Hurricane Edgar hit Moscow, bringing powerful winds that caused widespread damage. The storm knocked down trees, bent billboards, and tore off pieces of roofs from high-rise buildings. Emergency services were on high alert as debris littered the streets, posing hazards to residents. Power outages were reported in several areas, and public transportation experienced significant disruptions. Authorities urged people to stay indoors and avoid travelling unless absolutely necessary.
Source:India Today
June 20, 2024 16:38 UTC
जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जेके सीमेंट कंपनी के बाउंसरों की गुंडागर्दी का एक वीडियो गुरुवार को वायरल हो रहा है। जिसमें डीजल चोरी के शक में अनुसूचित जाति के ड्राइवर को कंपनी के बाउंसरों लाठी-डंडे से पीट रहे हैं। मारपीट में ड्राइवर बेहोश हो ग. पीड़ित ने बताया पूरा घटनाक्रमपीड़ित बृजेश प्रजापति ने पुलिस में शिकायत कर बताया कि लंच टाईम होने पर वह खाना खाने के लिए केन में पानी लेकर डंपर की तरफ जा रहा था। तभी कंपनी के बाउन्सर अंकित सिंह, अभिषेक सिंह, हीरा पटेल, आनन्द मिश्रा और लवकुश तिवारी आए और मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद सभी ने मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी।बेहोश होने पर सिर में पानी डाल कर होस में लाने के बाद फिर पिटाई की। जिसकी शिकायत लेकर मैं सिमरिया थाना और अमानगंज थाना गया। जहां मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। इसके बाद मैं अनुसूचित जाती-जनजाति थाना पन्ना पहुंचा। तब मेरी शिकायत दर्ज की गई। पीड़ित ने बताया कि शिकायत दर्ज करवाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई है।एएसपी बोलीं- केस दर्ज कर जांच की जा रहीएएसपी आरती सिंह ने बताया कि 19 जून को फरियादी बृजेश कुमार पिता लखपत प्रजापति ( 28) निवासी ग्राम, पोस्ट कुचवाही थाना सीधी जिला ने अनुसूचित जाति-जनजाति थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्राम पुरैना थाना सिमरिया में जेके सीमेंट अंतर्गत एसबीएल कंपनी का डोजर चलाता है।17 जून को दोपहर करीब 1 बजे मुझे प्यास लगी तो मैं 5 लीटर की पिकिया में पानी भरकर ला रहा था। तभी कंपनी के बाउन्सर अंकित सिंह, अभिषेक सिंह, हीरा पटेल, आनन्द मिश्रा और लवकुश तिवारी ने मारपीट की। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source:Dainik Bhaskar
June 20, 2024 16:19 UTC
Prayagraj, UP: Prayagraj Development Authority has begun the demolition of the house of Zainab Fatima, wife of gangster Atiq Ahmed's brother Ashraf. "This building is constructed under the name Zeeshan Fatima. This is constructed on Waqf land. They could not prove their ownership. Hence, the order to demolish it was passed," Prayagraj Development Authority Zonal Officer N Hashmi said.
Source:Economic Times
June 20, 2024 16:11 UTC
Seismic activities of Mount St. HelensIncreasing magma pressureLargest short-term increase in seismic activitiesFAQs:(You can now subscribe to our(You can now subscribe to our Economic Times WhatsApp channelIs Mount St Helens about to blow? In an article published on its official website, the United States Geological Survey has said that since February 1, 2024, about 350 earthquakes have been recorded at Mount St. Helens . It reached a peak in early June when 38 earthquakes per week were recorded.The USGS has said that the Short-term increase in earthquake rates is common at Mount St. Helens and is considered part of background seismic activity . The magma rises slowly through the lower crust and accumulates in a reservoir about 2.5 to 6 miles or 4‒10 km below sea level. Besides, 200 homes, 47 bridges, 15 miles of railways, and 185 miles of highway were destroyed.In an article published on its official website, the United States Geological Survey has said that since February 1, 2024, about 350 earthquakes have been recorded at Mount St. Helens.
Source:Economic Times
June 20, 2024 16:06 UTC
The rupee declined on Thursday to a record intra-day low and also closed at an all-time low due to equity related outflows and importer demand even as the dollar gained strength against most Asian currencies. Intra-day, the rupee declined to a life-time low of 83.6650 per dollar and closed at a new low of 83.6525 (previous record closing low: 83.5750). Rahul Kalantri, Vice-President, Mehta Equities, said the rupee tumbled to a record low on Thursday, pressured by likely outflows and strong dollar demand from local importers. “Nevertheless, the considerable inflows into Indian equities and bond markets could strengthen the rupee in the near future. We anticipate the rupee to remain volatile this week due to fluctuations in the dollar index.
Source:The Hindu
June 20, 2024 16:00 UTC
सीहोर स्थित रेलवे स्टेशन और मंडी पोस्ट ऑफिस के नजदीक आज (गुरुवार) एक लड़की ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। जिसे देख डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची, लेकिन लड़की पुलिसकर्मियों की बात मानने को भी तैयार नहीं थी। वह पुलिस वालों के सामने भी हंगामा करती रही। इ. जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय सीहोर रेलवे स्टेशन और मंडी पोस्ट ऑफिस के नजदीक अचानक एक लड़की पहुंची। वह बीच सड़क पर हंगामा करने लगी। इसकी सूचना कुछ लोगों ने पुलिस को दी तो डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची। लड़की लगातार बीच सड़क पर हंगामा कर रही थी। पुलिस के पूछने पर भी वह अपनी समस्या और अपना नाम बताने को तैयार नहीं थी।बताया गया है कि लड़की के बोलचाल से ऐसा महसूस हो रहा था कि अत्यधिक शराब पीए हुई थी और लगातार हंगामा करने पर पुलिस की समझाइश के बाद जैसे तैसे लड़की वहां से चली गई। बताया गया है कि यह लड़की सीहोर के बाहर की है और संभवता कुछ देर पहले ही किसी ट्रेन से उतरी थी।मामले में मंडी थाना प्रभारी माया सिंह का कहना है कि लड़की अपने आप को कोलकाता का निवासी बता रही है। कह रही है कि कई सालों से भोपाल में भी रह रही है, लेकिन हंगामा करने का कारण उसने नहीं बताया है।
Source:Dainik Bhaskar
June 20, 2024 15:59 UTC
किशोरी का रेस्क्यू करती टीम।पंजाब के लुधियाना में रेलवे स्टेशन से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। 15 साल की एक लड़की प्लेटफॉर्म नंबर 6 के फुटओवर ब्रिज पर चढ़ गई। लड़की को हाईटेंशन तार के पास लटकता देख लोगों ने शोर मचाया। लोगों की भीड़ जुटती देख जीआरपी और आरपीएफ की पुलिस. बेसुध हालत में सिविल अस्पताल में पड़ी किशोरी।1 घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उताराकरीब 1 घंटे की कड़ी में मुशक्कत के बाद किशोरी को समझा बुझा कर नीचे उतारा। फिलहाल किशोरी अभी बासूडी है और उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी देते हुए किशोरी की मां सुनीता ने कहा वह करीब एक महीने पहले गांव से आई है। मूल रूप से वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। लुधियाना में वह गांव सुनेत में परिवार सहित रहती हैं। उसके चार बच्चे है। 3 बेटे और एक बेटी।बेटी करती लोगों के घरों में सफाई का कामउनकी बेटी पिंकी और वह खुद लोगों के घरों में साफ सफाई का काम करती हैं। आज उनकी बेटी पिंकी घर से काम करने के लिए गई थी। लेकिन अचानक से उसकी सहेली राधा का उन्हें फोन आया जिसने उन्हें बताया कि पिंकी रेलवे स्टेशन पर चली गई है। वह तुरंत रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उसने देखा पिंकी 6 नंबर प्लेटफार्म के पुल पर चली हुई थी और छलांग करने की कोशिश में थी।घटनास्थल पर पहुंच पुलिस कर्मचारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जैसे ही पुलिस कर्मचारी पिंकी को बचाने के लिए हाथ आगे बढ़ते तो वह अपनी जगह से खिसक कर दूसरी जगह पर चली जाती। काफी लोगों ने जब उसे समझाया तब कहीं जाकर वह नीचे उतरी।रेलवे स्टेशन पर डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया। फिलहाल पुलिस रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी चैक करवा रही है ताकि पता चल सके कि किशोरी किस तरह ओवरब्रिज पर चढ़ी। बता दें आरपीएफ की भी बड़ी लापरवाही है कि जिन्हें युवती ओवरब्रिज पर कूदने के लिए चढ़ती दिखाई नहीं दी।
Source:Dainik Bhaskar
June 20, 2024 15:59 UTC
Chenab Bridge is a structural marvel built across a gorge of Chenab Bridge in the Reasi district of Jammu and Kashmir under the USBRL Project. This bridge was constructed 359 metres (around 109 feet) above the Chenab River in the Jammu and Kashmir region, and is around 35 metres taller than the Eiffel Tower.
Source:Economic Times
June 20, 2024 15:24 UTC
ChatGPT maker OpenAI's co-founder and former chief scientist Ilya Sutskever said on Wednesday that he was starting a new artificial intelligence company. The company is focused on creating a safe AI environment at a time when some of the biggest tech companies are looking to dominate the generative AI boom. The company is called Safe Superintelligence and is described on its website as an American firm with offices in Palo Alto and Tel Aviv. Sutskever made the announcement revealing that he was starting the company in a post on X. Sutskever left Microsoft-backed OpenAI in May after playing a key role in CEO Sam Altman's dramatic firing and rehiring in November last year.
Source:The Hindu
June 20, 2024 15:00 UTC
Congress leader Rahul Gandhi Thursday launched a scathing attack on the Centre over the alleged irregularities in NEET and cancellation of UGC-NET and said Prime Minister Narendra Modi has "psychologically collapsed" post-election and will struggle to run a government like this. Gandhi said Modi's idea to run a government is to generate fear, frighten people, and make people not speak, but now people are not scared of him.
Source:Economic Times
June 20, 2024 14:55 UTC
Wetter OnlineSkymet Weather TeamIt is almost 10 days, since the onset of the monsoon in Mumbai. There was a semblance of a typical Mumbai monsoon at the time of onset but it got over quickly and has not returned, thereafter. Monsoon onset outbursts are known for derailing the apparatus of preparations and throw life out of gear. The city had received heavy showers only once, on 09th June, announcing the onset of monsoon. Some of the places may go in for three-digit rainfall in 24 hours during this period.
Source:Indian Express
June 20, 2024 14:15 UTC
Health authorities in Gaza have reported that over 37,400 people have been killed since Israel launched its air and ground offensive. This assault was triggered by a deadly attack on southern Israel by Hamas fighters on October 7th, which left approximately 1,200 Israelis dead and over 250 taken hostage. The violence has led to widespread condemnation and calls for accountability from the international community. Chris Sidoti, a member of the UN’s Independent International Commission of Inquiry, shared findings with the International Criminal Court, highlighting serious concerns about the conduct of the Israeli military.
Source:Economic Times
June 20, 2024 14:08 UTC
Finance Minister Nirmala Sitharaman chaired the first pre-budget meeting with leading economists in Delhi on Wednesday as part of pre-budget consultations for the General Budget 2024-25. The discussions focused on critical issues such as boosting capital expenditure and reducing the fiscal deficit. "Several top economists across the nation attended this meeting and gave their suggestions over the budget...," Ashwani Mahajan, an Economist said.
Source:Economic Times
June 20, 2024 13:55 UTC
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना जातई गई है. साथ ही IMD का यह भी कहना है कि आज बिहार में भारी बारिश होने की आंशका है. सुबह से ही दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्की-हल्की बूंदाबांदी हो रही है, जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और इसके आस-पास के सटे इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश होने की संभावना जताई गई है. यह भी अनुमान है कि आज धूल भरी आंधी के साथ कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
Source:Dainik Jagran
June 20, 2024 13:45 UTC
सीतापुर में एसडीएम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं और महिला एसडीएम से तीखी नोकझोंक हो गई। एसडीएम बोलीं आप लोग गाली मत दीजिए। इस पर वकीलों ने जवाब दिया तो क्या आपकी आरती उतारें। एसडीएम ने कहा- तुम लाेग मारोगे, मारोगे तुम लोग, अच्छा मारो। उठाओ अधि. एसडीएम ने अधिवक्ताओं पर अभद्रता और गाली गलौज करने का आरोप लगाया। वहीं अधिवक्ताओं ने एसडीएम कोर्ट में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। अधिवक्ताओं ने एसडीएम के स्थानांतरण होने तक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया।कोर्ट में एसडीएम और वकीलों में जमकर बहस हुई। भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए।लंबित मामलों की सुनवाई कर रही थी एसडीएममामला महमूदाबाद एसडीएम न्यायालय का है। यहां पर तैनात एसडीएम शिखा शुक्ला बुधवार को शासन के निर्देश पर 5 से 10 सालों से लंबित पड़े मामलों की एसडीएम कोर्ट में सुनवाई कर रही थीं। इस दौरान बिना वकीलों के वादकारियों को कोर्ट बुलाया गया था। यह बात जब वकीलों को पता चली तो वह नाराज हो गए।वकील, अधिवक्ता बार अध्यक्ष महमूदाबाद के नेतृत्व में एसडीएम के चैम्बर में घुस गए। एसडीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। कहा, वह तानाशाही रवैया अपना रही हैं। उन्होंने वादों को विधि विरुद्ध पारित किए जाने का आरोप लगाकर नारेबाजी की। दोनों पक्षों की ओर से जमकर बहसबाजी हुई। एसडीएम ने वकीलों से कहा, तुम लोग की गाली नहीं सुनेंगे, समझे। गाली नहीं दोगे आप लोग।एसडीएम ने वकीलों के आरोप को झूठा बताया। कहा, आप लोग बेवजह हंगामा कर रहे।अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कारकोर्ट में दोनों पक्षों की तरफ से हुई नोकझोंक के बाद एसडीएम पुलिस बुलाकर चैम्बर से बाहर निकल गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे अधिवक्ताओं को किसी तरह समझाकर मामले को शान्त कराया। अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन सभागार में बैठक कर एसडीएम के स्थानांतरण तक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया।इसमें सीआरपीसी की 107/16 और 151 की कार्रवाई का भी बहिष्कार किया। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अधिवक्ता सुनवाई के दौरान अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगे। जबकि वह शासन के निर्देश पर लंबित मामलों की वादकारियों के साथ सुनवाई कर रही थीं।
Source:Dainik Bhaskar
June 20, 2024 13:30 UTC