Shahjahanpur News: मुस्लिम युवतियों ने अपना लिया सनातन धर्म, सात फेरे लेकर किया विवाह, साध्वी प्राची ने दिया आशीर्वाद - News Summed Up

Shahjahanpur News: मुस्लिम युवतियों ने अपना लिया सनातन धर्म, सात फेरे लेकर किया विवाह, साध्वी प्राची ने दिया आशीर्वाद


Shahjahanpur Muslim Girls Sanatan Dharma Marriage: बीते सालों में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सनातन धर्म में वापसी की है। इसे हिंदू संगठनों की ओर से घर वापसी का नाम भी दिया जाता है। ऐसा ही कुछ शाहजहांपुर में शुक्रवार को हुआ जहां पर दो मुस्लिम युवतियों ने सनातन धर्म अपना लिया। उन्होंने सनातन धर्म में वापसी करने के साथ ही पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी भी रचाई।इसके अलावा धर्म परिवर्तन करने वाली एक युवती और एक अन्य युवक ने भी सनातन धर्म में घर वापसी की है। इन सभी का गंगाजल से शुद्धिकरण करवाया गया। इस मौके पर फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची भी मौजूद रहीं। साध्वी प्राची मुस्लिम लड़कियों को हिंदू युवकों से शादी करने की सलाह दे चुकी हैं।कुछ दिन पहले शाहजहांपुर की जेल में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली थी। यहां पर मुस्लिम कैदियों ने व्रत रखा और पूजा की थी।यूपी की इस जेल में मुस्लिम कैदियों ने नवरात्र में रखा व्रत, ब्रिटिश महिला ने भी की अष्टमी के दिन पूजामेहर और तबस्सुम था नामशाहजहांपुर के खिरनीबाग स्थित रामजानकी मंदिर में हिंदू संगठनों की मौजूदगी में मुस्लिम युवतियों का घर वापसी का कार्यक्रम रखा गया। इसमें मुस्लिम समुदाय की दो युवतियां अपने हिंदू दोस्तों से शादी करने के लिए मंदिर में पहुंचीं। एक युवती का नाम मेहर और दूसरी का नाम तबस्सुम है। मेहर और तबस्सुम के परिजन विवाह के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में दोनों ने ही सनातन धर्म अपना लिया। मेहर का नया नाम महक रखा गया। उसने अपने दोस्त प्रिंस के साथ सात फेरे लिए। हिंदू संगठनों के लोगों का दावा है कि मेहर ने कहा है कि सनातन धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है।तबस्सुम की खुटार इलाके के राजू नामक युवक से दोस्ती थी। यह दोनों भी शादी करना चाहते थे लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। हिंदू संगठनों के इस कार्यक्रम में तबस्सुम को यहां पर नया नाम रानी दिया गया। रानी और राजू ने भी खुटार क्षेत्र के एक मंदिर में जाकर शादी कर ली। इसके अलावा बलजीत कौर नाम की एक महिला का धर्म परिवर्तन करा दिया गया था। बलजीत कौर ने मंदिर में आकर सनातन धर्म अपना लिया। एक अन्य युवक अतुल शर्मा का भी मतांतरण कर दिया गया था और उसकी भी घर वापसी कराई गई।कार्यक्रम में पहुंचीं साध्वी प्राची ने इन सभी को आशीर्वाद दिया। मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए यहां पर पुलिस भी तैनात रही। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि मुस्लिम युवतियों ने स्वेच्छा से शादी की है।आफरीन बनी थी निशा, गुलनाज बना था विराटबीते साल उत्तर प्रदेश के ही सीतापुर जिले में एक मुस्लिम युवती ने भी घर सनातन धर्म अपना लिया था। मुस्लिम युवती आफरीन को निशा नाम दिया गया था। निशा ने अपने दोस्त प्रिंस गुप्ता के साथ वेदमंत्रों के बीच हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी। 2022 में गुलनाज ने इस्लाम छोड़कर हिन्दू धर्म में घर वापसी की थी। गुलनाज का नाम विराट कुमार रखा गया था। गुलनाज का कहना था कि उनके पूर्वज सनातनी थे।नवरात्रि पर योगी सरकार का तोहफा, इफ्तार की तरह इन लोगों को मिलेगा फलाहारकौन हैं साध्वी प्राची? साध्वी प्राची भगवा क्रांति सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय सेविका समिति की सदस्य हैं। वह विश्व हिंदू परिषद से भी जुड़ी हुई हैं और हिंदुत्व से जुड़े मुद्दों पर अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। बीते साल साध्वी प्राची ने मुस्लिम लड़कियों को सलाह दी थी कि वे हिंदू युवकों से शादी करें। उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म में सात फेरों के साथ-साथ सात जन्मों का बंधन होता है।मुस्लिम कैदियों ने नवरात्र में रखा व्रतकुछ दिनों पहले शाहजहांपुर की जेल में मुस्लिम कैदियों ने व्रत रखा और पूजा की थी। शाहजहांपुर जिले के जिला कारागार में 27 मुस्लिम कैदियों के अलावा फांसी की सजा का सामना कर रही एक ब्रिटिश महिला ने भी नवरात्र के दौरान सभी दिन व्रत रखकर पूजा की थी। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया था कि मुस्लिम कैदियो ने व्रत रखकर एक मिसाल कायम की है। नवरात्र के दिनों में जेल में हर तरफ भक्ति और कीर्तन का माहौल रहा।


Source: Dainik Bhaskar October 12, 2024 10:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...