साड़ी के झूले में फंसकर दो नाबालिगों की मौत

रीवा। सोमवार को साड़ी के झूले में फंस कर दो नाबालिगों की मौत का मामला प्रकाश में आया है। एक घटना रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में दूसरों सतना के जिले के नयागांव थाना क्षेत्र चित्रकूट प्रमोद वन में घटी। रीवा में जहां 10 वर्षीय बच्चे के गर्दन में साड़ी की डोर फंसने से मौत हो गया गई वहीं प्रमोद वन में 17 साल की किशोरी के गले में साड़ी के झूले की डोर फंसने से गंभीर अवस्था में संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई।रीवा जिले के बैकुंठपुर तो सतना के चित्रकूट में हुई घटनादोनो घटनाओं में साड़ी से बनाया था झूलासाड़ी के झूले में फंसी गर्दन, किशोरी की मौतसतना जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के प्रमोदवन में रहने दाली लाबालिग लड़‌की झूला झूल रही थी। इसी दौरान शूले की रस्सी गले में फंस गई जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। बताया गया कि नाबालिग रविवार को झूला झूल रही थी जिसके गले में रस्सी फंस गई जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल सतना ले आया गया जिसकी हालत को देख डॉक्टरों ने उसे संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर किया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम निधी सेल पिता अखिलेश सेन 17 वर्ष निवासी प्रमोदवन याना चित्रकूट जिला सतना है। शव का पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।बच्चे के गले में फस गयी थी साड़ीजिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के तिलखन गांव में रहने वाला बच्चा घर में साड़ी में झूला झूल रहा था, अचानक गले में साड़ी का फंदा फस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया गया कि बच्चे के लिए घर में साड़ी का झूला बनाए थे जिसमें वह रोज शूला करता था। रविवार को भी वह घर में झूला झूल रहा था इसी दौरान यह तेज से चिल्लाया तो घर के सभी लोग वहां पहुंच गए। जब देखा तो यह फंदे में फसा हुआ था जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में संजय गांधी अस्पताल लाया गया जिसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम अभिजीत सेन पिता उदयभान सेन 10 वर्ष निवासी तिलखन वाला बैकुंठपुर है। शव का पीएम कनाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

June 11, 2024 04:57 UTC


मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में ‘MFOI Samridh Kisan Utsav 2024’ आयोजित, 30 से अधिक किसान हुए सम्मानित

वही, कार्यक्रम में कृषि जागरण की टीम ने किसानों को 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2024' के बारे में भी जागरूक किया. एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 का मुख्य उद्देश्य किसानों के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान करना है. उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे परिवहन और वाष्पीकरण से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सिंचाई के लिए भूमिगत पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति का उपयोग करें. मध्य प्रदेश में महिंद्रा ट्रैक्टर्स के राज्य प्रमुख रोहित गुप्ता ने कंपनी के उत्पादों को पेश करने का अवसर देने के लिए कृषि जागरण का आभार व्यक्त किया. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी.

June 11, 2024 00:12 UTC


‘आप बनाएं मोदी कैबिनेट’ कॉन्टेस्ट, 14 लाख की राय: गृह के लिए अमित शाह 75% तो रक्षा के लिए राजनाथ 69% की पसंद...3 पदों पर जनता की पसंद से अलग मंत्री

गृह मंत्रालय: अमित शाह ही हैं लोगों की पहली पसंदगृह मंत्रालय में लोग मौजूदा चेहरे अमित शाह को ही रिपीट करना चाहते हैं। सरकार ने फैसला भी यही लिया है। अमित शाह को फिर गृह मंत्रालय मिला है।2. रक्षा मंत्रालय: राजनाथ पहली पसंद, दूसरी चॉइस शिवराजरक्षा मंत्रालय में भी लोग मौजूदा चेहरे राजनाथ सिंह को रिपीट करना चाहते हैं। हुआ भी ऐसा ही, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया है।3. विदेश मंत्रालय: जयशंकर पर दोबारा लोगों का भरोसाविदेश मंत्रालय में भी जनता मौजूदा चेहरे एस. जयशंकर को ही दोबारा देखना चाहती है। विदेश मंत्रालय उन्हें ही दिया गया है।5. महेश शर्मा को सबसे ज्यादा समर्थनस्वास्थ्य मंत्रालय के लिए लोगों ने मौजूदा चेहरे मनसुख मांडविया के बजाय डॉ.

June 11, 2024 00:09 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...