Arhar Ki Kheti: अरहर की बेहतरीन पैदावार के लिए अपनाएं ये टिप्स, दोगुनी होगी कमाई

Arhar Cultivation: किसानों को अरहर की फसल से अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए कुछ खास चीजों पर ध्यान देना होता है. खरीफ सीजन में किसान अरहर की खेती करते हैं और इसकी खेती के बाद इसकी मिट्टी काफी लाभदायक होती है. अरहर के खेतों की बारिश का मौसम शुरू होने के साथ 2 से 3 बार अच्छे से जुताई करनी चाहिए. किसानों को इसकी पहली जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से करनी चाहिए, दूसरी और तीसरी जुताई करने के लिए देशी हल का उपयोग करना चाहिए. खाद का उपयोगकिसानों को अरहर की फसल से अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए इसके खेत में खाद की उचित मात्रा का ध्यान रखना होता है.

June 10, 2024 10:30 UTC


लुधियाना में ज्वेलरी की दुकान में चोरी, VIDEO: महिला पर पायल चुराने का आरोप, घटना सीसीटीवी में कैद - Ludhiana News

Hindi NewsLocalPunjabLudhianaPunjab Ludhiana Theft Jeweler Shop Video News| Ludhiana Theft Jeweler News Updateलुधियाना में ज्वेलरी की दुकान में चोरी, VIDEO: महिला पर पायल चुराने का आरोप, घटना सीसीटीवी में कैदलुधियाना 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकज्वैलर की दुकान पर चोरी करने आया महिला और उसका साथी।पंजाब के लुधियाना में क्वालिटी चौक पर एक ज्वेलर्स की दुकान पर एक पुरुष और महिला ने चोरी की। सीसीटीवी में महिला पायल चुराते हुए भी कैद हुई है। घर पर मौजूद दुकानदार के बेटे ने अचानक सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसने देखा कि महिला ने पायल चुराकर अपने दुपट्

June 10, 2024 09:56 UTC


Bakrid 2024: घर में ऐसे रखें बकरे का ख्याल, खाने में दें ये चीजें, नहीं पड़ेगा बीमार!

बकरा खरीदने के बाद उसे घर ले जाते ही अधिकतर लोगों का बकरा बीमार हो जाता है. देश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, ऐसे में कुर्बानी के बकरों को तेज गर्मी से कई तरह की समस्याएं होने का खतरा रहता है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, गर्मी में कुर्बानी के बकरों का रख-रखाव कैसे करें, उन्हें खाने-पीने में क्या दें और बकरे को बाहर घुमाने का सही वक्त क्या है? गर्मी में ऐसे करें बकरे की देखभालगर्मी के मौसम में आपको अपने बकरे को दिन में लगभग 3 से 4 बार साफ और ठंडा पानी पिलाना चाहिए. बकरे को गर्मी में हरे चारा ज्यादा दे, इसके लिए उसकी डाइट में हरे चारे की मात्रा को बढ़ा दें.

June 10, 2024 06:58 UTC


Bhopal News: सामाजिक जन जागरण अभियान शुरू करेगी सिंधी पंचायत, नेत्रदान को बढ़ावा देने का प्रयास होगा

Bhopal News: सामाजिक जन जागरण अभियान शुरू करेगी सिंधी पंचायत, नेत्रदान को बढ़ावा देने का प्रयास होगाहाल में साबू रीझवानी का आकस्मिक देहावसान हो गया। स्व. रीझवानी ने 85 वर्ष की आयु में भी स्वयं आंखें दान कर नेत्रदान महादान की मिसाल पेश की। पंचायत के कार्यवाहक अध्यक्ष भरत आसवानी का कहना है हम स्व. रीझवानी के सपनों को पूरा करेंगे, खासतौर पर नेत्रदान अभियान को बढ़ावा देने के लिए सबसे पहले सदस्यों का सहयोग लिया जाएगासिंधी पंचायत के पदाधिकारी।HighLights पूर्व अध्यक्ष स्‍व साबू रीझवानी द्वारा शुरू किए अभियान को गति दी जाएगी बारात सादगी से निकालें एवं फिजूलखर्ची न करें रीझवानी ने 85 वर्ष की आयु में भी स्वयं आंखें दान की थीलंबे समय तक पंचायत के अध्यक्ष रहे साबू रीझवानी के नेतृत्व में पंचायत ने सामाजिक बुराइयां दूर करने एवं नेत्रदान को बढ़ाव देने का अभियान शुरू किया था। हाल में साबू रीझवानी का आकस्मिक देहावसान हो गया। स्व. रीझवानी ने 85 वर्ष की आयु में भी स्वयं आंखें दान कर नेत्रदान महादान की मिसाल पेश की। पंचायत के कार्यवाहक अध्यक्ष भरत आसवानी का कहना है हम स्व. रीझवानी के सपनों को पूरा करेंगे, खासतौर पर नेत्रदान अभियान को बढ़ावा देने के लिए सबसे पहले सदस्यों का सहयोग लिया जाएगा। पंचायत यह प्रयास करेगी किकम से कम सभी सदस्य नेत्रदान का संकल्प लें। सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट के सहयोग से इस अभियान को गति दी जाएगी।फिजूलखर्ची रोकने पर जोर देंगे

June 10, 2024 06:05 UTC


6000mAH बैटरी DSLR जैसा कैमरा, कीमत सिर्फ 21,999 रुपए

Huawei Nova Y72 phone: Huawei कम्पनी का Nova Y72 सेगमेंट का स्मार्टफोन लोगो को काफी पसंद आ जाता है,इस फोन में LPTO डिस्प्ले और फोन में कई और अन्य शानदार फीचर्स इस स्मार्टफोन देखने को नजर आ जाता है,जो की इस फोन में काफी अच्छी खासी बैटरी और धासू कैमरा क्वालिटी इस फोन में देखने को नजर आ सकता है।Huawei Nova Y72 phone specificationsHuawei Nova Y72 phone में 6.75 इंच की TFT एलसीडी डिस्पले के साथ इस फोन में 728×1600पिक्सल रेजुलेशन के साथ यह फोन नजर आ जाता है।Huawei Nova Y72 phone storageHuawei Nova Y72 phone में स्टोरेज के लिए 8 जीबी रैम और 128 जीबी के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और फोन के परफॉमेंस के लिए Kirin 710A का चिपसेट और ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ यह Huwai फोन देखने को नजर आ जाता है।Huawei Nova Y72 कैमरा क्वालिटीHuawei Nova Y72 phone में कैमरा क्वालिटी के बारे में बात की जाए तो इस फोन में 50एमपी का मेन प्राइमरी कैमरा और 2एमपी का मैक्रो सेंसर के साथ फोन में एलईडी फ्लैश लाइट और फोन के फ्रंट में 8एमपी तक का सेल्फी कैमरा देखने को इस Huawei फोन में नजर आ जाता है।Huawei Nova Y72 phone पॉवरHuawei Nova Y72 phone में पावर के लिए 6000mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 22.5w का वायर्ड चार्जर नजर आ जाता है।Huawei Nova Y72 कीमतHuawei Nova Y72 फोन के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की अनुमानित कीमत लगभग 21,990 रुपए के आस पास कीमत बताई जाती है।

June 09, 2024 23:51 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */