'गाय के बच्चे से उसका दूध चुराना...', बकरीद पर स्वरा भास्कर ने शाकाहारी लोगों पर साधा निशाना

बॉलीवुड इंडस्टी की पॉपुलर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। स्वरा भास्कर तमाम मुद्दों पर खुलकर बात करती हैं। स्वरा भास्कर को कई बार उनके बयानों के लिए ट्रोल किया जाता है लेकिन उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता है। अब स्वरा भास्कर ने बकरीद के मौके पर एक ट्वीट किया है जो चर्चा का विषय बन गया है। इस ट्वीट के बाद से स्वरा भास्कर की उनके फैंस को तारीफ कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है। आइए जानते हैं कि स्वरा भास्कर ने बकरीद को लेकर क्या लिखा है।स्वरा भास्कर ने फूड ब्लॉगर के ट्वीट पर किया रिएक्टनलिनी उनगर नाम की एक फूड ब्लॉगर ने अपने ट्विटर हैंडल से शाकाहारी खाने की प्लेट शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे वेजीटेरियन होने पर गर्व है। मेरी प्लेट आंसुओं, क्रूरता, पाप से फ्री है।' स्वरा भास्कर ने इस ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए लिखा, 'सच कहूं तो मुझे वेजीटेरियन लोगों की ये बात समझ नहीं आती। आप लोगों की सारी डाइट गाय के नन्हें बछड़ों की उनकी मां के दूध से दूर करके, गाय को जबरन प्रेग्नेंट करके, फिर उनके बच्चों से अलग कर देने और उनका दूध चुराने से बनती है। इसके अलावा आप जड़ वाली सब्जियां खाते हैं, इससे पूरा पौधा ही खत्म हो जाता है। बेहतर होगा कि आप रिलैक्स करे क्योंकि आज बकरीद है।' Also Read - 'उनको तो सिर्फ थप्पड़ पड़ा...' कंगना रनौत को लेकर स्वरा भास्कर ने दिया ये बयानHonestly… I don’t understand this smug self righteousness of vegetarians. Your entire diet is made up of denying the calf its mother’s milk.. forcibly impregnating cows then separating them from their babies & stealing their milk. You eat root vegetables? That kills the whole… https://t.co/PqHmXwwBTR — Swara Bhasker (@ReallySwara) June 16, 2024स्वरा भास्कर की पर्सनल लाइफगौरतलब है कि स्वरा भास्कर इन दिनों एक्टिंग से दूरी बनाए हुए हैं और अपनी फैमिली के साथ टाइम बिता रही हैं। स्वरा भास्कर ने बीते साल फरवरी में समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद के साथ शादी की थी। स्वरा भास्कर और फहद अहमद सितंबर में बेटी राबिया के माता-पिता बने थे। स्वरा भास्कर ने अचानक शादी करके फैंस को हैरान कर दिया था। Also Read - New Year 2024: कियारा आडवाणी समेत ये एक्ट्रेसेस शादी के बाद पहली बार करेंगी नए साल का स्वागत, पति संग होगा सेलिब्रेशन

June 18, 2024 01:29 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */