"...तो फिर क्या आप हत्‍या और रेप से भी सहमत हैं?" : थप्‍पड़ कांड को सही ठहराने वालों से कंगना रनौत

सीआईएसएफ की महिला कांस्‍टेबल ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर शुक्रवार को कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया था. कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने दावा किया कि वह 2020 के किसान आंदोलन के दौरान कंगना की टिप्‍पणियों से आहत थीं. कोई भी अपराध बिना कारण के नहीं होता, फिर भी उन्हें दोषी ठहराया जाता है और जेल की सजा सुनाई जाती है.'' कंगना जैसे ही वहां पर पहुंचती है तो बहस छिड़ जाती है और उन्‍हें वहां से ले जाया जाता है. ये भी पढ़ें :* कंगना रनौत से कोई लगाव नहीं... थप्पड़ कांड पर ऐसा क्यों बोलीं एक्ट्रेस शबाना आजमी* कंगना रनौत को थप्‍पड़ मारने वाली महिला कांस्‍टेबल निलंबित, गिरफ्तार* कंगना रनौत ने बताया एयरपोर्ट पर कैसे पीछे से आई महिला कॉन्सटेबल और चेहरे पर मारा

Source:NDTV

June 08, 2024 13:48 UTC


टोहाना में दो गुटों में जमकर चली ईंटें-बोतलें,VIDEO: लोहा काटने के कटर पर हुई थी बहस; डर के मारे घरों में दुबके रहे लोग - Fatehabad (Haryana) News

टोहाना में ईंट-बोतलें फेंकते हुए युवक।हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना का राजनगर शुक्रवार देर शाम जंग का मैदान बन गया। आपसी विवाद में दो गुटों में यहां जमकर ईंटें और दारू, बियर की बोतलें चलीं। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। काफी देर तक दोनों गुटों के युवा छतों पर चढ़कर दूर- दूर से एक दू. जानकारी अनुसार दोनों तरफ 100-100 के करीब लोग गाली गलौज और ईंट-बोतलों से हमला करते रहे। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला शांत हुआ। दोनों तरफ के कई लोगों को चोटें लगी हैं। फिलहाल पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है। आसपास के लोगों ने पथराव की वीडियो बना ली। इसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि प्लास्टिक के बैगों में भरकर बीयर व दारू की बोतलें छतों तक लाई गई। महिलाएं तक झगड़े में शामिल नजर आ रही हैं।छतों पर पड़ी टूटी बोतलें, पत्थर आदि।जानकारी के अनुसार शाम को राजनगर निवासी बोका व हसीना पास ही में रहने वाले सन्नी के घर लोहा काटने वाला कटर मांगने गए थे, जिस पर सन्नी के घर वालों ने कटर देने से इनकार कर दिया था। इसी बात को लेकर उनमें आपसी बहस बाजी और तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई। बाद में यह बहस बाजी बड़े झगड़े में तब्दील हो गई और दोनों गुटों की तरफ से एक दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी गई।झगड़ा करने वालों में एक तरफ हेमा, गीता, गुजर, कर्ण, सन्नी, फौजी, राहुल, बॉबी, रामू, जैकी, रवि रिंकू आदि शामिल थे, जबकि दूसरे पक्ष में बोका, पाला, सुरेंद्र, रिंकू, हसीना शामिल रहे।दोनों तरफ से एक दूसरे पर बातलें फेंकते हुए छतों पर चढ़े युवक।राजनगर क्षेत्र में दोनों पक्षों की लड़ाई का अंजाम भुगतने वाली काली बाई ने बताया कि वह शाम को घर पर बच्चों के साथ बैठी थी, उसके पति काम पर गए हुए थे। एकाएक हंगामा शुरू हुआ और दोनों तरफ से ईंटें और बोतलें चलने लगी, उसकी छत और आंगन में भी ईंटें बरसने लगी तो वह बच्चों को लेकर कमरे में घुसी और अपनी जान बचाई। इसके बावजूद कुछ लोग छतों से घर में घुसे और दरवाजे व अन्य सामान तोडना शुरू कर दिया। बच्चे डर गए, बाद में पुलिस आई तो उनकी जान में जान आई।बोतलें व ईंट छतों पर चढ़ाते हुए।उधर टिंगा नाथ ने बताया कि वह काम से लौटा ही था कि मोहल्ला जंग का मैदान बना हुआ था। उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं और वह यहां किराये के मकान पर रह रहा है। यदि दोनों पक्षों के झगड़े में बच्चों को कुछ होता तो उसका जिम्मेदार कौन बनता? उसने बताया कि उसके घर का आंगन, सीढ़ियां, छतें सब ईंटें और बोतलों से अटा पड़ा है।

June 08, 2024 07:23 UTC


सोनिया से मिले कमलनाथ, MP की हार पर मंथन: शिवराज बोले-कांग्रेस कलह का गढ़; कहा-मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया को दिशा दिखाएगा - Bhopal News

Hindi NewsLocalMpBhopalPM Modi NDA Meeting Update; Shivraj Singh Chouhan | Jyotiraditya Scindia Mohan Yadavसोनिया से मिले कमलनाथ, MP की हार पर मंथन: शिवराज बोले-कांग्रेस कलह का गढ़; कहा-मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया को दिशा दिखाएगादिल्ली से विजय सिंह बघेल 2 दिन पहलेकॉपी लिंकदिल्ली में हुई नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। पुरानी संसद (संविधान सदन) के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे हुई मीटिंग में NDA के 13 दलों के नेता शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने कहा- मुझे नया दायित

June 08, 2024 06:16 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */