अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में जमकर होगी बारिश, तूफान और बिजली गिरने का ‘अलर्ट’ जारी!

Weather Forecast: देश के अलग-अलग राज्यों में कई दिनों से हल्की से भारी बारिश का लागातार सिलसिला जारी है. आईएमडी के अनुसार, 12 से 14 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु और 12 और 13 अक्टूबर के दौरान केरल और माहे के विभिन्न स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इस सप्ताह के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट से लेकर भारी बारिश की संभावना है. 10 अक्टूबर को लक्षद्वीप, 10 और 13 अक्टूबर को तटीय कर्नाटक, 13 अक्टूबर को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और 11 अक्टूबर को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है. तूफान और बिजली गिरने की संभावनाआईएमडी के अनुसार, आज तेलंगाना के अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं (गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे) के साथ तूफान आने की संभावना है.

October 10, 2024 00:15 UTC


माता रानी के जगराते में रात भर श्रद्धालुओं ने माता का गुणगान किया

पुवायां में 23वें जागरण में मंगलवार रात भर मातारानी के भजन कीर्तन का गुणगान किया गया। रात भर भक्तों ने मातारानी के जयकारे लगाये। मां ज्वाला जी जागरण सेवा समिति के तत्वावधान में इस वर्ष 23 वें नवरात्रि महोत्सव का सूरज मैरिज लॉन में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता ज्वाला जी से आई जोत की स्थापना कर पूजन के साथ किया गया। सबसे पहले राजा नंदा ने माता का भजन गाया, जिसके बाद गायक कलाकार अंजली त्रिवेदी लखीमपुर, चंद्रमोहन, चित्रांश ने भजन प्रस्तुत कर भक्ति का समा बांध दिया। अर्धरात्रि को माता का छप्पन भोग लगाया गया, जिसके बाद सुबह 4 बजे माता रानी की कथा के साथ समापन हुआ, भक्तों को चना हलवा का प्रसाद वितरित किया गया। सुमित के सेवादारों ने व्यवस्था में सहयोग किया, जिसमें राजा नन्दा, पंकज सराफ, विनायक अग्रवाल, कपिल गुप्ता, संचित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

October 09, 2024 20:45 UTC


Punjab News: स्कूल ऑफ एमिनेंस के 158 छात्रों ने किया JEE में क्वालिफाई, अब तक दो लाख से ज्यादा बच्चे हो चुके हैं एनरोल

स्कूल ऑफ एमिनेंस में विद्यार्थियों को इनोवेशन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पंजाब सरकार केवल स्कूल ऑफ एमिनेंस में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के विद्यार्थियों में इनोवेशन की भावना पैदा करने की दिशा में भी आगे बढ़ रही है। इसके लिए हरेक जिले में लैब तैयार किए जा रहे है। जिनके लिए पंजाब सरकार ने 50.16 लाख रुपये का फंड जारी किया है।डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। आम घरों के विद्यार्थियों को भी अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब में पहली बार स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरूआत की। इस स्कूल की उपलब्धि केवल यह नहीं कि 82,000 बच्चों से शुरू होकर आज स्कूल ऑफ एमिनेंस के लिए 2 लाख बच्चे एनरोल हो चुके है।प्राइवेट स्कूल को छोड़ कर विद्यार्थी स्कूल ऑफ एमिनेंस में दाखिला ले रहे हैं बल्कि यह भी हैं कि यह भी हैं कि बीते अकादमिक वर्ष स्कूल ऑफ एमिनेश के 158 छात्रों ने इंजीनियरिंग के लिए होने वाले संयुक्त दाखिला परीक्षा (जेईई) को क्वालिफाई किया। मुख्यमंत्री भगवंत मान कहते हैं ‘हमारा लक्ष्य हैं शिक्षा का स्तर इतना बेहतर हो कि स्कूल ऑफ एमिनेंस में पढ़ कर न सिर्फ विद्यार्थी इंजीनियर-डाक्टर बने बल्कि अच्छे वैज्ञानिक और स्व:रोजगार वाले बने।’देखने में भले ही जेईई क्वालिफाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 158 बहुत कम नजर आती हो लेकिन महज दो वर्षों में स्कूल ऑफ एमिनेंस ने यह उपलब्धि हासिल की है। पंजाब में अभी तक 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस खोले जा चुके हैं। इन स्कूलों के पास न सिर्फ अपना खेल का मैदान है बल्कि लैबोरेटरियां और लाइब्रेरी भी मौजूद हैं। स्कूल का इनफ्रास्ट्रक्चर राष्ट्रीय स्तर का है। बल्कि इन स्कूलों के क्लास भी स्मार्ट हैं ताकि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा हो। स्कूल ऑफ एमिनेंस में विद्यार्थियों को इनोवेशन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पंजाब सरकार केवल स्कूल ऑफ एमिनेंस में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के विद्यार्थियों में इनोवेशन की भावना पैदा करने की दिशा में भी आगे बढ़ रही है। इसके लिए हरेक जिले में लैब तैयार किए जा रहे है। जिनके लिए पंजाब सरकार ने 50.16 लाख रुपये का फंड जारी किया है।जालंधर में 174 लैब के लिए 3.29 लाख रुपये जारी किए गए हैं। अमृतसर की 190 लैब के लिए 3.77, गुरदासपुर के 156 लैब के लिए 3.04 लाख, मुक्तसर की 125 लैब के लिए 2.39, पटियाला की 163 लैब के लिए 3.18, संगरूर की 138 लैब के लिए 2.62 लाख रुपए जारी किए गए हैं। ताकि विद्यार्थियों में इनोवेशन की भावना पैदा हो और वह शिक्षा प्राप्त करके बेहतर भविष्य बना सके। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह ने कहा कि बच्चों का ओवर-आल विकास होना चाहिए। इसके लिए पंजाब सरकार लगातार प्रयासरत है। यह निरंतर प्रक्रिया है। जिसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं।

