मयंक शर्मा ने 25 हजार रुपए का चेक, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस सफलता के लिए स्कूल डायरेक्टर डॉ। हिमानी अग्रवाल, प्रिंसिपल एनपी सिंह एवं सीनियर कोऑर्डिनेटर मीनू कपूर ने शुभकामनाएं दी।
Source: Dainik Jagran October 08, 2024 00:42 UTC