(Catch all the US News, UK News, Canada News, International Breaking News Events, and Latest News Updates on The Economic Times.) Download The Economic Times News App to get Daily International News Updates.
Source:Economic Times
June 16, 2024 05:13 UTC
Janjgir-champa News : 40 लाख रुपये के तालाब में एक बूंद पानी नहींचंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के डभरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत छूछूभाटा में भूमि संरक्षण विभाग उप संभाग सक्ती के द्वारा राज्य पोषित लघुत्तम सिंचाई योजना के तहत 40 लाख रूपए से तालाब का निर्माण कराया गया है। पिछले साल कराए गए निर्माण कार्य में विभाग द्वारा भारी गड़बड़ी की गई है।भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा पिछले साल गर्मी महीने में तालाब का निर्माण कराया है।नईदुनिया न्यूज, डभरा: चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के डभरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत छूछूभाटा में भूमि संरक्षण विभाग उप संभाग सक्ती के द्वारा राज्य पोषित लघुत्तम सिंचाई योजना के तहत 40 लाख रूपए से तालाब का निर्माण कराया गया है। पिछले साल कराए गए निर्माण कार्य में विभाग द्वारा भारी गड़बड़ी की गई है।भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा पिछले साल गर्मी महीने में तालाब का निर्माण कराया है। विभाग द्वारा किसी प्रकार का साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है इससे लागत राशि की जानकारी आम लोगों को नहीं हो पा रही है।तालाब निर्माण कार्य में विभाग द्वारा गड़बड़ी की गई है। विभाग द्वारा जेसीबी मशीन से नया तालाब का निर्माण कराया गया है। कम गहराई होने से लागत भी कम आई है। इस तालाब खोदाई में मजदूरों को कोई लाभ नहीं मिला है । फर्जी मस्टर रोल बनाकर राशि का आहरण किया गया है परंतु जब से तालाब निर्माण कराया गया है तब से तालाब में एक बूंद पानी नहीं है। भूमि जल संरक्षण विभाग उप संभाग सक्ती द्वारा तालाब खोदाई में राशि की बंदर बांट करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। अभी भी तालाब सूखा है जिसके चलते ग्रामीणों व मवेशियों को इस तालाब का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।
Source:Dainik Jagran
June 16, 2024 03:26 UTC
An explosion in southern Gaza killed eight Israeli soldiers, the military said Saturday, making it the deadliest attack on Israeli forces in months. The attack, coming more than eight months into a grinding war that shows few signs of ending soon, was likely to fuel new calls for a cease-fire by Israeli protesters. It also came as the government confronts widespread anger over exemptions from military service for young ultra-Orthodox men.
Source:Economic Times
June 16, 2024 02:04 UTC
एजेंसी, बेंगलुरू। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है जो कि शनिवार से तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। पेट्रोल की कीमत में 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिससे बेंगलुरु में प्रति लीटर कीमत 99.84 रुपये से बढ़कर 102.84 रुपये हो गई है। इसी तरह, डीजल की कीमत में 3.02 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिससे प्रति लीटर कीमत 85.93 रुपये से बढ़कर 88.95 रुपये हो गई है।BJP पर कांग्रेस ने बोला हमलाकांग्रेस सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की दामों में बढ़ोतरी से जनता को मंहगाई का एक और झटका लगा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक की सिद्दरमैया सरकार को घेरा। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने सभी जिला केंद्रों पर पार्टी द्वारा राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी है।
Source:Dainik Jagran
June 16, 2024 01:57 UTC
On June 14, Congress chief Mallikarjun Kharge claimed that the NDA government was formed by mistake and that its fall is imminent. In response to Kharge's remark, Union Minister Ramdas Athawale stated, "NDA has a clear majority. We have won 292 Lok Sabha seats...I advise Mallikarjun Kharge to play the role of the opposition."
Source:Economic Times
June 16, 2024 01:18 UTC
लुधियाना में कारोबारी की मौत का लाइव VIDEO:सब्जी से भरा ई-रिक्शा लेकर आ रहे चालक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी।पंजाब के लुधियाना में मॉल रोड छत्री चौक के पास बीते दिन सड़क हादसे में कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई। वह अपनी पत्नी को मायके से वापस लाने के बाद बस स्टैंड से लेने जा रहा था। सब्जी से भरा ई-रिक्शा लेकर आ रहे चालक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी।. मृतक की पहचान हैबोवाल निवासी 33 वर्षीय हिमांशु जिम्मी के रूप में हुई है। मृतक हिमांशु जिम्मी का चौड़ा बाजार में कपड़ा का कारोबार है। मृतक जिम्मी का एक बेटा भी है। हादसे सीसीटीवी की फुटेज भी सामने आई है।मृतक की पहचान हैबोवाल निवासी 33 वर्षीय हिमांशु जिम्मी के रूप में हुई है।ई-रिक्शा एक्टिवा चालक पर पलटीजांच अधिकारी एएसआई भजन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि छत्री चौक के पास एक्सीडेंट हुआ है। जिसके बाद वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एक्टिवा चालक को निजी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान डॉक्टरों ने एक्टिवा चालक को मृत घोषित कर दिया।एक्टिवा चालक अपना संतुलन खो बैठा। जिसके चलते पीछे से आ रही सब्जी से भरी ओवरलोड ई-रिक्शा ने ब्रेक लगा दी, जिसके बाद ई-रिक्शा एक्टिवा चालक पर पलट गई।पत्नी को लेने जा रहा था बस स्टैंडजानकारी के अनुसार पता चला है कि हिमांशु जिम्मी अपनी पत्नी को लेने घर से बस स्टैंड जा रहा था जो अपने मायके से लौट रही थी। मृतक हिमांशु के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। एएसआई भजन सिंह ने बताया कि हिमांशु का पोस्टमार्टम आज रविवार को किया जाएगा, जिसके बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Source:Dainik Bhaskar
June 16, 2024 01:14 UTC
The Spam Call Epidemic:In India, spam calls have become a major problem that interrupts people’s everyday schedules and irritates them. The Power of Caller ID: Knowing Who’s CallingBy placing the caller’s name and phone number on the recipient’s phone screen, the CNAP service seeks to resolve this problem. For example, the user can decide to reject the call or block the number if the caller ID shows a name linked to a telemarketing business. In order to appear trustworthy, dishonest people or businesses could fabricate caller ID data. Conclusion: A Collaborative Effort for a Spam-Free FutureAn important step has been taken in the fight against spam calls in India with the launch of the CNAP trials.
Source:Economic Times
June 16, 2024 01:06 UTC
Finally, the wait is over, as the Italian PM Giorgia Meloni shared #melodi moments with PM Modi. Soon after the G7 Summit concluded, PM Meloni shared a selfie video with PM Modi that broke the internet. Taking to Instagram, Meloni shared a video in which she can be heard saying “Hello from the Melodi team”. Prior to this, a selfie picture of PM Meloni and PM Modi went viral on internet within minutes of its emerging out. Earlier, Meloni after meeting PM Modi at COP28 in UAE, had shared her selfie with PM Modi with #Melodi which broke internet.
Source:Economic Times
June 16, 2024 00:50 UTC
The report “Indiaspora Impact Report: Small Community, Big Contributions,” conducted by Boston Consulting Group, is the first volume in a series to look at the impact of the Indian diaspora, with a special focus on public service, business, culture and innovation in the United States. These leaders collectively employ 2.7 million Americans and generate nearly one trillion in revenue. While it is well-known that Indian Americans lead major corporations, their impact goes beyond big business. Additionally, their professions indirectly create 11-12 million American jobs, showcasing their broader economic influence beyond big business success. Indian Americans, it said are making waves as senators, representatives, and mayors, showing up and showing out in the democratic arena.
Source:The Telegraph
June 16, 2024 00:12 UTC
It has been a year since I said goodbye to a career spanning close to four decades. So, the phase of nurturing a career and family is completed. I revel in listening to my favourite music — Indian classical, Bollywood and Tollywood songs and of course, the evergreen Annamayya kirtans. I love the flowers in our garden, talk to them and often have small vases of colourful flowers in the living room. I have been able to write a few articles about my experiences at work and in life, which are published sometimes.
Source:The Hindu
June 15, 2024 23:37 UTC
कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर स्वरा भास्कर का बयान, बोलीं- कम से कम वो जिंदा तो हैं…एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कंगना को बस थप्पड़ मारा गया और ऐसा भी नहीं होना चाहिए था, लेकिन कम से कम वो जिंदा तो हैं।Follow usFollow usमुंबई: एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को हाल ही में चंडीगढ़ एअरपोर्ट पर सीएसआईएफ महिला सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ मारा था। साथ ही उन्हें गालियां भी दी थी। अब इस मामले को लेकर फिल्मी जगत से लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है। अब इस मामले पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का भी बयान सामने आ रहा है।स्वरा भास्कर का बयानएक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा कि कोई भी समझदार इंसान यही कहेगा कि कंगना के साथ जो कुछ भी हुआ, वो गलत था। कोई भी ऐसा नहीं है, जो कंगना के साथ हुई हिंसा या मारपीट को सही ठहराए। लोग कंगना के राइट विंग सपोर्ट्स से यही कर रहे थे कि उन्हें इस बारे में नहीं बोलना चाहिए, क्योंकि वे ही लोग हैं, जो लीचिंग को सही ठहराते हैं।स्वरा भास्कर ने आगे कहा कि कंगना को बस थप्पड़ मारा गया और ऐसा भी नहीं होना चाहिए था, लेकिन कम से कम वो जिंदा तो हैं। कंगना के आसपास उनकी सुरक्षा हैं। इस देश में, लोगों ने तो अपनी जान तक गंवाई। उन्हें पीट-पीटकर मार डाला गया है। सुरक्षाकर्मियों द्वारा ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।एक्ट्रेस ने बताया कि दंगों में, सुरक्षाकर्मियों को लोगों की पिटाई करते हुए रिकॉर्ड किया गया है, जो लोग ये सारे कामों को जायज ठहरा रहे हैं, वो फिर आके कंगना के केस पर हमें मत सिखाओं। कंगना मामले में समस्या ये है कि उन्होंने खुद अपने मंच का इस्तेमाल हिंसा को सही ठहराने के लिए किया है। उनके पुराने ट्वीट फिर सामने आए, जिसमें ये सब देखने को मिलता है।अशोक पंडित का बयानफिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी इस मामले पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि कंगना के साथ जो हरकत की गई है, वह बहुत गलत है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। देश की पूर्व पीएम रहीं इंदिरा गांधी के साथ भी यही सलूक किया गया था। आज कंगना के साथ भी ऐसा हो रहा है। मैं हमलावर की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करता हूं, ताकि उसे आतंकवाद कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। जब रक्षक ही आम आदमी पर हमलावर बन जाएं, तो हम कितने सुरक्षित हैं? यह एक खतरनाक चलन है। ये देश के अंदर के दुश्मन हैं।
Source:Dainik Bhaskar
June 15, 2024 23:11 UTC
फिलहाल जो संकेत मिल रहे हैं, उसमें विपक्ष सहमति के आधार पर लोकसभा उपाध्यक्ष पद की मांग रखेगा लेकिन यदि सहमति नहीं बनी तो वह लोकसभा अध्यक्ष के लिए भी अपना प्रत्याशी मैदान में उतार सकता है।जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद संसद का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा, जो तीन जुलाई तक चलेगा। इस दौरान 26 जून को नई लोकसभा के अध्यक्ष का भी चयन होना है। वैसे तो पिछले दो बार से बगैर किसी टकराव के लोकसभा अध्यक्ष का चयन होता आया है, लेकिन इस बार चुनाव में मजबूत होकर उभरे विपक्ष ने लोकसभा उपाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी शुरू कर दी है।आम तौर पर उपाध्याक्ष विपक्ष से होने की परंपरा रही हैइस बीच लोकसभा में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने अपने सहयोगी दलों के साथ उपाध्यक्ष पद को लेकर चर्चा शुरू करेगा। आम तौर पर यह परंपरा रही है की उपाध्याक्ष विपक्ष से होता है। लोकसभा में इस बार स्थिति काफी बदली हुई होगी। दस साल बाद विपक्ष का कोई नेता सदन में होगा। साथ ही विपक्ष की संख्या भी अच्छी रहेगी। ऐसे में वह हर मौके को भुनाने की पूरी कोशिश करेगा। लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन को इस बार 233 सीटें मिली है। इनमें अकेले कांग्रेस की करीब 99 सीटें है।2019 में खाली था लोकसभा उपाध्यक्ष का पद2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद 16वीं लोकसभा में डिप्टी स्पीकर पद भाजपा की अगुवाई वाले राजग ने अन्नाद्रमुक को दिया गया था। जिसकी ओर से एम थंबीदुरई डिप्टी स्पीकर बनाए गए थे। वहीं 2019 में 17वीं लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का चुनाव ही नहीं किया गया। यह पद पूरे समय खाली ही रहा।ये भी पढ़ें: Semiconductor: सेमीकंडक्टर वाले बयान पर कुमारस्वामी ने मारी पलटी, बोले- भविष्य में रहना होगा सतर्क
Source:Dainik Jagran
June 15, 2024 22:40 UTC
OKThis website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy
Source:Dainik Jagran
June 15, 2024 21:39 UTC
Kartik Aaryan's Trainer BLASTS Those Accusing Chandu Champion Star Of Taking Supplements: Ready To Pay For NADA TestDays before wowing the audience and critics with his phenomenal performance as and in Chandu Champion , Bollywood star Kartik Aaryan left everyone shocked with his before-and-after post. Kartik Aaryan's trainer REACTSIn an interview with Indianexpress.com, Tridev Pandey reacted to the same and mentioned that whenever an actor is criticised, their coach is also scrutinised. The celebrity coach said, “Whoever feels this transformation is not natural, I am ready to pay from my own pocket to take the NADA (National Anti-Doping Agency) test. As a former national boxer, Tridev understands the importance of drug testing after matches and the long-term consequences of using performance-enhancing substances. About Chandu ChampionDirected by Kabir Khan , Chandu Champion tells the inspiring story of Padma Shri Murlikant Petkar, India's first Paralympic gold medalist in freestyle swimming.
Source:Indian Express
June 15, 2024 21:28 UTC
Ireland Vs Pakistan Fantasy Xi - Match Prediction And Fantasy XiPakistan will start favourites against Ireland and have an 80% chance of winning the match. The pitch will assist the bowlers with the moisture present due to rain, and if Pakistan bowls first, Ireland batters will find it tough to handle Shaheen Shah Afridi and Mohammad Amir in the powerplay overs. There are six Pakistan players and five from Ireland in Fantasy 11.
Source:Hindustan Times
June 15, 2024 19:16 UTC