Source:NDTV

October 09, 2024 18:34 UTC


Madhubani News. आज खुलेगा मां दुर्गा का पट, पूरी की गयी बेलन्योती की रस्म

मंदिर व पूजा पंडालों से गाजे-बाजे के साथ डोली लेकर सैकड़ों की संख्या में जुलूस की शक्ल में श्रद्धालु निकट के बेल के वृक्ष के पास पहुंचे. इसी निमंत्रित बेल के लस्से से 10 अक्टूबर को देवी दुर्गा की आंखों में ज्योति प्रदान कर उनकी प्रतिमाओं में प्राण-प्रतिष्ठा अर्पित की जाएगी. देवी दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा में प्राण-प्रतिष्ठा अर्पित करने के बाद आमलोगों के लिए मां का पट खोल दिया जाएगा. देवी कालरात्रि की हुई आराधना जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों व पूजा पंडालों में बुधवार को देवी दुर्गा की सातवें स्वरूप देवी कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गयी. शारदीय नवरात्र में शहर के सप्तेश्वरी स्थान, गंगासागर परिसर स्थित महाराज कामेश्वर सिंह रामेश्वरी लता दुर्गा मंदिर, आदर्शनगर दु्र्गा मंदिर, गिलेशन दुर्गा मंदिर, भौआड़ा स्थित दुर्गा मंदिर सहित, 16 जगहों पर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही है.

Source:NDTV

October 09, 2024 18:13 UTC


DA Hike News: जल्द होगा केंद्र सरकार के कर्मचारियों के DA में इजाफा, इतने प्रतिशत की होगी वृद्धि

इस बैठक के बाद सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. पहली बढ़ोतरी जनवरी में इसके बाद दूसरी बार जुलाई में डीए में वृद्धि की जाती है, जिसकी आधिकारिक घोषणाएं बाद में की जाती है. प्रतिशत वृद्धि की है संभावनासूत्रों के मुताबिक इस बार सरकार कर्मचारियों की उम्मीद से कम DA में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है, जिससे मौजूदा 50 प्रतिशत से मामूली बढ़ोतरी होकर 53 प्रतिशत हो जाएगी. इस प्रकार अगर 4 प्रतिशत की वृद्धि होती, तो 50 प्रतिशत से बढ़कर 54 प्रतिशत हो जाती. हालांकि, कर्मचारियों को अक्टूबर के वेतन में तीन महीने का डीए का बकाया भी मिलेगा.

Source:NDTV

October 09, 2024 16:56 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...