बूढ़ों को जवानी देने के नाम पर Kanpur में हुआ फ्रॉड! मीडिया से बोला आरोपी, सबकुछ डंके की चोट पर किया। बूढ़ों को जवानी देने के नाम पर Kanpur में बंटी-बबली ने किया फ्रॉड। सेलेब्रिटीज के नाम पर ऑक्सीजन थेरेपी से जवान बनाने का किया फर्जी दावा। कानपुर में एसेंबल हुई मशीन को बताया हाईटेक इजराइली मशीन। 500 से ज्यादा लोग हुए राजीव और रश्मि दुबे की इस ठगी का शिकार। धोखाधड़ी का केस हुआ दर्ज तो बयान देने पुलिस के पास पहुंचा आरोपी। मीडिया ने किए सवाल तो राजीव दुबे बोला, सबकुछ डंके की चोट पर किया। धोखाधड़ी करने के सवाल पर भाग खड़ा हुआ आरोपी। कानपुर में हुआ यह स्कैम पूरे देश में हुआ वायरल।
Source: Dainik Jagran October 08, 2024 04:51 UTC