बकरा खरीदने के बाद उसे घर ले जाते ही अधिकतर लोगों का बकरा बीमार हो जाता है. देश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, ऐसे में कुर्बानी के बकरों को तेज गर्मी से कई तरह की समस्याएं होने का खतरा रहता है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, गर्मी में कुर्बानी के बकरों का रख-रखाव कैसे करें, उन्हें खाने-पीने में क्या दें और बकरे को बाहर घुमाने का सही वक्त क्या है? गर्मी में ऐसे करें बकरे की देखभालगर्मी के मौसम में आपको अपने बकरे को दिन में लगभग 3 से 4 बार साफ और ठंडा पानी पिलाना चाहिए. बकरे को गर्मी में हरे चारा ज्यादा दे, इसके लिए उसकी डाइट में हरे चारे की मात्रा को बढ़ा दें.
Source: Dainik Jagran June 10, 2024 06:58 UTC