मेरठ (ब्यूरो)। आरकेजी ग्लोबल स्कूल गाजियाबाद में 4 से 6 अक्टूबर तक राष्ट्रीय एयर गन शूटिंग चैंपियनशिप और राष्ट्रीय क्रॉसबो शूटिंग प्रतियोगिता हुई। इसका शुभारंभ स्कूल के वाइस चेयरमैन आंचल गोयल ने किया। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में सनी कश्यप, दीप शिखा कश्यप, सतेंदर कुमार आदि मौजूद रहे।कई प्रदेशों के आए खिलाड़ीआयोजन अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 18 राज्यों के करीब 357 प्लेयर्स ने पार्टिसिपेट किया। इसमें असाम, बंगाल, कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों के खिलाड़ी आए। वहीं, इस चैंपियनशिप में कनिका सिसोदिया को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। विजेता खिलाडिय़ों का चयन आईजीएफ वर्ल्ड गेम्स श्रीलंका के लिए हुआ। यह प्रतियोगिता 17,18 और 19 जनवरी को श्रीलंका में होगी।ये रहे मौजूदप्रतियोगिता में अंश अनिल कौशिक, भागवत प्रसाद गुप्ता, भारत तोमर, चेतन तोमर, सचिन त्यागी, विजय ठाकुर, जुगल किशोर, राजू केशवन, प्रवीण रेड्डी, परवेज जोशी आदि रहे।
Source: Dainik Jagran October 08, 2024 00:32 UTC