किरण ने त्यागपत्र सौंपते हुए पार्टी पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं। उन्होंने लिखा कि मैं पिछले चार दशकों से कांग्रेस पार्टी की एक वफादार और दृढ़ सदस्य रही हूं। साथ ही इन सालों में मैंने अपना जीवन पार्टी और उन लोगों के लिए समर्पित कर दिया है जिनका मैं प्रतिनिधित्व करती हूं।जागरण संवादाता, चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल की पुत्रवधू किरण चौधरी (Kiran Choudhary) ने कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़ दिया है। कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने अपनी बेटी श्रुति (Shruti Choudhary) के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। दोनों मां और बेटी के भाजपा में शामिल होने की खबरें भी सामने आ रही हैं।किरण ने पूर्व सीएम बंसीलाल का भी किया जिक्रकिरण ने आगे लिखा कि आधुनिक हरियाणा के निर्माता बंसीलाल और मेरे दिवंगत पति चौ. सुरेंद्र सिंह की समृद्ध विरासत की भी प्रतिनिधित्व करती हूं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को व्यक्तिगत जागीर के रूप में चलाया जा रहा है।मेरी आवाज दबाई गई: किरण चौधरीकिरण ने कहा कि पार्टी में मेरे जैसी ईमानदार आवाजों के लिए कोई जगह नहीं है। मेरी आवाज को दबाकर मुझे अपमानित किया गया है। साथ ही मेरे खिलाफ साजिश भी रची गई है। लोगों का प्रतिनिधित्व करने और मूल्यों को बनाए रखने के लिए मेरे मेहनती प्रयासों में बाधा उत्पन्न की जा रही है। किरण ने आगे कहा कि मेरा लक्ष्य और उद्देश्य हमेशा राज्य और देश के लोगों की सेवा करना रहा है। अब मैं ऐसी बाधाओं के तहत काम करने में असमर्थ हूं।यह भी पढ़ें: हरियाणा में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, बेटी श्रुति के साथ किरण चौधरी ने छोड़ा 'हाथ'; BJP में होंगी शामिलश्रुति चौधरी ने कांग्रेस को बताया स्वार्थीश्रुति चौधरी ने भी अपने इस्तीफे में हरियाणा कांग्रेस पर दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाते हुए त्यागपत्र दिया। श्रुति ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी स्वार्थी हो गई है और मैं अपने हितों से समझौता नहीं कर सकती। इसलिए अब मेरे लिए आगे बढ़ने का समय है ताकि मैं अपने लोगों के हितों को बनाए रख सकूं।
Source:Dainik Jagran
June 18, 2024 18:32 UTC
Bilaspur Railway News: नो-पार्किंग में खड़ी बाइक में चेन लगाकर स्टैंड कर्मी कर रहे वसूलीरेलवे स्टेशन में पार्किंग व्यवस्था बेहतर रखने के लिए रेल प्रशासन ने स्टैंड की सुविधा दी है। गाड़ी मालिक नो-पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर देते हैं। यह गलत है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में रेल अफसरों की नाक के नीचे स्टैंड कर्मचारियों द्वारा नियमों को तोड़कर जबरिया वसूली कर रहे हैं।रेलवे स्टेशन के सामने दो बाइक में चेन लगा दी गई।HighLights रेलवे से अधिकृत स्टैंड के बाहर जाकर वसूली का नहीं है अधिकार सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब चेन लगाकर स्टैंड कर्मचारी चले जाते हैं। 500 से एक हजार रुपये तक वसूलीनईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। जोनल स्टेशन में अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर वसूली कर रहे हैं। नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में पहले चेन लगाते हैं और उसके बाद छोड़ने के नाम मनमुताबिक शुल्क मांगते हैं। इसके चलते गाड़ी मालिक को बेवजह परेशानी हो रही है। बीच में रेल प्रशासन ने सख्ती बरती थी। इसके बाद इस तरह की वसूली पर रोक लगी थी। लेकिन, स्टैंड कर्मचारी फिर से अवैध वसूली कर रहे हैं।रेलवे स्टेशन में पार्किंग व्यवस्था बेहतर रखने के लिए रेल प्रशासन ने स्टैंड की सुविधा दी है। नियमानुसार यात्री हो या उनके स्वजन उन्हें गाड़ियां पार्किंग में ही रखनी है। लेकिन, जल्दबाजी या कुछ स्टैंड का शुल्क बचाने के चक्कर में गाड़ी मालिक नो-पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर देते हैं। यह गलत है। हालांकि इस तरह के मामलों के लिए आरपीएफ को कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है।आरपीएफ रेलवे अधिनियम की धारा 159 के तहत कार्रवाई कर सकती है। स्टैंड कर्मचारियों को यह अधिकार नहीं है कि स्टैंड से बाहर जाकर गाड़ियों पर चेन लगाए या फिर जुर्माना वसूल करें। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में रेल अफसरों की नाक के नीचे स्टैंड कर्मचारियों नियमों को तोड़कर जबरिया वसूली कर रहे हैं।
Source:Dainik Jagran
June 18, 2024 17:47 UTC
Swara Bhaskar Eid Celebration: बी-टाउन की एक्ट्रेस स्वरा भास्कर पिछले कुछ टाइम से फिल्मों से दूर हैं। उनका ध्यान अपनी बेटी राबिया के पालन-पोषण और उसके साथ समय बिताने पर फोकस है, जिसका जन्म 23 सितंबर, 2023 को हुआ था। पति फहाद अहमद के साथ, वे अपने पेरेंट हुड्ड के कर्तव्यों को पूरा करने के लिए समर्पित हैं, अपनी बेटी के लिए अपार प्यार और देखभाल दिखा रहे हैं।Also read: स्किन केयर को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं स्वरा भास्कर,आप भी अपनाएं एक्ट्रेस के ब्यूटी हैक्स: Celebrity Skin Careशेयर की बेटी राबिया के साथ पहली बकरीद की तस्वीरेंShare first Bakrid pictures with daughter Rabia17 जून, 2024 को अपने IG हैंडल पर स्वरा ने अपनी स्टोरीज पर फोटोज शेयर की, जिससे उनके सभी फेंस को उनके ईद सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें मिलीं। उनके पेरेंट्स ने अपने घर पर एक छोटी सी ईद पार्टी रखी, जहाँ उन्होंने सभी मेहमानों को स्वादिष्ट भोजन परोसा। जिसमें स्वरा ने लाल और नारंगी रंग की प्रिंटेड साड़ी पहनी थी वही उनकी बेटी राबिया के साथ उन्होंने ट्विनिंग भी की।राबिया ने नारंगी रंग का टॉप पहना था और उसके साथ लाल रंग की प्रिंटेड स्कर्ट पहनी थी। यह राबिया की पहली बकरीद थी। राबिया ने सुंदर हेडबैंड पहना था, जबकि स्वरा ने झुमकों और ढेर सारी चूड़ियों के साथ अपने लुक को पूरा किया।स्वरा भास्कर ने शेयर की थी पालने की फोटोSwara Bhaskar had shared the photo of the cradleकुछ समय पहले स्वरा भास्कर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी नन्हीं बच्ची राबिया की दिल को छू लेने वाली तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में उनकी बच्ची लकड़ी के पालने में आराम से सोती हुई दिखाई दे रही थी, जिसके चारों ओर खिलौने सजे थे। राबिया के दोनों तरफ दो गुलाबी रंग के गद्दे रखे हुए थे, स्वरा ने अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया, लेकिन हल्के पीले रंग की प्रिंटेड वनसी में बच्ची बेहद प्यारी लग रही थी।जब स्वरा और फहाद ने अपनी बेटी राबिया का स्वागत किया25 सितंबर, 2023 को स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे के आने की खबर खुशी शेयर की थी। कपल के पोस्ट दिल को छू लेने वाली तस्वीरों से भरे हुए थे, जिसमें उनकी बेटी के लिए उनकी खुशी और प्यार साफ झलक रहा था।
Source:Dainik Bhaskar
June 18, 2024 16:52 UTC
South Korea: Russian President Vladimir Putin thanked North Korea for supporting his actions in Ukraine and said their countries will cooperate closely to overcome U.S.-led sanctions as he visits Pyongyang on June 18 for a summit with North Korean leader Kim Jong Un.
Source:Economic Times
June 18, 2024 16:49 UTC
मुख्यालय रांची की ओर से धनबाद समेत सभी जिलों के सिविल सर्जन को निर्देश जारी किया गया है। वही, वैसे अल्ट्रासाउंड जांच घरों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है, जिन्होंने लाइसेंस नहीं लिया है अथवा बिना लाइसेंस के चला रहे हैं।जागरण संवाददाता, धनबाद। पीसीपीएनडीटी एक्ट को लेकर जिले के सभी अल्ट्रासाउंड जांच घरों को हर महीने की 5 तारीख को फॉर्म एफ जमा करने का निर्देश दिया गया है। फॉर्म जमा नहीं करने वाले जांच घरों को चिह्नित करके कार्रवाई की जाएगी।फॉर्म एफ जमा करना है जरूरीअल्ट्रासाउंड जांच घरों को फॉर्म एक जमा करना जरूरी है। इसमें अल्ट्रासाउंड जांच करने वाली गर्भवती महिला का नाम, पता और उसका मोबाइल नंबर दर्ज करना है। किस डॉक्टर की पर्ची पर वह अल्ट्रासाउंड जांच करने आई है इसे भी संलग्न करना है। किसी भी सूरत में लिंग परीक्षण रोकना फॉर्म एफ का काम है। मरीज की तमाम जानकारी अल्ट्रासाउंड मशीन में भी अपलोड करनी है।2 से ज्यादा जगह पर नहीं बैठ सकते रेडियोलॉजिस्टइसके साथ ही एक रेडियोलॉजिस्ट को दो अल्ट्रा जांच घरों में बैठने की अनुमति है। इससे ज्यादा अल्ट्रासाउंड जांच घर में रेडियोलॉजिस्ट नहीं जा सकते हैं। ऐसे करने वाले रेडियोलॉजिस्ट पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।पीसीपीएलटी एक्ट के तहत नियमों का पालन किया जा रहा है। समय पर जो जांच घर फॉर्म एफ जमा नहीं करेंगे, इन पर कार्रवाई होगी। - डॉ सीबी प्रतापन, सिविल सर्जन, धनबादयह भी पढ़ें -Sita Soren : हेमंत की भाभी ने चुनाव से पहले क्या कह दिया ऐसा? BJP में मचा बवाल; नेता बोले- JMM छोड़कर आने वाली...Jharkhand Election: मुफ्त बिजली... किसानों का लोन माफ, झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले झामुमो ने लगाई घोषणाओं की झड़ी
Source:Dainik Jagran
June 18, 2024 16:46 UTC
watchDon’t miss ‘LSD 2’, now streaming on Netflix! The Dibakar Banerjee directorial is a sequel to his 2010 filmImage courtesy: @netflix_in/InstagramIn 2010, Dibakar Banerjee’s anthology, Love Sex Aur Dhokha, became a sleeper hit, capturing Indian cinema’s progression to a bolder style of storytelling. Its sequel, which premiered earlier this year in theatres, is finally available to stream on Netflix. So, if you’re looking for an engaging watch this week, LSD 2 should be on your list! — Vedant KariaWant to get featured in the Try This Today section of My Kolkata?
Source:The Telegraph
June 18, 2024 16:36 UTC
A Dubai-bound plane from Delhi's Indira Gandhi International Airport (IGI Airport) received a bomb threat via email on Monday, news agency ANI reported, citing the police. The email was received by the Delhi International Airport Limited (DIAL) at the IGI Airport on Monday at 9.35 am. advertisement"On June 17 at 9.35 am, an email was received in DIAL (Delhi International Airport Limited) office, IGI Airport, with the threat of a bomb inside a Delhi to Dubai flight. Earlier this month, an Air Canada flight en route to Toronto in Canada from Delhi received a bomb threat via email. Meanwhile, the Delhi airport on Monday suffered a brief outage that disrupted operations.
Source:India Today
June 18, 2024 16:08 UTC
Both NSAs assured the industry that due diligence would be done to resolve any barriers which hold back deeper India- U.S. ties. The roundtable was organised by the Confederation of Indian Industry (CII). “Both NSAs assured the industry that they welcome industry communications highlighting specific issues and due diligence will be done to resolve any barriers which hold back deeper and closer India-U.S. ties,” the CII said in a statement. Addressing the roundtable, Mr. Sullivan noted three important aspects of technology partnerships — innovation, production, and deployment, according to the CII. He remarked that “there exists bipartisan support for Indian industry in the U.S.,” while stressing that building the ecosystem and supply chain manufacturing was key to production.
Source:The Hindu
June 18, 2024 16:01 UTC
Consequently, the Delhi HC issued an interim order against Defendant, and it is now barred from using the logo "Baap ki Adalat" and any content involving Plaintiff. Additionally, the Internet platforms, X (formerly Twitter), YouTube, and Facebook, have been directed to remove all the content pertaining to the disputed matter. However, the title of the film violates Karan Johar's personality rights as he has acquired a "distinctive identity" due to his popularity. The London Court held that Alaska was required to pay the royalty even though the US airline no longer uses the Virgin brand. Reference:The content of this article is intended to provide a general guide to the subject matter.
Source:Indian Express
June 18, 2024 14:43 UTC
President Joe Biden has delayed delivering certain heavy bombs to Israel since May over concerns about the killing of civilians in Gaza. Months of cease-fire talks have failed to find common ground between Hamas and Israeli leaders. Israel's war against Hamas in Gaza has killed more than 37,100 people, according to Gaza's Health Ministry. The war has largely cut off the flow of food, medicine and other supplies to Palestinians who are facing widespread hunger. Israel launched the war after Hamas' October 7 attack, in which group stormed into southern Israel, killed some 1,200 people — mostly civilians — and abducted about 250.
Source:Indian Express
June 18, 2024 12:47 UTC
Train services resumed on Tuesday on the railway line in the Phansidewa area of the Darjeeling district where the Kanchenjunga Express train met with an accident on Monday, killing 8 people and leaving around 25 people injured. A Railway official told that, the restoration work on the railway line had started yesterday night. The trial of an engine was carried out upline towards NJP (New Jalpaiguri Junction) on Monday. Surendra Kumar, DRM Katihar, Northeast Frontier Railway told ANI that for the last 24 hours, all the workers have been working very diligently to restore the railway line.
Source:Economic Times
June 18, 2024 12:46 UTC
On fresh debate on EVMs, BJP leader Anil Antony said, "The Congress and the rest of the opposition parties, I think have come to a realisation that despite whatever they think the BJP & NDA parties will be in power and they will be in opposition for the next five years. Because Congress and Opposition parties lost the election, they are trying to denigrate and dilute the sanctity of our institutions including the Election Commission."
Source:Economic Times
June 18, 2024 12:44 UTC
India is set to import avocados from Brazil for the first time, aiming to address the high prices of the fruit in the domestic market, which range from ₹100 to ₹2,000 per kilogram depending on the variety. Brazil, known for being one of the largest avocado producers globally, will supply hass avocados to India initially. Brazil plans to export smaller avocados that are less consumed domestically, starting with shipments potentially as early as February 2025. The initiative aims to introduce Brazilian avocados to Indian consumers, potentially stabilizing prices and offering more affordable options compared to the current imported varieties. To promote this new trade, Brazil's export promotion agency, ApexBrasil, will conduct a workshop in Mumbai by the end of August to familiarize Indian stakeholders with Brazilian avocados' flavors and quality.
Source:Mint
June 18, 2024 12:35 UTC
Taipei | "...I think Modi ji and our President will not be intimidated...," says Deputy Foreign Minister of Taiwan, Tien Chung-kwang on the Chinese Foreign Ministry raising objections on the exchange of messages between PM Modi and Taiwan President on his message on his victory.
Source:Economic Times
June 18, 2024 12:30 UTC