HYDERABAD: With the surge in online dating, scams on dating apps are rising. The cybercrime police highlighted a growing menace targeting unsuspecting victims through seemingly innocent online interactions. “Anything too good to be true is often deceiving,” an officer from the cybercrime wing warned, underscoring the deceptive allure of such scams. “This scam is also a form of honey trap,” he cautioned, urging users to be vigilant. Honey traps involve scammers creating fake profiles to lure victims, eventually manipulating them into sharing sensitive information or money.
Source:Indian Express
June 10, 2024 03:06 UTC
KOLLAM: Suresh Gopi, BJP’s first Lok Sabha member from Kerala, holds his hometown of Kollam close to his heart. His peers recall that Gopi was a diligent and unassuming figure while a student of Fatima Mata National College in Kollam. He engaged actively in student politics and we spearheaded various initiatives together, addressing issues including the Valli matter,” Joseph said. Having eyed a career in the civil services initially, Suresh Gopi eventually found his calling in the film industry, paving the for his current role. In a historic win for the BJP in Kerala, Suresh Gopi clinched the Thrissur Lok Sabha seat, triumphing over CPI leader V S Sunilkumar after a high-profile campaign.
Source:Indian Express
June 10, 2024 03:05 UTC
BJP leader Narendra Modi took the oath as the Prime Minister of India for the third consecutive term on Sunday. On this historic day, a total of 72 leaders -- including the Prime Minister -- were sworn in to be part of the Modi 3.0 ministry. advertisementThe new Cabinet includes 30 Cabinet ministers, five Ministers of State with Independent Charge, and 36 Ministers of State. Amit Shah, who was the Union Home Minister in the Modi 2.0, was inducted into the new government. Nitin Gadkari, who held the post of Union Minister of Road and Transport, was part of the newly-formed NDA government.
Source:India Today
June 10, 2024 02:13 UTC
Huawei Nova Y72 phone: Huawei कम्पनी का Nova Y72 सेगमेंट का स्मार्टफोन लोगो को काफी पसंद आ जाता है,इस फोन में LPTO डिस्प्ले और फोन में कई और अन्य शानदार फीचर्स इस स्मार्टफोन देखने को नजर आ जाता है,जो की इस फोन में काफी अच्छी खासी बैटरी और धासू कैमरा क्वालिटी इस फोन में देखने को नजर आ सकता है।Huawei Nova Y72 phone specificationsHuawei Nova Y72 phone में 6.75 इंच की TFT एलसीडी डिस्पले के साथ इस फोन में 728×1600पिक्सल रेजुलेशन के साथ यह फोन नजर आ जाता है।Huawei Nova Y72 phone storageHuawei Nova Y72 phone में स्टोरेज के लिए 8 जीबी रैम और 128 जीबी के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और फोन के परफॉमेंस के लिए Kirin 710A का चिपसेट और ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ यह Huwai फोन देखने को नजर आ जाता है।Huawei Nova Y72 कैमरा क्वालिटीHuawei Nova Y72 phone में कैमरा क्वालिटी के बारे में बात की जाए तो इस फोन में 50एमपी का मेन प्राइमरी कैमरा और 2एमपी का मैक्रो सेंसर के साथ फोन में एलईडी फ्लैश लाइट और फोन के फ्रंट में 8एमपी तक का सेल्फी कैमरा देखने को इस Huawei फोन में नजर आ जाता है।Huawei Nova Y72 phone पॉवरHuawei Nova Y72 phone में पावर के लिए 6000mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 22.5w का वायर्ड चार्जर नजर आ जाता है।Huawei Nova Y72 कीमतHuawei Nova Y72 फोन के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की अनुमानित कीमत लगभग 21,990 रुपए के आस पास कीमत बताई जाती है।
Source:Dainik Bhaskar
June 09, 2024 23:51 UTC
Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; PM Modi Cabinet Ministers List | India Vs Pakistan World Cupमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: मोदी कैबिनेट में 72 मंत्री, 33 नए चेहरे, 11 गैर-भाजपाई; कश्मीर में आतंकी हमला, 10 मौतें; भारत से 15वां वर्ल्ड कप मैच हारा पाकिस्तान19 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण की रही। एक खबर भारत-पाकिस्तान के बीच हुए वर्ल्ड कप मैच की रही, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 15वीं बार शिकस्त दी।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...मोदी सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट शाम 5 बजे PM आवास पर होगी। दिल्ली जल संकट को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना और जल मंत्री आतिशी के बीच बैठक होगी। कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस के मुख्य आरोपी प्रज्वल रेवन्ना की कस्टडी खत्म होगी।अब कल की बड़ी खबरें...1. मोदी कैबिनेट में 72 मंत्री, इनमें 11 सहयोगी दलों से; शिवराज-खट्टर पहली बार केंद्रीय मंत्रीनरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान समेत 30 कैबिनेट मिनिस्टर्स ने शपथ ली। वहीं 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य मंत्री बनाए गए हैं। मोदी समेत 72 मंत्रियों ने शपथ ली। मंत्रिमंडल में सिर्फ 15% यानी 11 मंत्री NDA के घटक दलों से है। कैबिनेट में 33 चेहरे नए हैं। फिलहाल एक भी मुस्लिम मंत्री नहीं है। कांग्रेस या अन्य पार्टियों से भाजपा में आए 13 लोगों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिली है।सहयोगी दलों से कितने मंत्री: 30 कैबिनेट मंत्रियों में से JDS, HAM, JDU, TDP और LJP(R) से एक-एक मंत्री बनाए गए। 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) में से एक शिवसेना और एक RLD से है। 36 राज्य मंत्रियों में RPI(A), JDU, अपना दल (S) और TDP से एक-एक मंत्री को जगह मिली है। भाजपा के 14 सहयोगियों के पास लोकसभा की 53 सीटें हैं। मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की संख्या लोकसभा के कुल सदस्यों (543) की संख्या के 15% यानी 81 से ज्यादा नहीं हो सकती। अब कैबिनेट में सिर्फ 9 मंत्रियों की ही जगह बची है।पूरी खबर यहां पढ़ें...2. भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया, टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे छोटा स्कोर डिफेंड कियाभारत ने टी-20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को ऑल आउट किया। जवाब में पाकिस्तान की टीम 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी।टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने यह सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया है। इससे पहले भारत ने 2016 में जिम्बाब्वे को 138 रन नहीं बनाने दिए थे। भारत और पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप (टी-20 और वनडे मिलाकर) में कुल 16 मैच खेले हैं। 15 में भारत और सिर्फ एक (2021) में पाकिस्तान को जीत मिली है।मैच के हाईलाइट्स: भारत से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, अक्षर पटेल ने 20 रन बनाए। पाकिस्तान के नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद आमिर ने 2 और शाहीन शाह अफरीदी ने एक विकेट लिया।पाकिस्तान से मोहम्मद रिजवान ने 31, इमाद वसीम ने 15 रन बनाए। उस्मान खान, फखर जमान और कप्तान बाबर आजम ने 13-13 रन बनाए। भारत से जसप्रीत बुमराह ने 3 और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लिया।पूरी खबर यहां पढ़ें...3. मुंबई में एक रनवे पर दो प्लेन पहुंचे: एक टेकऑफ कर रहा था, तभी दूसरे की लैंडिंग हुईफुटेज में एअर इंडिया (आगे वाला) का विमान टेकऑफ और इंडिगो का विमान लैंड कर रहा है।मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक ही रनवे पर दो प्लेन एक साथ दिखाई दिए। रनवे पर इंडिगो का प्लेन लैंड कर रहा था, जबकि इसके ठीक आगे एअर इंडिया का विमान उड़ान भरने (टेकऑफ) की तैयारी में था। दोनों ही विमान एयरबस A320 थे। इनमें कुल 300 पैसेंजर सवार थे।क्या कार्रवाई हुई: डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही एक एयर ट्रैफिक कंट्रोल अफसर को सस्पेंड किया है। दोनों विमानों को एक-दूसरे के रनवे पर होने की जानकारी नहीं थी। दोनों की स्पीड स्लो होती तो हादसा हो सकता था।पूरी खबर यहां पढ़ें...6. JEE एडवांस्ड रिजल्ट 2024: इंदौर के वेद लाहोटी टॉपर, 25.85% कैंडिडेट्स पास हुएइंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (IIT Madras) ने JEE एडवांस्ड रिजल्ट 2024 जारी कर दिया। इंदौर के वेद लाहोटी ने टॉप किया है। लाहोटी को 360 में से 355 मार्क्स मिले हैं। कैंडिडेट्स JEE एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।48,248 कैंडिडेट हुए पास: JEE एडवांस्ड के पेपर 1 और 2 के लिए 1 लाख 80 हजार 200 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था। इसमें से 48,248 उम्मीदवारों ने JEE एडवांस्ड एग्जाम क्लियर किया है, जिनमें 40,284 मेल कैंडिडेट्स और 7,964 फीमेल कैंडिडेट्स हैं।पूरी खबर यहां पढ़ें...7.
Source:Dainik Bhaskar
June 09, 2024 23:27 UTC
पीटीआई, नई दिल्ली। PM Modi Oath Ceremony: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को तीसरी बार शपथ लेने के दौरान चूड़ीदार पायजामे के साथ सफेद कुर्ता और नीली जैकेट पहनना पसंद किया। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मोदी ने अपनी पोशाक के साथ काले जूते पहने।मोदी ने 2014 में जब पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी, तब उन्होंने क्रीम रंग का कुर्ता-पायजामा और हल्के सुनहरे रंग की जैकेट पहनी थी। वर्ष 2019 के शपथ ग्रहण के दौरान भी मोदी ने लगभग ऐसी ही पोशाक का चयन किया था।
Source:Dainik Jagran
June 09, 2024 22:38 UTC
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार में आग लग गई। कार सवार लोग अपने परिवार के साथ लखनऊ से आगरा जा रहे थे। जब कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे तालग्राम 165 पर पहुंची तो अचानक उसके ब्रेक जाम हो गए और धुआं निकलने लगा। कार में बैठे लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक कार स. पूरा मामला तालग्राम के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे 165 माइलस्टोन के पास का है। यहां पर चलती हुई गाड़ी में आग लग गई। गनीमत रही कि कार चालक समेत चार लोग कार से बाहर निकल आए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। जानकारी के अनुसार, कार सवार राजेंद्र अपने परिवार के साथ लखनऊ से आगरा जा रहे थे। इसमें ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे।इसी कार में चार लोग सवार थे। जिसमें आग लगी है।कार एक्सप्रेस वे तालग्राम कट 165 माइलस्टोन के सामने पहुंची तो अचानक उसके ब्रेक जाम हो गए और धुआं निकलने लगा। जब तक ड्राइवर गाड़ी साइड करते, तब तक कार आग का गोला बन गई। इसके बाद कार में बैठे लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई। थाना प्रभारी ने बताया कार में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। कार में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया। कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं।
Source:Dainik Bhaskar
June 09, 2024 21:50 UTC
उन्होंने मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार भारती पवार को 1 लाख13 हजार 199 वोटों के बड़े मार्जिन से करारी शिकस्त दी. 2019 में बीजेपी ने बदला था उम्मीदवार2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने यहां से अपना उम्मीदवार बदलकर भारती पवार को चुनावी मैदान में उतारा था. 2014 की हार के बाद थामा बीजेपी का हाथसाल 2014 के चुनाव में भारती पवार एनसीपी के टिकट पर मैदान में उतरी थीं. उस चुनाव में बीजेपी के हरिश्चंद्र देवराम चव्हाण ने जीत दर्ज की थी. 2024 के भारतीय आम चुनावों में उन्होंने बीजेपी के भारती पवार को 1 लाख 13 हजार 199 मतों के अंतर से हराया था.
Source:Dainik Bhaskar
June 09, 2024 21:29 UTC
26 मई को मोदी सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं। ने 16 मई 2014 को ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। मोदी सरकार के अच्छे-बुरे फैसलों का हमारे जीवन पर क्या असर पड़ा है? यह जानने के लिए भास्कर देश में सबसे बड़ा सर्वे कर रहा है। देश के सबसे बड़े सर्वे में हिस्सा लेने का आज आखिरी दिन है। आप आज शाम 6 बजे तक अपनी राय दे सकते हैं। इसके लिए आपको फॉर्म को भरकर भास्कर ऑफिस या नजदीकी नजदीकी भास्कर क्लासीफाइड सेंटर पर देना होगा। सकते हैं। सर्वे में हिस्सा लेने के अन्य आसान तरीके...1. मोबाइल: 7030001040 नंबर पर मिस कॉल दें- आपको एक लिंक मिलेगा। जिसे क्लिक करने पर फॉर्म मोबाइल पर आ जाएगा। इस फॉर्म को आप अपने मोबाइल में ही सिर्फ 5 मिनट का अपना बहुमूल्य समय देकर, भरकर हमें भेज सकते हैं।2. मोबाइल इंटरनेट ब्राउजर में जाकर टाइप करें- https://goo.gl/J1VYGx और सीधे भास्कर सर्वे फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते हैं।3 ऑनलाइन : www.bhaskar.com पर जाकर भी आप सर्वे फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।Facebook द्वारा: भास्कर के फेसबुक पेज पर जाकर http://www.facebook.com/dainikbhaskar/?ref=br_rs पर क्लिक कर, फॉर्म भरकर आप इसे सबमिट कर सकते हैं।नोट: यदि एक ही मोबाइल नंबर से एक से ज्यादा फॉर्म भेजे गए तो उनमें से कोई एक ही मान्य होगा। देश आपसे है, इसलिए आपसे निवेदन है कि आप अपने बहुमूल्य समय में से सिर्फ 5 मिनट निकालकर इस फॉर्म को जरूर भरें और हमें भेज दें। क्योंकि आपकी राय ही सबसे महत्वपूर्ण है।
Source:Dainik Bhaskar
June 09, 2024 18:15 UTC
Narendra Modi takes oath as Prime Minister for the third consecutive termNarendra Modi becomes only Indian prime minister after Jawaharlal Nehru to be administered oath of office for a third consecutive term. Prime Minister Narendra Modi scripted history on Sunday as he took the oath of office for a third straight term, becoming the first non-Congress leader and second after Jawaharlal Nehru to achieve the feat that few thought possible for a BJP leader until he shook up national politics in 2014. The BJP-led National Democratic Alliance has won 293 seats, which Modi has noted is the biggest success for any pre-poll alliance when a single party did not get a majority. It is though different this time as the BJP has lost majority on its own. The prime minister is facing the strongest opposition since he first took office in 2014.
Source:dna
June 09, 2024 17:50 UTC
At least eight pilgrims were killed and several others were injured after their bus came under fire from gunmen in Jammu on Sunday afternoon. The 53-seater bus was fired upon at around 6:10 p.m. in the Pouni area of Jammu’s Reasi district. Officials said that the bodies of the victims, including the bus driver, bore bullet wounds, adding that there were also empty cartridges at the spot. “Initial reports suggest that terrorists fired upon the passenger bus going from Shiv Khori to Katra. Most of the victims were not local residents, but were pilgrims returning to Katra from the Shiv Khori temple.
Source:The Hindu
June 09, 2024 17:25 UTC
Narendra Modi was sworn in as prime minister at the Rashtrapati Bhavan on June 9, 2024, becoming only the second PM after Jawaharlal Nehru to secure a third consecutive term. But the electorate has sent him back to the Lok Sabha leashed by the limitation of his numbers and at the mercy of his allies. Modi, who proclaimed himself “not biological” but “sent by God” has been found to be a mortal among us, shrinkable at a jab of the finger. His “400-paar” vanity has shredded, the NDA has lost wind short of 300, and the BJP has lost its majority in the Lok Sabha. The June 4 verdict has effected corrections on the democracy scale and brought in a spirited and inspired Opposition.
Source:The Telegraph
June 09, 2024 16:20 UTC
BackgroundIndia is the world’s largest democracy with a vibrant electoral process, yet it continues to be marred by deep-rooted problems such as political immaturity and clientelism and the 18th Lok Sabha elections 2024 once again proved it. Clientelism, the exchange of goods, services, or favours for political support, are prominently on display during the elections in the Indian political system. Name: Email:Reflections from the 2024 National Assembly (Lok Sabha) ElectionsThe 2024 Lok Sabha elections are not an exception, but they proved the continuance of political immaturity and clientelism deeply embedded in Indian democracy. “Parties Shower Freebies in the Run-Up to 2024 Lok Sabha Elections.” Available at: https://www.thehindu.com/elections/lok-sabaha-elections-2024-political-parties-promise-housing-scheme-to-voters/article67866997.eceNDTV. “Lok Sabha Elections 2024: Freebies Galore in Campaign Promises.” Available at: https://timesofindia.indiatimes.com/city/hyderabad/election-guarantees-galore/articleshow/105341563.cmsKumar, A.
Source:The Hindu
June 09, 2024 15:59 UTC
New Delhi: BJP leader Rajnath Singh greets other leaders as he arrives to attend the swearing-in ceremony of PM-designate Narendra Modi and other ministers, at Rashtrapati Bhavan in New Delhi, Sunday, June 9, 2024. (PTI Photo)Modi Cabinet 2024 full list: Prime Minister Narendra Modi took oath on Sunday for a third straight term as the head of a coalition government after two full tenures in which the BJP enjoyed a majority on its own. The Modi 3.0 council of ministers which took oath today has 30 Cabinet Ministers, five ministers of state with independent charge and 36 ministers of state. The Modi 2.0 council of ministers which was sworn in on May 31 2019 consisted of 24 Cabinet-rank ministers, nine ministers of state with independent charge, and 24 ministers of state. Modi, 73, equalled the feat of the first prime minister Jawaharlal Nehru, who won in the 1952, 1957 and 1962 general elections.
Source:Indian Express
June 09, 2024 15:10 UTC
Pakistan have decided against including wicket-keeper batsman Azam Khan and replace him with Imad Wasim for the T20 World Cup match between Pakistan and India today, sources stated. The development takes place after Azam was out on duck in the match against USA, while he could not make a mark in his previous late appearances in the national T20I side as well. Meanwhile, national team’s head coach Gary Kirsten Saturday confirmed that all-rounder Imad was fit and would play the highly anticipated match in New York. “Imad Wasim will be available for the match against India,” Kirsten confirmed in a presser. The playing squad, as per the sources, includes captain Babar Azam, wicket-keeper-batter Muhammad Rizwan, batsman Usman Khan, left-handed batter Fakhar Zaman, Iftikhar Ahmed, Shadab Khan, Imad, Shaheen Shah Afridi, Haris Rauf, Muhammad Amir and Naseem Shah.
Source:India Today
June 09, 2024 15:01 UTC