कंगना रनौत की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, आजादी भीख में मिली वाले बयान पर कोर्ट का नोटिस ... अब सुनवाई 5 नवंबर को - News Summed Up

कंगना रनौत की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, आजादी भीख में मिली वाले बयान पर कोर्ट का नोटिस ... अब सुनवाई 5 नवंबर को


कंगना रनौत की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, आजादी भीख में मिली वाले बयान पर कोर्ट का नोटिस ... अब सुनवाई 5 नवंबर कोविशेष न्यायाधीश विश्वेश्वरी मिश्रा की एमपी-एमएलए कोर्ट ने कंगना रनौत को नोटिस जारी किया है। मामला उनके 1947 में आजादी को भीख में मिलने के बयान को लेकर है। परिवादी अमित कुमार साहू ने कहा कि यह बयान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का अपमान है, इसलिए कार्रवाई की मांग की गई है।भाजपा सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत। (फाइल फोटो)नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। विशेष न्यायाधीश विश्वेश्वरी मिश्रा की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामला देश को आजादी भीख में मिलने के बयान को चुनौती से संबंधित है।परिवादी जबलपुर निवासी अधिवक्ता अमित कुमार साहू ने अपना पक्ष स्वयं रखा। उन्होंने दलील दी कि यह परिवाद 2021 में दायर किया गया था। इससे पूर्व अधारताल थाने में लिखित शिकायत दी गई थी। कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपा गया। इसका भी नतीजा न निकलने पर परिवाद दायर कर दिया गया।


Source: Dainik Jagran October 08, 2024 03:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */