Monsoon Update: मानसून की चाल बेमिसाल, भीषण गर्मी से जल्द दिलाएगी राहत, झमाझम बारिश इन राज्यों को करेगी सरोबार

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एवं राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। दिल्ली में प्रचंड गर्मी का असर बुधवार शाम से ही कम होने लगेगा। बिहार-झारखंड, ओडिशा एवं उत्तर प्रदेश की तरफ मानसूनी हवा तेजी से आगे बढ़ने लगी है। अगले दो-तीन दिनों में बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होने लग जाएगी।अरविंद शर्मा, नई दिल्ली। लंबे इंतजार और बेकरारी के बाद मानसून ने फिर गति पकड़ी है। देश के दक्षिण-पूर्व और उत्तर-पश्चिम दोनों हिस्सों में चार चक्रवातीय स्थिति बन चुकी हैं, जहां से बड़ी मात्रा में नमी लेकर हवा आगे बढ़ रही है। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि नमी युक्त हवा सप्ताहभर के भीतर उत्तर-पश्चिम के एक बड़े हिस्से को बारिश से सराबोर कर सकती हैं।मानसून की चाल बेमिसालनिजी एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने एक ब्रेक के बाद मानसून की चाल को बेमिसाल बताया है, जो हफ्ते भर में व्यापक विस्तार की ओर अग्रसर है। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार अगले दो दिनों तक बंगाल एवं उत्तरी असम में बहुत भारी वर्षा जारी रह सकती है। तीन-चार दिनों के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और बंगाल के मैदानी इलाकों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल दिख रही हैं।अगले पांच दिनों के दौरान बिहार, झारखंड एवं ओडिशा में गरज के साथ बारिश हो सकती है। हवा की गति 30-40 किमी प्रतिघंटे रह सकती है। किसी-किसी क्षेत्र में भारी वर्षा भी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि सेंट्रल पाकिस्तान और पंजाब के ऊपर चक्रवाती हवा का क्षेत्र बन रहा है। वहां से एक निम्न दबाव की रेखा हरियाणा तक आएगी।इसके असर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम करवट लेगा। अगले दो दिन इन सभी जगह धूल भरी आंधी चलने, गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने और कहीं तेज, कहीं हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान है। इससे गर्मी से राहत रहेगी। तापमान में भी तीन चार डिग्री की गिरावट आने के आसार हैं।इन राज्यों में बारिश के आसारपश्चिम में दो चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। पहला अफगानिस्तान के ऊपर और दूसरा अरब सागर में सौराष्ट्र के पास। अफगानिस्तान में सक्रिय विक्षोभ मंगलवार से ही सक्रिय हो चुका। इसके चलते अगले चार दिन जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड में तथा 20 जून तक पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ मध्यम वर्षा होने की संभावना है।वैसे इसका असर अभी से दिखने भी लगा है। बढ़ते तापमान में कुछ कमी आने लगी है। कहीं-कहीं बारिश भी होने लगी है। आईएमडी का मानना है कि दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज हवा चलेगी, जिसकी गति 25-30 किमी प्रति घंटा रह सकती है। इसके असर से एनसीआर का तापमान भी कम होने लगेगा। निजी एजेंसी स्काईमेट का अनुमान है कि 22 जून तक बिहार-झारखंड और 26 से 27 जून तक मानसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मानसून पहुंच जाएगा। फिर दिल्ली भी दूर नहीं रहेगी।असम में बाढ़ का खतरापूर्वी क्षेत्र में असम के ऊपर सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर चलने वाली हवा में गति आई है। पूर्वोत्तर इलाके में अभी तेज हवा चल रही है। पांच दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एवं त्रिपुरा के साथ बंगाल में वर्षा के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से मानसूनी हवा आगे बढ़ सकती है। असम में बाढ़ की भी आशंका है।एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण आंध्र प्रदेश से सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में स्थित है। इसके प्रभाव से गुजरात, गोवा, मध्य महाराष्ट्र एवं मराठवाड़ा में बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने ग्वालियर संभाग को छोड़कर संपूर्ण मध्य प्रदेश में भी मानसून के सक्रिय होने का अनुमान जारी किया है। इन क्षेत्रों में 40-60 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है और वर्षा हो सकती है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी आशंका है।

June 18, 2024 22:24 UTC


Gwalior Railway News: 24 घंटे के दौरान नौ ट्रेनों के एसी फेल, यात्रियों को हुई परेशानी

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। भीषण गर्मी के दौरान एसी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी इस समय परेशान होना पड़ रहा है। पूरे देशभर में पटरियों पर दौड़ रहीं ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों में एसी फेल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। गत रविवार और सोमवार को 24 घंटे की अवधि में ग्वालियर व झांसी से गुजरने वाली नौ ट्रेनों में एसी फेल होने के मामले सामने आए हैं।यात्रियों ने कई शिकायतें भी दर्ज कराईं, लेकिन झांसी में जाकर ही कुछ ट्रेनों के एसी कोच को ठीक कराया जा सका। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।24 घंटे के दौरान झांसी रेल मंडल से गुजरने वाली ग्वालियर-बरौनी मेल के बी-3, गीता जयंती एक्सप्रेस के बी-3, पुणे समर स्पेशल एक्सप्रेस के बी-4, लखनऊ एक्सप्रेस के बी-1, गोरखपुर पुणे समर स्पेशल के बी-3, झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस के बी-1 सहित नौ ट्रेनों के कोच में एसी फेल होने की घटनाएं सामने आईं। इसके चलते यात्रियों को दो से तीन घंटे तक गर्मी में सफर करना पड़ा। यात्रियों ने रेल मदद एप से लेकर ट्रेन में मौजूद रनिंग स्टाफ तक से शिकायतें दर्ज कराईं। इस दौरान तकनीकी स्टाफ ने कुछ ट्रेनों में एसी ठीक किए, तो कुछ ट्रेनों के एसी झांसी स्टेशन पहुंचने पर शुरू किए जा सके।गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में लंबी दूरी की ट्रेनों में एसी खराब होने की शिकायतें इस समय देशभर से प्राप्त हो रही हैं। वहीं लगातार चलने के कारण ट्रेनों के एक्सल यानी पहिए और कोच स्प्रिंग भी गर्म होकर टूट क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। पिछले दिनों ताज एक्सप्रेस के ब्रेक घिसने के कारण ग्वालियर में ट्रेन को रोका गया। ट्रेन के कोच से धुआं उठने लगा था, जिसे तत्परता से बुझाया गया। इसी प्रकार बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस और मालवा एक्सप्रेस में भी पहिए गर्म होने के कारण धुआं उठने के मामले सामने आ चुके हैं।

June 18, 2024 20:29 UTC


Haryana Politics: 40 साल बाद आखिर क्‍यों हुआ कांग्रेस से मोहभंग? विधायक किरण चौधरी ने इस्‍तीफे में बताई ये बड़ी वजह

किरण ने त्‍यागपत्र सौंपते हुए पार्टी पर आरोप लगाए हैं। उन्‍होंने अपने त्‍यागपत्र में लिखा कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्‍तीफा दे रही हूं। उन्‍होंने लिखा कि मैं पिछले चार दशकों से कांग्रेस पार्टी की एक वफादार और दृढ़ सदस्य रही हूं। साथ ही इन सालों में मैंने अपना जीवन पार्टी और उन लोगों के लिए समर्पित कर दिया है जिनका मैं प्रतिनिधित्व करती हूं।जागरण संवादाता, चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल की पुत्रवधू किरण चौधरी (Kiran Choudhary) ने कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़ दिया है। कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने अपनी बेटी श्रुति (Shruti Choudhary) के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया है। दोनों मां और बेटी के भाजपा में शामिल होने की खबरें भी सामने आ रही हैं।किरण ने पूर्व सीएम बंसीलाल का भी किया जिक्रकिरण ने आगे लिखा कि आधुनिक हरियाणा के निर्माता बंसीलाल और मेरे दिवंगत पति चौ. सुरेंद्र सिंह की समृद्ध विरासत की भी प्रतिनिधित्‍व करती हूं। उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को व्यक्तिगत जागीर के रूप में चलाया जा रहा है।मेरी आवाज दबाई गई: किरण चौधरीकिरण ने कहा कि पार्टी में मेरे जैसी ईमानदार आवाजों के लिए कोई जगह नहीं है। मेरी आवाज को दबाकर मुझे अपमानित किया गया है। साथ ही मेरे खिलाफ साजिश भी रची गई है। लोगों का प्रतिनिधित्व करने और मूल्यों को बनाए रखने के लिए मेरे मेहनती प्रयासों में बाधा उत्‍पन्न की जा रही है। किरण ने आगे कहा कि मेरा लक्ष्‍य और उद्देश्‍य हमेशा राज्‍य और देश के लोगों की सेवा करना रहा है। अब मैं ऐसी बाधाओं के तहत काम करने में असमर्थ हूं।यह भी पढ़ें: हरियाणा में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, बेटी श्रुति के साथ किरण चौधरी ने छोड़ा 'हाथ'; BJP में होंगी शामिलश्रुति चौधरी ने कांग्रेस को बताया स्‍वार्थीश्रुति चौधरी ने भी अपने इस्‍तीफे में हरियाणा कांग्रेस पर दुर्व्‍यवहार करने के आरोप लगाते हुए त्‍यागपत्र दिया। श्रुति ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी स्‍वार्थी हो गई है और मैं अपने हितों से समझौता नहीं कर सकती। इसलिए अब मेरे लिए आगे बढ़ने का समय है ताकि मैं अपने लोगों के हितों को बनाए रख सकूं।

June 18, 2024 18:32 UTC


Bilaspur Railway News: नो-पार्किंग में खड़ी बाइक में चेन लगाकर स्टैंड कर्मी कर रहे वसूली

Bilaspur Railway News: नो-पार्किंग में खड़ी बाइक में चेन लगाकर स्टैंड कर्मी कर रहे वसूलीरेलवे स्टेशन में पार्किंग व्यवस्था बेहतर रखने के लिए रेल प्रशासन ने स्टैंड की सुविधा दी है। गाड़ी मालिक नो-पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर देते हैं। यह गलत है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में रेल अफसरों की नाक के नीचे स्टैंड कर्मचारियों द्वारा नियमों को तोड़कर जबरिया वसूली कर रहे हैं।रेलवे स्टेशन के सामने दो बाइक में चेन लगा दी गई।HighLights रेलवे से अधिकृत स्टैंड के बाहर जाकर वसूली का नहीं है अधिकार सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब चेन लगाकर स्टैंड कर्मचारी चले जाते हैं। 500 से एक हजार रुपये तक वसूलीनईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। जोनल स्टेशन में अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर वसूली कर रहे हैं। नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में पहले चेन लगाते हैं और उसके बाद छोड़ने के नाम मनमुताबिक शुल्क मांगते हैं। इसके चलते गाड़ी मालिक को बेवजह परेशानी हो रही है। बीच में रेल प्रशासन ने सख्ती बरती थी। इसके बाद इस तरह की वसूली पर रोक लगी थी। लेकिन, स्टैंड कर्मचारी फिर से अवैध वसूली कर रहे हैं।रेलवे स्टेशन में पार्किंग व्यवस्था बेहतर रखने के लिए रेल प्रशासन ने स्टैंड की सुविधा दी है। नियमानुसार यात्री हो या उनके स्वजन उन्हें गाड़ियां पार्किंग में ही रखनी है। लेकिन, जल्दबाजी या कुछ स्टैंड का शुल्क बचाने के चक्कर में गाड़ी मालिक नो-पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर देते हैं। यह गलत है। हालांकि इस तरह के मामलों के लिए आरपीएफ को कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है।आरपीएफ रेलवे अधिनियम की धारा 159 के तहत कार्रवाई कर सकती है। स्टैंड कर्मचारियों को यह अधिकार नहीं है कि स्टैंड से बाहर जाकर गाड़ियों पर चेन लगाए या फिर जुर्माना वसूल करें। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में रेल अफसरों की नाक के नीचे स्टैंड कर्मचारियों नियमों को तोड़कर जबरिया वसूली कर रहे हैं।

June 18, 2024 17:47 UTC


स्वरा भास्कर के पेरेंट्स ने दी ईद पार्टी, अभिनेत्री ने बेटी के साथ की ट्विनिंग: Swara Bhaskar Eid Celebration

Swara Bhaskar Eid Celebration: बी-टाउन की एक्ट्रेस स्वरा भास्कर पिछले कुछ टाइम से फिल्मों से दूर हैं। उनका ध्यान अपनी बेटी राबिया के पालन-पोषण और उसके साथ समय बिताने पर फोकस है, जिसका जन्म 23 सितंबर, 2023 को हुआ था। पति फहाद अहमद के साथ, वे अपने पेरेंट हुड्ड के कर्तव्यों को पूरा करने के लिए समर्पित हैं, अपनी बेटी के लिए अपार प्यार और देखभाल दिखा रहे हैं।Also read: स्किन केयर को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं स्वरा भास्कर,आप भी अपनाएं एक्ट्रेस के ब्यूटी हैक्स: Celebrity Skin Careशेयर की बेटी राबिया के साथ पहली बकरीद की तस्वीरेंShare first Bakrid pictures with daughter Rabia17 जून, 2024 को अपने IG हैंडल पर स्वरा ने अपनी स्टोरीज पर फोटोज शेयर की, जिससे उनके सभी फेंस को उनके ईद सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें मिलीं। उनके पेरेंट्स ने अपने घर पर एक छोटी सी ईद पार्टी रखी, जहाँ उन्होंने सभी मेहमानों को स्वादिष्ट भोजन परोसा। जिसमें स्वरा ने लाल और नारंगी रंग की प्रिंटेड साड़ी पहनी थी वही उनकी बेटी राबिया के साथ उन्होंने ट्विनिंग भी की।राबिया ने नारंगी रंग का टॉप पहना था और उसके साथ लाल रंग की प्रिंटेड स्कर्ट पहनी थी। यह राबिया की पहली बकरीद थी। राबिया ने सुंदर हेडबैंड पहना था, जबकि स्वरा ने झुमकों और ढेर सारी चूड़ियों के साथ अपने लुक को पूरा किया।स्वरा भास्कर ने शेयर की थी पालने की फोटोSwara Bhaskar had shared the photo of the cradleकुछ समय पहले स्वरा भास्कर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी नन्हीं बच्ची राबिया की दिल को छू लेने वाली तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में उनकी बच्ची लकड़ी के पालने में आराम से सोती हुई दिखाई दे रही थी, जिसके चारों ओर खिलौने सजे थे। राबिया के दोनों तरफ दो गुलाबी रंग के गद्दे रखे हुए थे, स्वरा ने अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया, लेकिन हल्के पीले रंग की प्रिंटेड वनसी में बच्ची बेहद प्यारी लग रही थी।जब स्वरा और फहाद ने अपनी बेटी राबिया का स्वागत किया25 सितंबर, 2023 को स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे के आने की खबर खुशी शेयर की थी। कपल के पोस्ट दिल को छू लेने वाली तस्वीरों से भरे हुए थे, जिसमें उनकी बेटी के लिए उनकी खुशी और प्यार साफ झलक रहा था।

June 18, 2024 16:52 UTC


Jharkhand News: अल्ट्रासोनोग्राफी केंद्रों को हर महीने जमा करना होगा ये फॉर्म, तारीख भी फिक्‍स; नहीं करने पर...

मुख्यालय रांची की ओर से धनबाद समेत सभी जिलों के सिविल सर्जन को निर्देश जारी किया गया है। वही, वैसे अल्ट्रासाउंड जांच घरों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है, जिन्होंने लाइसेंस नहीं लिया है अथवा बिना लाइसेंस के चला रहे हैं।जागरण संवाददाता, धनबाद। पीसीपीएनडीटी एक्ट को लेकर जिले के सभी अल्ट्रासाउंड जांच घरों को हर महीने की 5 तारीख को फॉर्म एफ जमा करने का निर्देश दिया गया है। फॉर्म जमा नहीं करने वाले जांच घरों को चिह्नित करके कार्रवाई की जाएगी।फॉर्म एफ जमा करना है जरूरीअल्ट्रासाउंड जांच घरों को फॉर्म एक जमा करना जरूरी है। इसमें अल्ट्रासाउंड जांच करने वाली गर्भवती महिला का नाम, पता और उसका मोबाइल नंबर दर्ज करना है। किस डॉक्टर की पर्ची पर वह अल्ट्रासाउंड जांच करने आई है इसे भी संलग्न करना है। किसी भी सूरत में लिंग परीक्षण रोकना फॉर्म एफ का काम है। मरीज की तमाम जानकारी अल्ट्रासाउंड मशीन में भी अपलोड करनी है।2 से ज्यादा जगह पर नहीं बैठ सकते रेडियोलॉजिस्टइसके साथ ही एक रेडियोलॉजिस्ट को दो अल्ट्रा जांच घरों में बैठने की अनुमति है। इससे ज्यादा अल्ट्रासाउंड जांच घर में रेडियोलॉजिस्ट नहीं जा सकते हैं। ऐसे करने वाले रेडियोलॉजिस्ट पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।पीसीपीएलटी एक्ट के तहत नियमों का पालन किया जा रहा है। समय पर जो जांच घर फॉर्म एफ जमा नहीं करेंगे, इन पर कार्रवाई होगी। - डॉ सीबी प्रतापन, सिविल सर्जन, धनबादयह भी पढ़ें -Sita Soren : हेमंत की भाभी ने चुनाव से पहले क्या कह दिया ऐसा? BJP में मचा बवाल; नेता बोले- JMM छोड़कर आने वाली...Jharkhand Election: मुफ्त बिजली... किसानों का लोन माफ, झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले झामुमो ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

June 18, 2024 16:46 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...