Janjgir-champa News : 40 लाख रुपये के तालाब में एक बूंद पानी नहीं

Janjgir-champa News : 40 लाख रुपये के तालाब में एक बूंद पानी नहींचंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के डभरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत छूछूभाटा में भूमि संरक्षण विभाग उप संभाग सक्ती के द्वारा राज्य पोषित लघुत्तम सिंचाई योजना के तहत 40 लाख रूपए से तालाब का निर्माण कराया गया है। पिछले साल कराए गए निर्माण कार्य में विभाग द्वारा भारी गड़बड़ी की गई है।भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा पिछले साल गर्मी महीने में तालाब का निर्माण कराया है।नईदुनिया न्यूज, डभरा: चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के डभरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत छूछूभाटा में भूमि संरक्षण विभाग उप संभाग सक्ती के द्वारा राज्य पोषित लघुत्तम सिंचाई योजना के तहत 40 लाख रूपए से तालाब का निर्माण कराया गया है। पिछले साल कराए गए निर्माण कार्य में विभाग द्वारा भारी गड़बड़ी की गई है।भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा पिछले साल गर्मी महीने में तालाब का निर्माण कराया है। विभाग द्वारा किसी प्रकार का साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है इससे लागत राशि की जानकारी आम लोगों को नहीं हो पा रही है।तालाब निर्माण कार्य में विभाग द्वारा गड़बड़ी की गई है। विभाग द्वारा जेसीबी मशीन से नया तालाब का निर्माण कराया गया है। कम गहराई होने से लागत भी कम आई है। इस तालाब खोदाई में मजदूरों को कोई लाभ नहीं मिला है । फर्जी मस्टर रोल बनाकर राशि का आहरण किया गया है परंतु जब से तालाब निर्माण कराया गया है तब से तालाब में एक बूंद पानी नहीं है। भूमि जल संरक्षण विभाग उप संभाग सक्ती द्वारा तालाब खोदाई में राशि की बंदर बांट करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। अभी भी तालाब सूखा है जिसके चलते ग्रामीणों व मवेशियों को इस तालाब का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।

June 16, 2024 03:26 UTC


कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से मचा सियासी बवाल, बीजेपी ने दी राज्य सरकार को ये चेतावनी

एजेंसी, बेंगलुरू। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है जो कि शनिवार से तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। पेट्रोल की कीमत में 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिससे बेंगलुरु में प्रति लीटर कीमत 99.84 रुपये से बढ़कर 102.84 रुपये हो गई है। इसी तरह, डीजल की कीमत में 3.02 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिससे प्रति लीटर कीमत 85.93 रुपये से बढ़कर 88.95 रुपये हो गई है।BJP पर कांग्रेस ने बोला हमलाकांग्रेस सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की दामों में बढ़ोतरी से जनता को मंहगाई का एक और झटका लगा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक की सिद्दरमैया सरकार को घेरा। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने सभी जिला केंद्रों पर पार्टी द्वारा राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी है।

June 16, 2024 01:57 UTC


लुधियाना में कारोबारी की मौत का लाइव VIDEO: ओवरलोड ई-रिक्शा ने एक्टिवा को कुचला, पत्नी को लेने जा रहा था बस स्टैंड - Ludhiana News

लुधियाना में कारोबारी की मौत का लाइव VIDEO:सब्जी से भरा ई-रिक्शा लेकर आ रहे चालक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी।पंजाब के लुधियाना में मॉल रोड छत्री चौक के पास बीते दिन सड़क हादसे में कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई। वह अपनी पत्नी को मायके से वापस लाने के बाद बस स्टैंड से लेने जा रहा था। सब्जी से भरा ई-रिक्शा लेकर आ रहे चालक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी।. मृतक की पहचान हैबोवाल निवासी 33 वर्षीय हिमांशु जिम्मी के रूप में हुई है। मृतक हिमांशु जिम्मी का चौड़ा बाजार में कपड़ा का कारोबार है। मृतक जिम्मी का एक बेटा भी है। हादसे सीसीटीवी की फुटेज भी सामने आई है।मृतक की पहचान हैबोवाल निवासी 33 वर्षीय हिमांशु जिम्मी के रूप में हुई है।ई-रिक्शा एक्टिवा चालक पर पलटीजांच अधिकारी एएसआई भजन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि छत्री चौक के पास एक्सीडेंट हुआ है। जिसके बाद वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एक्टिवा चालक को निजी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान डॉक्टरों ने एक्टिवा चालक को मृत घोषित कर दिया।एक्टिवा चालक अपना संतुलन खो बैठा। जिसके चलते पीछे से आ रही सब्जी से भरी ओवरलोड ई-रिक्शा ने ब्रेक लगा दी, जिसके बाद ई-रिक्शा एक्टिवा चालक पर पलट गई।पत्नी को लेने जा रहा था बस स्टैंडजानकारी के अनुसार पता चला है कि हिमांशु जिम्मी अपनी पत्नी को लेने घर से बस स्टैंड जा रहा था जो अपने मायके से लौट रही थी। मृतक हिमांशु के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। एएसआई भजन सिंह ने बताया कि हिमांशु का पोस्टमार्टम आज रविवार को किया जाएगा, जिसके बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

June 16, 2024 01:14 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */