Swara Bhaskar: ईद के बाद स्वरा भास्कर ने रिवील किया बेटी राबिया का चेहरा, क्यूटनेस देख दिल हार बैठेंगे फैंस

स्वरा भास्कर ने फरवरी 2023 में समाजवादी पार्टी के मेंबर फहद अहमद से शादी की थी। वहीं, जून 2023 में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इसके बाद अब उन्होंने फैंस को बेटी का चेहरा दिखाया है।एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्वरा भास्कर प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर ध्यान खींचती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी बेबाक बयानबाजी चर्चा बटोरती है। हालांकि, अब वो अपनी बेटी राबिया की वजह से खबरों में हैं। स्वरा भास्कर ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील किया है।बेहद क्यूट हैं स्वरा की लाडलीस्वरा भास्कर और फहद अहमद ने बीते साल 23 सितंबर को बेटी राबिया का स्वागत किया था। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अक्सर बेटी की झलकियां शेयर करती थीं, लेकिन अब तक कभी भी बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया है। ये पहला मौका है जब स्वरा ने बेटी का चेहरा सोशल मीडिया पर दिखाया है।यह भी पढ़ें- 'ये बस वक्त की बर्बादी है', Sonakshi Sinha और जहीर इकबाल की शादी पर Swara Bhaskar ने किया कमेंटस्वरा ने दिखाया बेटी का चेहरास्वरा भास्कर ने अपनी बेटी की एक फोटो इंस्टा स्टोरी में पोस्ट की है। जिसमें राबिया गार्डन के बीच में कुर्सी पर बैठी हुई दिख रही है। पिंक कलर का को-ऑर्ड सेट पहने और आंखों पर काला चश्मा लगाए स्वरा की बेटी बेहद क्यूट लग रही हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "इस सुपर क्यूट और सुपर कम्फर्टेबल सेट के लिए शुक्रिया... हमें ये बेहद पसंद है।"राबिया ने मनाई पहली ईदस्वरा भास्कर ने हाल ही में राबिया की पहली ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी पोस्ट की थी। इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ वाली कई तस्वीरें पोस्ट की थीं। ईद पर ट्विनिंग करते हुए स्वरा और राबिया रेड कलर के आउटफिट में नजर आईं।यह भी पढ़ें- 'मैं घुट-घुट कर मर...', Swara Bhaskar को इस वजह से नहीं मिल रहा इंडस्ट्री में काम, एक्ट्रेस का छलका दर्दस्वरा का ईद पोस्टस्वरा भास्कर ने अपने घर पर बने अलग- अलग डिशेज की भी एक झलक शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने एक लंबा नोट लिखा। एक्ट्रेस ने कहा, "यह राबू की पहली बकरीद थी और फहद और मैं एक शहर में नहीं थे, लेकिन मैं सेलिब्रेट मनाना चाहती थी, क्योंकि मैं चाहती हूं कि राबू को उन दोनों संस्कृतियों की खुशियां और आशीर्वाद मिले, जिनमें वो पैदा हुई है।"

June 19, 2024 14:54 UTC


PM-KISAN Yojana की 17वीं किस्त खाते में नहीं आई तो करें ये काम

PM-KISAN Yojana 17th installment: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का पैसा कल (19 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा डीबीटी (DBT) के माध्यम से हस्तांतरण किया. यहां जानें पूरी जानकारी...PM-KISAN Yojana: पीएम मोदी ने बीते कल यानी की 18 जून, 2024 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के दौरान देश के करीब 9.3 करोड़ पीएम किसान के लाभार्थियों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का पैसा डीबीटी (DBT) के माध्यम से हस्तांतरण किया. लेकिन वहीं हमारे देश में ऐसे भी कुछ किसान है, जिनके खातों में अभी तक पीएम किसान की 17वीं किस्त का पैसा नहीं आया है. आइए जानते हैं कि जिन किसानों के खाते में अभी तक पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त का पैसा नहीं आया, तो वह क्या करें. PM-KISAN की किस्त नहीं आई, तो यहां करें शिकायतपीएम किसान की 17वीं किस्त की राशि अगर अभी तक आपके खाते में नहीं आई है, तो इसके लिए आप पीएम किसान हेल्प डेस्क पर भी शिकायत कर सकते हैं.

June 19, 2024 14:33 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...