By Justice Katju-(Justice Markandey Katju is a former Judge, Supreme Court of India, and former Chairman of Press Council of India. The views expressed are his own)The Hindu upper castes, i.e. But in my opinion, such revolution cannot take place without the Hindu upper castes giving up their unfounded, misguided and specious obsession, fetish, fascination, and proclivity with the BJP, which is entirely misplaced and unfounded. Many of the Hindu upper caste people are highly qualified, and are professors, doctors, scientists, lawyers, engineers etc, and the rest of society often looks up to them for guidance. I found that what was instilled in their minds was not real knowledge of Hinduism, the great real achievements of Hindus in science, philosophy, literature, law etc.
Source:The Hindu
June 15, 2024 09:00 UTC
OKThis website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy
Source:Dainik Jagran
June 15, 2024 08:55 UTC
OKThis website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy
Source:Dainik Jagran
June 15, 2024 08:55 UTC
He was the RSS spokesperson for more than a decade (2003-2014) and was loaned to BJP in 2014, becoming its prime general secretary. Claim that RSS is a non-political organizationAccording to Madhav RSS long ago “after prudent consideration” decided to keep “a distance from the day-to-day and especially from, electoral politics”. However, RSS allowed swayamsevaks to join any political party which did not believe in violence and secret methods. While addressing the leading RSS cadres at Indore on March 5, 1960 he said: “We know this also that some of our Swayamsevaks work in politics. In this book the BJP figures at number 3 in the list of prominent organizations created by the RSS.
Source:Indian Express
June 15, 2024 07:26 UTC
Meet man who Mukesh Ambani hired to photograph Anant Ambani-Radhika Merchant's cruise bash, he charges Rs..Joseph Radhik is the man behind many celebrity wedding photos that go viral on social media. He was the wedding photographer for Katrina Kaif-Vicky Kaushal, Virat Kohli-Anushka Sharma, Sidharth Malhotra-Kiara Advani, and KL Rahul-Athiya Shetty, among others. Anant Ambani, the younger son of Mukesh Ambani and Nita Ambani and Radhika Merchant, daughter of Viren Merchant and Shaila Merchant, recently had a second pre-wedding celebration on a luxurious cruise ship in Europe. Joseph Radhik charges in the range of Rs 1,25,000 - Rs 1,50,000 + taxes for a day. Anant Ambani and Radhika Merchant are all set to get married on July 12 in Mumbai.
Source:dna
June 15, 2024 05:46 UTC
Find this comment offensive? Choose your reason below and click on the Report button. This will alert our moderators to take actionNameReason for reporting:Foul languageSlanderousInciting hatred against a certain community
Source:Economic Times
June 15, 2024 04:39 UTC
मिली सबसे बड़ी सीखनवभारतटाइम्स.कॉम 14 Jun 2024, 6:06 pmEmbed Press CTRL+C to copy X <iframe src="//tvid.in/1xv1y31969/lang?autoplay=false" style="height: 100%; width: 100%; max-height: 100%; max-width: 100%; visibility: visible;" border="0" frameBorder="0" seamless="" scrolling="no" allowfullscreen="true" mozallowfullscreen="true" allowtransparency="true"></iframe>
Source:Navbharat Times
June 15, 2024 03:55 UTC
Hindi NewsTech autoAnand Mahindra Electric Car Bujji; Video Goes Viralआनंद महिंद्रा चलाते नजर आए 6000kg वजनी इलेक्ट्रिक कार बुज्जी: एक्टर प्रभास की अपकमिंग मूवी कल्कि में दिखेगी, कंपनी के इंजीनियरों ने डेवलप कियामुंबई 1 दिन पहलेकॉपी लिंकआटोमेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बार वह एक विशालकाय कार को ड्राइव करते हुए नजर आ रहे हैं। इस कार का नाम बुज्जी है और इसका वजन करीब 6000kg है। ये कार अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 AD (Kalki 2898 AD) में नजर आएगी।कस्टमाइज कार को महिंद्रा के इंजीनियरों ने खास तौर पर इस फिल्म के लिए डेवलप किया है। इसका डिजाइन एक रेसर कार से काफी अलग है और डिजाइन लड़ाकू विमान से इन्सपायर्ड है। इस कार की तुलना 2005 में आई हॉलीवुड की फेमस मूवी बैटमैन में दिखाई जाने वाली हाई-टेक कार टम्बलर से की जा रही है।चेयरमैन ने बुज्जी को स्कॉर्पियो एन को कजिन ब्रदर बतायाफिल्म कल्कि 2898 AD के ऑफिशियल X अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की गई, जिसमें आनंद महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार बुज्जी चलाते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को टेग करते हुए महिंद्रा चेयरमैन ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वे बुज्जी को लाल कलर की स्कॉर्पियो एन को कजिन ब्रदर बता रहे हैं।वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं। कई यूजर्स ने आनंद महिंद्रा की इस लुक की तारीफ की है। इंडिया के पहले फार्मुला 1 ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन भी बुज्जी कार को ड्राइव कर चुके हैं और इस कार को ड्राइव करने के बाद उनका रिएक्शन था कि ये तो स्पेसशिप है।बुज्जी को मुंबई के महिंद्रा टावर्स में आनंद महिंद्रा की स्कॉर्पियो-एन के साथ पार्किंग की जगह साझा करते हुए दिखाया गया है।जयम ऑटोमोटिव्स के साथ मिलकर बनाई कारबुज्जी को बनाने के लिए डायरेक्टर नाग अश्विन ने महिंद्रा से संपर्क किया। इसके बाद महिंद्रा के इंजीनियरों की टीम ने अपने संसाधन जुटाए और कोयंबटूर में जयम ऑटोमोटिव्स के साथ मिलकर इस कार को डेवलप किया। जयम ऑटोमोटिव्स को ऑटोमोटिव पार्ट्स बनाने में काफी एक्सपर्ट माना जाता है।बुज्जी में एक ट्रांसपेरेंट कॉकपिट कैनोपी, हब-लेस व्हील और सिएट के खास टायर्स हैं। कस्टम-निर्मित टायर ऑफ-रोड पर जाने पर तत्काल टॉर्क और कॉर्नरिंग को संभालने के लिए डिजाइन किए गए हैं।टायरों की बड़ी प्रोफाइल और बड़े रिम के कारण कार में अच्छी ब्रेकिंग मिलती है। टायरों पर ब्लॉक डिजाइन पैटर्न ऑफरोडिंग के समय बेहतर ट्रैक्शन देता है, जबकि स्टील ब्रेडेड रबर से बेहतर स्टेबिलिटी मिलती है।महिंद्रा ने कोयंबटूर में जयम ऑटोमोटिव्स के साथ मिलकर बुज्जी को डेवलप किया।बैटरी स्वैपिंग टेक्नोलॉजी से लैस है कारआनंद महिंद्रा अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में कहा कि बड़ी कार दो महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोटरों की मदद से चलती है, जो पिछले व्हील को पावर देती है। बुज्जी में दो आगे और पीछे एक व्हील दिया गया है। पारदर्शी कॉकपिट कैनोपी के साथ बैटमोबाइल से काफी मिलती-जुलती है।इस ईवी में 47kWh का बैटरी पैक फिट किया गया है, जो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ मिलकर 126bhp की मैक्सिमम पावर और 9800Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जयम ऑटोमोटिव्स के अनुसार कार 45kmph की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। इसमें बैटरी स्वैपिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है।₹600 करोड़ की फिल्म में बुज्जी का अहम किरदारअपकमिंग फिल्म की बात करें तो 600 करोड़ रुपए के मेगा बजट में तैयार कल्कि 2898 AD हिंदू माइथोलॉजी पर बेस्ड एक साइंस फिक्शन फिल्म है। इस बजट के साथ ये इस साल के साथ-साथ भारत की सबसे महंगी फिल्म होगी।इसमें 'बुज्जी' कार का अहम किरदार है। ट्रेलर में यह कार पहले ही कई एक्शन स्टंट करते हुए दिखाई जा चुकी है। इसमें भैरवा और बुज्जी की बॉन्डिंग साफ-साफ देखे मिल रही है। फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा और प्रभास भैरवा का रोल प्ले कर रहे हैं।इनके अलावा दीपिका पादुकोण, कमल हासन स्टारर इस फिल्म को साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयाली, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में 27 जून को रिलीज किया जाएगा।
Source:Dainik Bhaskar
June 15, 2024 03:54 UTC
Bhopal News: अब तक यूजी व पीजी में करीब एक लाख प्रवेश हुए, इस बार भी खाली रह जाएंगी सीटेंप्रदेश के 1314 कालेजों में प्रवेश करा रहा है। इसमें सरकारी कालेजों की संख्या 562 है, जबकि पिछले साल 556 कालेज प्रवेश के लिए शामिल थे। वहीं इस साल छह नए कालेज बढ़े हैं।वहीं इस साल 685 निजी कालेज प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हुए हैं,जबकि पिछले साल 751 निजी कालेज काउंसलिंग में शामिल हुए थे।HighLights पिछले साल 3.98 लाख सीटें थीं खाली, फिर भी इस बार 60 हजार सीटें बढ़ा दी गई छह सरकारी कालेज बढ़े तो 66 निजी कम हुएनवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। प्रदेश के यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के 1,314 सरकारी व निजी कालेजों में यूजी-पीजी की 10.32 लाख सीटों पर प्रवेश लिया जा रहा है। पहले राउंड में अब तक यूजी व पीजी में करीब एक लाख विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इसमें यूजी में 83 हजार प्रवेश हुए है। वहीं पीजी में 17 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। वहीं इस साल प्रवेश की संख्या धीमी गति से चल रही है। यूजी में चौथा वर्ष आनर्स पाठ्यक्रम शुरू होने के कारण पीजी में काफी कम प्रवेश हो रहे हैं। इसमें तो एक तिहाई सीटें भी भरना मुश्किल है। वहीं इस साल पिछले साल के मुकाबले करीब 40 हजार सीटें बढ़ा दी गई है, जबकि पिछले साल 9.91 लाख सीटों में से 3.98 लाख सीटें खाली रह गई थी। फिर भी इस साल सीटें बढ़ा दी गई है।छह सरकारी कालेज बढ़े तो 66 निजी कम हुएप्रदेश के 1314 कालेजों में प्रवेश करा रहा है। इसमें सरकारी कालेजों की संख्या 562 है, जबकि पिछले साल 556 कालेज प्रवेश के लिए शामिल थे। वहीं इस साल छह नए कालेज बढ़े हैं।वहीं इस साल 685 निजी कालेज प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हुए हैं,जबकि पिछले साल 751 निजी कालेज काउंसलिंग में शामिल हुए थे। इस बार मापदंड पूरे न होने के कारण 66 निजी कालेजों को काउंसलिंग में शामिल नहीं किया गया है। चार सालों में सीटों की स्थिति
Source:Dainik Jagran
June 15, 2024 03:47 UTC
Top 5 Mechanical Engineering Colleges in Delhi: Unveiling Delhi’s Premier Engineering InstitutionsSeeking the paramount mechanical engineering colleges in Delhi for 2024? These colleges offer diverse engineering courses, including sought-after fields like Chemical Engineering, Mechanical Engineering, and more. List of Top 5 Mechanical Engineering Colleges in Delhi 2023Curious about the finest mechanical engineering colleges in Delhi for 2024? Indian Institute of Technology Delhi (IIT Delhi)Established in 1961, IIT Delhi stands as a beacon of excellence in technical education and is one of the Top 5 Mechanical Engineering Colleges in Delhi Offers a plethora of specializations within mechanical engineering. Explore these top 5 mechanical engineering colleges in Delhi to embark on a journey of knowledge, innovation, and success.
Source:dna
June 14, 2024 22:24 UTC
NationKuwait Al-Mangaf blaze: Mortal remains of 23 victims reaches KeralaA father who lost his son, a man mourning the death of his brother, and a group of youngsters waiting to receive the body of their dearest friend. A woman holding a newborn, breaking into tears looking lost, while another group discussing funeral arrangements back home somewhere in north Kerala.
Source:Indian Express
June 14, 2024 20:16 UTC
(You can now subscribe to our(You can now subscribe to our ETMarkets WhatsApp channelU.S. oil refiner Phillips 66 said on Friday it would sell its 25% stake in the Rockies Express Pipeline (REX) for about $1.28 billion, including debt, to a subsidiary of Tallgrass Energy. "This sale is an important step in our commitment to deliver over $3 billion in asset divestitures," Phillips 66 CEO Mark Lashier said in a statement.REX, a 1,714-mile (2758.42 km) pipeline system, is one of the largest natural gas pipelines in the U.S. and provides over 5 billion cubic feet per day of bi-directional natural gas transportation service between the Rockies, Appalachia and the northeastern United States.Privately owned Tallgrass Energy operates the pipeline and owns the remaining 75% stake.The transaction is expected to close on Friday.
Source:Economic Times
June 14, 2024 19:15 UTC
MFOI Samridh Kisan Utsav: देश की लीडिंग एग्रीकल्चर मीडिया हाउस कृषि जागरण और कृषि विज्ञान केन्द्र, कोंडागांव के सयुक्त तत्वाधान में कृषि विज्ञान केन्द्र, कोंडागांव के परिसर में 14 जून, 2024 को एमएफओआई-समृद्ध किसान उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी समेत जिले के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया. ओम प्रकाश कृषि विज्ञान केन्द्र के रुपरेखा के बारे में बताया और संरक्षित खेती के बारे में जानकारी प्रदान की तथा मछली पालन के विभिन्न तरीको के बारे में किसानों को बताया. वही कृषि जागरण के हिंदी हेड- डिजिटल एंड प्रिंट विवेक कुमार राय ने कार्यक्रम के रुपरेखा के बारे में बताया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के जिला प्रमुखों ने अपने अपने विभागों में चल रहे योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत कराया. कार्यक्रम में कृषि जागरण से अब्दुस समद, रोहित सिंह और जिले के विभिन्न ग्रामों से किसानों की सहभागीता रही.
Source:Dainik Jagran
June 14, 2024 19:06 UTC
However, Season 4 places him in a precarious position, making his survival uncertain.In the latest season, A-Train's guilt over his past misdeeds has reached a tipping point. Additionally, A-Train's timely intervention saves Hughie from Homelander’s wrath.Aligning himself with The Boys puts A-Train in grave danger. The stakes have never been higher for the speedster, and his journey toward redemption could very well lead to his demise.The fate of A-Train in The Boys Season 4 remains to be seen. "The Boys" season 4, episode 4, will be released on June 20. Episodes 5, 6, 7, and 8 are scheduled to drop on June 27, July 4, July 11, and July 18, respectively.Claudia Doumit stars as Victoria Neuman and Karl Urban as Billy Butcher in "The Boys" season 4.
Source:Economic Times
June 14, 2024 18:58 UTC