मंदिर व पूजा पंडालों से गाजे-बाजे के साथ डोली लेकर सैकड़ों की संख्या में जुलूस की शक्ल में श्रद्धालु निकट के बेल के वृक्ष के पास पहुंचे. इसी निमंत्रित बेल के लस्से से 10 अक्टूबर को देवी दुर्गा की आंखों में ज्योति प्रदान कर उनकी प्रतिमाओं में प्राण-प्रतिष्ठा अर्पित की जाएगी. देवी दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा में प्राण-प्रतिष्ठा अर्पित करने के बाद आमलोगों के लिए मां का पट खोल दिया जाएगा. देवी कालरात्रि की हुई आराधना जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों व पूजा पंडालों में बुधवार को देवी दुर्गा की सातवें स्वरूप देवी कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गयी. शारदीय नवरात्र में शहर के सप्तेश्वरी स्थान, गंगासागर परिसर स्थित महाराज कामेश्वर सिंह रामेश्वरी लता दुर्गा मंदिर, आदर्शनगर दु्र्गा मंदिर, गिलेशन दुर्गा मंदिर, भौआड़ा स्थित दुर्गा मंदिर सहित, 16 जगहों पर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही है.
Source: NDTV October 09, 2024 18:13 UTC