टोहाना में दो गुटों में जमकर चली ईंटें-बोतलें,VIDEO: लोहा काटने के कटर पर हुई थी बहस; डर के मारे घरों में दुबके रहे लोग - Fatehabad (Haryana) News

टोहाना में ईंट-बोतलें फेंकते हुए युवक।हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना का राजनगर शुक्रवार देर शाम जंग का मैदान बन गया। आपसी विवाद में दो गुटों में यहां जमकर ईंटें और दारू, बियर की बोतलें चलीं। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। काफी देर तक दोनों गुटों के युवा छतों पर चढ़कर दूर- दूर से एक दू. जानकारी अनुसार दोनों तरफ 100-100 के करीब लोग गाली गलौज और ईंट-बोतलों से हमला करते रहे। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला शांत हुआ। दोनों तरफ के कई लोगों को चोटें लगी हैं। फिलहाल पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है। आसपास के लोगों ने पथराव की वीडियो बना ली। इसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि प्लास्टिक के बैगों में भरकर बीयर व दारू की बोतलें छतों तक लाई गई। महिलाएं तक झगड़े में शामिल नजर आ रही हैं।छतों पर पड़ी टूटी बोतलें, पत्थर आदि।जानकारी के अनुसार शाम को राजनगर निवासी बोका व हसीना पास ही में रहने वाले सन्नी के घर लोहा काटने वाला कटर मांगने गए थे, जिस पर सन्नी के घर वालों ने कटर देने से इनकार कर दिया था। इसी बात को लेकर उनमें आपसी बहस बाजी और तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई। बाद में यह बहस बाजी बड़े झगड़े में तब्दील हो गई और दोनों गुटों की तरफ से एक दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी गई।झगड़ा करने वालों में एक तरफ हेमा, गीता, गुजर, कर्ण, सन्नी, फौजी, राहुल, बॉबी, रामू, जैकी, रवि रिंकू आदि शामिल थे, जबकि दूसरे पक्ष में बोका, पाला, सुरेंद्र, रिंकू, हसीना शामिल रहे।दोनों तरफ से एक दूसरे पर बातलें फेंकते हुए छतों पर चढ़े युवक।राजनगर क्षेत्र में दोनों पक्षों की लड़ाई का अंजाम भुगतने वाली काली बाई ने बताया कि वह शाम को घर पर बच्चों के साथ बैठी थी, उसके पति काम पर गए हुए थे। एकाएक हंगामा शुरू हुआ और दोनों तरफ से ईंटें और बोतलें चलने लगी, उसकी छत और आंगन में भी ईंटें बरसने लगी तो वह बच्चों को लेकर कमरे में घुसी और अपनी जान बचाई। इसके बावजूद कुछ लोग छतों से घर में घुसे और दरवाजे व अन्य सामान तोडना शुरू कर दिया। बच्चे डर गए, बाद में पुलिस आई तो उनकी जान में जान आई।बोतलें व ईंट छतों पर चढ़ाते हुए।उधर टिंगा नाथ ने बताया कि वह काम से लौटा ही था कि मोहल्ला जंग का मैदान बना हुआ था। उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं और वह यहां किराये के मकान पर रह रहा है। यदि दोनों पक्षों के झगड़े में बच्चों को कुछ होता तो उसका जिम्मेदार कौन बनता? उसने बताया कि उसके घर का आंगन, सीढ़ियां, छतें सब ईंटें और बोतलों से अटा पड़ा है।

June 08, 2024 07:23 UTC


सोनिया से मिले कमलनाथ, MP की हार पर मंथन: शिवराज बोले-कांग्रेस कलह का गढ़; कहा-मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया को दिशा दिखाएगा - Bhopal News

Hindi NewsLocalMpBhopalPM Modi NDA Meeting Update; Shivraj Singh Chouhan | Jyotiraditya Scindia Mohan Yadavसोनिया से मिले कमलनाथ, MP की हार पर मंथन: शिवराज बोले-कांग्रेस कलह का गढ़; कहा-मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया को दिशा दिखाएगादिल्ली से विजय सिंह बघेल 2 दिन पहलेकॉपी लिंकदिल्ली में हुई नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। पुरानी संसद (संविधान सदन) के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे हुई मीटिंग में NDA के 13 दलों के नेता शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने कहा- मुझे नया दायित

June 08, 2024 06:16 UTC


Nokia 5310 Launch Date, Price in India and More Details

Nokia Phone; भारतीय बाज़ार में सबसे जानी मानी पुरानी स्मार्ट फोन मेकर कम्पनी Nokia काफी प्रसिद्ध कंपनी के रूप में जानी जाती है,जो की आज के समय में में मार्केट में Nokia कंपनी के स्मार्टफोन की काफी डिमांड देखने को नजर आ जाती थी,जो की वर्तमान समय में इसकी डिमांड काफी कम देखने को नजर आ जाती है,लेकिन बाजार में एक बार इस फोन की डिमांड देखने को नजर आ जा रही है,जो की अब नोकिया कम्पनी नए नए स्मार्टफोन लॉच करने ऐलान करती नजर आ जा रही है।Nokia कंपनी के नए लॉच फोनNokia कम्पनी के हर तरह से स्मार्टफोन मार्केट में देखने को नजर आ जाते है,लेकिन Nokia phone ne 15 से 25 हजार रुपए के बजट में अगर फोटो नही लेना चाहते और कम बजट का फोन लेने चाहते है,तो Nokia 150 जो की इस फोन में 2.5 इंच की 240×320 पिक्सल रेजुलेशन के साथ फोन में 4MB रैम और फोन की कीमत 5500 रुपए बताई जाती है।Nokia 5310 मॉडल कीमत और फीचर्सNokia 5310 मॉडल फोन के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस फोन में 2.40 इंच की 240×320 रेजुलेशन के साथ फोन में 8MB तक की रैम और फोन में 1200mAh की बैटरी और फोन की कीमत 3499 रुपए बताई जाती हैं।Nokia 3310 कीमत और फीचर्सNokia 3310 फोन के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस फोन में 240×320 पिक्सल रेजुलेशन के साथ फोन में 4mb तक की स्टोरेज और फोन में 1200mAh की बैटरी और फोन की कीमत 3699 रुपए तक बताई जाती है।

June 08, 2024 04:23 UTC


छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आयोजित किया गया ‘MFOI Samridh Kisan Utsav 2024’, किसानों को सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

MFOI Samridh Kisan Utsav 2024: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आज (7 जून, 2024) को समृद्ध किसान महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में कृषि जगारण की टीम ने किसानों को 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2024' के बारे में भी जागरूक किया. एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 का मुख्य उद्देश्य किसानों के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान करना है. किसानों को सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानितछत्तीसगढ़ के दु्र्ग में आयोजित एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 कार्यक्रम में लगभग 250 किसान शामिल हुए. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी.

June 08, 2024 03:38 UTC


मध्यप्रदेश के मुरैना में सरपंची छीनने के मामले में पुलिस ने दबंगों को किया गिरफ्तार, सरपंच परिवार का गांव से पलायन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में मुरैना के अबांह -पोरसा ब्लॉक में सरपंची छीनने और सरपंच को पीटने का मामला सामने आया है। कौंथरकलां पंचायत में दबंगों ने सरपंच को डोंगल (डिजिटल हस्ताक्षर पासवर्ड) न देने पर पेड़ से बांधकर पीटा। सरपंच हरदेव बाल्मीकि दबंगों से भयभीत होकर गुरुवार को परिवार सहित गांव छोड़कर चले जाने की खबर है। पलायन से पहले सरपंच ने पोरसा थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। सरपंच की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीओपी अंबाह रवि सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने दिवाकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ़्तार कर लिया है।सरपंच हरदेव ने अपनी शिकायत में दिवाकर सिंह तोमर व उसके भाई पिंकू पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। सरपंच का कहना है गांव के दबंग दाे साल से सरपंची छोड़ने और डोंगल (डिजीटल हस्ताक्षर का पासवर्ड) देने के लिए दबाव बना रहे हैं। 3 मई को दबंग उसे कौंथरकलां ले गए और पेड़ से बांधकर मारपीट की और बांधकर डाल ​दिया।खबरों से मिली जानकारी के अनुसार सरपंच हरदेव घर का सामान दो लोडिंग वाहनों में भरकर गांव से कई और पलायन करने की तैयारी में है। सरपंच ने सरपंची की चिंता किए बगैर दबंगों से परेशान होकर गांव छोड़ना ही सही समझा। मीडिया के मुताबिक दबंगों की प्रताड़ना से तंग आकर वे अपनी पंचायत छोड़कर रिश्तेदारों के यहां गोहद जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि सरपंच के परिवार में पत्नी मुन्नी देवी, चार बेटे वीरू, मुकेश, दिनेश व छोटू समेत तीन बहू पूजा, सुमन व उमा है।

June 07, 2024 23:42 UTC


छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर, तीन जवान घायल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में तीन जवान घायल हुए. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में नारायणपुर डीआरजी के तीन जवान भी घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, 23 मई को नारायणपुर-बीजापुर अंतर-जिला सीमा पर जंगल में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए थे, जबकि 10 मई को बीजापुर जिले में 12 नक्सली मारे गए थे. पुलिस ने बताया कि 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर जंगल में हुई मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत दस नक्सली मारे गए थे और 16 अप्रैल को कांकेर जिले में हुई मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे.

Source:NDTV

June 07, 2024 20:57 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...