Jharkhand News: रांची में CM हेमंत सोरेन ने किया रावण का वध, कहा- भगवान राम के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत

Jharkhand News असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने रावण का वध करके अन्याय पर न्याय की स्थापना की थी। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।राज्य ब्यूरो, रांची। दशहरा का त्योहार असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म, अन्याय पर न्याय और बुराई पर अच्छाई का विजय पर्व है। हम आज इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। एक-दूसरे के साथ मिलजुल कर इस पर्व की खुशियों को बांट रहे हैं। इस अवसर पर सभी राज्य वासियों को दशहरा एवं विजयदशमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विजयादशमी के अवसर पर पंजाबी-हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी द्वारा मोरहाबादी मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि सदियों से दशहरा का त्योहार इसलिए मनाते आ रहे हैं कि इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था। आज हर वर्ष की भांति इस बार भी रावण दहन कार्यक्रम में यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं। हम सभी भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें और सत्य एवं सदाचार के रास्ते पर आगे बढ़ें।मुख्यमंत्री ने किया रावण दहन मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए रावण का पुतला फूंककर अन्याय पर न्याय की जीत का संदेश दिया। इस अवसर पर लंका दहन तथा कुंभकर्ण एवं मेघनाथ के पुतले फूंके गए।

Source:NDTV

October 12, 2024 16:14 UTC


Bihar News Today Live: बिहार ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 12 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार

09:34 PM, 12-Oct-2024 Bihar News: गया में एक लाख इनामी नक्सली गिरफ्तार, पुलिस और एसटीएफ की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई Gaya News: एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि इस कुख्यात नक्सली की गिरफ्तारी से इलाके में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। क्षेत्र में पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। और पढ़ें09:26 PM, 12-Oct-2024 Vijayadashami: समस्तीपुर में बंगाली प्रथा से मां दुर्गा की विदाई, सिंदूर खेला में खुश और मायूस दिखीं महिलाएं Vijayadashami 2024: आयोजन की अध्यक्ष मंदिर पलीत ने बताया कि बंगाली समाज में सिंदूर का विशेष महत्व है। दशमी के दिन मां दुर्गा को बेटी की तरह विदा किया जाता है, ठीक वैसे ही जैसे एक बेटी को मायके से विदाई दी जाती है। और पढ़ें09:12 PM, 12-Oct-2024 Dussehra: पूर्णिया, सुपौल और छपरा में लंकापति के भारी-भरकम पुतले जले; पप्पू यादव ने कहा- रावण को मार रहा रावणDussehra: Huge effigies of Lankapati burnt in Purnea Supaul Chapra, Pappu Yadav says Ravana is killing Ravanaऔर पढ़ें Dussehra: पूर्णिया, सुपौल और छपरा में लंकापति के भारी-भरकम पुतले जले; पप्पू यादव ने कहा- रावण को मार रहा रावणDussehra: Huge effigies of Lankapati burnt in Purnea Supaul Chapra, Pappu Yadav says Ravana is killing Ravana08:31 PM, 12-Oct-2024 Bihar News: दशहरा मेले में भड़का हाथी, दो कारों समेत पांच वाहनों को ध्वस्त किया, जान बचाने को इधर-उधर भागे लोगChhapra: furious elephant destroyed 5 vehicles including 2 cars at Dussehra fair people ran away to save livesऔर पढ़ें Bihar News: दशहरा मेले में भड़का हाथी, दो कारों समेत पांच वाहनों को ध्वस्त किया, जान बचाने को इधर-उधर भागे लोगChhapra: furious elephant destroyed 5 vehicles including 2 cars at Dussehra fair people ran away to save lives07:56 PM, 12-Oct-2024 Bihar News: नालंदा में महादलित बस्ती के निवासियों की दुर्दशा; सरकारी योजनाओं से वंचित, मूलभूत सुविधाएं भी नहीं Nalanda News: राज्य महादलित आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि लगभग 72 महादलित परिवारों को एन-30 से विस्थापित किया गया था। लेकिन दुःख की बात है कि लंबा समय बीत जाने के बाद भी इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, जल, बिजली और स्वच्छता तक कुछ नहीं मिल पाया है। और पढ़ें07:32 PM, 12-Oct-2024 Dussehra 2024: सहरसा के एमएलटी कॉलेज मैदान में हुआ 51 फीट के रावण का दहन, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला भी जलाDussehra 2024: 51 feet tall effigies of Ravana, Kumbhkarna, Meghnad burnt in MLT College ground of Saharsa Dussehra 2024: सहरसा के एमएलटी कॉलेज मैदान में हुआ 51 फीट के रावण का दहन, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला भी जलाDussehra 2024: 51 feet tall effigies of Ravana, Kumbhkarna, Meghnad burnt in MLT College ground of Saharsa और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन07:15 PM, 12-Oct-2024 Vijayadashami 2024: राम के तीर से धू-धू कर जला लंकापति रावण, गया के गांधी मैदान में दशहरा का भव्य समापन Dussehra 2024: गया में राम के तीर से लंकापति रावण धू-धू कर जला। रावण दहन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। गांधी मैदान के सभी गेट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई थी। और पढ़ें06:54 PM, 12-Oct-2024 Vijayadashami: गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने किया रावण का वध, मैथिली लुक में नजर आया रावण धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण का वध करते हुए विजय हासिल की थी, जिस कारण से इसे विजयादशमी भी कहा जाता है। दशहरे पर पटना समेत पूरे देशभर में कई जगहों पर रावण का दहन किया जाता है। और पढ़ें06:41 PM, 12-Oct-2024 विजयादशमी: समस्तीपुर में हुआ रावण दहन, मेघनाथ और कुंभकरण के भी जलाए गए पुतले; देखें तस्वीरेंVijayadashami: Ravana Dahan took place in Samastipur, effigies of Meghnath and Kumbhakaran were also burntऔर पढ़ें विजयादशमी: समस्तीपुर में हुआ रावण दहन, मेघनाथ और कुंभकरण के भी जलाए गए पुतले; देखें तस्वीरेंVijayadashami: Ravana Dahan took place in Samastipur, effigies of Meghnath and Kumbhakaran were also burnt

Source:NDTV

October 12, 2024 15:31 UTC


MP News Today Live: मध्य प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 12 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार

10:45 PM, 12-Oct-2024 Sidhi News: टिकरी में मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन करने गए एक युवक की हुई मौत, नदीं में डूब गया था MP: मूर्ति का विसर्जन करने गए एक व्यक्ति की मौत हो गई। माता की मूर्ति का विसर्जन करने के बाद वह नहाने के लिए कुछ दूर पर चला गया, लेकिन जैसे ही कुछ दूर गया तो तेज बहाव की वजह से वह बहता चला गया और पढ़ें10:37 PM, 12-Oct-2024 MP: दिल्ली की लड़की से पबजी खेलते-खेलते हुआ प्यार, फिर शादी…और अब साथ लगाया मौत को गले; हैरान कर देगी घटनाऔर पढ़ें MP: एक कपल ने कुछ दिनों पहले ही शादी की थी। अब दोनों ने एक साथ दुनिया को अलविदा कह दिया है। नवविवाहित जोड़े ने कुछ ऐसा कदम उठाया, जिससे लोग हैरान रह गए। पुलिस भी दोनों की हालत देखकर हैरान रह गई। जानें पूरा मामला…10:05 PM, 12-Oct-2024 Indore News: 111 फीट का रावण 40 सेकंड में खाक, लाखों भक्तों ने एक साथ लगाए जयकारेऔर पढ़ें इंदौर में 15 प्रमुख स्थानों पर रावण दहन रात दस बजे तक हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दशहरा मैदान के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।09:45 PM, 12-Oct-2024 Chhindwara: दशहरा मैदान में जला 51 फीट का रावण, राम ने चलाया बाण और जल गया दशानन; सांसद ने उतारी आरती MP News: छिंदवाड़ा में दशहरा पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। श्रीराम लीला मंडल द्वारा शाम 5.30 बजे छोटी बाजार से भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली गई। और पढ़ें09:32 PM, 12-Oct-2024 MP News: बहन पर बुरी नजर रखने वाले दोस्त को उतारा मौत के घाट, आरोपी पुलिस की गिरफ्त मेंऔर पढ़ें MP News: कॉलेज छात्र की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। कॉलेज छात्र अपने दोस्त की बहन पर बुरी नजर रखता था। जिसके कारण दोस्त ने उसकी हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी दोस्त के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।विज्ञापनविज्ञापन09:18 PM, 12-Oct-2024 Weather: प्रदेश के 46 जिलों से मानसून की विदाई, बाकी जिलों में 15 अक्टूबर तक इंतजार, बारिश के 2 सिस्टम एक्टिव लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने से प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश दर्ज की जा रही है शनिवार को भी कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। 46 जिलों से मानसून की विदाई हो गई है बाकी जिलों में 15 अक्टूबर तक इंतजार करना पड़ेगा। और पढ़ें09:11 PM, 12-Oct-2024 MP News: धू धू कर के जला बुराई का प्रतीक दशानन का पुतला, सागर में दर्जनों जगह हुआ रावण दहन MP: सारे देश प्रदेश की तरह बुंदेलखंड अंचल के सागर में भी विजयादशमी पर्व पूरी भक्ति भावना तथा उत्साह से मनाया गया। सागर जिले में दर्जनों स्थानों पर बुराई के प्रतीक रावण के पुतलों का दहन किया गया।अनेकों जगह रावण के साथ साथ कुंभकर्ण तथा मेघनाद के पुतले बनाए गए थे। MP: सारे देश प्रदेश की तरह बुंदेलखंड अंचल के सागर में भी विजयादशमी पर्व पूरी भक्ति भावना तथा उत्साह से मनाया गया। सागर जिले में दर्जनों स्थानों पर बुराई के प्रतीक रावण के पुतलों का दहन किया गया।अनेकों जगह रावण के साथ साथ कुंभकर्ण तथा मेघनाद के पुतले बनाए गए थे। और पढ़ें09:06 PM, 12-Oct-2024 Khargone News: नाभि में बाण लगते ही धू धू कर जला अहंकारी दशानन, गूंजा जय श्रीराम का जयघोष MP: बीते दो दिनों से लगातार हो रही बरसात के बाद रावण दहन के इस कार्यक्रम पर पूरे निमाड़ में ही संशय बना हुआ था, लेकिन दोपहर बाद बादल छंटने लगे, तब रावण दहन के आयोजन समिति के साथ ही आम लोगों में भी खुशी की लहर दौड़ उठी। और पढ़ें

Source:NDTV

October 12, 2024 15:00 UTC


तमिलनाडु में खड़ी मालगाड़ी से कैसे टकराई मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस? डाटा-लॉगर वीडियो में सामने आई बड़ी वजह

Mysuru-Darbhanga Express Accident मैसूर से दरभंगा जाने वाली बागमती एक्सप्रेस शुक्रवार रात खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। हादसे के बाद से ही इसके पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस बीच डाटा लॉगर वीडियो में दुर्घटना के कारण को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है जिसके अनुसार यह घटना बालासोर रेल हादसे की पुनरावृत्ति है। जानें क्या रही ट्रेन एक्सीडेंट की वजह।पीटीआई, नई दिल्ली। मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर जो शुरुआती जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार यह बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट जैसा ही हादसा प्रतीत होता है। गौरतलब है कि शुक्रवार रात को मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस चेन्नई के पास खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार घटना के एक दिन बाद विशेषज्ञों और यूनियन नेताओं का कहना है कि डेटा-लॉगर वीडियो के अनुसार, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मुख्य लाइन से गुजरने के लिए हरी झंडी दी गई थी, लेकिन यह लूप लाइन में प्रवेश कर गई, जिसमें पहले से मालगाड़ी खड़ी थी।मालगाड़ी से टकराई थी ट्रेन हादसे के चलते ट्रेन नंबर 12578, मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस, शुक्रवार को रात करीब 8:30 बजे तमिलनाडु के चेन्नई रेल डिवीजन के कावरैपेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे नौ यात्री घायल हो गए। बताते चलें कि डेटा लॉगर एक उपकरण है, जिसे स्टेशन क्षेत्र में ट्रेन की गतिविधियों और सिग्नल पहलुओं को कैप्चर करने के लिए रखा जाता है। #WATCH | Tamil Nadu: Latest drone visuals from Chennai-Guddur section between Ponneri- Kavarappettai railway stations (46 km from Chennai) of Chennai Division where Train no. 12578 Mysuru-Darbhanga Express had a rear collision with a goods train, last evening. 12-13 coaches… pic.twitter.com/F7kp7bgLdV— ANI (@ANI) October 12, 2024 पीटीआई के अनुसार डेटा लॉगर का यह यार्ड-सिमुलेशन वीडियो शनिवार सुबह से ही वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुपों में प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें इस दुर्घटना और 2 जून 2023 को बालासोर ट्रेन टक्कर के बीच कई समानताएं देखने को मिल रही हैं। दक्षिणी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने एजेंसी से कहा कि उन्हें ऐसे किसी वीडियो की जानकारी नहीं है और टक्कर की कई जांच पहले ही शुरू की जा चुकी हैं। मुख्य लाइन की जगह लूप लाइन में गई ट्रेन शुक्रवार देर रात जारी एक प्रेस बयान में, रेलवे बोर्ड ने यह भी स्वीकार किया कि यात्री ट्रेन को मुख्य लाइन के लिए हरी झंडी दी गई थी, लेकिन उसे झटका लगा और वह लूप लाइन में घुस गई, जिसके परिणामस्वरूप मालगाड़ी से टक्कर हो गई। घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

October 12, 2024 12:20 UTC


Thane Police: तुम्हारा रिलेशन किसी और के साथ?, भास्कर नारायण सदावर्ते ने पत्नी प्रमिला की गला घोंटकर हत्या की

Highlights पुलिस के प्रवक्ता शैलेश साल्वे ने बताया कि सदावर्ते नांदेड़ भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसका पता लगाया और उसे ठाणे जिले के कसारा से गिरफ्तार कर लिया।Thane Police: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या करने के आरोप में 29 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पत्नी का किसी ओर के साथ संबंध होने के संदेह के आधार पर आरोपी ने उसकी हत्या की। उन्होंने बताया कि सिद्धेश्वर तालाओ इलाके के निवासी भास्कर नारायण सदावर्ते ने नौ अक्टूबर को अपनी पत्नी प्रमिला (27) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस के प्रवक्ता शैलेश साल्वे ने बताया कि सदावर्ते नांदेड़ भागने की कोशिश कर रहा था।तभी पुलिस ने उसका पता लगाया और उसे ठाणे जिले के कसारा से गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि सदावर्ते ने उसकी हत्या इसलिए की क्योंकि उसे संदेह था कि वह उसे धोखा दे रही थी। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बच्चों की अभिरक्षा (कस्टडी) को लेकर अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में 41-वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मीरा रोड निवासी दंपति नदीम खान और उसकी पत्नी अमरीन (36) के दो बच्चे हैं, जिनकी आयु 10 साल एवं दो साल है। अधिकारी के अनुसार, बच्चों की अभिरक्षा को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि महिला शुक्रवार को मदद मांगने पुलिस थाने गयी थी।अधिकारी के अनुसार, चूंकि पुलिसकर्मी व्यस्त थे तो महिला ने उनसे कहा था कि वह कुछ देर बाद लौटेगी तथा वह अपने बच्चे से मिलने के लिए नजदीक के एक स्कूल चली गयी थी। मीरा रोड पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि स्कूल जाने के रास्ते में खान का अमरीन से झगड़ा हो गया और उसने चाकू घोंपकर अमरीन की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि खान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।Web Title: Thane Police Suspecting illicit relationship Bhaskar Narayan Sadavarte strangled wife Pramila to death

October 12, 2024 11:36 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */