Elevate Your Tech Prowess with High-Value Skill Courses Offering College Course Website MIT xPRO MIT Technology Leadership and Innovation Visit IIT Delhi Certificate Programme in Data Science & Machine Learning Visit Indian School of Business Professional Certificate in Product Management VisitThe re-appointment of Ashwini Vaishnaw as the minister of electronics and information technology has kindled hopes of continued dialogue between the industry, technology policy groups and the government to alleviate stakeholder concerns before the Digital Personal Data Protection (DPDP) Rules are notified. A lot of groundwork and policy feedback has gone into the initial internal drafts, whether for the Digital India Bill or the DPDP Act, the safeguards for AI, among others. We hope to build on that,” a senior government official said.Stakeholders have expressed concerns on several aspects of the DPDP Act, such as the proposed constitution and composition of the data protection board, the sweeping exemptions given by the government to itself and the rules around the protection of child rights as notified under the Act. "The obligations are stricter, and the data fiduciaries (person or group of persons in possession of personal data) have significant work to be done. Implementing the DPDP without a transition window would lead to inevitable non-compliance or significant impact on business owing to haphazard implementation," she said.
Source:Economic Times
June 12, 2024 00:48 UTC
By JagranTue, 11 Jun, 2024, 11:47 am ISTModi Cabinet 3.0 Updates: PM Modi और Modi Cabinet ने 09 जून को शपथ ग्रहण की. Swearing-in-ceremony के बाद विभागों का बंटवारा किया गया. जिसके बाद सभी मंत्रियों ने एक-एक कर अपना पदभार संभाला. LJP (Ramvilas) Chief Chirag Paswan को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नियुक्त किया गया है. इसी कड़ी में Chirag Paswan ने भी अपना पदभार संभाला.
Source:Dainik Jagran
June 11, 2024 22:21 UTC
OKThis website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy
Source:Dainik Jagran
June 11, 2024 21:57 UTC
Hindi NewsEntertainmentBollywoodAsmit Patel Got Beaten Up In The Fight Between Sohail And Sikandarसोहेल और सिकंदर के झगड़े में पिट गए अस्मित पटेल: एक्टर ने कहा- लड़ाई छुड़ाने के चक्कर पड़ी मार और मिली गाली1 दिन पहलेकॉपी लिंकएक्ट्रेस अमीषा पटेल के भाई अस्मित पटेल इन दिनों अपने बयानों को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। एक्टर कभी रिया सेन के साथ MMS लीक होने वाली घटना पर सफाई दे रहे हैं, तो कभी मल्लिका शेरावत का गला घोटने वाली घटना पर बात कर रहे हैं। एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान के भाई सोहेल खान और अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर के बीच हुए झगड़े का खुलासा किया है।अस्मित पटेल ने कहा- एक बार नाइटक्लब में सोहेल खान और सिकंदर खेर किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए थे। दोनों की लड़ाई छुड़ाने के चक्कर में दोनों के मुक्के मुझे झेलने पड़े। मैं उन दोनों को अलग कर रह था। सिकंदर ने मुझे धक्का देते हुए बोला कि तू बीच में क्यों पड़ रहा है? मैं उसे बचाने की कोशिश कर रहा था और उसने मुझे गली दी, हाथ उठाया।अस्मित पटेल ने कहा- जब सिकंदर ने मुझपर हाथ उठाया तो मैंने भी उसपर हाथ उठा दिया। इसकी वजह से अब भी मुझसे नाराज है। जब कि उस लड़ाई तो मैं शामिल ही नहीं था। मैं वहां से सिकंदर को बाहर लाने की कोशिश कर रहा था,ताकि झगड़ा शांत हो जाए।जब अश्मित पटेल और रिया सेन का एक MMS लीक हुआ। उस समय अश्मित को इस पर दोषी ठहराया गया था। साथ ही उनका रिया से रिलेशनशिप भी खत्म हो गया था। अब सालों बाद अश्मित ने MMS लीक पर सफाई दी है।पढ़े पूरी खबरhttps://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/ashmits-clarification-on-leaking-of-mms-with-riya-133144174.htmlअश्मित पटेल ने हाल ही में मल्लिका को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि मर्डर की शूटिंग के वक्त एक सीन फिल्माने के दौरान मल्लिका शेरावत ने उन पर गलत इल्जाम लगाया था। मल्लिका का आरोप था कि सीन के आड़ में अश्मित ने जानबूझकर उनका गला दबाने की कोशिश की है।पढ़े पूरी खबरhttps://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/mallika-had-alleged-ashmit-strangled-me-133144619.html
Source:Dainik Bhaskar
June 11, 2024 21:07 UTC
As India continues to grapple with the escalating effects of climate change, extreme heat waves are becoming increasingly frequent and severe. So, what exactly happens to your body when the temperature rises above 50 degrees? Dr Palleti Siva Karthik Reddy, MBBS, MD, General Medicine, consultant physician, tells indianexpress.com, “When the temperature exceeds 50 degrees Celsius, the human body faces extreme stress. However, in such extreme heat, sweat evaporates too quickly, or the air may be too humid for evaporation to be effective. Protective measures against heat-related illnesses when temperatures exceed 50 degrees CelsiusTo protect yourself in environments where temperatures exceed 50 degrees Celsius, you should take these steps recommended by Dr Reddy:AdvertisementStay Hydrated: Drink plenty of water and avoid caffeine and alcohol, which can dehydrate the body.
Source:Indian Express
June 11, 2024 21:06 UTC
Malawi Vice President Saulos Chilima and nine other people, including his wife, were killed as the plane they were onboard crashed in the Chikangawa mountain range, said President Lazarus Chakwera on Tuesday. Saulos Klaus Chilima, Malawi, Vice President of Malawai (Photo by AMOS GUMULIRA / AFP)(AFP)Chakwera said in his statement, “I'm deeply saddened, I'm sorry to inform you all that it has turned out to be a terrible tragedy. After the flight went missing on Monday, many countries, including the United States, offered technological support to Malawi for the search operations. Chilima, aged 51, was one of the top potential presidentian candidates for the 2025 elections in Malawi. The charges against the vice president were dropped by the national prosecutor in May this year, who eventually registered a notice for the discontinuation of the case.
Source:Hindustan Times
June 11, 2024 20:25 UTC
Shivraj Singh Chouhan: कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री बनाए जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वह मेहनत और पूरी क्षमता के साथ किसानों को खुशहाल बनाने का काम करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले दिन कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया, जिसमें शिवराज सिंह को किसानों और गांवों की उन्नति का जिम्मा सौंपा गया है. कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री बनाए जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वह मेहनत और पूरी क्षमता के साथ किसानों को खुशहाल बनाने का काम करेंगे. अनूप दासशिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कृषि और किसान कल्याण का तेजी से चल रहा है और ग्रामीण विकास का काम भी तेजी से जारी है. नए कृषि मंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी जी की और सरकार की प्राथमिकता किसानों का कल्याण है.
Source:Dainik Jagran
June 11, 2024 19:16 UTC
बैट्समेन रन बॉल 4s 6s स. रेटएरोन जॉनसन बोल्ड नसीम शाह 52 44 4 4 118.18नवनीत धलीवल बोल्ड मोहम्मद आमिर 4 7 1 0 57.14परगट सिंह कॉट फखर जमान बोल्ड शाहीन अफरीदी 2 6 0 0 33.33निकोलस किरटन रन आउट (इमाद वसीम) 1 6 0 0 16.67श्रेयस मूववा (W) कॉट मोहम्मद रिजवान बोल्ड हारिस रऊफ 2 9 0 0 22.22रविंदरपाल सिंह कॉट फखर जमान बोल्ड हारिस रऊफ 0 2 0 0साद बिन जाफर (C) कॉट मोहम्मद रिजवान बोल्ड मोहम्मद आमिर 10 21 1 0 47.62कलीम सना नाबाद 13 14 0 1 92.86डिलन हेलिगर नाबाद 9 11 1 0 81.82जुनैद सिद्दीकी
Source:Dainik Jagran
June 11, 2024 18:36 UTC
Prince Harry, Meghan Markle 'trying to prove point' with UK absencesPrince Harry and Meghan Markle are reportedly trying to punish the themselves and the Royal Family by dragging their security battle. It's almost as if they're trying to prove their point by saying, 'Well, Meghan can't come. Prince Harry left the Royal Family back in 2020 alongside wife Meghan Markle and son, Prince Archie. The couple later accused the Royal Family of showcasing racism towards their son and publicly shared their grievances on television. Harry and Meghan now live in California, where they also welcomed their daughter, Princess Lilibet.
Source:Mint
June 11, 2024 16:49 UTC
REWA NEWS: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी में सीमवार की शाम एक बार फिर गीली की गूंज सुनाई दी। इस बार एक आरोपी ने घर में घुसकर युवती को गोली मार दी। पूरा मामला एकतरफा प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप की स्थित निर्मित हो गई। गोली युवती के गले में लगी है। गंभीर अवस्था में उसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है, जिसके बाद उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।घटना के संबंध में सूत्रों से हासिल जानकारी के मुताचिक स्कूटी सवार युवक ने चारदात को शाम 5 बजे के आसपास अंजाम दिया। गोली युवती के गले में धंसी है।बताया जा रहा है कि स्कूटी से आया बदमाश मौके से स्कूटी छोड़कर फरार हो गया लेकिन घटना के तुरंत बाद ही मौके पर पड़ी स्कूटी की दूसरी लड़की उठाकर ले गई है। जिस वक्त आरोपी युवक ने घटना को अंजाम दिया युवती के साथ उसका छोटा भाई घर में मौजूद था, जिसने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी है।बताया गया कि चाणक्यपुरी कॉलोनी में रहने वाली वंशिका सिंह को घर में घुसकर स्कूटी में सवार युवक आदर्श पाण्डेय ने गोली मारी है। फिलहाल आरोपी युवक की तलाश पुलिस कर रही है, वहीं युवती के बयान के बाद ही घटना के कारण पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएंगे।आपराधिक किस्म का है युवकबताया जा रहा है कि आरोपी आदर्श पांडेय पूर्व में भी गोली चालन पटनाओं को अंजाम दे चुका है। युवक आपराधिक किस्म का बताया जा रहा है। सलांकि आरोपी और युवती के बीच ऐसा क्या विवाद था कि आरोपी ने उसे गोली मार दी यह साफ नहीं हो सका है। फिलहाल युवती का गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा एप है कि आरोपी आदर्श पाण्डेय के ऊपर पूर्व से हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. जिसके बाद एक बार फिर आरोपी ने गोली मारकर युवती की जान लेने का प्रयास किया।
Source:Dainik Bhaskar
June 11, 2024 16:48 UTC
भास्कर एक्सप्लेनर- 20% बजट पर सिर्फ 5 मंत्रालयों का कब्जा:मोदी 3.0 सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया। गठबंधन के दबाव के बावजूद सबसे ताकतवर 4 मंत्रालयों में कोई बदलाव नहीं हुआ। गृह, वित्त, रक्षा और विदेश मंत्रालय के मुखिया वही हैं, जो मोदी 2.0 में थे।. प्रधानमंत्री मोदी समेत ये चारों कैबिनेट की सुरक्षा समिति के हिस्से होते हैं, जो सरकार के सभी बड़े फैसले करती है। इनके अलावा सरकार में अहम माना जाने वाला कृषि मंत्रालय शिवराज सिंह चौहान को दिया गया है।भास्कर एक्सप्लेनर में मोदी 3.0 की टॉप-5 मिनिस्ट्री का बजट, जिम्मेदारी और राजनीतिक ताकत को जानेंगे...प्रधानमंत्री मोदी के बाद सबसे मजबूत गृहमंत्रीअगर देश के प्रधानमंत्री किसी भी वजह से अपने ऑफिस में मौजूद नहीं हैं तो कैबिनेट की सुरक्षा समिति (CCS) के सदस्य यानी गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और विदेश मंत्री कैबिनेट के सबसे ताकतवर मंत्री माने जाते हैं। प्रधानमंत्री अगर लंबे समय के लिए अनुपस्थित हों या विदेश चले जाएं तो गृह मंत्री इन बाकी मंत्रियों की सहमति से कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।जब देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति नियुक्त किए जाते हैं तो इसकी अधिसूचना जारी करने का काम गृह मंत्रालय करता है। इसके लिए अलग से गृह विभाग बनाया गया है। प्रधानमंत्री के अलावा कैबिनेट मंत्री और राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति और इस्तीफे की अधिसूचना भी गृह विभाग जारी करता है।देश की सुरक्षा और आतंकवाद, नक्सलवाद रोकना गृह मंत्रालय की जिम्मेदारीकिसी भी देश की तीन तरह की सीमाएं होती हैं। भूमि, समुद्री और आकाशीय। इनमें से भूमि और तटीय सीमाओं की सुरक्षा गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है। सीमा पर बाड़ेबंदी करना हो या सड़क या हवाई जहाजों के लिए रनवे बनाना हो, सारा काम गृह मंत्रालय का बॉर्डर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट करता है।केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अंतर्गत असम राइफल्स, BSF, CISF, CRPF, ITBP, NSG और SSB आते हैं। इन सबकी सैलरी और तैनाती से लेकर पूरा मैनेजमेंट गृह मंत्रालय देखता है। इसके लिए गृह मंत्रालय ने इंटर्नल सिक्योरिटी डिपार्टमेंट बनाया है। आतंकवाद से जुड़े मामले, सैनिकों का पुनर्वास, देश भर में मानवाधिकार के मामले देखने के लिए अलग-अलग संस्थाएं बनाई गई हैं, लेकिन इन संस्थाओं का सर्वेसर्वा गृह मंत्रालय ही है।जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के लिए 21 अधिकारियों का अलग विभागजम्मू-कश्मीर और लद्दाख सीमाई इलाके हैं। आतंकवादी घटनाओं के चलते यह इलाका अस्थिर रहता है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की सुरक्षा से जुड़े सारे निर्णय गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है। गृह मंत्री अमित शाह की अगुआई में ही गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की प्रक्रिया पूरी की थी।जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की गोली के शिकार हुए लोगों को मुआवजा देना हो, या कश्मीरी प्रवासियों के लिए पुनर्वास की योजनाएं बनाना हो, सारा काम गृह मंत्रालय के जम्मू-कश्मीर और लद्दाख मामलों के विभाग के तहत होता है। इसके तहत एक जूनियर सेक्रेटरी सहित कुल 21 अधिकारियों को शामिल किया गया है।पाकिस्तान के साथ हमारे देश की सीमा को 'लाइन ऑफ कंट्रोल' और 'इंटरनेशनल बॉर्डर' कहते हैं। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इस सीमा की सुरक्षा सेना करती है। हालांकि सीमा और सीमाई इलाकों मे आतंकवाद से जुड़े मामले, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख विभाग भी देखता है। इलाके में डेवलपमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर और रोजगार से जुड़े मामले भी इसी विभाग की जिम्मेदारी हैं।गृह मंत्रालय के जरिए राज्यों पर नियंत्रण रखती है केंद्र सरकारकेंद्र और राज्यों के बीच आपसी सहयोग बनाए रखने की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की होती है। अगर किन्हीं दो राज्यों के बीच विवाद की स्थिति है तो उसे भी गृह मंत्रालय की देखरेख में निपटाया जाता है। मसलन, उत्तरी कर्नाटक के बेलगावी, कारवार और निपानी जैसे इलाकों को लेकर कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच काफी पुराना सीमा विवाद है। इसे सुलझाने के लिए हाल ही में अमित शाह की मौजूदगी में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई थी।राज्यों में अगर किसी मुद्दे पर बड़े पैमाने पर कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो गृह मंत्रालय, राज्य के प्रशासन और पुलिस को निर्देश दे सकता है। माने आंतरिक सुरक्षा के मामले में गृह मंत्रालय को राज्य की शक्तियों में दखल देने का अधिकार है। वहीं राज्यों की पुलिस भले ही राज्य सरकार के अधीन काम करती है, लेकिन देश का गृह मंत्रालय, किसी भी राज्य में तैनात IPS अधिकारियों को तलब कर सकता है।देश की जनगणना भी गृह मंत्रालय के दिशानिर्देश पर होती है। कोई भी राज्य सरकार, अपने राज्य में इस प्रक्रिया से इनकार नहीं कर सकती।वित्त मंत्रालय तय करता है देश का बजटवित्त मंत्रालय को मिनिस्ट्री ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स भी कहा जाता है। देश की पूरी अर्थव्यवस्था चलाना एक तरह से वित्त मंत्रालय का ही काम है। किसी एक छोटी संस्था या संगठन में जिस तरह एक कोषाध्यक्ष कमाई और पैसे से जुड़े सभी निर्णय लेता है, उसी तरह देश का वित्त मंत्रालय केंद्र और एक हद तक राज्यों के आर्थिक मामलों को देखता है।वित्त मंत्रालय के अंदर आर्थिक मामलों का एक विभाग बनाया गया है। यही डिपार्टमेंट हर साल देश का केंद्रीय बजट तैयार करता है, जिसे देश का वित्त मंत्री संसद में पेश करता है। बजट में केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों को एक तय राशि आवंटित कर दी जाती है। वित्त मंत्रालय से बजट मिलने के बाद अलग-अलग मंत्रालय किस मद पर कितनी रकम खर्च करते हैं, इसकी निगरानी भी वित्त मंत्रालय करता है।राज्यों को खर्च के लिए पैसा देता है वित्त मंत्रालयवित्त मंत्रालय के तहत एक रेवेन्यू डिपार्टमेंट बनाया गया है। केंद्र सरकार को किसी भी तरह के टैक्स से होने वाली कमाई का पूरा कामकाज रेवेन्यू डिपार्टमेंट देखता है। इसके लिए रेवेन्यू विभाग के तहत सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) जैसी संस्थाएं बनाई गई हैं।इसके अलावा वित्त मंत्रालय के तहत वित्त आयोग बनाया गय
Source:Dainik Bhaskar
June 11, 2024 15:17 UTC
Massive power outage in several parts of Delhi amid heatwave, AAP minister Atishi says, ‘this is due to…’Delhi faces massive power outage on Tuesday afternoon due to a fire at a power station in Uttar Pradesh’s Mandola. In a surprising turn of events, Delhi sees a massive power outage for nearly 1.5 to 2 hours on Tuesday afternoon due to a fire at a power station in Uttar Pradesh’s Mandola. “There is power outage in many parts of Delhi from 2.11pm. There is power outage in many parts of Delhi from 2:11pm. Delhi receives 1200 MW of power from the Mandola sub-station, and therefore many parts of Delhi have been affected.
Source:dna
June 11, 2024 13:44 UTC
पुलिस अधिकारी ने सातों का अकेला मुकाबला करते हुए 4 करोड़ रुपये की लूट की कोशिश को नाकाम कर दिया. दुकान के बाहर लगे CCTV में पुलिसकर्मी और लुटेरों के बीच हुई फायरिंग की घटना कैद हो गई. फुटेज में सब-इंस्पेक्टर मेघनाद मंडल बिजली के खंभे के पीछे से लुटेरों का बहादुरी से सामना करते देखे जा सकते हैं. पत्नी और दो Girlfriend के शौक पूरे करने को बन गया लुटेरा, 100 से अधिक वारदातों को दे डाला अंजाममंडल डटे रहे और निडरता से लुटेरों की फायरिंग का जवाब देते रहे. जब अधिकारी को अहसास हुआ कि वह बाइक पर सवाल लुटेरों को नहीं पकड़ पाएंगे, तो उन्होंने आसपास के पुलिस कर्मियों को इसकी जानकारी दी.
Source:NDTV
June 11, 2024 13:18 UTC
He was followed by Suresh Prabhu whose tenure lasted between November 9, 2014 and September 3, 2017. For him, the stocks like IRCTC, RVNL and Railtel look good and could be added on declines. Its net profit jumped from Rs 345 crore in Q4FY23 to Rs 433 in Q4FY24, recording a surge of 26% on a YoY basis. IRFC's multibagger rally of 627% is also supported by strong YoY and QoQ earnings growth. Its PAT jumped 33% to Rs 1,717 crore in Q4FY24 from Rs 1,285 crore in Q4FY23.
Source:Economic Times
June 11, 2024 13:04 UTC
Indian universities and higher education institutions will now be allowed to offer admissions twice a year on lines of foreign universities with the University Grants Commission giving a go ahead to the plan, UGC chief Jagadesh Kumar said. With biannual admissions in place, industries can also do their campus recruitment twice a year, improving employment opportunities for the graduates," he added. If Indian HEIs adopt the biannual admission cycle, our HEIs can enhance their international collaborations and student exchanges. Kumar, however, clarified that it will not be mandatory to offer biannual admissions for universities and those HEIs that have the required infrastructure and teaching faculty can utilise the opportunity. To be able to admit students twice a year, HEIs must make suitable amendments to their institutional regulations," he said.
Source:The Telegraph
June 11, 2024 12:38 UTC