ऐसा ही कुछ ‘स्त्री 2’ फिल्म के अभिनेता राजकुमार राव ने किया है। स्कूल में दोस्तों के साथ हाथापाई के बीच उन्होंने कह दिया था कि चेहरे पर मत मारना। चेहरे पर एक भी निशान आने से क्यों घबरा जाते थे 'विकी विद्या का वो वाला' अभिनेता हाल ही में उन्होंने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए बताया।स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई। बचपन में माता-पिता से मार पड़ना या फिर दोस्तों के बीच मार-पिटाई आम बात हुआ करती थी, लेकिन सोचिए अगर कोई बच्चा मार-पिटाई के बीच में कह दे कि चेहरे पर मत मारना, तो अंदाजा लग जाता है कि भविष्य में उसे कलाकार बनना है।स्त्री 2 के बाद राजकुमार राव एक बार फिर से विकी बनके बड़े पर्दे पर लौटे हैं। उनकी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'जिगरा' से टक्कर ली है।हाल ही में जब उनसे ये पूछा गया कि जब वह अभिनेता बन चुके हैं, तो उन्हें अब उनके लिए अपने चेहरे का ध्यान रखना कितना जरूरी हो गया है? तो उन्होंने बताया कि उनके या किसी भी अभिनेता के लिए चेहरा कितना जरूरी है।पहले जिंदगी बहुत अलग थी- राजकुमार रावराजकुमार राव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,"जब मैं अभिनेता नहीं था, ऐसी कई जरूरी बातों की जानकारी नहीं थी, तब तो कुछ भी खा लेते थे। अब पता है कि मीठा खाने का मन भी है, तो ज्यादा नहीं खाना है। थोड़ा सा ही खाकर काम चलाना है। पेट भरने के लिए कुछ भी नहीं खाना है। जब अभिनेता नहीं बना था, तो जिंदगी वाकई बहुत अलग थी। चेहरा जरूर बचाना था, लेकिन खाने पर किसी तरह की रोक-टोक नही थी"।आपको बता दें कि राजकुमार राव के लिए साल 2024 की शुरुआत काफी अच्छी हुई है। उनकी पहली फिल्म 'श्रीकांत' को जहां दर्शकों का बेहद प्यार मिला, वहीं 'स्त्री-2' ने भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया।विकी विद्या का वो वाला वीडियो- Youtubeइसके अलावा उनकी तीसरी फिल्म 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' जो बीते दिन रिलीज हुई है, उसने भी पहले दिन तकरीबन 5 करोड़ से ओपनिंग की है। फिल्म का पहला दिन तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बीता, अब देखना है कि आने वाले समय में मूवी क्या कमाल करेगी"। राजकुमार की इस साल बस एक ही फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी और वह थी जाह्नवी कपूर के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही'।यह भी पढ़ें: Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: थिएटर्स में 'विक्की विद्या' दिखा पाई कमाल या हो गई फुस्स, दर्शकों से जानें रिव्यू
Source: Dainik Jagran October 12, 2024 09:25 UTC