काम में घाटा होने पर युवक ने जान दी

नोएडा के सेक्टर-19 में एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। व्यापार में घाटे के कारण वह तनाव में था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, सेक्टर-49 में जिला बदर बदमाश और एक तस्कर...नोएडा। सेक्टर-19 में रहने वाले युवक ने बुधवार रात मानसिक तनाव के चलते घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार व्यापार में घाटे के चलते वह मानसिक तनाव में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 42 वर्षीय नीलकमल विश्वास ने बुधवार रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली। वह धर्मकांटों की मरम्मत का कार्य करते थे। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि व्यापार में कुछ दिनों से घाटा हो रहा था। इसको लेकर वह मानसिक तनाव में थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।-----------जिला बदर बदमाश गिरफ्तारनोएडा। सेक्टर-49 पुलिस को बुधवार रात सूचना मिली कि जिला बदर किया गया आरोपी संदीप भाटी निवासी बरौला गांव में आकर रह रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी छह माह के लिए जिला बदर था। इसके बावजूद वह जिले की सीमा में घूमता मिला।-----------तस्कर से मादक पदार्थ बरामद

Source:NDTV

October 10, 2024 14:10 UTC


UP News : 250 से अधिक आबादी वाले यूपी के इन 16 गांवों में सड़क बनाएगा PWD, देखें गांवों की पूरी लिस्ट

Bareilly News योजना के तहत पीडब्ल्यूडी ने शाहजहांपुर में सबसे अधिक 15 और पीलीभीत में एक सड़क बनाने की तैयारी की है। सभी 16 सड़कों की कुल लंबाई 11.80 किमी. है। जिसे 1089 लाख से बनाई जाएगी। लोगों को अभी तक शहर जाने या गांव में ही अन्य स्थानों पर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।जागरण संवाददाता, बरेली। आजादी के बाद से भी अब तक सड़क से वंचित मुहल्लों-मजरों के दिन जल्द ही बहुरने वाले हैं। पीडल्यूडी ने मंडल के 16 मजरों का चयन किया है, जहां सड़क निर्माण किया जाएगा। इसमें शाहजहांपुर में 15 और पीलीभीत के एक मुहल्ले को चिह्रिंत कर कार्ययोजना शासन को प्रेषित कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या नवंबर में स्वीकृति मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा। संपर्क मार्ग से जोड़ने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश शासन ने पं. दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 250 से अधिक आबादी के असंतृप्त मजरों-बसावट को संपर्क मार्ग से जोड़ने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने शाहजहांपुर में सबसे अधिक 15 और पीलीभीत में एक सड़क बनाने की तैयारी की है। सभी 16 सड़कों की कुल लंबाई 11.80 किमी. है। जिसे 1089 लाख से बनाई जाएगी।पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता अजय कुमार के अनुसार शाहजहांपुर के कटरा विधानसभा के दोषपुर, गिरधपुर व जौरा पट्टी आंचल गांव के मजरे का चयन किया गया है। जलालाबाद विधानसभा के साहबगंज, हरेली नेकपुर, अल्लाहादाद पुर बैहारी, गुलड़िया, डोलापुर, हरिहरपुर, अस्तौली, हबीबुल्लापुर उर्फ अमरतापुर, विक्रमपुर, जहानाबाद खमरिया, फिरोजपुर के मजरे का लिया गया है। वहीं तिलहर विधानसभा के चांदापुर, मोहनपुर गांव के मजरों को लिया गया है। पीलीभीत के पूरनपुर विधानसभा के परनापुर गांव में सड़क बनाई जाएगी। बच्चों को स्कूल जाने में होती थी मुश्किल अधिकारियों ने बताया कि 250 की जनगणना के अनुसार 250 से अधिक आबादी के 16 असंतृप्त मजरों व बसावटों को चिह्रिंत किया गया है। यहां संपर्क मार्ग से जोड़ने की कार्ययोजना तैयार कर शासन को प्रेषित कर दी गई है, जल्दी ही निर्माण शुरु किया जाएगा। वहीं गांव में सड़क बनने के बाद अब गांव के लोगों को काफी राहत मिलेगी। बता दें कि इन क्षेत्रों में आज भी कई ऐसे गांव हैं जो संपर्क मार्ग से कटे हुए हैं।

