Janjgir-champa News : 40 लाख रुपये के तालाब में एक बूंद पानी नहीं

Janjgir-champa News : 40 लाख रुपये के तालाब में एक बूंद पानी नहींचंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के डभरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत छूछूभाटा में भूमि संरक्षण विभाग उप संभाग सक्ती के द्वारा राज्य पोषित लघुत्तम सिंचाई योजना के तहत 40 लाख रूपए से तालाब का निर्माण कराया गया है। पिछले साल कराए गए निर्माण कार्य में विभाग द्वारा भारी गड़बड़ी की गई है।भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा पिछले साल गर्मी महीने में तालाब का निर्माण कराया है।नईदुनिया न्यूज, डभरा: चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के डभरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत छूछूभाटा में भूमि संरक्षण विभाग उप संभाग सक्ती के द्वारा राज्य पोषित लघुत्तम सिंचाई योजना के तहत 40 लाख रूपए से तालाब का निर्माण कराया गया है। पिछले साल कराए गए निर्माण कार्य में विभाग द्वारा भारी गड़बड़ी की गई है।भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा पिछले साल गर्मी महीने में तालाब का निर्माण कराया है। विभाग द्वारा किसी प्रकार का साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है इससे लागत राशि की जानकारी आम लोगों को नहीं हो पा रही है।तालाब निर्माण कार्य में विभाग द्वारा गड़बड़ी की गई है। विभाग द्वारा जेसीबी मशीन से नया तालाब का निर्माण कराया गया है। कम गहराई होने से लागत भी कम आई है। इस तालाब खोदाई में मजदूरों को कोई लाभ नहीं मिला है । फर्जी मस्टर रोल बनाकर राशि का आहरण किया गया है परंतु जब से तालाब निर्माण कराया गया है तब से तालाब में एक बूंद पानी नहीं है। भूमि जल संरक्षण विभाग उप संभाग सक्ती द्वारा तालाब खोदाई में राशि की बंदर बांट करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। अभी भी तालाब सूखा है जिसके चलते ग्रामीणों व मवेशियों को इस तालाब का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।

June 16, 2024 03:26 UTC


कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से मचा सियासी बवाल, बीजेपी ने दी राज्य सरकार को ये चेतावनी

एजेंसी, बेंगलुरू। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है जो कि शनिवार से तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। पेट्रोल की कीमत में 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिससे बेंगलुरु में प्रति लीटर कीमत 99.84 रुपये से बढ़कर 102.84 रुपये हो गई है। इसी तरह, डीजल की कीमत में 3.02 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिससे प्रति लीटर कीमत 85.93 रुपये से बढ़कर 88.95 रुपये हो गई है।BJP पर कांग्रेस ने बोला हमलाकांग्रेस सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की दामों में बढ़ोतरी से जनता को मंहगाई का एक और झटका लगा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक की सिद्दरमैया सरकार को घेरा। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने सभी जिला केंद्रों पर पार्टी द्वारा राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी है।

June 16, 2024 01:57 UTC


लुधियाना में कारोबारी की मौत का लाइव VIDEO: ओवरलोड ई-रिक्शा ने एक्टिवा को कुचला, पत्नी को लेने जा रहा था बस स्टैंड - Ludhiana News

लुधियाना में कारोबारी की मौत का लाइव VIDEO:सब्जी से भरा ई-रिक्शा लेकर आ रहे चालक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी।पंजाब के लुधियाना में मॉल रोड छत्री चौक के पास बीते दिन सड़क हादसे में कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई। वह अपनी पत्नी को मायके से वापस लाने के बाद बस स्टैंड से लेने जा रहा था। सब्जी से भरा ई-रिक्शा लेकर आ रहे चालक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी।. मृतक की पहचान हैबोवाल निवासी 33 वर्षीय हिमांशु जिम्मी के रूप में हुई है। मृतक हिमांशु जिम्मी का चौड़ा बाजार में कपड़ा का कारोबार है। मृतक जिम्मी का एक बेटा भी है। हादसे सीसीटीवी की फुटेज भी सामने आई है।मृतक की पहचान हैबोवाल निवासी 33 वर्षीय हिमांशु जिम्मी के रूप में हुई है।ई-रिक्शा एक्टिवा चालक पर पलटीजांच अधिकारी एएसआई भजन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि छत्री चौक के पास एक्सीडेंट हुआ है। जिसके बाद वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एक्टिवा चालक को निजी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान डॉक्टरों ने एक्टिवा चालक को मृत घोषित कर दिया।एक्टिवा चालक अपना संतुलन खो बैठा। जिसके चलते पीछे से आ रही सब्जी से भरी ओवरलोड ई-रिक्शा ने ब्रेक लगा दी, जिसके बाद ई-रिक्शा एक्टिवा चालक पर पलट गई।पत्नी को लेने जा रहा था बस स्टैंडजानकारी के अनुसार पता चला है कि हिमांशु जिम्मी अपनी पत्नी को लेने घर से बस स्टैंड जा रहा था जो अपने मायके से लौट रही थी। मृतक हिमांशु के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। एएसआई भजन सिंह ने बताया कि हिमांशु का पोस्टमार्टम आज रविवार को किया जाएगा, जिसके बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

June 16, 2024 01:14 UTC


कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर स्वरा भास्कर का बयान, बोलीं- कम से कम वो जिंदा तो हैं…

कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर स्वरा भास्कर का बयान, बोलीं- कम से कम वो जिंदा तो हैं…एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कंगना को बस थप्पड़ मारा गया और ऐसा भी नहीं होना चाहिए था, लेकिन कम से कम वो जिंदा तो हैं।Follow usFollow usमुंबई: एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को हाल ही में चंडीगढ़ एअरपोर्ट पर सीएसआईएफ महिला सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ मारा था। साथ ही उन्हें गालियां भी दी थी। अब इस मामले को लेकर फिल्मी जगत से लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है। अब इस मामले पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का भी बयान सामने आ रहा है।स्वरा भास्कर का बयानएक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा कि कोई भी समझदार इंसान यही कहेगा कि कंगना के साथ जो कुछ भी हुआ, वो गलत था। कोई भी ऐसा नहीं है, जो कंगना के साथ हुई हिंसा या मारपीट को सही ठहराए। लोग कंगना के राइट विंग सपोर्ट्स से यही कर रहे थे कि उन्हें इस बारे में नहीं बोलना चाहिए, क्योंकि वे ही लोग हैं, जो लीचिंग को सही ठहराते हैं।स्वरा भास्कर ने आगे कहा कि कंगना को बस थप्पड़ मारा गया और ऐसा भी नहीं होना चाहिए था, लेकिन कम से कम वो जिंदा तो हैं। कंगना के आसपास उनकी सुरक्षा हैं। इस देश में, लोगों ने तो अपनी जान तक गंवाई। उन्हें पीट-पीटकर मार डाला गया है। सुरक्षाकर्मियों द्वारा ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।एक्ट्रेस ने बताया कि दंगों में, सुरक्षाकर्मियों को लोगों की पिटाई करते हुए रिकॉर्ड किया गया है, जो लोग ये सारे कामों को जायज ठहरा रहे हैं, वो फिर आके कंगना के केस पर हमें मत सिखाओं। कंगना मामले में समस्या ये है कि उन्होंने खुद अपने मंच का इस्तेमाल हिंसा को सही ठहराने के लिए किया है। उनके पुराने ट्वीट फिर सामने आए, जिसमें ये सब देखने को मिलता है।अशोक पंडित का बयानफिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी इस मामले पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि कंगना के साथ जो हरकत की गई है, वह बहुत गलत है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। देश की पूर्व पीएम रहीं इंदिरा गांधी के साथ भी यही सलूक किया गया था। आज कंगना के साथ भी ऐसा हो रहा है। मैं हमलावर की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करता हूं, ताकि उसे आतंकवाद कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। जब रक्षक ही आम आदमी पर हमलावर बन जाएं, तो हम कितने सुरक्षित हैं? यह एक खतरनाक चलन है। ये देश के अंदर के दुश्मन हैं।

June 15, 2024 23:11 UTC


कौन बनेगा लोकसभा स्पीकर? आमसहमति न बनने पर विपक्ष अध्यक्ष पद के लिए उतारेगा उम्मीदवार

फिलहाल जो संकेत मिल रहे हैं, उसमें विपक्ष सहमति के आधार पर लोकसभा उपाध्यक्ष पद की मांग रखेगा लेकिन यदि सहमति नहीं बनी तो वह लोकसभा अध्यक्ष के लिए भी अपना प्रत्याशी मैदान में उतार सकता है।जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद संसद का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा, जो तीन जुलाई तक चलेगा। इस दौरान 26 जून को नई लोकसभा के अध्यक्ष का भी चयन होना है। वैसे तो पिछले दो बार से बगैर किसी टकराव के लोकसभा अध्यक्ष का चयन होता आया है, लेकिन इस बार चुनाव में मजबूत होकर उभरे विपक्ष ने लोकसभा उपाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी शुरू कर दी है।आम तौर पर उपाध्याक्ष विपक्ष से होने की परंपरा रही हैइस बीच लोकसभा में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने अपने सहयोगी दलों के साथ उपाध्यक्ष पद को लेकर चर्चा शुरू करेगा। आम तौर पर यह परंपरा रही है की उपाध्याक्ष विपक्ष से होता है। लोकसभा में इस बार स्थिति काफी बदली हुई होगी। दस साल बाद विपक्ष का कोई नेता सदन में होगा। साथ ही विपक्ष की संख्या भी अच्छी रहेगी। ऐसे में वह हर मौके को भुनाने की पूरी कोशिश करेगा। लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन को इस बार 233 सीटें मिली है। इनमें अकेले कांग्रेस की करीब 99 सीटें है।2019 में खाली था लोकसभा उपाध्यक्ष का पद2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद 16वीं लोकसभा में डिप्टी स्पीकर पद भाजपा की अगुवाई वाले राजग ने अन्नाद्रमुक को दिया गया था। जिसकी ओर से एम थंबीदुरई डिप्टी स्पीकर बनाए गए थे। वहीं 2019 में 17वीं लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का चुनाव ही नहीं किया गया। यह पद पूरे समय खाली ही रहा।ये भी पढ़ें: Semiconductor: सेमीकंडक्टर वाले बयान पर कुमारस्वामी ने मारी पलटी, बोले- भविष्य में रहना होगा सतर्क

June 15, 2024 22:40 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...