धान फसल में कीट की पहचान और प्रबंधन, यहां पढ़ें पूरी डिटेल - News Summed Up

धान फसल में कीट की पहचान और प्रबंधन, यहां पढ़ें पूरी डिटेल


Dhaan ki Fasal: धान की फसल में लगने वाले कीट और रोगों की पहचान को लेकर किसान कई बार दुविधा में रहते हैं कि यह कौन-सा कीट है और इसका उपचार क्या होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम धान की फसल में लगने वाले कीटों की पहचान और प्रबंधन की जानकारी लेकर आए हैं, जो कम लागत में बेहद मददगार साबित होंगे. Paddy Crop: भारत के ज्यादातर किसान अपने खेतों में धान की फसल को लगाते हैं. लेकिन इस फसल से अच्छी पैदावार पाने के लिए किसान को फसल की शुरुआत से लेकर कटाई तक हर कार्य सावधानी से करना होता है. वही, कुछ ऐसे भी किसान हैं, जो धान की फसल में लगाने वाले कीट व रोगों की पहचान/ Identification of pests and diseases in rice crops नहीं कर पाते हैं और समय रहते भी उनका प्रबंधन नहीं कर पाते हैं, तो ऐसे किसानों के लिए आज हम धान की फसल में लगने वाले कीटों से जुड़ी जरूरी जानकारी लेकर आए है.


Source: Dainik Jagran October 10, 2024 07:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...