ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट का VIDEO: जेके सीमेंट के बाउंसरों ने पीटा, 5 लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज - Panna News

जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जेके सीमेंट कंपनी के बाउंसरों की गुंडागर्दी का एक वीडियो गुरुवार को वायरल हो रहा है। जिसमें डीजल चोरी के शक में अनुसूचित जाति के ड्राइवर को कंपनी के बाउंसरों लाठी-डंडे से पीट रहे हैं। मारपीट में ड्राइवर बेहोश हो ग. पीड़ित ने बताया पूरा घटनाक्रमपीड़ित बृजेश प्रजापति ने पुलिस में शिकायत कर बताया कि लंच टाईम होने पर वह खाना खाने के लिए केन में पानी लेकर डंपर की तरफ जा रहा था। तभी कंपनी के बाउन्सर अंकित सिंह, अभिषेक सिंह, हीरा पटेल, आनन्द मिश्रा और लवकुश तिवारी आए और मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद सभी ने मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी।बेहोश होने पर सिर में पानी डाल कर होस में लाने के बाद फिर पिटाई की। जिसकी शिकायत लेकर मैं सिमरिया थाना और अमानगंज थाना गया। जहां मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। इसके बाद मैं अनुसूचित जाती-जनजाति थाना पन्ना पहुंचा। तब मेरी शिकायत दर्ज की गई। पीड़ित ने बताया कि शिकायत दर्ज करवाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई है।एएसपी बोलीं- केस दर्ज कर जांच की जा रहीएएसपी आरती सिंह ने बताया कि 19 जून को फरियादी बृजेश कुमार पिता लखपत प्रजापति ( 28) निवासी ग्राम, पोस्ट कुचवाही थाना सीधी जिला ने अनुसूचित जाति-जनजाति थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्राम पुरैना थाना सिमरिया में जेके सीमेंट अंतर्गत एसबीएल कंपनी का डोजर चलाता है।17 जून को दोपहर करीब 1 बजे मुझे प्यास लगी तो मैं 5 लीटर की पिकिया में पानी भरकर ला रहा था। तभी कंपनी के बाउन्सर अंकित सिंह, अभिषेक सिंह, हीरा पटेल, आनन्द मिश्रा और लवकुश तिवारी ने मारपीट की। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

June 20, 2024 16:19 UTC


सीहोर रेलवे स्टेशन के पास मदहोश युवती का हंगामा; VIDEO: पुलिस के कई बारे समझाने पर मानी - Sehore News

सीहोर स्थित रेलवे स्टेशन और मंडी पोस्ट ऑफिस के नजदीक आज (गुरुवार) एक लड़की ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। जिसे देख डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची, लेकिन लड़की पुलिसकर्मियों की बात मानने को भी तैयार नहीं थी। वह पुलिस वालों के सामने भी हंगामा करती रही। इ. जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय सीहोर रेलवे स्टेशन और मंडी पोस्ट ऑफिस के नजदीक अचानक एक लड़की पहुंची। वह बीच सड़क पर हंगामा करने लगी। इसकी सूचना कुछ लोगों ने पुलिस को दी तो डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची। लड़की लगातार बीच सड़क पर हंगामा कर रही थी। पुलिस के पूछने पर भी वह अपनी समस्या और अपना नाम बताने को तैयार नहीं थी।बताया गया है कि लड़की के बोलचाल से ऐसा महसूस हो रहा था कि अत्यधिक शराब पीए हुई थी और लगातार हंगामा करने पर पुलिस की समझाइश के बाद जैसे तैसे लड़की वहां से चली गई। बताया गया है कि यह लड़की सीहोर के बाहर की है और संभवता कुछ देर पहले ही किसी ट्रेन से उतरी थी।मामले में मंडी थाना प्रभारी माया सिंह का कहना है कि लड़की अपने आप को कोलकाता का निवासी बता रही है। कह रही है कि कई सालों से भोपाल में भी रह रही है, लेकिन हंगामा करने का कारण उसने नहीं बताया है।

June 20, 2024 15:59 UTC


लुधियाना के रेलवे स्टेशन पर हंगामा,VIDEO: प्लेटफॉर्म 6 पर कूदने के लिए चढ़ी नाबालिग लड़की, हाईटेंशन तार कटवा कर नीचे उतारा - Ludhiana News

किशोरी का रेस्क्यू करती टीम।पंजाब के लुधियाना में रेलवे स्टेशन से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। 15 साल की एक लड़की प्लेटफॉर्म नंबर 6 के फुटओवर ब्रिज पर चढ़ गई। लड़की को हाईटेंशन तार के पास लटकता देख लोगों ने शोर मचाया। लोगों की भीड़ जुटती देख जीआरपी और आरपीएफ की पुलिस. बेसुध हालत में सिविल अस्पताल में पड़ी किशोरी।1 घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उताराकरीब 1 घंटे की कड़ी में मुशक्कत के बाद किशोरी को समझा बुझा कर नीचे उतारा। फिलहाल किशोरी अभी बासूडी है और उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी देते हुए किशोरी की मां सुनीता ने कहा वह करीब एक महीने पहले गांव से आई है। मूल रूप से वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। लुधियाना में वह गांव सुनेत में परिवार सहित रहती हैं। उसके चार बच्चे है। 3 बेटे और एक बेटी।बेटी करती लोगों के घरों में सफाई का कामउनकी बेटी पिंकी और वह खुद लोगों के घरों में साफ सफाई का काम करती हैं। आज उनकी बेटी पिंकी घर से काम करने के लिए गई थी। लेकिन अचानक से उसकी सहेली राधा का उन्हें फोन आया जिसने उन्हें बताया कि पिंकी रेलवे स्टेशन पर चली गई है। वह तुरंत रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उसने देखा पिंकी 6 नंबर प्लेटफार्म के पुल पर चली हुई थी और छलांग करने की कोशिश में थी।घटनास्थल पर पहुंच पुलिस कर्मचारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जैसे ही पुलिस कर्मचारी पिंकी को बचाने के लिए हाथ आगे बढ़ते तो वह अपनी जगह से खिसक कर दूसरी जगह पर चली जाती। काफी लोगों ने जब उसे समझाया तब कहीं जाकर वह नीचे उतरी।रेलवे स्टेशन पर डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया। फिलहाल पुलिस रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी चैक करवा रही है ताकि पता चल सके कि किशोरी किस तरह ओवरब्रिज पर चढ़ी। बता दें आरपीएफ की भी बड़ी लापरवाही है कि जिन्हें युवती ओवरब्रिज पर कूदने के लिए चढ़ती दिखाई नहीं दी।

June 20, 2024 15:59 UTC


Today’s Weather Update: अगले 24 घंटे के दौरान बिहार-दिल्ली में होगी बारिश, पढ़ें IMD की पूरी रिपोर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना जातई गई है. साथ ही IMD का यह भी कहना है कि आज बिहार में भारी बारिश होने की आंशका है. सुबह से ही दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्की-हल्की बूंदाबांदी हो रही है, जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और इसके आस-पास के सटे इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश होने की संभावना जताई गई है. यह भी अनुमान है कि आज धूल भरी आंधी के साथ कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.

June 20, 2024 13:45 UTC


सीतापुर में अधिवक्ताओं की SDM से नोकझोंक, VIDEO: महिला अधिकारी बोलीं गाली मत दीजिए, वकीलाें ने कहा- तो क्या आरती उतारें - Sitapur News

सीतापुर में एसडीएम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं और महिला एसडीएम से तीखी नोकझोंक हो गई। एसडीएम बोलीं आप लोग गाली मत दीजिए। इस पर वकीलों ने जवाब दिया तो क्या आपकी आरती उतारें। एसडीएम ने कहा- तुम लाेग मारोगे, मारोगे तुम लोग, अच्छा मारो। उठाओ अधि. एसडीएम ने अधिवक्ताओं पर अभद्रता और गाली गलौज करने का आरोप लगाया। वहीं अधिवक्ताओं ने एसडीएम कोर्ट में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। अधिवक्ताओं ने एसडीएम के स्थानांतरण होने तक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया।कोर्ट में एसडीएम और वकीलों में जमकर बहस हुई। भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए।लंबित मामलों की सुनवाई कर रही थी एसडीएममामला महमूदाबाद एसडीएम न्यायालय का है। यहां पर तैनात एसडीएम शिखा शुक्ला बुधवार को शासन के निर्देश पर 5 से 10 सालों से लंबित पड़े मामलों की एसडीएम कोर्ट में सुनवाई कर रही थीं। इस दौरान बिना वकीलों के वादकारियों को कोर्ट बुलाया गया था। यह बात जब वकीलों को पता चली तो वह नाराज हो गए।वकील, अधिवक्ता बार अध्यक्ष महमूदाबाद के नेतृत्व में एसडीएम के चैम्बर में घुस गए। एसडीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। कहा, वह तानाशाही रवैया अपना रही हैं। उन्होंने वादों को विधि विरुद्ध पारित किए जाने का आरोप लगाकर नारेबाजी की। दोनों पक्षों की ओर से जमकर बहसबाजी हुई। एसडीएम ने वकीलों से कहा, तुम लोग की गाली नहीं सुनेंगे, समझे। गाली नहीं दोगे आप लोग।एसडीएम ने वकीलों के आरोप को झूठा बताया। कहा, आप लोग बेवजह हंगामा कर रहे।अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कारकोर्ट में दोनों पक्षों की तरफ से हुई नोकझोंक के बाद एसडीएम पुलिस बुलाकर चैम्बर से बाहर निकल गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे अधिवक्ताओं को किसी तरह समझाकर मामले को शान्त कराया। अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन सभागार में बैठक कर एसडीएम के स्थानांतरण तक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया।इसमें सीआरपीसी की 107/16 और 151 की कार्रवाई का भी बहिष्कार किया। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अधिवक्ता सुनवाई के दौरान अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगे। जबकि वह शासन के निर्देश पर लंबित मामलों की वादकारियों के साथ सुनवाई कर रही थीं।

June 20, 2024 13:30 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...