टोहाना में ईंट-बोतलें फेंकते हुए युवक।हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना का राजनगर शुक्रवार देर शाम जंग का मैदान बन गया। आपसी विवाद में दो गुटों में यहां जमकर ईंटें और दारू, बियर की बोतलें चलीं। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। काफी देर तक दोनों गुटों के युवा छतों पर चढ़कर दूर- दूर से एक दू. जानकारी अनुसार दोनों तरफ 100-100 के करीब लोग गाली गलौज और ईंट-बोतलों से हमला करते रहे। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला शांत हुआ। दोनों तरफ के कई लोगों को चोटें लगी हैं। फिलहाल पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है। आसपास के लोगों ने पथराव की वीडियो बना ली। इसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि प्लास्टिक के बैगों में भरकर बीयर व दारू की बोतलें छतों तक लाई गई। महिलाएं तक झगड़े में शामिल नजर आ रही हैं।छतों पर पड़ी टूटी बोतलें, पत्थर आदि।जानकारी के अनुसार शाम को राजनगर निवासी बोका व हसीना पास ही में रहने वाले सन्नी के घर लोहा काटने वाला कटर मांगने गए थे, जिस पर सन्नी के घर वालों ने कटर देने से इनकार कर दिया था। इसी बात को लेकर उनमें आपसी बहस बाजी और तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई। बाद में यह बहस बाजी बड़े झगड़े में तब्दील हो गई और दोनों गुटों की तरफ से एक दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी गई।झगड़ा करने वालों में एक तरफ हेमा, गीता, गुजर, कर्ण, सन्नी, फौजी, राहुल, बॉबी, रामू, जैकी, रवि रिंकू आदि शामिल थे, जबकि दूसरे पक्ष में बोका, पाला, सुरेंद्र, रिंकू, हसीना शामिल रहे।दोनों तरफ से एक दूसरे पर बातलें फेंकते हुए छतों पर चढ़े युवक।राजनगर क्षेत्र में दोनों पक्षों की लड़ाई का अंजाम भुगतने वाली काली बाई ने बताया कि वह शाम को घर पर बच्चों के साथ बैठी थी, उसके पति काम पर गए हुए थे। एकाएक हंगामा शुरू हुआ और दोनों तरफ से ईंटें और बोतलें चलने लगी, उसकी छत और आंगन में भी ईंटें बरसने लगी तो वह बच्चों को लेकर कमरे में घुसी और अपनी जान बचाई। इसके बावजूद कुछ लोग छतों से घर में घुसे और दरवाजे व अन्य सामान तोडना शुरू कर दिया। बच्चे डर गए, बाद में पुलिस आई तो उनकी जान में जान आई।बोतलें व ईंट छतों पर चढ़ाते हुए।उधर टिंगा नाथ ने बताया कि वह काम से लौटा ही था कि मोहल्ला जंग का मैदान बना हुआ था। उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं और वह यहां किराये के मकान पर रह रहा है। यदि दोनों पक्षों के झगड़े में बच्चों को कुछ होता तो उसका जिम्मेदार कौन बनता? उसने बताया कि उसके घर का आंगन, सीढ़ियां, छतें सब ईंटें और बोतलों से अटा पड़ा है।
Source:Dainik Bhaskar
June 08, 2024 07:23 UTC
Panchayat season 3: Neena Gupta, Raghubir Yadav, Jitendra Kumar, Faisal Malik, Chandan Roy and other starrer web series which released on 28th May, 2024 has instantly caught everyone's attention. However, the one actor whose character has outraged people on screens but whose acting has won audience hearts is Durgesh Kumar, who essays the character of Banrakas. However, in a recent interview, Durgesh Kumar reveals that although he has been receiving a lot of critical acclaim for his work, he hasn't been getting any good acting offers. Gangs of Ghaziabad, starring Shatrughan Sinha, Ashutosh Raina, and Mukesh Tiwari, which is headlined by Pradeep Nagar and Jatin Sharma, will also feature Durgesh Kumar. Jitendra Kumar reveals why he will never join Politics [Watch Video]
Source:Indian Express
June 08, 2024 07:16 UTC
It fell nearly 1.40% in the week.The Dollar Index has been weakening on rising Fed rate cut expectations and healthy risk appetite. In addition, China's gold imports in April were down around 30% from March level.It appears that Chinese gold buying slowdown is more about high prices rather than anything else. So, in all probability, it may resume gold buying as prices fall. The rate cut has been delayed, not cancelled. Chinese Central Bank buying is expected to return sooner than later as prices are significantly down from the cycle high of $2,450.
Source:Economic Times
June 08, 2024 07:05 UTC
Hindi NewsLocalMpBhopalPM Modi NDA Meeting Update; Shivraj Singh Chouhan | Jyotiraditya Scindia Mohan Yadavसोनिया से मिले कमलनाथ, MP की हार पर मंथन: शिवराज बोले-कांग्रेस कलह का गढ़; कहा-मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया को दिशा दिखाएगादिल्ली से विजय सिंह बघेल 2 दिन पहलेकॉपी लिंकदिल्ली में हुई नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। पुरानी संसद (संविधान सदन) के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे हुई मीटिंग में NDA के 13 दलों के नेता शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने कहा- मुझे नया दायित
Source:Dainik Bhaskar
June 08, 2024 06:16 UTC
NEW DELHI: Even as the BJP-led National Democratic Alliance (NDA) on Friday staked claim to form the new government, the Opposition INDIA bloc said that it will continue to hold parleys to build a stable formation to counter the BJP. While TMC MPs Abhishek Banerjee and Derek O’Brien held talks with Shiv Sena leader Uddhav Thackeray in Mumbai and Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav in New Delhi on Thursday, SP leaders told The New Indian Express that Yadav will be meeting more leaders in the coming days. Speaking to TNIE, SP spokesperson Ghanshyam Tiwari said that Yadav shares a good rapport with Bihar Chief Minister Nitish Kumar and TDP leader Chandrababu Naidu. Both Naidu and Kumar have extended support to the BJP, which fell short of the majority mark of 272 seats to form the government. "The INDIA bloc believes that the NDA will not survive long as BJP has proven deadly for regional parties," he stressed.
Source:Indian Express
June 08, 2024 06:03 UTC
Nokia Phone; भारतीय बाज़ार में सबसे जानी मानी पुरानी स्मार्ट फोन मेकर कम्पनी Nokia काफी प्रसिद्ध कंपनी के रूप में जानी जाती है,जो की आज के समय में में मार्केट में Nokia कंपनी के स्मार्टफोन की काफी डिमांड देखने को नजर आ जाती थी,जो की वर्तमान समय में इसकी डिमांड काफी कम देखने को नजर आ जाती है,लेकिन बाजार में एक बार इस फोन की डिमांड देखने को नजर आ जा रही है,जो की अब नोकिया कम्पनी नए नए स्मार्टफोन लॉच करने ऐलान करती नजर आ जा रही है।Nokia कंपनी के नए लॉच फोनNokia कम्पनी के हर तरह से स्मार्टफोन मार्केट में देखने को नजर आ जाते है,लेकिन Nokia phone ne 15 से 25 हजार रुपए के बजट में अगर फोटो नही लेना चाहते और कम बजट का फोन लेने चाहते है,तो Nokia 150 जो की इस फोन में 2.5 इंच की 240×320 पिक्सल रेजुलेशन के साथ फोन में 4MB रैम और फोन की कीमत 5500 रुपए बताई जाती है।Nokia 5310 मॉडल कीमत और फीचर्सNokia 5310 मॉडल फोन के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस फोन में 2.40 इंच की 240×320 रेजुलेशन के साथ फोन में 8MB तक की रैम और फोन में 1200mAh की बैटरी और फोन की कीमत 3499 रुपए बताई जाती हैं।Nokia 3310 कीमत और फीचर्सNokia 3310 फोन के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस फोन में 240×320 पिक्सल रेजुलेशन के साथ फोन में 4mb तक की स्टोरेज और फोन में 1200mAh की बैटरी और फोन की कीमत 3699 रुपए तक बताई जाती है।
Source:Dainik Bhaskar
June 08, 2024 04:23 UTC
MFOI Samridh Kisan Utsav 2024: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आज (7 जून, 2024) को समृद्ध किसान महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में कृषि जगारण की टीम ने किसानों को 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2024' के बारे में भी जागरूक किया. एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 का मुख्य उद्देश्य किसानों के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान करना है. किसानों को सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानितछत्तीसगढ़ के दु्र्ग में आयोजित एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 कार्यक्रम में लगभग 250 किसान शामिल हुए. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी.
Source:Dainik Jagran
June 08, 2024 03:38 UTC
By The Grace Of The True Guru: Shalok, Third Mehl: This world perishing in attachment and possessiveness; no one knows the way of life. O Nanak, by His Grace, the Lord abides in the minds of the Gurmukhs, who merge in celestial bliss. Asleep in the love of duality, they never wake up; they are in love with, and attached to Maya. They do not think of the Naam, the Name of the Lord, and they do not contemplate the Word of the Shabad. This is the conduct of the self-willed manmukhs.
Source:Dainik Jagran
June 08, 2024 02:20 UTC
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में मुरैना के अबांह -पोरसा ब्लॉक में सरपंची छीनने और सरपंच को पीटने का मामला सामने आया है। कौंथरकलां पंचायत में दबंगों ने सरपंच को डोंगल (डिजिटल हस्ताक्षर पासवर्ड) न देने पर पेड़ से बांधकर पीटा। सरपंच हरदेव बाल्मीकि दबंगों से भयभीत होकर गुरुवार को परिवार सहित गांव छोड़कर चले जाने की खबर है। पलायन से पहले सरपंच ने पोरसा थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। सरपंच की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीओपी अंबाह रवि सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने दिवाकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर लिया है।सरपंच हरदेव ने अपनी शिकायत में दिवाकर सिंह तोमर व उसके भाई पिंकू पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। सरपंच का कहना है गांव के दबंग दाे साल से सरपंची छोड़ने और डोंगल (डिजीटल हस्ताक्षर का पासवर्ड) देने के लिए दबाव बना रहे हैं। 3 मई को दबंग उसे कौंथरकलां ले गए और पेड़ से बांधकर मारपीट की और बांधकर डाल दिया।खबरों से मिली जानकारी के अनुसार सरपंच हरदेव घर का सामान दो लोडिंग वाहनों में भरकर गांव से कई और पलायन करने की तैयारी में है। सरपंच ने सरपंची की चिंता किए बगैर दबंगों से परेशान होकर गांव छोड़ना ही सही समझा। मीडिया के मुताबिक दबंगों की प्रताड़ना से तंग आकर वे अपनी पंचायत छोड़कर रिश्तेदारों के यहां गोहद जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि सरपंच के परिवार में पत्नी मुन्नी देवी, चार बेटे वीरू, मुकेश, दिनेश व छोटू समेत तीन बहू पूजा, सुमन व उमा है।
Source:Dainik Bhaskar
June 07, 2024 23:42 UTC
Donald Trump joined TikTok less than a week ago, and he has already begun to take jabs at his rivals. The former POTUS has broken his silence on a viral video that captured President Joe Biden in an 'embarrassing' position. Donald Trump marched March 6, 2024 towards a bitter rematch against President Joe Biden in November as his final Republican rival Nikki Haley thew in the towel after a thumping defeat in the "Super Tuesday" primaries. Amidst speeches and interactions, one clip caught everyone’s attention: Biden stood between French President Emmanuel Macron, his wife Brigitte Macron, and Jill Biden. Suddenly, he appeared lost in thought, freezing momentarily while attempting to sit or adjust his position, while Jill Biden whispered something with her hand over her lips.
Source:Hindustan Times
June 07, 2024 22:32 UTC
However, NOTA votes exceeded the winning margin in 19 out of the 543 constituencies. Similarly, in the tight contest between Congress’ Manish Tewari and BJP’s Sanjay Tandon in Chandigarh, NOTA votes at 2,912 were higher than the winning margin of 2,500 votes. Bihar, Gujarat, Madhya Pradesh, Tripura and Odisha, all of which have emerged as NDA strongholds in 2024 elections, recorded the highest NOTA votes share. Almost 75 per cent of Bihar’s constituencies recorded a vote share of over 1.5 per cent in NOTA, and in 50 per cent of Gujarat’s 25 constituencies, NOTA vote share was over 1.5 per cent. The top five constituencies in terms of number of NOTA votes polled in 2024 elections include Indore (2,18,674 votes), Araku (50,470), Nabarangpur (43,268), Gopalganj (42,863) and Kodarma (42,152).
Source:The Hindu
June 07, 2024 22:31 UTC
The upgraded version of the tool is powered by Google’s most capable model Gemini 1.5 Pro. With the latest upgrade, NotebookLM now supports Google Slides and web URLs as sources along with Google Docs, PDFs, and text files. When it comes to inline citations, users will now be taken directly to supporting passages in their sources. When it comes to privacy and security of the source’s data and processes, NotebookLM ensures this by adhering to Google’s standard data protection practices. This privacy guarantee is particularly important for users who wish to use NotebookLM with sensitive work or school documents.
Source:Indian Express
June 07, 2024 22:10 UTC
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में तीन जवान घायल हुए. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में नारायणपुर डीआरजी के तीन जवान भी घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, 23 मई को नारायणपुर-बीजापुर अंतर-जिला सीमा पर जंगल में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए थे, जबकि 10 मई को बीजापुर जिले में 12 नक्सली मारे गए थे. पुलिस ने बताया कि 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर जंगल में हुई मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत दस नक्सली मारे गए थे और 16 अप्रैल को कांकेर जिले में हुई मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे.
Source:NDTV
June 07, 2024 20:57 UTC
Basin Pharmacy fills more than prescriptions in rural northern Wyoming. Rural pharmacies, independent or chain, can be a touchstone for their communities. But rural pharmacies’ business models face unrelenting pressures to the point that sometimes they have to close. FINANCIAL PRESSURESFour of Wyoming’s independent pharmacies closed last year, said Melinda Carroll, legislative director of the state’s pharmacy association. She's now the president-elect of the state pharmacy association and helps run the Basin pharmacy.
Source:Economic Times
June 07, 2024 17:39 UTC