दक्षिणी फ्लोरिडा में रिकॉर्ड तोड़ तूफान के साथ 8 इंच तक हुई बारिश, फ्लैश फ्लड में डूबी कारें, कई उड़ानें प्रभावित

फ्लोरिडा में भारी बारिश और तूफान के चलते सैकड़ों उड़ानें हुईं प्रभावितअमेरिका में प्रति घंटे बारिश की तीव्रता में हुई वृद्धिअमेरिका के कई हिस्से खराब मौसम और तूफानों का सामना कर रहे हैं। फ्लोरिडा में मंगलवार (11 जून) की रात तूफान के कारण रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई। राज्य के पूरे दक्षिणी हिस्से में गुरुवार (13 जून) शाम तक बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। मियामी और फोर्ट लॉडरडेल जैसे शहरों में मंगलवार शाम 5 बजे से 8 बजे के बीच साल की सबसे भारी बारिश हुई और सरसोटा में एक घंटे में लगभग 4 इंच बारिश देखी गई।सीबीएस के सीनियर वेदर प्रोड्यूसर डेविड पार्किंसन ने बुधवार को कहा, "यह एक घंटे में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश है।" टाम्पा खाड़ी क्षेत्र में सिर्फ तीन घंटों में 8 इंच बारिश हुई। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस क्षेत्र में इतनी ज्यादा बारिश दुर्लभ है क्योंकि हर 500 से 1,000 साल में एक बार ही इसकी उम्मीद की जाती है।भारी बारिश और तूफान के चलते दक्षिणी फ्लोरिडा में आई फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) के कारण सड़कों पर भरे पानी में कई कारें डूब गईं और उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। एनबीसी मियामी की रिपोर्ट के मुताबिक, मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 450 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई और 50 को रद्द किया गया, जबकि फोर्ट लाउडरडेल-हॉलीवुड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 330 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई और कुछ रद्द की गईं।रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को इस क्षेत्र के कुछ हिस्सों में कम समय में ही लगभग एक महीने जितनी बारिश हो गई। माना जा रहा है कि जैसे-जैसे धरती गर्म होगी, अत्यधिक बारिश की घटनाएं जारी रहेंगी और तेज होती जाएंगी।क्लाइमेट सेंट्रल के मुताबिक, 1970 के बाद से अमेरिका के हर क्षेत्र में प्रति घंटे बारिश की तीव्रता में वृद्धि हुई है। यह मुख्य रूप से गर्म वातावरण के कारण है, जिसमें ज्यादा नमी को धारण करने की उच्च क्षमता होती है, जो फिर भारी वारिश का रूप ले लेता है।

June 13, 2024 07:11 UTC


कानपुर में सर्राफा कारोबारी का LIVE सुसाइड: एक बार फांसी लगाई तो बच गया, दोबारा फंदा कसकर खूब रोया और लटक गया - Kanpur News

सुसाइड करने वाले आनंद उर्फ शेर सिंह की बिरहना रोड पर घर में ही गोकुल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है।कानपुर में सर्राफा कारोबारी ने बुधवार तड़के अपने बेडरूम में फंदा लगाकर जान दे दी। सुसाइड की पूरी घटना रूम में लगे CCTV में कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि कारोबारी आनंद उर्फ शेर सिंह ने एक बार फंदा लगाया तो जान बच गई। फिर दोबारा फंदा कसकर बनाया, थो. परिवार कलह के चलते सुसाइड करने की बात सामने आ रही है। पुलिस का कहना है कि अभी परिवार भी स्पष्ट कुछ नहीं बोल रहा है। घटना कलेक्टरगंज थाना के बिरहना रोड की है।आधे घंटे में 2 बार फांसी लगाई... सुसाइड के दोनों वीडियो में क्या है? जानिए-पहला वीडियो: रात 1 बजकर 11 मिनट पर आनंद डायनिंग रूम से बेडरूम में दाखिल होते हैं। कमरे में पंखा फुल स्पीड में चल रहा, उसे बंद करते हैं। थोड़ी देर रूम में टहलते हैं। पंखा जब बंद हो जाता है तो 2 मिनट बाद दुपट्‌टा लेकर आते हैं और पंखे से फंदा बनाकर लटक जाते हैं। 16 सेकेंड तक लटके रहते हैं। मौत नहीं होती तो फंदा खोल देते हैं। चार मिनट तक ये सब चला।सुसाइड से पहले व्यापारी अपने कमरे में टहलता रहा।दूसरा वीडियो: करीब आधे घंटे बाद 1:38 बजे दोबारा फंदा बनाते हैं। फंदा पकड़ कर काफी देर रोते हैं। फिर गले में फंदा डालकर लटक जाते हैं। दो-तीन में मिनट मौत हो जाती है।दूसरी बार आनंद फंदे पर लटकने से पहले काफी देर रोता है।घर में सिर्फ कारोबारी और उसका बेटा थासर्राफा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने बताया- मुझे सुबह साढ़े 8 बजे जानकारी मिली। आनंद की बिरहना रोड पर गोकुल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। आनंद ने रात में 1 बजे के बाद फांसी लगाई। घर में सिर्फ कारोबारी और उसका बेटा था।पत्नी सास से झगड़ा कर बेटी के साथ फर्रुखाबाद मायके चल गई थी। एक दिन पहले मायके से लौटकर आई थी। आज बुधवार सुबह उनका बेटा करीब 8:30 बजे उठा तो उसे जानकारी हुई कि पिता ने फांसी लगा ली। ACP कलेक्टरगंज मोहसिन खान ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घरवालों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।घटना के बाद रोते-बिलखती पत्नी।तीसरी मंजिल में जाकर की खुदकुशीआनंद सिंह के परिवार में पत्नी प्रीति, बेटा राजवीर सिंह और बेटी ऐश्वर्या है। साथ में छोटा भाई अमन सिंह और मां मंजू सिंह भी रहती हैं। बिरहाना रोड स्थित मकान में सबसे नीचे गोकुल ज्वेलर्स और दीप ज्वेलर्स के नाम से आनंद का शोरूम है। दूसरी मंजिल पर पूरा परिवार रहता है। रात में परिवार के सभी लोगों ने साथ में खाना खाया। इसके बाद आनंद तीसरी मंजिल में चले गए। वहीं फांसी लगाई।आनंद की मौत के बाद रोती-बिलखती मां और परिवार के अन्य लोग।परिवार वाले पुलिस को कुछ बता नहीं रहेसुबह बेटा राजवीर पिता को जगाने पहुंचा तो उन्हें फांसी पर लटका देख जोर से चिल्लाया। राजवीर की आवाज सुन कर सभी लोग कमरे में पहुंचे। लेकिन, तब तक आनंद की सांसें थम चुकी थीं। कलेक्टरगंज इंस्पेक्टर ललित कुमार ने कहा कि घरवाले अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। अंतिम संस्कार होने के बाद घरवालों से पूछताछ की जाएगी। आखिर ऐसा क्या हुआ जो घरवाले छिपा रहे हैं? घटना से जुड़े 3 और फुटेज-आनंद उर्फ शेर सिंह के सुसाइड की सूचना पर रिश्तेदार मौके पर पहुंचे।घर में नीचे गोकुल ज्वेलर्स के नाम से आनंद सिंह की दुकान है। ऊपर परिवार रहता है।

June 13, 2024 01:35 UTC


लुधियाना में होटल कारोबारी पर हमला: गेस्ट हाउस पार्टनर ने अपने दोस्तों को बुलाकर की मारपीट, VIDEO सामने आया - Ludhiana News

लुधियाना में फिरोजपुर रोड पर बने एक होटल में उसके मालिक से मारपीट करते हमलावर।पंजाब के लुधियाना में एक होटल कारोबारी पर उसके पार्टनर ने कुछ अज्ञात युवकों को बुलाकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में दो युवक घायल हो गए। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।. हमलावरों ने होटल कारोबारी को कमरे में बंद कर उसकी पिटाई की। पीड़ितों ने सराभा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। कार्रवाई न होने पर होटल कारोबारी ने पंजाब पुलिस के खिलाफ थाने के बाहर धरना दिया।कमरे में बंद कर हमलावरों ने की धुनाईहोटल मालिक सोनू कक्कड़ ने कहा कि फिरोजपुर रोड पर उसके भाई अमित कक्कड़ का होटल है। वह अपने दोस्तों के साथ कमरे में बैठा था। किसी अन्य होटल (गेस्ट हाउस) का मालिक होटल में पहले अकेला आया। लेकिन वह कुछ युवकों को कमरे में बैठा देख कर वापस लौट गया।करीब 10 मिनट बाद वह कुछ अज्ञात युवकों के साथ होटल में आ गया। उक्त हमलावरों ने उसके भाई अमित कक्कड़ और उसके पार्टनर मुरली पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। दोनों युवकों के सिर पर दात, राड और बेल्टों से कमरा बंद कर पीटा।होटल में मारपीट करते आरोपी सीसीटीवी कैद हुए।कार और बाइक पर आए थे आरोपीहमलावर कार और बाइक पर सवार होकर आए थे। पुलिस को शिकायत दी है लेकिन कार्रवाई न होने के कारण उन्होंने थाना के बाहर रोष भी जाहिर किया। सोनू ने कहा कि यदि पुलिस ने एक्शन न लिया तो वह धरने देंगे और हाईकोर्ट के जरिए मामला दर्ज करवाएंगे।पुलिस तक पहुंचा मामलापीड़ित अमित कक्कड़ ने कहा कि हमलावरों से वह मारपीट का कारण भी पूछता रहा लेकिन बदमाश उसे और मुरली को पीटते रहे। करीब 10 मिनट तक हमलावरों ने पिटाई की। इस मामले में SHO परमवीर सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की बात सुनकर मामले की गहनता से जांच कर बनती कार्रवाई जरूर होगी।

June 13, 2024 01:35 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...