Bihar News Today Live: बिहार ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 12 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार - News Summed Up

Bihar News Today Live: बिहार ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 12 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार


09:34 PM, 12-Oct-2024 Bihar News: गया में एक लाख इनामी नक्सली गिरफ्तार, पुलिस और एसटीएफ की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई Gaya News: एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि इस कुख्यात नक्सली की गिरफ्तारी से इलाके में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। क्षेत्र में पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। और पढ़ें09:26 PM, 12-Oct-2024 Vijayadashami: समस्तीपुर में बंगाली प्रथा से मां दुर्गा की विदाई, सिंदूर खेला में खुश और मायूस दिखीं महिलाएं Vijayadashami 2024: आयोजन की अध्यक्ष मंदिर पलीत ने बताया कि बंगाली समाज में सिंदूर का विशेष महत्व है। दशमी के दिन मां दुर्गा को बेटी की तरह विदा किया जाता है, ठीक वैसे ही जैसे एक बेटी को मायके से विदाई दी जाती है। और पढ़ें09:12 PM, 12-Oct-2024 Dussehra: पूर्णिया, सुपौल और छपरा में लंकापति के भारी-भरकम पुतले जले; पप्पू यादव ने कहा- रावण को मार रहा रावणDussehra: Huge effigies of Lankapati burnt in Purnea Supaul Chapra, Pappu Yadav says Ravana is killing Ravanaऔर पढ़ें Dussehra: पूर्णिया, सुपौल और छपरा में लंकापति के भारी-भरकम पुतले जले; पप्पू यादव ने कहा- रावण को मार रहा रावणDussehra: Huge effigies of Lankapati burnt in Purnea Supaul Chapra, Pappu Yadav says Ravana is killing Ravana08:31 PM, 12-Oct-2024 Bihar News: दशहरा मेले में भड़का हाथी, दो कारों समेत पांच वाहनों को ध्वस्त किया, जान बचाने को इधर-उधर भागे लोगChhapra: furious elephant destroyed 5 vehicles including 2 cars at Dussehra fair people ran away to save livesऔर पढ़ें Bihar News: दशहरा मेले में भड़का हाथी, दो कारों समेत पांच वाहनों को ध्वस्त किया, जान बचाने को इधर-उधर भागे लोगChhapra: furious elephant destroyed 5 vehicles including 2 cars at Dussehra fair people ran away to save lives07:56 PM, 12-Oct-2024 Bihar News: नालंदा में महादलित बस्ती के निवासियों की दुर्दशा; सरकारी योजनाओं से वंचित, मूलभूत सुविधाएं भी नहीं Nalanda News: राज्य महादलित आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि लगभग 72 महादलित परिवारों को एन-30 से विस्थापित किया गया था। लेकिन दुःख की बात है कि लंबा समय बीत जाने के बाद भी इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, जल, बिजली और स्वच्छता तक कुछ नहीं मिल पाया है। और पढ़ें07:32 PM, 12-Oct-2024 Dussehra 2024: सहरसा के एमएलटी कॉलेज मैदान में हुआ 51 फीट के रावण का दहन, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला भी जलाDussehra 2024: 51 feet tall effigies of Ravana, Kumbhkarna, Meghnad burnt in MLT College ground of Saharsa Dussehra 2024: सहरसा के एमएलटी कॉलेज मैदान में हुआ 51 फीट के रावण का दहन, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला भी जलाDussehra 2024: 51 feet tall effigies of Ravana, Kumbhkarna, Meghnad burnt in MLT College ground of Saharsa और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन07:15 PM, 12-Oct-2024 Vijayadashami 2024: राम के तीर से धू-धू कर जला लंकापति रावण, गया के गांधी मैदान में दशहरा का भव्य समापन Dussehra 2024: गया में राम के तीर से लंकापति रावण धू-धू कर जला। रावण दहन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। गांधी मैदान के सभी गेट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई थी। और पढ़ें06:54 PM, 12-Oct-2024 Vijayadashami: गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने किया रावण का वध, मैथिली लुक में नजर आया रावण धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण का वध करते हुए विजय हासिल की थी, जिस कारण से इसे विजयादशमी भी कहा जाता है। दशहरे पर पटना समेत पूरे देशभर में कई जगहों पर रावण का दहन किया जाता है। और पढ़ें06:41 PM, 12-Oct-2024 विजयादशमी: समस्तीपुर में हुआ रावण दहन, मेघनाथ और कुंभकरण के भी जलाए गए पुतले; देखें तस्वीरेंVijayadashami: Ravana Dahan took place in Samastipur, effigies of Meghnath and Kumbhakaran were also burntऔर पढ़ें विजयादशमी: समस्तीपुर में हुआ रावण दहन, मेघनाथ और कुंभकरण के भी जलाए गए पुतले; देखें तस्वीरेंVijayadashami: Ravana Dahan took place in Samastipur, effigies of Meghnath and Kumbhakaran were also burnt


Source: NDTV October 12, 2024 15:31 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...