Ireland Vs Pakistan Fantasy Xi - Match Prediction And Fantasy XiPakistan will start favourites against Ireland and have an 80% chance of winning the match. The pitch will assist the bowlers with the moisture present due to rain, and if Pakistan bowls first, Ireland batters will find it tough to handle Shaheen Shah Afridi and Mohammad Amir in the powerplay overs. There are six Pakistan players and five from Ireland in Fantasy 11.
Source:Hindustan Times
June 15, 2024 19:16 UTC
Fixed deposits: Which bank is offering highest FD interest rates post RBI's new guidelines? Have a look at the latest interest rates for fixed deposits, available from top banks that have updated their retail deposits from Rs 2 crore to Rs 3 crore. Axis BankAxis Bank has revised FD interest rates, effective from June 8. HDFC Bank offers rates of 3-7.25% per annum on fixed deposits for general customers and 3.5%-7.75% per annum to senior citizens. Canara BankCanara Bank is offering FD interest rates of 4%-7.25% per annum to the general public and 4-7.75% per annum to senior citizens.
Source:dna
June 15, 2024 18:56 UTC
Efforts to reunify all groups of the AIADMK appear to be making progress with a group of former party functionaries, calling themselves a coordinating committee, planning to meet former interim general secretary, V.K. In its letter, the panel, consisting of former Members of Legislative Assembly, J.C.D. Palanisamy, and former spokesperson, Va. Pugazhendhi, emphasised the need for unity and sought appointments with the four leaders. Recalling the AIADMK’s success in the 2019 Vikravandi by-poll, Mr. Panneerselvam, in a statement, said the workers were now longing to regain a victory path for the party in the Vikravandi by-election to be held next month. Instead of worrying over the loss over the hold of the party, all the leaders should come together and decide how to safeguard the party.
Source:The Hindu
June 15, 2024 18:46 UTC
स्वरा भास्कर ने कंगना के थप्पड़ कांड पर कही ये बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@reallyswara)कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर स्वरा भास्कर बोलीं- कम से कम वो जिंदा तो हैंलेखन नेहा शर्मा 06:08 pm Jun 15, 202406:08 pmक्या है खबर? अभिनेत्री कंगना रनौत ने भले ही बॉलीवुड से राजनीति जगत का रुख कर लिया हो, लेकिन विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। आजकल वह अपने थप्पड़ कांड को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सियासी और बॉलीवुड जगत की कई हस्तियां उनके इस विवाद पर टिप्पणी कर चुकी हैं और अब अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी चुप्पी तोड़ दी है, जिनके साथ कंगना का छत्तीस का आंकड़ा रहा है। आइए जानते हैं क्या कुछ बोलीं स्वरा।बयान"कंगना को तो सिर्फ थप्पड़ पड़ा"कनेक्ट्स सिने से स्वरा ने कहा, "कोई भी समझदार व्यक्ति होगा तो वो यही कहेगा कि जो कंगना के साथ हुआ, वो गलत हुआ। मुझे लगता है कि ऐसा कोई नहीं होगा, जो हिंसा को जायज ठहराएगा। जो कंगना के साथ हुआ वो ठीक नहीं हुआ और उनके साथ ये नहीं होना चाहिए था। किसी को भी मारना सही नहीं है। हालांकि, कंगना को तो सिर्फ थप्पड़ पड़ा, लेकिन कम से कम वह जिंदा तो हैं।"दो टूकदेश में लोगों ने जान गंवाई है- स्वरास्वरा कहती हैं, "कंगना के पास सुरक्षा है। इस देश में लाेगों ने अपनी जान गंवाई है। उन्हें मारा गया है। कइयों को ट्रेन में सुरक्षाकर्मियों ने ही गोली मार दी। कैमरा में रिकॉर्ड हुआ कि दंगे में सुरक्षाकर्मी लोगों को पीट रहे हैं। जो लोग इन सब चीजों को सही कह रहे हैं, वो कंगना के मामले में हमें न सिखाएं। कंगना को जिसने थप्पड़ मारा, उसे सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में इंसाफ मिल चुका है।"पुराने ट्वीटस्वरा ने कंगना के पुराने ट्वीट का भी किया जिक्रस्वरा ने कंगना के पुराने ट्वीट का जिक्र भी किया, जिसमें उन्होंने क्रिस राॅक को थप्पड़ मारने के लिए विल स्मिथ का बचाव किया था। वह बोलीं, "कंगना ने खुद अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हिंसा का समर्थन करने के लिए किया है। इसके लिए उन्हें एक्स पर बैन भी किया गया। स्मिथ ने जब क्रिस को थप्पड़ मारा था तो उसे भी कंगना ने सही ठहराया था। कंगना की मां या बहन के साथ ऐसा दुर्व्यवहार होता तो क्या होता।"रिश्ताकंगना और स्वरा की एक समय थी अच्छी दोस्तीकंगना और स्वरा ने 2011 में आई 'तनु वेड्स मनु' और 2015 में आई फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में साथ काम किया था। उस वक्त दोनों का काफी अच्छा तालमेल था। हालांकि, कुछ समय बाद उनके रिश्ते खराब हो गए। 2021 से ही एक्स पर दोनों के बीच जुबानी जंग चल रही है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना ने स्वरा पर 'बॉलीवुड माफिया' का बचाव करने का आरोप लगाया था।खुशखबरीपिछले साल सितंबर में मां बनी थीं स्वरास्वरा ने 23 सितंबर, 2023 को अपने पति फहाद अहमद के साथ एक बच्ची का स्वागत किया था। दोनों ने अपनी बेटी का नाम राबिया रखा था। स्वरा ने पिछले साल फरवरी में एक्स पर अपनी शादी का ऐलान किया था और उनके पोस्ट ने सबको चौंका दिया था। अभिनेत्री ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने कोर्ट मैरिज की झलक दिखाई थी। उन्होंने बताया ेथा कि वह 6 जनवरी को शादी के बंधन में बंध चुकी थीं।
Source:Dainik Bhaskar
June 15, 2024 18:42 UTC
Made in Rs 9 crore, this film became blockbuster, was rejected by six actresses, won three National Awards, earned...Shah Rukh Khan, Madhuri Dixit, Karisma Kapoor, and Akshay Kumar-starrer Dil To Pagal Hai was directed by Yash Chopra. Several actresses including Kajol, Raveena Tandon, Juhi Chawla, and others refused to play the second lead in the film. With a budget of just around Rs 9 crore, Dil To Pagal Hai went on to become a blockbuster as it grossed Rs 72 crore worldwide becoming the highest-grossing Indian film of 1997. It also won three National Film Awards - Best Film For Providing Wholesome Entertainment, Best Supporting Actress to Karisma Kapoor, and Best Choreography to Shaimak Dawar. Before Madhuri came on board as Pooja, Yash went to Sridevi who declined the film.
Source:dna
June 15, 2024 17:26 UTC
India News (इंडिया न्यूज़), Swara Bhaskar on Kangana Ranaut Slap Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का थप्पड़ कांड मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। इस घटना को लेकर कईं खबरें सामने आ चुकी हैं। बता दें कि कंगना के सपोर्ट में अब तक कई लोगों ने अपनी बात रखी, तो कुछ ने CISF कर्मी कुलविंदर कौर (Kulwinder Kaur) का समर्थन करते नजर आए। अब तक बी टाउन से भी कई सेलेब्स ने इस थप्पड़ कांड पर अपनी बात रखी है।कंगना रनौत के समर्थन में अब तक शेखर सुमन (Shekhar Suman), अनुपम खेर (Anupam Kher), शबाना आजमी (Shabana Azmi) और यहां तक कि करण जौहर (Karan Johar) ने भी थप्पड़ कांड मामले पर अपना बयान दिया है। अब इसी बीच कंगना रनौत के थप्पड़ कांड मामले पर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) भी उतर आईं हैं। उन्होंने कंगना के स्लैप इंसीडेंट पर अपने दिल की बात ही कही है।कंगना के थप्पड़ कांड मामले पर स्वरा भास्कर ने कही ये बातKalki 2898 AD से भैरव एंथम गाने का प्रोमो हुआ आउट, Prabhas-Diljit Dosanjh ने मचाया धमाल – India Newsहाल ही में सामने आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट में स्वरा भास्कर ने इस घटना पर कहा कि कंगना के साथ जो भी हुआ, वो गलत था। स्वरा भास्कर ने कहा, “कंगना के साथ जो भी हुआ, उसे कोई जस्टिफाई नहीं करेगा। उनके साथ जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। कंगना के राइट विंग सपोर्ट्स को लेकर लोग जो भी कह रहे थे, उन्हें वह नहीं कहना चाहिए था, क्योंकि ये वो लोग हैं, जो लिंचिंग को जस्टिफाई करते हैं।”इसके आगे स्वरा भास्कर ने कहा, “कंगना को तो सिर्फ थप्पड़ पड़ा, जो नहीं होना चाहिए था, लेकिन कम से कम वह जिंदा तो हैं और उनके आसपास सिक्योरिटी है। इस देश में कितने लोगों ने जान गंवाई है। उनकी हत्या की गई, ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दंगे में लोगों को मारा गया है, जिसकी रिकॉर्डिंग तक हुई है। जो लोग ये सारे एक्ट्स को जस्टिफाई कर रहे हैं, वो कंगना के केस में हमें मत सिखाओ।”Priyanka Chopra ने सनसेट एंजॉय करते खूबसूरत तस्वीरें की शेयर, बबल गन के साथ खेलती दिखीं नन्ही Malti, देखें वीडियो – India Newsकंगना के पुराने वीडियो पर भी स्वरा का मिला सपोर्टइसके अलावा स्वरा भास्कर ने कंगना के पुराने बयान पर भी कमेंट किया। उन्होंने कहा, “लोग कंगना के पुरानी ट्वीट्स निकाल रहे हैं, जहां वह विल स्मिथ के क्रिस रॉक को थप्पड़ वाले मामले को सपोर्ट कर रही हैं। कंगना के केस में दिक्कत यह है कि उन्होंने खुद अपने प्लेटफॉर्म पर हिंसा को जस्टिफाई किया है। कंगना ने कहा था कि अगर उनकी मां और बहन को लेकर कोई बोलेगा को वह भी थप्पड़ मार देतीं। तो अब आप क्या कहोगे? कंगना के साथ जो हुआ वो सही नहीं हुआ। मगर जिसने ऐसा किया, उसे सस्पेंड कर दिया गया है, तो इंसाफ हो गया।”
Source:Dainik Bhaskar
June 15, 2024 17:26 UTC
The BMW Group in India has unveiled the all-new BMW 5 Series LWB in a pre-launch preview event. This 8th-generation luxury sedan combines sporty and classy aesthetics, tailored with a long wheelbase for the Indian market. Slated for an official launch in July, the sedan boasts sleek design enhancements, luxurious interiors, and advanced tech. Here's a sneak peek and a short tour of the newly-revealed BMW 5 Series LWB - exclusively on The Economic Times.
Source:Economic Times
June 15, 2024 17:12 UTC
Severe water crisis continues in the National Capital. Visuals from Delhi’s Maidan Garhi on June 15, show how people haste and compete amongst themselves to collect water from the tanker. Excruciating heatwave conditions in Delhi have thrown normal life out of gear. Meanwhile, Congress workers hold 'Matka phod' protest in Krishna Nagar against water crisis in the national capital. They have connived with tanker mafia," a Congress worker said.
Source:Economic Times
June 15, 2024 16:28 UTC
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी एमपी कंगना रनौत को बीते दिनों चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कर्मी कुलविंदर कौर ने एयपोर्ट पर थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद तमाम लोगों ने इस पर रिएक्शन दिए। कोई कंगना रनौत को सपोर्ट कर रहा था तो तमाम लोग सीआईएसएफ कर्मी के पक्ष में उतर आए। फिलहाल, कंगना रनौत का थप्पड़कांड इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। अब कंगना रनौत के थप्पड़कांड पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने रिएक्शन दिया है। स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत के साथ घटी इस घटना पर खुलकर अपनी बात कही है। आइए जानते है कि स्वरा भास्कर ने क्या कहा है।कगंना के थप्पड़कांड पर खुलकर बोलीं स्वरास्वरा भास्कर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'कंगना रनौत के साथ जो भी हुआ गलत हुआ, उसे कोई जस्टिफाई नहीं करेगा। इसके साथ ही जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। कंगना के राइट विंग समर्थक को लेकर लोग भी कह रहे थे, उन्हें वह नहीं कहना चाहिए था। क्योंकि ये वो लोग हैं जो लिचिंग को जस्टिफाई करते हैं।' स्वरा भास्कर ने आगे कहा, 'कंगना रनौत को सिर्फ थप्पड़ पड़ा, जो नहीं होना चाहिए था लेकिन कम से कम वह जिंदा तो हैं और उनके आसपास सिक्योरिटी है। इस देश में कितने लोगों ने जान गंवाई है। उनकी हत्या की गई, ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दंगे में लोगों को मारा गया है, जिसकी रिकॉर्डिंग तक हुई है। जो लोग ये सभी गतिविधियों को जस्टिफाई कर रहे हैं, वो कंगना के केस में हमें मत सिखाओ।' Also Read - New Year 2024: कियारा आडवाणी समेत ये एक्ट्रेसेस शादी के बाद पहली बार करेंगी नए साल का स्वागत, पति संग होगा सेलिब्रेशनकंगना के बयान पर स्वरा ने कही ये बातस्वरा भास्कर ने कंगना रनौत के पुराने बयान को लेकर रिएक्शन दिया है। दरअसल, कंगना रनौत ने विल स्मिथ के क्रिस रॉक को थप्पड़ को सपोर्ट किया था। कंगना रनौत ने कहा था कि अगर कोई उनकी मां और बहन को लेकर बोलेगा तो वह थप्पड़ मार देतीं। इस पर स्वरा भास्कर ने कहा, 'कंगना के केस में दिक्कत ये है कि उन्होने खुद अपने प्लेटफॉर्म पर हिंसा को जस्टिफाई किया है। तो अब आप क्या कहोगे? कंगना के साथ जो हुआ वो सही नहीं हुआ। मगर जिसने ऐसा किया, उसे सस्पेंड कर दिया गया है, तो इंसाफ हो गया।' Also Read - Christmas 2023: परिणीति चोपड़ा समेत ये एक्ट्रेसेस शादी के बाद पहली बार सेलिब्रेट करेंगी क्रिसमस, पति संग होगा जश्न
Source:Dainik Bhaskar
June 15, 2024 16:23 UTC
Ranjeet Sangle, the advocate of prime accused Indrani Mukerjea, said on June 15 that the prosecution has told the CBI court in Mumbai that the remains of allegedly murdered Sheena Bora are untraceable, on which he said that it’s the biggest blunder in investigation point of view and they will take whatever legal advantage or legal mileage that the blunder has happened.
Source:Economic Times
June 15, 2024 16:13 UTC
And it is the latest pravachan (sermon) of Mohan Bhagwat, the sarsanghchalak of the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS). It is being claimed that Bhagwat reprimanded Narendra Modi for breaking the decorum of the election campaign. ‘Vichar parishkar’In his speech, Bhagwat said that RSS people do not get involved in what happens in elections. Even if we limit ourselves to these things, the hollowness of Mohan Bhagwat’s sermon is exposed. Did the RSS not use all its might to propel Narendra Modi to the top?
Source:The Hindu
June 15, 2024 16:13 UTC
‘Presented India's perspective on world stage’: PM Modi shares glimpses of highlights from G7 Summit in ItalyPrime Minister Narendra Modi on Saturday shared highlights from his participation in the G7 Summit at Italy and said that he presented India's perspective on the world stage. Prime Minister Narendra Modi on Saturday shared highlights from his participation in the G7 Summit at Italy and said that he presented India's perspective on the world stage. He also held talks with UN Secretary-General Antonio Guterres as they met on the sidelines of the G7 Summit. Sharing the video on his X platform, PM Modi wrote, "An important G7 Summit, where I presented India's perspective at the world stage. Notably, PM Modi on Saturday returned to Delhi after attending the G7 Summit in Apulia at the invitation of Italian PM Giorgia Meloni.
Source:dna
June 15, 2024 15:47 UTC
कटहल के पेड़ों को अच्छी जल निकासी वाली अच्छी कार्बनिक सामग्री के साथ मिट्टी की आवश्यकता होती है. कटहल के वृक्ष की छाया में जिमीकंद हल्दी, अदरक इत्यादि की खेती भी सफलता के साथ की जा सकती है. इस विधि से पौध तैयार करने के लिए मूल वृंत की आवश्यकता होती है जिसके लिए कटहल के बीज या पौधों का प्रयोग किया जाता है. जब गड्ढे की मिट्टी अच्छी तरह दब जाये तब उसके बीचो-बीच में पौधे के पिण्डी के आकार का गड्ढा बनाकर पौधा लगा दें. भारत में कटहल की खेती कई किसानों के लिए आजीविका के अवसर प्रदान करती है और देश की कृषि विविधता में योगदान करती है.
Source:Dainik Jagran
June 15, 2024 15:29 UTC
नवनिर्वाचित सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF महिला जवान ने थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। इस मामले को लेकर देश दो भागों में बंट गया था। कोई महिला जवान को सपोर्ट कर रहा था तो कोई कंगना के हक में बात कह रहा था। वहीं, इस पर बॉलीवुड से भी कई एक्टर्स ने रिएक्शन दिए। इसी में से अब स्वरा भास्कर ने भी इस थप्पड़ कांड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना की आलोचना तो की ही कहा कि कंगना को तो थप्पड़ ही पड़ा है लेकिन, जिंदा हैं। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा।अक्सर अपनी बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली स्वरा भास्कर ने कनेक्ट सिने से बात की। इस दौरान उन्होंने कंगना के साथ घटित घटना के बारे में बात की। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि कंगना के साथ जो भी घटना घटी इसे एक जिम्मेदार नागरिक गलत ही बताएगा। स्वरा ने माना कि कंगना के साथ जो भी हुआ वो गलत हुआ और ऐसा नहीं होना चाहिए। उनका मानना है कि किसी के साथ भी मारपीट करना ठीक नहीं है। स्वरा ने आगे ये भी कहा कि लोग कंगना के दक्षिणपंथी समर्थकों से कह रहे थे कि उन्हें इस बारे में नहीं बोलना चाहिए, क्योंकि वो वही हैं, जो लिंचिंग को सही ठहराती हैं।सिर्फ थप्पड़ पड़ा मगर जिंदा हैं- स्वरा भास्करइसके साथ ही स्वरा भास्कर ने कंगना के मामले को देश के गंभीर मुद्दे से जोड़ते हुए कहा कि कंगना को तो थप्पड़ पड़ा है। ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन वो जिंदा हैं। उनके पास सुरक्षा भी है। एक्ट्रेस कहती हैं कि इस देश में लोगों को जानें गई हैं, उन्हें पीट-पीटकर मार दिया गया है। ट्रेन में सुरक्षाकर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या की गई। दंगों में सुरक्षाकर्मियों को लोगों की पिटाई करते हुए देखा गया।कंगना के पुराने ट्वीट्स पर भी बोलीं स्वरा भास्करइतना ही नहीं स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत के पुराने ट्वीट्स का भी जिक्र किया, जिसमें एक्ट्रेस ने कान्स में ऑस्कर में क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के लिए विल स्मिथ का बचाव किया था। इसे लेकर स्वरा ने कहा कि कंगना के केस में क्या है कि उन्होंने खुद अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हिंसा को सही ठहराने के लिए किया है। इसके लिए कई बार एक्ट्रेस को ट्विटर द्वारा बैन भी किया गया था। विल स्मिथ ने जब क्रिस रॉक को थप्पड़ मारा था तो उसे भी उन्होंने सही ही ठहराया था। इसके साथ ही स्वरा कहती हैं कि अगर कंगना की मां या बहन के साथ दुर्व्यवहार गया होगा तो उन्होंने भी किसी को थप्पड़ मारा होगा। इस पर स्वरा सवाल करती हैं कि इस पर क्या कहते हैं?
Source:Dainik Bhaskar
June 15, 2024 15:10 UTC
There are now fewer babies in the world! The global fertility rate is set to drop below the point needed to keep the population constant. And India, which is now the most populous country in the world, is also recording fertility rate below replacement and is projected to decline further. The Lancet study predicted that India’s total fertility rate (TFR) will decline to 1.29 children per childbearing woman by 2050 and to1.04 by 2100. This is already below the replacement rate.
Source:The Telegraph
June 15, 2024 15:03 UTC