Purnia News: गंगा में जहाज डूबने के मामले में IG शिवदीप लांडे का एक्शन, 11 बिन्दुओं पर फिर से मांगी रिपोर्ट - News Summed Up

Purnia News: गंगा में जहाज डूबने के मामले में IG शिवदीप लांडे का एक्शन, 11 बिन्दुओं पर फिर से मांगी रिपोर्ट


पूर्णिया के आईजी शिवदीप वामन राव लांडे ने गंगा नदी में जहाज डूबने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने मनिहारी थाना में दर्ज मामले की जांच में कई अहम बिंदुओं को उजागर किया है। आईजी ने इस मामले की समीक्षा के बाद कई अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है। इस मामले में आईजी ने अनुसंधानकर्ता से 11 बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट देने को कहा है।राजीव कुमार, पूर्णिया। मनिहारी-साहिबगंज फेरी सेवा के दौरान 26 मार्च, 2022 को गंगा नदी की धारा में एक जहाज डूब गया था। अब इस मामले में कइयों की कश्ती डूबने वाली है। पूर्णिया के आईजी शिवदीप वामन राव लांडे ने इस मामले को लेकर मनिहारी थाना में दर्ज थाना कांड संख्या 64/2022 की जांच में कई अहम बिंदुओं को उजागर किया है। आईजी ने इस मामले की समीक्षा के बाद कई अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है। इस मामले में आईजी ने अनुसंधानकर्ता से 11 बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट देने को कहा है। आईजी ने इस मामले में कटिहार के तत्कालीन खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई कटिहार, मनिहारी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मनिहारी के अनुमंडल पदाधिकारी, मनिहारी थाना के थाना अध्यक्ष सहित मनिहारी के अंचल अधिकारी की भूमिका की जांच करने का भी निर्देश दिया है।इस मामले की समीक्षा के दौरान आईजी ने यह पाया कि गंगा में पत्थर लदे वाहनों के डूबने की घटना एक संगठित आर्थिक अपराध है। मगर जहाज डूबने की घटना के बाद महज जहाज संचालक एवं उससे जुड़े लोगों तक ही अनुसंधान को सीमित रखा गया है। इस मामले में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता के संबंध में ना कोई जांच की गई और ना ही अग्रेतर कार्रवाई की गई।आईजी के अनुसार, इस मामले में कटिहार के तत्कालीन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एमवीआई, डीटीओ एवं खनन विभाग की भूमिका की जांच की जानी चाहिए, लेकिन अनुसंधान में इसका किसी तरह का उल्लेख नहीं किया गया है। आईजी ने दाहु यादव की गिरफ्तारी का दिया निर्देश इस मामले की समीक्षा के बाद आईजी ने इस मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त रमेश कुमार यादव उर्फ दाहु यादव की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठन कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, मनिहारी थाना क्षेत्र में चल रहे जहाज ट्रक के लाइसेंस परमिट जांच के संबंध में एमवीआई एवं डीटीओ की भूमिका की जांच कराने को कहा है।


Source: Dainik Jagran October 10, 2024 00:40 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...