अश्वील वीडियो वायरल करने के नाम पर पैसों की मांग: पाकिस्तानी नंबर आ रहे हैं मोबाइल पर कॉल, युवक ने की एसपी से शिकायत - Shivpuri News

शिवपुरी में एक पाकिस्तानी नंबर से एक युवक को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। जहां पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से शिवपुरी जिले के रहने वाले युवक के अश्लील वीडियो वायरल कर उससे पैसों की दसूली की जा रही है। कई बार पैसे डालने के बाद अब परेशान हुए युवक. कोविड वैक्सीन के नाम पर आया था पहला फोनइंदार थाना क्षेत्र के बिजरौनी गांव के रहने बाले इंद्रभान जाटव ने बताया कि 27 मई को उसके पास +92-3495833285 नंबर से फोन आया था। फोन पर अज्ञात युवक ने कोविड की वैक्सीन लगने के वारे में पूछा था। उसने जवाब में दोनों वैक्सीन लगे होने की बात कह दी थी।फोन पर अज्ञात युवक ने सरकार की योजना बताते हुए खाते में पैसे आने कही थी। उसने फोन पर हो रही बातों के समय एक या दो बार नंबर दबाने की बात कही थी। जो मैंने दवा दिए थे। इसके बाद खाते में 1200 रुपए भी आ गए थे।उसके चेहरे के फोटो लगे अश्लील वीडियो भेजने लगा थाइंद्रभान ने बताया कि अगले दिन फोन आया था। जिसने ऑनलाइन लोन ऐप से लिया हुआ 1200 रुपए का लोन चुकता करने की बात कही थी। मैने मामले को निपटाने के लिए 1200 रुपए सहित लोन का व्याज जमा कर दिया था। हालांकि, इसके बाद उसके मोबाइल पर उसके चेहरे वाले अश्लील वीडियो वॉट्स एप पर आने लगे और उक्त वीडियो को वायरल करने के नाम पैसों की मांग की जाने लगी।वह हर वार क्यूआर कोड भेजता था। जिस पर वह ऑनलाइन पेमेंट भेज देता था। अब तक वह 4800 रुपए भेज चुका है। जब उसने पैसा देने से इनकार कर दिया। तो अज्ञात आरोपी ने उसके परिवार के सदस्यों के चेहरे वीडियो में लगाकर भेजने लगा।बता दें कि इसकी शिकायत इंद्रभान जाटव ने पहले इंदार थाने में दर्ज कराई थी। वहां पुलिस ने मोबाइल में इंस्टाल व्हाटएप फेसबुक को डिलीट करवा दिया था। लेकिन बाद में डाउनलोड करने पर फिर वीडियो भेजे जा रहे हैं। इसी के चलते इंद्रभान जाटव परेशान होकर एसपी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचा हैं।

June 08, 2024 18:36 UTC


Bhopal News: ट्रेन जनरल कोच काम होने से यात्री परेशान, एक कोच में जा रहे 150 से अधिक यात्री

Bhopal News: ट्रेन जनरल कोच काम होने से यात्री परेशान, एक कोच में जा रहे 150 से अधिक यात्रीभोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और रीवा के बीच चलने वाली रीवांचल एक्सप्रेस में पहले स्लीपर के 12 कोच होते थे। लेकिन इनमें से छह कोच को हटा दिया गया है। इनकी जगह ट्रेन के एसी कोच लगा दिए गए हैं।HighLights औसतन 100 से ज्यादा वेटिंग स्लीपर श्रेणी में ही मिल रही है एसी-तीन श्रेणी में भी 35 से 60 के बीच औसत वेटिंग बनी हुईविकास वर्मा, भोपाल। ट्रेनों में स्लीपर और जरनल कोच कम होने के कारण ज्यादा भीड़ होने लगी है। स्थिति यह हो गई है कि जरनल कोच में 150 से अधिक यात्री यात्रा कर रहे है। थर्ड एसी इकोनामी बढाने से फायदा नहीं मिल रहा है। साथ ही किराया में भी दो गुना अंतर आ रहा है। इसके चलते स्पेशल ट्रेनें चलाने के बाद भी कई स्थानों के लिए औसतन 100 से ज्यादा वेटिंग स्लीपर श्रेणी में ही मिल रही है। वहीं, एसी-तीन श्रेणी में भी 35 से 60 के बीच औसत वेटिंग बनी हुई है। सबसे ज्यादा वेटिंग के मुंबई, पुणे, गोरखपुर जैसे स्थानों के लिए है। वहीं, स्पेशल ट्रेनों की स्थिति भी ज्यादा अच्छी नजर नहीं आ रही है। उनमें भी औसतन 50 से ज्यादा वेटिंग दोनों ही श्रेणियों में है।यात्रियों को हो रही परेशानीभोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और रीवा के बीच चलने वाली रीवांचल एक्सप्रेस में पहले स्लीपर के 12 कोच होते थे। लेकिन इनमें से छह कोच को हटा दिया गया है। इनकी जगह ट्रेन के एसी कोच लगा दिए गए हैं। अब सिर्फ छह स्लीपर कोच बचे हुए हैं। इसी तरह भोपाल से दिल्ली जाने वाली भोपाल एक्सप्रेस में भी पहले 12 स्लीपर कोच होते थे, अब इस ट्रेन में भी छह स्लीपर कोच लगाए जा रहे हैं। ट्रेनों में भीड़ बढ़ने का यह भी कारण है।किस ट्रेन में कब तक क्लियर टिकट नहीं भोपाल-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस : 24 जून तक वेटिंग

June 08, 2024 16:17 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...