Source:NDTV

October 10, 2024 13:24 UTC


उत्‍तराखंड में महिला अपराध के तीन चौंकाने वाले मामले, कहीं दुष्‍कर्म की वीडियो वायरल तो कहीं मतांतरण का दबाव

चमोली जिले के थराली में सैलून का काम करने वाले मुस्लिम समुदाय के युवक ने नाबालिग हिन्दू लड़की से इंस्टाग्राम पर की दोस्ती। लड़की से दुष्कर्म किया और बाद में इसकी वीडियो वायरल कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Crime: उत्‍तराखंड में सामने आए महिला अपराध के तीन ताजे मामले चौंकाने वाले हैं। पहले मामले में सैलून का काम करने वाले मुस्लिम युवक ने नाबालिग हिन्दू लड़की से दोस्‍ती कर उससे दुष्‍कर्म किया और वीडियो वायरल कर दी। दूसरे मामले में पिथौरागढ़ की एक नाबालिग बालिका को मुजफ्फरनगर का एक युवक भगा ले गया। तीसरे मामले में हल्द्वानी में यासीन ने हिंदू युवती पर मतांतरण का दबाव बनाया।घटना की सूचना मिलने के बाद से हिन्दू संगठनों समेत लोगों में आक्रोश है। गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने ग्वालदम थराली देवाल तिराहे से विशाल जनजागरण रैली निकाली। थराली में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस ,एलआइयू अलर्ट मोड पर हैं और भारी पुलिस बल तैनात है।पिथौरागढ़ की एक 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने मुजफ्फरनगर के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ रोज पूर्व नगर निवासी एक व्यक्ति ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री बिना बताये कहीं चली गई थी। खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं लग रहा है।पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लापता बालिका का अविलंब पता लगवाने के निर्देश दिये। उपनिरीक्षक मीनाक्षी मनराल ने बालिका को सकुशल बरामद कर लिया। बालिका और माता-पिता से हुई पूछताछ में पता चला कि बालिका को उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर का रहने वाला 21 वर्षीय मो.कैफ बहलाफुसलाकर भगा ले गया था।इस आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 132 दो के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल ललित मोहन ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है।यासीन ने लामाचौड़ की युवती पर बनाया मतांतरण का दबावहल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में यासीन नाम के युवक ने हिंदू युवती पर मतांतरण का दबाव बनाया। युवती ने उसकी बात नहीं मानी तो यासीन मोबाइल पर मैसेज भेजकर धमकी देने लगा। गुरुवार को हिंदूवादी संगठनों ने आरोपित की दुकान पर पहुंचकर हंगामा किया और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।यह भी पढ़ें- उत्तराखंड आने वाले सैलानियों के लिए विदेश की तर्ज पर घूमने का नया ठिकाना, तारों की छांव में उठाएंगे पहाड़ी खाने का लुत्‍फपुलिस आरोपित पर केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। लामाचौड़ में रहने वाली एक युवती ने हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों को बताया कि उसकी शादी उत्तर प्रदेश के एक जिले में तय हो चुकी है। फतेहपुर लामाचौड़ में फर्नीचर की दुकान चलाने वाला यासीन खान उसे फोन व मैसेज कर जबरन शादी करने व मतांतरण का दबाव बना रहा है।शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आरोप है कि उसने यासीन का मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिया था। आरोपित उसे दूसरे नंबर से फोन कर धमका रहा है। गुरुवार को हिंदूवादी संगठन के लोगों ने यासीन की दुकान में पहुंचकर हंगामा किया। साथ ही आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि युवती की ओर से आरोपित के विरुद्ध तहरीर दे दी गई है। इस मामले में केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही आरोपित के मोबाइल को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है।

October 10, 2024 12:57 UTC


Haryana Result: इन 5 सीटों पर हार को कैसे भुला पाएगी BJP? 2000 से भी कम रहा वोटों का मार्जिन, एक तो केवल 792 वोट से हारे

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है लेकिन पांच सीटें ऐसी हैं जिन पर बीजेपी प्रत्याशियों को बहुत कम अंतर से हार मिली है। लोहारू आदमपुर रोहतक सधौरा और पंचकूला सीट पर बीजेपी उम्मीदवारों को 2 हजार से भी कम वोटों से हार मिली है। बीजेपी प्रत्याशी अभी तक इस हार को भुला नहीं पा रहे हैं।डिजिटल डेस्क, पंचकूला। हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आ गया है। कोई जश्न में तो कोई गम में डूबे हैं। जिन प्रत्याशियों को जीत मिली, उनके बल्ले-बल्ले हो गए। जिन उम्मीदवारों को हार मिली, वो अब तक अपनी हार को नहीं भूला रहे हैं। हालांकि, हरियाणा में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है। लेकिन पांच सीटें ऐसी हैं, जिन पर बीजेपी प्रत्याशियों को बहुत कम अंतर से हार मिली।लोहारू, आदमपुर, रोहतक, सधौरा और पंचकूला सीट पर बीजेपी उम्मीदवारों को 2 हजार से भी कम वोटों से हार मिली है। इतने कम वोटों से हारने के बाद बीजेपी प्रत्याशी हार को भुला नहीं पा रहे हैं। उनके मन में यही आता होगा कि काश! इतने वोट मिल जाते, वहीं जिन प्रत्याशियों को जीत मिली, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। लोहरू सीट लोहारू सीट से बीजेपी उम्मीदवार जय प्रकाश दलाल की हार हुई है। वे सिर्फ 792 वोट से हार गए। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर फरतिया ने बाजी मार ली। इनेलो के भूप सिंह श्योरन तीसरे नंबर पर रहे।आदमपुर सीट आदमपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की बुरी हार हुई है। उन्हें सिर्फ 1268 वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा। कांग्रेस के चंद्र प्रकाश ने उन्हें पटखनी दे दी। इनेलो के रणदीप चौधरीवास तीसरे नंबर पर रहे। भव्य बिश्नोई की हार के बाद उनके पिता कुलदीप बिश्नोई फूट-फूट कर रोने लगे। रोहतक सीट रोहतक सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनीष कुमार ग्रोवर को केवल 1341 वोटों से हार मिली। कांग्रेस के भारत भूषण बत्रा ने उन्हें धूल चटा दी। वहीं, तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी की बिजेंद्र हुड्डा रहे। इस सीट का फैसला सबसे आखिरी में हुआ। कांग्रेस उम्मीदवार ने बाजी मारी।सधौरा सीट सधौरा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बलवंत सिंह को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें इस सीट पर 1699 वोटों से हार मिली। कांग्रेस की रेनू बाला ने उन्हें चित कर दिया। पंचकूला सीट पंचकूल सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता को 1997 वोटों से हार मिली। उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन ने 1997 वोटों से हरा दिया। बता दें कि बीजेपी ने इस बार 90 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस को सिर्फ 37 सीटें मिली हैं। इनेलो के खाते में इस बार सिर्फ दो सीटें आई हैं। निर्दलीय ने तीन सीटों पर कब्जा जमाया। बाद में तीनों निर्दलीय विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। अब बीजेपी की संख्या 51 हो गई। यह भी पढ़ें- Haryana Result 2024: BJP सरकार में मंत्री बनने की लॉबिंग, इन समीकरणों से मिलेगी कुर्सी, इस बार नहीं होंगे डिप्टी CM

October 10, 2024 12:14 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */